OFF Page SEO कैसे करे ( OFF Page SEO kaise kare )

Hello दोस्तों Welcome to Hindi Top, मेरा नाम है योगेश में आज जो आप को बताने वाला हु. वो आप मेरे title पर देख चुके है. में आप को बताने वाला हु, आज OFF Page SEO kaise kare
आप सभी को यह तो पता है. की SEO होता क्या है? और ON Page SEO और OFF Page SEO क्या है? अगर आप को यह नही पता है तो यह ब्लॉग आप के लिए नही है क्यों की में यह बिल्कुल Starting से नही बताने वाला हु.
आप मेरे पहले Blog SEO kaise kare को Read कर सकते हो उसमे मैंने Starting से बताया हुआ है. में आप का यहाँ पर सिर्फ यह बताने वाला हु. की आप OFF Page SEO कैसे करे. ( OFF Page SEO kaise kare ) जिस से आप के keyword जल्दी Rank हो.
OFF Page SEO के लिए आप दूसरी की वेबसाइट पर जा कर अपनी वेबसाइट का लिंक देना होता है. इस के काफी सारे तरीके है. और वो सब तरीके में आप को बताने वाला हु.
अनुक्रम
OFF Page SEO Activity
OFF Page SEO करने के लिए आप को सब से पहले यह पता होना चाइये. की OFF Page SEO में आप क्या-क्या कर सकते हो. और OFF Page SEO हम काफी तरीके से कर सकते है. आप को जो भी activity OFF Page में आती है. वो सभी activity बताने वाला हु.
1. Profile Creations
आप सभी जानते है. की profile होती क्या है. आप जब कई भी अपना नया अकाउंट बनाते है. new account बनाने के बाद आप की New profile बन जाती है.
Example – Facebook, Instagram , Twitter,
उस तरीके से आप जब Link Building ( OFF Page ) की बात की जाए तो, उसमे भी आप उस वेबसाइट के लिए अकाउंट बनाते हो. जिस के लिए link Building करते हो.
Profile Creations की काफी वेबसाइट है. जिस पर आप Profile बना कर अपनी Link Building कर सकते हो
2. Book Marking
हम यहा पर बात कर रहे है. ( OFF Page SEO kaise kare ) तो उसी में आप को OFF PAGE की activity के बारे में बता रहा हु.
जिस activity का OFF Page में सब से जादा used क्या जाता है. वो activity आप की Book Marking है. जिस को आप Blog Sharing के नाम से भी जानते है
जब भी आप कोई नई ब्लॉग अपनी वेबसाइट के लिए पोस्ट करते हो. उसके बाद जो Backlinks बनाने का सब से अच्छा तरीका है. वो है ब्लॉग sharing उसके लिए आप ब्लॉग sharing कर सकते हो.
Book marking की काफी वेबसाइट है. जिस पर जा कर आप Book marking कर सकते हो.
3. Image Submission
OFF Page SEO में आप image submission activity भी कर सकते हो. काफी लोग ऐसे होते है. जो image submission की activity नही करते है. लेकिन जो गलत है.
आप को image submission की activity आप की वेबसाइट की image और पेज को रैंक कराने में help कराते है. image submission की काफी वेबसाइट है. जिस पर आप बड़ी आसानी से से अपने backlinks बना सकते हो.
4. Blog Posting
OFF Page SEO में जो आप को हाई Quality backlinks आप को देते है. यहाँ पर आप को दूसरे की वेबसाइट पर जा कर अपना content लिखते हो.
आप वहा पर अपनी वेबसाइट के ब्लॉग या पेज का links लगा कर high Quality backlinks बना सकते हो. इसकी आप को काफी वेबसाइट देखने को मिल जाएगी.
5. Web 2.0
आप सभी अभी अपनी वेबसाइट के लिए ( OFF Page SEO kaise kare ) ब्लॉग को को रीड कर रहे हो.
Web 2.0 भी एक आप की Small वेबसाइट की तरह ही होता है. आप अपनी यहा पर small वेबसाइट बना सकते हो. आप अपने हिसाब से वेबसाइट को बना सकते हो.
जो आप की website उस वेबसाइट का लिंक आप web 2.0 पर लगा सकते हो. और आप को 1 हाई Quality backlinks मिल जाता है.
वैसी काफी वेबसाइट है जिस पर आप Backlinks बना सकते हो.
6. Forum
OFF PAGE SEO करते समय जो आप की एक और activity होती है वो Forum है जो activity backlinks बनाते समय सब से जादा used के जाती है
आप को Forum की काफी वेबसाइट मिल जाती है. आप को Forum में उस वेबसाइट पर ही करने चाइये. जिस Topic पर आप की वेबसाइट है
Example – अगर आप की वेबसाइट Travel की है. तो आप को उस वेबसाइट पर ही फोरम करना है. जिस वेबसाइट में Travel की कोई category दी हो.
7. Blog Commenting
आप के लिए सब से जल्दी कर सकते हो, वो Blog commenting है. आप सब इसको अपनी वेबसाइट के लिए काफी लोग करते भी होगे यह सभी को पता होता है.
Blog Commenting करना बहुत ही असान है आप को दुसरो के वेबसाइट के ब्लॉग में जाकर उसके ब्लॉग पर कमेंट करना है और अपनी वेबसाइट का लिंक वहा पर दे देना है
Blog Commenting आप उस वेबसाइट पर करे जिस वेबसाइट पर जादा स्पैम स्कोर ना हो और एक दिन में आप अपनी वेबसाइट के लिए 20 से जादा ब्लॉग commenting ना करे
8. Guest Post
OFF Page SEO में जो सब से अच्छा Backlinks माना जाता है. वो है आप का Guest Post है. और Guest post करने के लिए आप को काफी अच्छे content के जरूरत होती है.
Guest post में आप दुसरे की वेबसाइट के लिए content लिखते हो. और फिर आप आप जिस वेबसाइट पर वो content डालना है. पहले उस वेबसाइट के owner से आप को बात करनी होती है. और अपना content उसको दिखाना होता है
अगर उसको आप का content सही लगता है. तो वो अपनी वेबसाइट डालेगा उसके बदले में वो आप,को एक backlinks देता है. आप उस content में 1 अपनी वेबसाइट का लिंक लगा सकते हो.
9. Other activity
अभी तक आप को OFF page SEO करने के लिए आप जो भी activity आप को बताई गई है.अगर आप वो ही Activity करते हो तो आप की वेबसाइट जल्द ही रैंक हो सकते है.
और भी काफी activity होती है जो आप कर सकते हो जेसे Questions Answer, infographic submission, Review submission,
OFF Page SEO kaise kare
में अब आप को OFF Page SEO करने का सही तरीका बताऊंगा. OFF Page SEO जब आप करते हो सब से पहले आप Profile Creations से ही Start करना.
आप OFF Page करते टाइम आप को सब से पहले आप को यह पता करना है. आप को कितने month में आप को रैंकिंग चाइये. तो इसके मे 3 तरीको मे बताता हु .
1. White hat SEO
जब आप White hat SEO करते हो तो Google भी उसको फॉलो करता है. लेकिन रैंकिंग आने में टाइम तो लगता है. लेकिन आप गूगल के नियम का पालन कर के SEO कर रहे हो.
White hat SEO में आप रोज के 20 – 30 के बीच हाई Quality backlinks बना सकते हो. इसमें आप को वेबसाइट रैंक कराने में 5 – 6 month लग जाते है.
2. Gray hat SEO
Gray hat SEO आप का White hat SEO और Black Hat SEO मिला कर बनता है. आप इसमें 70% White Hat SEO और 30% Gray Hat SEO used करते हो.
Gray hat में आप 50 backlinks तक high Quality बना सकते हो. और इसका रिजल्ट आप को 4 month में देखने को मिल जाता है.
3. Black hat SEO
अगर आप रिजल्ट काफी जल्दी चाइये तो आप को Black Hat SEO का used करना होगा. और लेकिन यह आप का google के नियम के पालन नही करते हो. वेबसाइट को जल्दी रैंक करा सकते हो.
लेकिन यह में आप को यह suggest नही करूंगा की आप Black hat SEO करो. क्यों की यह रिस्क होता है. अगर गूगल को पता लग जाता है. तो आप की वेबसाइट पर गूगल Penalty लगा सकता है. जिस आप की रैंकिंग डाउन हो जाती है.
Black hat SEO में आप रोज 100+ backlinks बना सकते हो इस आप की वेबसाइट जल्द ही 3 month में रैंक हो जाती है
निष्कर्ष
आप को हमारा यह ब्लॉग कैसे लगा मेरे को कमेंट कर जरुर बताना और आप का हम से कोई भी सवाल हो आप हम से comment कर के पूछ सकते है