Celebrities BiographyBiography

Nora Fatehi Biography in Hindi | नोरा फतेही का जीवन परिचय

Share Now

बॉलीवुड में डांसिंग डीवा (dancing Diva) कहे जानी नोरा (Nora Fatehi) आज आपने डांस से सभी का दिल जीत लेती हैं। आज इन्ही की वजह से लोग आइटम नंबर को भी एक बेहतरीन डांस समझने लगे हैं। भारतीय ना होने के बाद भी नोरा आज बॉलीवुड का जाना माना नाम हैं या यूं कह कि नोरा बॉलीवुड के जिस भी गाने में परफॉर्म करती हैं आग ही लगा देती है,लेकिन आज नूरा जहां भी हैं उसके लिए उन्होंने बहुत मेहनत की हैं, अपने घर वालों से लड़ी, जानते हैं शुरुवात में जब वो डांस करती थी तो उनके घर वालों ने साफ मना कर दिया फिर भी वो छुप के अपने डांस की वीडियो बनाती और अपने दोस्तों को दिखाती थी पर उनके दोस्तों को उनका डांस पसन्द ही नहीं आता था, लेकिन फिर भी नोरा ने अपना डांस जारी रखा। जानते है नूरा ने अपने घर को संभाले के लिए मैक डोनल में काम भी किया हैं, तो इस आर्टिकल में हम और आप जानेंगे नोरा फतेही का जीवन परिचय ( Nora Fatehi Biography in Hindi ) कि नोरा ने कैसे अपने कैरियर की शुरुवात कि साथ उनकी लाइफ जुड़े कुछ अन सुने किस्से इस आर्टिकल में जानेंगे।

नोरा फतेही का जीवन परिचय

आपको नोरा फतेही के बिंदु (Points) और जानकारी (Information) दी हुई है

बिंदु (Points)जानकारी (Information)
नाम (Name)नोरा फतेही
जन्म तारीख (Date of birth)6 फरवरी 1992
आयु (Age ( 2021 )28 वर्ष
जन्म स्थान (Place)टोरंटो, ओंटारियो, कनाडा
भाईओमार
स्कूल (School)वेस्टव्यू सेंटेनियल सेकेंडरी स्कूल, टोरंटो, कनाडा
कालेज (College)यूनिवर्सिटी ड्रॉपआउट
काम (Occupation)डांसर, मॉडल और अभिनेत्री
नागरिकता (Nationality)कनाडा
धर्म (Religion)इस्लाम
वैवाहिक स्टेट्स (Relationship Status)अविवाहिक
इन्स्टाग्राम अकाउंट (Instagram Account)https://www.instagram.com/norafatehi
बॉयफ्रेंड्स (Boyfriend) प्रिंस नरूला, अंगद बेदी

नूरा का जन्म कहां हुआ और परिवार

29 वर्षीय नोरा फतेही का जन्म 6 फरवरी 1992 में कनाडा के ओरिएंटो शहर में हुआ था। नोरा मुख्य रुप से इस्लामिक परिवार से ताल्लुक रखती हैं, और ये एक कैनेडियन हैं। नोरा का असली नाम नूरा हैं, इनके माता पिता के बारे किसी को कोई ख़ास जानकारी नहीं हैं, लेकिन इनकी माता का ताल्लुक भारत से हैं, इसलिए नोरा को हिन्दी भाषा आती हैं, एक बार नोरा ने बताया था कि उनकी मां को इंग्लिश के अलावा अरबी, हिन्दी और फ़्रेंच भाषा भी आती है, इनके परिवार के बारे में बस इतनी जानकारी हैं कि इनका एक छोटा भाई भी है जिसका नाम ओमर है।

नोरा की एजुकेशन

नोरा ने अपनी स्कूल की पढ़ाई ओरियंटो शहर के टोरंटो से पुरी की है, इनके स्कूल का नाम वेस्टवाइ सेंटेनियल सेकंडरी स्कूल (Westview centennial secondary school) था। इसके बाद इन्होंने अपनी ग्रेजुएशन इसी सिटी के यॉर्क यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया।

नोरा का बचपन और जानिए कैसे छुप के डांस करते हुए पकड़े जाने पर नोरा की पिटाई हुई थी।

नोरा जब छोटी थी तो उनके घर पर अधिकतर बॉलीवुड गानों और फिल्मों के साथ बीता है, इनको बचपन से डांस का शौक था। छोटे पर तो इनकी इन्हें कुछ नहीं कहती थी लेकिन जब ये कॉलेज में डांस करती थी तो इनको बहुत डांट पड़ती थी। एक बार एक डांसिंग शो में नोरा ने खुद बताया कि उन्हें पता था कि अगर वो घर में अपना डांस किसी को भी दिखाएगी तो उनको डांट ही पड़ेगी तो उन्होंने अपने डांस को रिकार्ड करना शुरू किया और कॉलेज में अपने दोस्तों को दिखाती थी लेकिन इनके दोस्त कहते कि ये तो बहुत ही बुरा डांस।

नोरा तो डांस की दीवानी वो कहां रुकने वाली थी तो वो कमरे में अपने आप को बंद कर डांस करती और टीवी देख कर डांस सीखती ताकि उनका डांस और अच्छा हो जाए। एक बार वो कमरे में चुप कर डांस कर रही थी तो उनकी मम्मी आई और नोरा को देख कर डांटने लगी कि हमारे समाज में लड़कियां ऐसे डांस नहीं करती हैं। मां के वापस जाते ही नोरा ने फिर से डांस करना शुरू कर दिए उनकी मां ने जब उन्हे दोबारा ऐसे करते देखा तो उनकी पिटाई कर दी थी, नोरा के पापा चाहते थे चाहते थे कि नोरा पढ़ लिख कर एक अच्छी डॉक्टर बने लेकिन नोरा की तकदीर को कुछ और ही मंजूर था।

नोरा ने घर और अपना खर्च चलाने के लिए मैक डोनाल्ड में काम किया

नोरा ने जब अपने ग्रेजुएशन की पढाई शुरू कि तो उन्हें डांसिंग का तो शौक था ही लेकिन कॉलेज में मॉडलिंग शो में भी भाग लेने लगी थी, लेकिन इनके घर की माली हालत ठीक न होने के करण कभी कभी इनके पास ड्रेस तो कभी फंक्शन में पार्टिसिपेट के लिए पैसे नहीं होते थे। तब इन्होंने अपना घर साथ ही अपना खर्चा चलाने के लिए मैक डोनल्ड्स (McDonald’s) के स्टाफ में काम किया था।

मिला मॉडलिंग ऑफ़र और छोड़ दी पढाई

नोरा आपनी जॉब के साथ में मॉडलिंग में पार्टिसिपेट किया करती थी नोरा ने अपने कॉलेज की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी क्योंकि उनको एक ऑरेंज मॉडल मैनेजमेंट नाम की टेलेंट एजेंसी का ऑफ़र मिला और नोरा ने उस कांट्रेक्ट को साइन कर लिया और मॉडलिंग की दुनियां में कदम रखा। जब उन्होंने अपने घर वालों को बताई तो उनके फादर बहुत गुस्सा हुए थे लेकिन बेटी के जिद के आगे उन्हे झुकना ही पड़ा।

नोरा के भारत आने का सफर साथ रियलिटी शो से लेकर बॉलीवुड तक का सफर

नोरा को उनकी मॉडलिंग एजेंसी ने किसी असाइनमेंट (assignment) के लिए इंडिया भेजा था, जब वो इंडिया आई थी तो उनके पास केवल पांच हजार (5000) रूपया थे, जिससे उन्हें अपना रेंट के अलावा खुद का खर्च भी खुद ही मैनेज करना पड़ता था, इसलिए उन्होंने अपना कॉन्ट्रैक खत्म होते ही भारत में ही रह कर कई एडवरटाइजिंग कंपनी के साथ साथ मॉडलिंग में भी काम करना शुरू किया शुरुवात में तो उन्हें काफी मुश्किल हुई लेकिन डॉव (Dove) शैंपू के मिले एक एड की वजह से उनकी लाइफ में बदलाव आने शुरू हुए उनको अच्छे अच्छे मॉडलिंग के ऑफ़र मिलने लगे उन्हे एक अच्छा अमाउंट भी मिल रहा था जिसे वो अपने घर भी भेज पा रही थी।

बहुत से लोगों को नहीं पता होगा लेकिन नोरा रियलिटी शो में आने से पहले बॉलीवुड की पिक्चर रोर: द टाइगर ऑफ द सुंदरबंस (Roar The Tigers Of The Sundarbans) में भी काम किया था, जो साल 2014 में रिलीज़ हुई थी।

इसके बाद इन्होंने साल 2015 के बिग बॉस सीजन 9 (Big Boss 9) में नज़र आई जिसमें इन्होंने 9 हफ्तों का समय बिताया और लोगों की नजर में आई , इसके तुरंत बाद ही इन्होंने एक और रियलिटी शो झलक दिखला जा में भी देखा और इनके डांस को खूब सराहा गया।

इसके बाद इन्होंने साल 2015 में आई साउंट इंडिया की फिल्म टेंपर में अपने डांस के जलवे दिखाए जिसके बाद इनको बॉलीवुड में काम मिल गया। बस यही समय था जब नोरा काम तो कर रही थी लेकिन नजर नहीं आ रही थी, इनको एक बड़ी पहचान मिली सत्यमेव जयते के दिलबर (Dilbar) गाने से जिसने नोरा को रातों रात स्टार बना दिया, इस गाने पे इतने व्यूज आए कि टी सीरीज ने नोरा के लिए एक स्प्राइज पार्टी ऑर्गेनाइज की थी। फिर नोरा हर गाने से लोगों का दिल जीतने में कामयाब रही इनको एबीसीडी 2 (ABCD2) में अपने डांस का जलवा साथ ही ऐक्टिंग करते हुए देखा गया था। हाल ही में इन्होंने कलर्स चैनल के एक शो डांस दीवाने (Dance Deewaane) को भी जज किया था।

नोरा की लव लाइफ

नोरा फिलहाल सिंगल हैं लेकिन जब ये बिग बॉस सीजन 9 में थी तो इनका नाम इस शो के विनर रहे प्रिंस नरूला के साथ जुड़ा था, लेकिन बाद में क्या हुआ कोई ख़ास जानकारी नहीं, वोही इनका दूसरा रिलेशन शिप अंगद बेदी के साथ भी रहा, नोरा अंगद के काफ़ी क्लोज थी और उनसे बहुत प्यार भी करती थी लेकिन किसी बात को लेकर दोनों के बिच काफ़ी विवाद हुआ और आखिर में दोनों अलग हो गए। नोरा ने कहा भी कि अंगद से ब्रेक अप के बाद में काफी टूट गई थीं लेकिन अब वो नेहा धूपिया के पति हैं।

नोरा से जुडे कुछ अन सुने किस्से

  • साल 2016 में नोरा दिशा पटनी की डांस टीचर भी रह चुकीं हैं, उनकी काफ़ी पुरानी एक इंस्टा पोस्ट से इस बारे में पता चलता है।
  • नोरा को अपनी मां की तरह इंग्लिश हिन्दी के आलावा अरबी और फ़्रेंच भाषा आति हैं।
  • अपको पता हैं नोरा ने बेली डांस कही और से नहीं टीवी देखकर सीखा है।
  • शुरुवात में नोरा ने बहुत से एड में काम तो जरुर किया लेकिन साथ उन्होंने वेट्रेस के साथ टेलीकॉलर का भी काम किया है।
  • नोरा अच्छी डांसर के साथ मर्शियल आर्ट्स भी आता है।
  • नोरा के इस समय इंस्टा (Instagram) पर लगभग 32 मिलियन फॉलोवर्स हैं।

निष्कर्ष

मे पूरी उम्मीद करता हु आप को हमारा नोरा फतेही का जीवन परिचय ( Nora Fatehi Biography in Hindi ) आर्टिकल काफी पसंद आया होगा और तो इसको शेयर जरुर करना और साथ ही हमारे Hindi Top ब्लॉग को फॉलो जरुर करना

यह भी पढ़े – Sana khan Biography in Hindi


Share Now

Neha Tripathi

Hello friends, welcome to my blog HINDI TOP BLOG. I am neha triapthi, A part part time blogger from Uttar Predesh, India. Here at HINDI TOP BLOG I write about different types of blog who will gives you knowledge.

Related Articles

Leave a Reply