BiographyCricket Players Biography

नितीश राणा का जीवन परिचय। Nitish Rana Biography In Hindi

Share Now

हैलो दोस्तों स्वागत है आपका, आपकी अपनी वेबसाईट Hindi Top पर जहां आज हम आपको बताने जा रहे हैं भारतीय क्रिकेटर नितीश राणा का जीवन परिचय ( Nitish Rana Biography In Hindi ).

दोस्तों! भारतीय क्रिकेटर नितीश राणा एक बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और एक राइट आर्म ऑफ स्पिन बॉलर भी हैं। वे घरेलू रूप से दिल्ली के लिए मैच खेलते हैं। नितीश IPL मैच के 10 सीजन में मुंबई इंडियंस की तरफ से भी खेल चुके हैं, जिसके लिए मुंबई इंडियंस ने राणा को खरीदने के लिए 10 लाख रुपए तक की बोली लगाई थी साथ ही ने इंडियन प्रीमियम लीग में ये कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेले थे।

नितीश राणा का प्रारम्भिक जीवन ( Nitish Rana Early Life )

नितीश का जन्म सन् 1993 में 27 दिसंबर को भारत के दिल्ली शहर में हुआ। इनके पिता का नाम दारासिंह है जो की एक प्रोफेसर हैं और इंनकी माता का नाम सतीश राणा है। इन्होंने अपनी स्कूल की पढ़ाई D.A.V सिंटेनरी पब्लिक स्कूल से पूरी है। नितीश का एक भाई और बहन भी हैं जिनका नाम आशीष राणा और विशाखा राणा है। इन्होंने सांची राणा से साल 2019 में शादी की थी, जो की एक इंटीरियर डिजाइनर हैं।

नितीश राणा का जीवन परिचय ( Nitish Rana Biography In Hindi )जानकारी
नाम ( Name )नीतीश राणा
जन्म तिथि ( Date of Birth )27 दिसंबर 1993
जन्म स्थान ( Birth Place )दिल्ली, भारत
उम्र ( Age )29 वर्ष
स्कूल ( School ) D.A.V सिंटेनरी पब्लिक स्कूल
कॉलेज ( College )ज्ञात नहीं
राष्ट्रीयता ( Nationality )भारतीय
धर्म ( Religion )हिन्दु
माता ( Mother )सतीश राणा
पिता ( Father )दारा सिंह राणा
भाई/बहन ( Siblings )भाई – आशीष राणा
बहन – विशाखा राणा
गर्लफ्रेंड/पत्नी ( Girlfriend/Wife )पत्नी – सांची राणा
पेशा ( Occupation )क्रिकेटर
कुल संपत्ति ( Net Worth )करीब 30 करोड़ रुपए
वैवाहिक स्थिति ( Marital Status )विवाहित
नितीश राणा का जीवन परिचय। Nitish Rana Biography In Hindi

कुल संपत्ति ( Net Worth )

जानकारी के अनुसार क्रिकेटर नितीश राणा की कुल संपत्ति करीब तीस करोड़ रुपए हैं साथ ही उनका खुदका एक आलीशान घर है।

करिअर ( Career )

क्रिकेटर नितीश राणा लेफ्ट हेंडेड बेट्समेन हैं एक राइट हेंडेड ऑफ स्पिन बॉलर हैं। राणा ने मुश्ताक अली ट्रॉफी में मैच के दुरण 21 छक्के मारकर अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिया और दर्शकों को हैरान कर दिया। इन्होंने साल 2011 से आईपीएल मैच खेलना शुरू किया था, नितीश साल 2011 में दिल्ली, साल 2015 में मुंबई इंडियंस टीम में और साल 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम में थे। साल 2015 में नितीश ने रणजी ट्रॉफी से प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलना शुरू किया था जिसमे उनका प्रदर्शन काफी अच्छा था और उन्होंने 557 रन बनाए थे। नितीश ने भारतीय क्रिकेट टीम को रणजी ट्रॉफी, मुश्ताक अली ट्रॉफी, विजय हज़ारे ट्रॉफी की जीत दिलाने में एक हम भूमिका निभाई है। राणा अपने क्रिकेट को बहत बनाने के लिए गौतम गंभीर से भी प्रशिक्षण लिया है। राणा क्रिकेट जगत का एक उभरता हुआ सितारा हैं।

सोशल मीडिया ( Social Media )

आप क्रिकेटर नीतीश राणा को उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी फॉलो कर सकते हो – @nitishrana_official

लव लाइफ ( Love Life )

नितीश राणा विवाहित हैं और उनकी पत्नी का नाम सांची राणा है। नितीश ने साल 2018 में शादी की थी, उनकी पत्नी सांची एक इन्टीरियर डिजाइनर हैं।

पसंदीदा चीजें ( Favorite Things )

नीचे टेबल में आपको राणा की पसंदीदा चीजों के बारे में जानने को मिलेगा –

पसंदीदा एक्ट्रेससऐश्वर्या राय, कैटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण
पसंदीदा ऐक्टररणवीर सिंह
पसंदीदा खिलाड़ीसचिन तेंडुलकर, सौरव गांगुली, गौतम गंभीर
पसंदीदा खानाचूरोस
पसंदीदा जगहपेरिस, विशाखापटन्म, कसौली

निष्कर्ष

उम्मीद है की आपको हमारा आज का आर्टिकल नितीश राणा का जीवन परिचय ( Nitish Rana Biography In Hindi ) पसंद आया होगा। अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आता है तो आप इस पोस्ट पर लाइक, कमेन्ट कर सकते हैं और इसे शेयर भी कर सकते हैं। हम इसी तरह आपके लिए अलग-अलग विषय पर आर्टिकल लाते रहेंगे। आपका एक लाइक हमारे लिखने और नए आर्टिकल को बटोरने में हमारी सहायता करेगा। इसी तरह अंत तक हमारी पोस्ट पर बने रहने के लिए धन्यवाद।


Share Now

Kajal kori

मेरा नाम काजल कोरी है,मैं एक हिन्दी कंटेन्ट राइटर हूँ और मुझे लिखने का शौक है|

Related Articles

Leave a Reply