Celebrities BiographyBiography

Nidhi Agarwal Biography In Hindi | निधि अग्रवाल का जीवन परिचय

Share Now

हेल्लो दोस्तों, आशा करती हूँ आप सभी ठीक होंगे तो आज हम बात करेंगे निधि अग्रवाल के बारे में आप सभी जानते होंगे वो एक भारतीय अभिनेत्री के साथ साथ मॉडल और प्रशिक्षित नर्तकी भी है। आज हम बात करेंगे निधि अग्रवाल के जीवनी के बारे में तो चलिए शुरू करते है। निधि अग्रवाल का जीवन परिचय ( Nidhi Agarwal Biography In Hindi )

निधि अग्रवाल के बारे में नीचे कुछ बिंदु और उसकी जानकारी दी हुई है।


जन्म

17 अगस्त 1993

जन्मस्थान

बैंगलोर, कर्नाटक

पिता

राजेश अग्रवाल

माता

इंदू अग्रवाल

उम्र

28 साल

राष्ट्रीयता

भारतीय

शैक्षनिक योग्यता

बिज़्नेस मैनज्मेंट

वेतन

प्रति फ़िल्म 2-3 करोड़

आँखो का रंग

गहरा भूरा

बालों का रंग

काला

काला

34-27-34

ऊँचाई

5 फूट 7 इंच

वजन

54 किलोग्राम

निधि अग्रवाल कौन है

निधि अग्रवाल एक भारतीय फ़िल्म अभिनेत्री और डान्सर है जो मुख्य रूप से तेलुगू और हिंदी फ़िल्मों में काम करती है। निधि का जन्म 17 अगस्त 1993, हैदराबाद, तेलंगाना, भारत में हुआ है। उन्होंने डेब्यू किया था उसके बाद उन्होंने दक्षिण भारत में कई सफल फ़िल्मों में काम किया और बहुत ही सफल अभिनेत्री बनी निधि अग्रवाल का जन्म भाषी मारवाड़ी परिवार में हैदराबाद में हुआ और उनका पालन-पोषण बैंगलोर में हुआ। वह तेलुगु, तमिल और कन्नड़ बोल और समझ भी सकती है। वह बैले, कथक और बेली डान्स में अच्छी तरह से प्रशिक्षित है।

निधि अग्रवाल पसंदीदा चीज

पसंदीदा अभिनेतारणबीर कपूर, शाहरुख़ खान,  लिनार्डो दीकैप्रीओ
पसंदीदा अभिनेत्रीदीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट
पसंदीदा खानाघर का खाना
हॉबीट्रैव्लिंग और डान्सिंग

निधि अग्रवाल पढ़ाई

निधि अग्रवाल ने अपनी स्कूली शिक्षा विधाशिलप अकैडमी, जाक्कुर बैंगलोर से किया है। इसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई क्राईस्ट यूनिवर्सिटी, बैंगलोर से की फिर उन्होंने बिज़्नेस मैनज्मेंट किया और उन्होंने पढ़ाई के साथ ही साथ बैले, कथक और बेली डान्स भी सीखी है।

निधि अग्रवाल की सफलता की कहानी

निधि अग्रवाल ने अपनी कैरीअर की शुरुआत साल 2016 में ‘मुन्ना माइकल’ फ़िल्म से किया ये टाइगर श्रॉफ़ के साथ मुख्य भूमिका में नज़र आइ उन्होंने इस फ़िल्म से अपना मुक़ाम शुरू किया इनको इस फ़िल्म में 300 उमीदवारों में चुना गया था। निधि अग्रवाल हमेशा से एक अभिनेत्री बनाना चाहती थी और उनकी ये चाह ने इनको उस मुक़ाम तक पहुँचा ही दिया। और उनकी पहली फ़िल्म का बजट भी 41 करोड़ की थी और इस फ़िल्म ने 47.20 करोड़ की कमाई की। इस तरह से उनको एक पहचान भी मिली फिर उन्होंने 2018 में सवयसचि (savyasachi) फ़िल्म के साथ एक तेलुगु फ़िल्म में डेब्यू किया और फिर उन्होंने 2021 में एस्वरन (Eswaran) से और इस तरह उनकी तेलुगु में भी बहुत पहचान हो गयी।

निधि अग्रवाल का बचपन

निधि अग्रवाल बचपन से ही बहुत ऐक्टिव रहती थी उन्हें टीवी देखने का बहुत सौख था और उन्होंने तय कर लिया था उन्हें फ़िल्मी दुनिया में जाना है।

निधि अग्रवाल ने अपने बाल्य काल से ही डान्स की ट्रेनिंग शुरू कर दी थी। निधि अग्रवाल बचपन से ही सभी खेल कूद और स्कूल प्रोग्राम में भाग लेना शुरू कर दिया था निधि अग्रवाल घुड़ सवारी, डान्स और खेल कूद में माहिर हो गयी थी उन्होंने अपना हर सौख पूरा किया और आज एक बहुत ही जानी-मानी अभिनेत्री है। और उन्हें सब बहुत पसंद भी करता है।

निधि अग्रवाल परिवार

निधि अग्रवाल का जन्म भारत में हुआ है वो धर्म से हिंदू है उनके पिता का नाम राजेश अग्रवाल है और माता का नाम इंदू अग्रवाल है निधि का जन्मस्थान बेंगलुरु है। वो अपने स्कूल और कॉलेज के बाद मुंबई में शिफ़्ट हो गयी थी क्यूकी उन्हें फ़िल्मों में कैरीअर बनाना था।

निधि अग्रवाल बोयफ़्रेंड

निधि अग्रवाल अक्सर KL Rahul के साथ दिखती है और खबर के अनुसार वो अभी KL Rahul के साथ ही है KL Rahul एक भारतीय क्रिक्केटेर है निधि अग्रवाल का कहना है की वो बचपन से ही दोस्त है और एक दूसरे को जानते है।

निधि अग्रवाल मूवीज़ लिस्ट

निधि अग्रवाल ने बहुत सी मूवी में काम कर चुकी है और उनमें से कुछ मूवीज़ के नाम यह रहे।

  • 2017 – Munna Michael
  • 2018 – Savyasachi
  • 2019 – Mr. Majnu , Smart Shankar ,Bigg Boss Telugu 3
  • Upcoming movie 2021
  • Bhoomi dagger, Eeswaran dagger, Untitled ,Television Show

निधि अग्रवाल अवार्डस

– 2017 – Zee Cine Awards – munna maikal

– 2019  – SIIMA Awards  – Savyasachi

निधि अग्रवाल के कुछ रोचक तथ्य

  • उनको बचपन से ही अभिनेत्री बनने का सौख था।
  • निधि अग्रवाल को पहले से हाई घुड़ सवारी, डान्स और खेल कूद में माहिर हो चुकी थी।
  • हिंदी के अलावा निधि अग्रवाल कन्नड़ ,तेलुगु और तमिल भाषाए भी बोल सकती है।
  • निधि अग्रवाल का जन्म 17 अगस्त 1993 में हुआ था।

निष्कर्ष

तो हमने आप को आज निधि अग्रवाल का जीवन परिचय ( Nidhi Agarwal Biography In Hindi ) बता दिया और अगर आप कुछ और भी जानना चाहते है तो आप हमें कॉमेंट सेक्शन में पूछ सकते है मैं पूरी कोशीश करूँगी आप को इनसे रिलेटेड सब कुछ बताने की उम्मीद है आप को मेरी ये लेख पसंद आएगी।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

निधि अग्रवाल का पूरा नाम क्या है

निधि अग्रवाल का पूरा नाम निधि राजेश अग्रवाल है।

निधि अग्रवाल का जन्म कब और कहा हुआ था

निधि अग्रवाल का जन्म 17 अगस्त 1993 को बैंगलोर में हुआ था।

निधि अग्रवाल की पहली मूवी कौन सी थी

निधि अग्रवाल की पहली मूवी मुन्ना माइकल थी ये फ़िल्म उन्होंने अभिनेता टाइगर श्रॉफ़ के साथ किया है।


Share Now

Yogesh Sharma

नमस्कार दोस्तों, में योगेश शर्मा, Hindi Top का Digital Marketing Author & Co-Founder हु. अगर में अपनी बात करता हु तो मेरे Digital Marketing में 2 साल का experience है. मेरे को Digital Marketing की New Update दखने में और दुसरो को सिखाने में बड़ा मजा आता है. आप Hindi Top के साथ बने रहो आप रोज नई-नई चीजो को सिख्नते रहोगे!

Related Articles

Leave a Reply