Business

New Business Ideas in Hindi 2021

Share Now

क्या आप बिज़नेस करना चाहते हो ? क्या आप परेशानी में हो की कोनसा बिज़नेस शुरुवाती तौर पर अपनाए? तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत लाभदायक होगा। हम आपको 20 शुरुवाती छोटे बिज़नेस टिप्स बताएंगे जिससे आपको अपने बिज़नेस में खूब मदद मिलेगी। इस आर्टिकल के अंत तक रहिएगा क्यूंकि इस आर्टिकल में आपको हम 20 ऐसे बिज़नेस आइडियाज बताएंगे ( New Business Ideas in Hindi ) जो की नए भी हैं और कम खर्चे का बिसिनेस भी।

20 New Business Ideas in Hindi 2021

आज के इस भागा दौड़ वाले जीवन में हर कोई अपना छोटा दूकान चलाना चाहता हैं । कोई नहीं चाहता की वह किसी और के लिए काम करे, लेकिन बिज़नेस करना और उसे चलाना उससे भी कठिन हैं । यह कहे की बिज़नेस में आपको पर्याप्त प्लानिंग की जरुरत हैं और उससे भी कठिन हैं आपको इस बिज़नेस के लिए राशि जमाना। आज की युवाओ में बिज़नेस करने का एक जूनून सवार हे पर यह भी चुनौती हे की हम कीस तरह का व्यवसाय अपनाए जो हमे लाभ भी दे और हमारी खुद की एक पहचान बने।

नीचे हम आपको ऐसे 20 New Business Ideas बताएंगे जिसे पढ़कर आप अपने व्यवसाय को दिशा दे सके

ऑनलाइन मार्केटिंग

आज के इस इंटरनेट की दुनिया में सबसे पहला और 0 खर्च में अगर आपको छोटे बिज़नेस की शुरुवात करनी हे तो वो हे ऑनलाइन मार्केटिंग करना। मेरा यह मतलब हैं की आप कोई भी वस्तु ऑनलाइन सेल या रीसेल कर सकते हैं जैसे की कपडे, सामान आदि । इसमें फायदा यह हैं की आपको कोई स्टॉक नहीं रखना पड़ता, और आप सीधे दुकानदार से संपर्क बना सकते हे और जो भी ऑनलाइन आपकी चीज़े सेल होंगी उसमे आप कमीशन पा सकते हे। हेना सबसे सरल और कम खर्चे का बिज़नेस ।

ऑनलाइन ब्लॉग्गिंग

घर बैठकर अपने समय के हिसाब से काम करना हो तो ब्लॉग्गिंग से अच्छा जॉब कोई नहीं हैं , ब्लॉग्गिंग में आपको आवश्यक राशि बहुत कम लगेगी और आप अच्छे पैसे भी कमा पाओग। आप गूगल ब्लॉगर से शुरुवात कर सकते हो और अपना खुद का साइट बना सकते हो, जितने लोग आपके ब्लोग्स को पसंद करेंगे उतने आपकी प्रोफाइल पॉपुलर होगा और इसीसे आप उपयुक्त पैसा कमा पाओगे।

आप कुछ साइट्स जैसे लिंकेडीन ,ब्लोग्गेर्स पर अपना प्रोफाइल बना लीजिये और उन पर अपना ब्लोग्स पोस्ट कर सकते हैं ।

आप को अगर Details में यह जान न है कि Blogging से पैसे कैसे कमाए तो हमारा आर्टिकल को रीड कर सकते हो इस पर मैंने पूरा आर्टिकल लिखा हुआ है Blogging se Paise kaise kamaye

यूटूबेर बने

यह एक बहुत अच्छा माध्यम हैं जहाँ पर आप अपनी प्रतिभाशाली दिखा सकते हो। आप जिस क्षेत्र में माहिर हैं उस क्षेत्र की अच्छी कंटेंट से भरी वीडियोस आप यूट्यूब पर बनाइये जिससे आपके Subscribe की संख्या बढ़ें, आपको हमेशा कम से कम एक वीडियो अपलोड करना हे और अपडेट रहना हैं । आपके जितने Subscribe बढ़ेंगे आपके प्रोफाइल में अच्छी रक्कम आ जाएगी। ऑनलाइन मार्केटिंग, ब्लॉग्गिंग और यूटूबर तीनो ही घर बैठे कमाने का एक तरह का व्यवसाय है जिसमें आपके फोल्लोवेर्स बिना लेन देन के बढ़ जाते है।

हम ने Youtube पर काफी और भी आर्टिकल लिखे हुए है जिस से आप को सभी जानकारी मिल जाएगी तो हमारे उन सभी आर्टिकल को रीड कर ले

अब हम आपको कुछ ऐसे Business Ideas बताएंगे जिसमे आप कम पैसों में अच्छा व्यापर कर सकते हो

आइसक्रीम पार्लर

यह एक ऐसा व्यवसाय हैं जिसमे कभी मुनाफा नहीं होगा। छोटे बच्चे से लेकर बड़े हर कोई आइसक्रीम खाना पसंद करता हे और अगर इसका छोटासा पार्लर आप अपने घर के आस पास खोल दे तो आपके लिए बहुत लाभदायक होगा। अगर देखा जाए तो इस बिज़नेस में आपको कम से कम 50000 से 2 लाख का इन्वेस्टमेंट लगेगा । आप अलग अलग तरह की आइसक्रीम फ्लेवर्स रख सकते है और अच्छी रक्कम कमा सकते है ।

ट्यूशन सेण्टर

अगर आप स्कूल या कॉलेज के विषयों में सक्षम है तो आप अपने घर पर ही या एक छोटा सेण्टर खोल सकते है।आजकल हर माँ बाप अपने बच्चों को एक अच्छा भविष्य देना चाहते है और इसके लिए वह अपने बच्चों को अच्छे से अच्छे ट्यूशन में डालते हैं और शिक्षा आज के युग में हर व्यवसाय से आगे हे, तो इसमें इन्वेस्टमेंट करना आपके लिए अवश्य ही लाभ प्रदान होगा।

डेरी बिसिनेस

दूध का सेवन भारत में लगभग हर घर में होता हैं, दूध से हज़ारो चीज़े बनती हैं जैसे माखन, दही, पनीर, लस्सी, छास, तरह तरह की मिठाइयां जो हमेशा इन डिमांड रहती है। इस बिज़नेस में कम से कम 1 लाख का इन्वेस्टमेंट है , लेकिन शुरुवात में आपको थोड़े पैसे खर्च करनी पड़ेगी परन्तु लाभ आपको इससे तिगुना अवश्य होगा।

साबुन का बिज़नेस

कई सारे लोग साबुन का व्यवसाय अपने घर से ही कर रहे हैं, हालाँकि साबुन की मशीन बहुत ही महंगी होती हैं। लेकिन फिर भी अपने घर से ये बिज़नेस कर सकते हैं, जैसे हैंडमेड मशीन लेकर जो की बहुत ही सस्ती और टिकाऊ है। साबुन भी एक ऐसा प्रोडक्ट हे जो हमेशा डिमांड में रहेगा।

बेकरी की दूकान

बेकरी उत्पादन एक ऐसा बिज़नेस हैं जिसकी बिक्री हमेशा से ही चर्चित रही हैं, अगर हम इसकी दूकान खोल दे तो हमें ज्यादा इन्वेस्टमेंट की भी जरुरत नही। केवल 20000 से 50000 का इन्वेस्टमेंट लगता हैं और आपका दुकान तैयार। बेकरी में आप तरह तरह के केक्स दर्शा सकते हैं जो अभी बहुत ज्यादा चर्चित हैं।

ब्यूटी प्रोडक्ट्स और पार्लर

महिलाओं को तो ब्यूटीपार्लर का शौक ही नहीं बल्कि उन्हें ब्यूटी प्रोडक्ट्स का भी काफी शौंक हैं। जिन महिलाओं ने कोर्स किया हैं और करना चाहती हैं वो भी इसमें काफी पैसे कमा सकती हैं। अपने घर में ही पार्लर खोल सकते हैं और अगर ब्यूटी प्रोडक्ट्स की आप बात करे तो आप इसे ऑनलाइन ( Online ) भी सेल कर सकते हैं। यह एक बहुत ही फायदेमंद वाला छोटा बिज़नेस हैं, जो आपको महीना 50000 तक का लाभ दे सकता हैं घर बैठे ।

गिफ्ट आइटम्स शॉप

गिफ्ट मेकिंग बिज़नेस भी आप या तो घर से या शॉप से इसकी शुरवात कर सकते है। अगर आपमें कुछ क्रिएटिविटी हैं तो आप घर बैठे गिफ्ट्स बना सकते हैं या फिर इसकी ट्रेनिंग दे सकते हैं। आप चाहें तो होलसेल में भी गिफ्ट्स खरीद कर घर से, शॉप से, या ऑनलाइन भी बेच सकते हैं। इसमें बहुत ही कम राशि लगता हैं और फायदा भी अच्छा हैं।

ट्रेवल एजेंसी

यह एक ऐसा बिज़नेस हैं जिसमे आपको 50000 से लेकर 3 लाख का इन्वेस्टमेंट लगता हैं अगर आप छोटे बिज़नेस की शुरुवात करते हो तो। हम सभी कहीं न कहीं पर्यटन या घूमना पसंद करते हैं, और इसी वजह से ट्रेवल एजेंसी का निर्माण हुआ जो आपको कम पैसों में अच्छे पैकेजेस देते है। ट्रेवल एजेंसी एक बढ़िया बिज़नेस हैं जो हमें दुगुना पैसे कमाने का मौका मिलता हैं।

चॉकलेट मेकिंग

चॉकलेट मेकिंग भी आप साबुन की तरह ही घर पर ही इसकी शुरुवात कर सकते हो। इसमें इन्वेस्टमेंट बहुत कम हैं, 10000 से ही आप चॉकलेट शॉप या घर पर ही इसके नए नए फ्लेवर्स के चॉकलेट्स बना सकते हो और इसे भी ऑनलाइन या शॉप पर सेल कर सकते हो। इस बिज़नेस में आपको सेल्लिंग तकनीक की जरुरत हैं और थोड़े महनत से आप लाखों रुपये कमा सकते हो। चॉकलेट्स युवा पीढ़ी में बहुत चर्चित हैं।

सोलार बिज़नेस

बिजली की डिमांड कुछ सालों में बहुत बढ़ गई हैं, और यही वजह हैं बिजली के बिल की बढ़ोतरी हो गई हैं। आम जनता पर बिजली का बिल बहुत भारी पड़ने लगा हैं, इसलिए यह बिज़नेस न ही बिजली की बचत करेगी बल्कि बिजली में लगने वाले करोड़ों टन पानी की भी बचत होगी। अगर शुरुवात हम करे तो यह बिज़नेस बहुत ज्यादा फायदेमंद होगा। लुमसोलार के आप या तो डीलर, डिस्ट्रीब्यूटर या फिर इंस्टालर बन जाइये।

Paytm एजेंट

paytm एजेंट बनने के लिए आपके पास आईडी प्रूफ, 1000 रुपये फीस, और आपकी उम्र 18 से ऊपर होनी चाहिए, और आप फॉर्म भरकर खुद एजेंसी चालू कर सकते हो। इसका फॉर्म आपको गूगल साइट पर मिल जाएगी ।

नाश्ते की दूकान

नाश्ते की दुकान आजकल बहुत चर्चित हो गया हैं, इस दुकान में इन्वेस्टमेंट आपको सिर्फ 10000 से 30000 तक का ही करना हैं अगर आप इसे छोटे पैमाने में इसकी शुरुवात करते हो तो। लोग अपनी भागदौड़ वाली ज़िंदगी में अक्सर बहार नाश्ता कर लेते हैं। इस छोटेसे बिज़नेस में आपको काफी फायदा मिलेगा।

प्लांट नर्सरी

अगर आपके पास दो गज़ ज़मीन हैं तो यह छोटा से व्यवसाय आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होगा। इसमें बहुत ही कम राशि आपको खर्च करनी हैं और आपकी नर्सरी तैयार। आप अनेक प्रकार के पौधे ऊगा सकते हैं, और आप इससे प्रकृति के लिए भी योगदान प्रदान कर रहे हो।

मॅट्रिमोनी बिज़नेस

अगर आप मॅट्रिमोनी जैसे बिज़नेस में इन्वेस्ट करते हैं तो इसमें पहले तो आपको आपकी इस छोटी कंपनी की खूब प्रचार करनी होगी। फिर जैसे ही आपको लड़का और लड़की का प्रोफाइल मिलता हैं, आपको इनके मीटिंग्स अर्रंगे करने होंगे जो की इतना कठिन तो नहीं बस आपको थोड़ा एक्टिव होना पड़ेगा सोशल मीडिया पर। जैसे ही आपके मॅट्रिमोनी में किसीकी शादी होगी आपको उसका अच्छा कमिशन प्राप्त हो सकता हैं।

रिक्रूटमेंट बिज़नेस

यह एक ऐसा बिज़नेस हैं जिसमे आपको जो युवा पीढ़ी हैं, उन्हें अच्छे कम्पनयों में जॉब दिलाना हैं। इस बिज़नेस को करने के लिए आपको आपका नेटवर्क काफी भारी रखना होगा। इसमें आपको कंपनी से 50% पहली सैलरी मिलती हैं अगर आप कोई भी 1 युवा को नौकरी पर लगाते हो। हुआ न परफेक्ट बिज़नेस, बस थोड़ी मेहनत और अच्छा पैसा।

डाटा एंट्री बिज़नेस

अगर आप डाटा एंट्री करने में सक्षम हो तो यह बिज़नेस आपके लिए बहुत लाभदायक होगा। इसमें आप बड़े बड़े फर्म्स या कम्पनीज से ऑर्डर्स उठा सकते हैं और इसे आउटसोर्सिंग कर सकते हैं।

पेपर मेकिंग

आप छोटे पैमाने में यह व्यवसाय आरम्भ कर सकते हो। पेपर मेकिंग मशीन में आपका इन्वेस्टमेंट 1 लाख तक का होगा। मशीन आप घर पर भी इनस्टॉल कर सकते हो या आप इसके लिए छोटी जगह खरीद सकते हो।

इसमें आपको सेल्स की अच्छी प्लानिंग करनी होगी, आप इसे छोटे छोटे रिटेल शॉप्स में बेच सकते हो। यह बिज़नेस भी आपको लाखो रुपये की गारंटी दे सकता हैं।

निष्कर्ष

हमें आशा हैं आपको इन छोटी एवं लाभदायक New Business Ideas in Hindi अच्छे लगे होंगे और हमे उम्मीद हैं इस आर्टिकल से आपको बिज़नेस के टिप्स प्राप्त हुए होंगे।


Share Now

sona arumugam

मेरा नाम सोना अरुमुगम है , पेशे से इंजीनियर👩‍💻 दिल से लेखक हुँ।❤✍ मेरे ब्लॉग सिर्फ शब्द नहीं हैं वो मेरे विचार हैं📖💫 मैं सुरत शहर से ताल्लुक रखती हूं ।

Related Articles

Leave a Reply