AppsTechnology

Netflix की बड़ी अपडेट आई सामने, अब Netflix पर भी केबल टीवी जैसे फ़ीचर मिलेगे, जाने Details

Share Now

पहली बार Netflix अपने लाइव स्ट्रीमिंग की टेस्टिंग करने वाली है क्योंकी Netflix कुछ दिनों से गिरते रेवेन्यू के कारण परेशान है शायद इसी कारण से कम्पनी अपने रेवेन्यू को बढ़ाने के एक्सपेरिमेंट्स करना चहाते है इस लिए Netflix अनस्क्रिप्टेड सीरीज़ और स्टैंडअप को लेकर आ सकता है

अभी Netflix ने लाइव स्ट्रीमिंग सर्विस की टेस्टिंग की शुरुआत ही करी है इसको Netflix ने पूरा किया तो हमे कई Netflix के जो शो अभी अनस्क्रिप्टेड दीखते है वो इसके बाद कुछ शो लाइव किये जा सकते है जिससे Netflix को फायदा मिल सकता है क्योंकी जेसे टीवी पर लाइव डांस और म्यूजिक शो की Netflix पर भी लाइव वोटिंग की जा सकेगी

खबरों के अनुसार, Netflix अपने शो को लाइव करने के साथ ही Netflix Is A Joke Festival को फिर शुरू किया जा सकता है यह एक कॉमेडी लाइव इवेंट है जहा पर 300 स्टैंड अप परफ़ॉर्मेंस होते है

इस तरीके के स्ट्रीमिंग फ़ीचर को Netflix करने वाला पहला नही है क्युकि फरवरी में Disney Plus ने अपना पहला लाइव स्ट्रीम किया हुआ है हमे अभी इसकी कोई जानकारी नही है की ये लाइव स्ट्रीमिंग फ़ीचर कब किया जायगा लेकिन जेसे कुछ दिनों से Netflix के यूजर कम होते जा रहे है इसी कारण से Netflix इस फ़ीचर को जल्दी ला सकता है जिससे ये अपने सब्सक्राइबर को बढ़ा सके

Netflix ने इससे पहले अपने प्लेटफोर्म पर कुछ बदलाव की भी बात की है आपने वाले कुछ समय में ये अपने पासवर्ड शेयरिंग से फीचर को भी बंद कर सकता है  इसी के साथ कमर्शियल को भी Netflix शुरू करने वाला है और सुनने में ये भी आया है की Netflix अपने सब्सक्रिब्शन के चार्ज को भी इंडिया में बढ़ा सकता है क्यों की और देश के अनुसार इंडिया में इसके सब्सक्रिब्शन के दाम कम है

आप Netflix के आने वाले लाइव स्ट्रीमिंग सर्विस के बारे में अपनी राय हम को कमेन्ट में बता सकते है


Share Now

Yogesh Sharma

नमस्कार दोस्तों, में योगेश शर्मा, Hindi Top का Digital Marketing Author & Co-Founder हु. अगर में अपनी बात करता हु तो मेरे Digital Marketing में 2 साल का experience है. मेरे को Digital Marketing की New Update दखने में और दुसरो को सिखाने में बड़ा मजा आता है. आप Hindi Top के साथ बने रहो आप रोज नई-नई चीजो को सिख्नते रहोगे!

Related Articles

Leave a Reply