मोटरसाइकिल का आविष्कार किसने किया ? | Motorcycle ka Avishkar kisne kiya.

हेलो दोस्तों, कैसे हैं आप सब ? हमें आशा है आप और आपके परिवारवाले सभी स्वस्थ और खैरियत है। हमारे Hindi Top वेबसाइट पर आपका स्वागत है। आज हमारे आर्टिकल में हमारा टॉपिक “मोटरसाइकिल का आविष्कार किसने किया” इस विषय पर आपको हम सारांश से बताएंगे।
प्राचीन काल की बात किया जाए तो 11वि सदी से पहले लोग अपनी यात्रा घोड़ागाड़ी, बैलगाड़ी इत्यादि के जरिये करते थे। उस समय लोगो ने कभी सोचा भी नहीं होगा की मोटरसाइकिल का निर्माण वर्तमान काल में एक वरदान साबित होगा। जी हां मोटरसाइकिल के बारे में अगर कहाँ जाए तो सबसे ज्यादा फायदा 99% लाभ हमारे जैसे मध्यमवर्ग के लिए ही है।
आज हम ऑफिस हो, या कही घूमने जाए, मोटरसाइकिल छोटे परिवार के लिए काफी लाभदायक साबित हुआ है। 99वि सदी के बाद जब साइकिल का आविष्कार हुआ, उसके बाद धीरे धीरे नए नए टेक्नोलॉजी बनती गई और इसी साइकिल से प्रेरित होकर मोटरसाइकिल बनाई गई जिसे आज हम सब बाइक के नाम से जानते है। वर्तमान काल में बाइक सबसे ज्यादा बिकने वाली वाहन है, जिसे छोटे वर्गीय, मध्यम वर्गीय से लेकर बड़े वर्गीय लोग तक अपने पास रखना पसंद करते है।
मोटरसाइकिल क्या है ?
मोटरसाइकिल आज के जमाने का बाइक है जिसे पेट्रोल द्वारा ऊर्जा प्राप्त होती है और इसके इस्तेमाल हम कहीं जाने के लिए आसानी से करते है। मोटरसाइकिल यानि बाइक पर दो व्यक्ति आराम से बैठकर प्रवास कर सकते है। एक सर्वे के अनुसार साल 2008 से साल 2009 तक 77% बीके की सेल की गई थी भारत में, जो बाकी के वर्षों के मुकाबले काफी ज्यादा थी।
मोटरसाइकिल का आविष्कार किसने किया ?
दुनिया का सबसे पहला बाइक अविष्कारक गोटलिएब डेमलर और विल्हेम मेबाक ने साल में किया गया था। यह मोटरसाइकिल दुनिया की सबसे पहली पेट्रोलियम ईंधन से चलने वाली मोटरसाइकिल थी जिसका पेटेंट साल 1894 में गोटलिएब डेमलर और विल्हेम मेबैक ने अपने नाम करा लिया था। यह मोटरसाइकिल का वजन लगभग 50 किलो का था और इस मोटरसाइकिल की गति 45 किलोमीटर प्रति घंटा थी और यह मोटर गाडी 2.5 बीएचपी की पावर से चलती थी।
मोटरसाइकिल का इतिहास ?
हिल्डेब्रांड और वोल्फमूलर ने पहली चलने वाली फ्यूल गाडी को साइंस मुसुम में रखा था। पहला मोटरसाइकिल जब बनाया गया था तब वह तीन पहियों का बनाया गया था। साल 1884 में इस मोटरसाइकिल को लंदन में स्टेनलीशो में प्रसारित किया गया था। साल 1888 में ग्रीनविच में मोररिवेदर फायर इंजन कंपनी ने दो पहियों वाली मोटरबाइक का बड़े पैमाने में निर्माण शुरू किया।
- साल 1867 में पहली बार स्टीम इंजन के साथ मिचोक्स पेर्रेऔस और अर्नेस्ट मिचोक्स ने बनाया था , साल 19वि सदी तक कई सारे वैज्ञानको ने स्टीम द्वारा मोटरसाइकिल का निर्माण किया।
- पहला बना मोटरसाइकिल को इंसपुर भी कहाँ जाता है जिसका मतलब होता है सिंगल ट्रैक। इसमें लगे इंजन का नाम ग्रांफाथेर क्लॉक इंजन था और इसे पेट्रोल से चलाया जाता था और इस इंजन की क्षमता 264 सीसी थी। इस मोटर का ढांचा लकड़ी से बनाया गया था , इस मोटरसाइकिल को 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चलाया जा सकता था।
- इस मोटरसाइकिल का निर्माण दोनों डेमलर और मेबैक ने जर्मनी के छोटे से शहर के नगर बन कांस्टेट में स्थित एक वर्कशॉप में काफी प्रयोगों के बाद बनाया गया था।
- साल 1894 में हिल्डेब्रांड और वोल्फमूलर द्वारा बनाया गया ऐसा पहला मोटरसाइकिल था जिसका निर्माण आम लोगो के लिए बनाया गया था।
- साल 1901 में दुनिया की सबसे प्रसिद्द कंपनी रॉयल एनफील्ड ने इंग्लैंड में 239 सीसी का इंजन उपयोग कर पहली तेज़ रफ़्तार वाली मोटरसाइकिल बनवाई। इसके अलावा रॉयल एनफील्ड की एनफील्ड बुलेट गाडी आज तक की सबसे लम्बे चलने वाली गाडी है।
- साल 1903 में अमेरिका की हार्ले डैविडसन कंपनी ने सब्सि महंगी मुर्सीक्ले का निर्माण किया जिसकी डिज़ाइन काफी हटकर है।
- साल 1884 में आविष्कारक एडवर्ड बटलर ने मोटरसाइकिल शब्द का उपयोग पूरी दुनिया में करवाया।
भारत में सबसे पहले मोटरसाइकिल कब आई ?
साल 1955 में भारत सरकार द्वारा पहली रॉयल एनफील्ड कंपनी की मोटरसाइकिल भारतीय सेना के लिए खरीदी गई थी। इस मोटरसाइकिल की इंजन 350 सीसी की गति से चलने वाली पहली मोटरसाइकिल थी। इसके अलावा बड़े पैमाने पर भारत में सबसे पहली मोटरसाइकिल साल 1984 में टीवीएस के साथ मिलकर सुजुकी कंपनी ने MAX 100 नाम की बीके को लांच किया। बाद में साल 1985 में हौंडा कंपनी ने हीरो कंपनी के साथ मिलकर पहला प्लांट का आविष्कार किया, बस इसके बाद कई सारी कम्पनिया बाज़ार में उतारी गई उनमे से भारत की बनी बजाज स्कूटर्स काफी प्रहलित हो गई।
मोटरसाइकिल से जुडी कुछ FAQ
दुनिया की सबसे बड़ी मोटरसाइकिल बनाने वाली कोनसी कंपनी है ?
- हौंडा
- यामाहा
- हीरो
- बजाज
- TVS
- सुजुकी
- बीएमडब्लू
- रॉयल एनफील्ड
- पियाजियो
- केटीएम
दुनिया की सबसे तेज़ रफ़्तार मोटरसाइकिल कोनसी है ?
सबसे तेज़ रफ़्तार वाली गाडी हैं कावासाकी निंजा H2R , इस मोटरबाइक को जापान की कंपनी कावासाकी हैवी इंडस्ट्रीज द्वारा बनाया गया है और इसमें इंजन 998 सीसी की लगी है जो 400 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चलाया जा सकता है।
इसी टेक्नोलॉजी की वजह से आज हम कई मिलो तक बिना किसी परेशानी के काफी अच्छे से यात्रा कर सकते है। आज हम कही नए मॉडल्स के बाइक्स देख सकते है जो काफी तेज़ और आरामदायक होती है। वर्तमान काल में इलेक्ट्रिक बाइक्स प्रवेश कर चुके हे जिनमे हमें पेट्रोल की आवश्यकता बिलकुल नहीं पड़ेगी क्यूंकि इसकी इंजन की डिजाइनिंग इस प्रकार बनाई गई है जो बैटरी चार्जिंग से चलेगी। बीके हमारे लिए खरीदना भी आसान है, क्यूंकि यह हमारे बुडजेट में भी बैठता है।
निष्कर्ष
हमें आशा है की आपको हमारे दिए गए जानकारी “मोटरसाइकिल का आविष्कार किसने किया” से काफी लाभ हुआ हो। हम इसी तरह नए नए पोस्ट्स के साथ आपका ज्ञान बढ़ाते रहेंगे, बस इसी प्रकार हमारे Hindi Top वेबसाइट पर हमारे साथ इसी प्रकार जुड़ते रहिएगा। हमारे इस आर्टिकल के साथ अंत तक जुड़ने के लिए धन्यवाद्।