BiographyCelebrities Biography

मोनाली ठाकुर का जीवन परिचय | Monali Thakur Biography in Hindi

Share Now

हैलो दोस्तों स्वागत है आपका मोनाली ठाकुर का जीवन परिचय ( Monali Thakur Biography in Hindi ) में, जहां हम आपको बताएंगे मोनाली ठाकुर के जीवन से जुड़ी कई खास बातें जो की हम आपको बताने वालें हैं Hindi Top वेबसाईट पर।

मोनाली ठाकुर एक भारतीय गायिका है जिन्होंने भारतीय सिनेमा के बेहतरीन गानों को अपनी सुरीली आवाज़ दी है। मोनाली पेशे से एक पार्श्व गायिका (playback singer ) और अभिनेत्री है। ये सिंगिंग और ऐक्टिंग के साथ-साथ भरतनाट्यम, हिप-हॉप और सालसा जैसी नृत्य कलाओं में भी पारंगत हैं। अगर कहा जाए तो मोनाली को गायिका का हुनर विरासत में मिला है क्योंकि इनके पिताजी भी एक बंगाली पार्शव गायक है। मोनाली ने महज छह साल की उम्र में अपना पहला गाना रिकार्ड किया था, वे सोनी टीवी पर आने वाले इंडियन आइडिऑल सीजन 2 की प्रतीभागी भी रहीं हैं लेकिन ये इलिमनैट हो गई थी। इसके बाद मोनाली ने इंडस्ट्री में कई उतार चढ़ाव देखे और इसके बाद आखिरकार वे इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुई है। आगे आर्टिकल में और जानेंगे मोनाली ठाकुर का जीवन परिचय में

मोनाली ठाकुर का प्रारम्भिक जीवन ( Monali thakur early life )

मोनाली ठाकुर का जन्म 3 नवम्बर 1985 को कोलकाता के एक बंगाली परिवार में हुआ। वे एक संगीत प्रिय परिवार से ताल्लुक रखती हैं, उनके पिताजी शक्ति ठाकुर एक पेशेवर बंगाली गायक है। वहीं इनकी छोटी बहन मेहुली ठाकुर भी इन्हीं की तरह एक सिंगर हैं। मोनाली ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा फ्यूचर फाउंडेशन स्कूल से पूरी की है और अपने कॉलेज की पढ़ाई इन्होंने सेंट ज़ेवियर कॉलेज की है। उन्होंने बी ए हॉनर्स तक पढ़ाई की है। मोनाली ने सिंगिंग के साथ-साथ ऐक्टिंग की दुनिया में भी काफी नाम कमाया है, उन्होंने ज्यादातर बंगाली मूवीज और शॉर्ट फिल्म्स की हैं।

मोनाली ठाकुर का जीवन परिचयजानकारी
नाम ( Name )मोनाली ठाकुर
उपनाम ( Nickname )जिनी
जन्म तारीख ( Date of birth ) 3 नवंबर 1985
जन्मस्थान ( Birth place )कोलकाता, वेस्ट बंगाल, भारत
Age ( उम्र )36 वर्ष
स्कूल ( School )Future foundation स्कूल
विश्वविध्यालय ( College )St. Xavier’s college
शैकक्षणिक योग्यता ( Qualifications )बी.ए हॉनर्स
राष्ट्रीयता ( Nationality )भारतीय
धर्म ( Religion )हिन्दू
राशि ( Zodiac )वृश्चिक
पिता ( Father )शक्ति ठाकुर ( बंगाली गायक )
माता ( Mother )unkown
बहन ( Sister )मेहुली ठाकुर ( सिंगर )
पेशा ( Occupation )सिंगर, अभिनेत्री
नेट वर्थ ( Net worth )$ 3 मिलियन
वैवाहिक स्थिति ( Marital status )विवाहित
मोनाली ठाकुर का जीवन परिचय

पेशा ( Occupation )

मोनाली पेशे से एक गायिका और अभिनेत्री हैं, इन्होंने अपने भारतीय संगीत की शिक्षा-दीक्षा पंडित जगदीश प्रसाद और पंडित अजय चक्रवर्ती से ली है। उन्होंने 6 साल की छोटी उम्र में अपना पहला गाना रिकार्ड किया। वे इंडियन आइडल सीजन 2 की प्रतिभागी भी रहीं लेकिन 9 वे स्थान पर ही एलीमीनैट हो गई। इसके बाद मोनाली ने साल 2006 में आई मूवी जान-ए-मन के ‘ कबूल कर ले ‘ गाने से डेब्यू किया। इन्होंने रेस मूवी के गाने ‘ ख्वाब देखे’ और ‘ज़रा ज़रा टच मी’ जैसे सॉन्ग गाए हैं जो की बेहद हिट रहे थे और सभी पर इनकी आवाज़ का जादू चल गया था। वहीं इन्होंने अपने अभिनय करिअर की शुरुआत 2007 में आई बंगाली फिल्म ‘krishnkanter’ से की। इसके बाद मोनाली ने कई और बंगाली फिल्म भी की है, और उन्होंने बॉलीवुड की फिल्म पीके में एक कश्मीरी लड़की की भूमिका भी निभाई है। मोनाली ने बॉलीवुड के कई बेहतरीन गानों को अपनी आवाज दी है।

मोनाली को राष्ट्र फिल्म पुरुस्कार और फिल्मफ़ेयर अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। ये पुरुस्कार उन्हें फिल्म ‘दम लगा के हईशा’ के गाने ‘मोह मोह के धागे’ के लिए प्लैबैक सिंगर के लिए और ‘लूटेरा’ फिल्म के ‘सवार लूँ ‘ नामक गानों के लिए मिला है जो की बेहद लोकप्रिय रहे हैं।

लव लाइफ ( Love life/ Affairs )

अगर मोनाली के अफेयर और लव लाइफ के बारे में बात करें तो ये सिंगर मियांग चेंग को डेट कर चुकी हैं जो की इनके साथ इंडियन आइडल 2 में इन्हीं के साथ के कॉनटेस्टेंट रह चुके हैं और डांस रीऐलिटी शो झलक दिखला जा के विजेता भी रहें हैं। इन्होंने कुछ समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद ब्रेकअप कर लिया। काफी टाइम तक अकेले रहने के बाद मोनाली ने मैक रिचटर गुपचुप तरीके से शादी रचा ली थी, आपको बात दें की मोनाली ने अपनी इस शादी को तीन साल तक सभी से छुपाये रखा था। आखिरकार बाद में मोनाली ने अपनी शादी के तीन साल बाद 2021 में अपने रिश्ते के बारे में सोशल मीडिया पर बताया था।

सोशल मीडिया ( Social media )

आप मोनाली ठाकुर को उनके इंस्टाग्राम अकाउंट @monalithakur03 पर फॉलो कर सकते है

पसंदीदा चीजें ( Favorite things )

नीचे टेबल में आपको सिंगर मोनाली ठाकुर की पसंदीदा चीजों के बारे में पता चलेगा। मोनाली को खाने में भारतीय कयुजीन बेहद पसंद है, वहीं इन्हें घूमने और अपने pets के साथ खेलना बहुत याचा लगता है।

पसंदीदा अभिनेत्री माधुरी दीक्षित
पसंदीदा अभिनेतासलमान खान
पसंदीदा भोजनराजमा चावल,
पसंदीदा जगहदुबई, गोवा, पेरिस

निष्कर्ष

उम्मीद है आपको आज का आर्टिकल मोनाली ठाकुर का जीवन परिचय ( Monali Thakur Biography in Hindi ) पसंद आया होगा। अगर आपको ये पोस्ट पसंद आती है तो आप हमारे आर्टिकल पर लाइक, कमेन्ट कर सकते है और इसे शेयर भी कर सकते है। आपका एक लाइक हमारे लिखने और नए आर्टिकल को बटोरने में मदद करेगा। इसी तरह अंत तक हमारी पोस्ट में हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद।


Share Now

Kajal kori

मेरा नाम काजल कोरी है,मैं एक हिन्दी कंटेन्ट राइटर हूँ और मुझे लिखने का शौक है|

Related Articles

Leave a Reply