TutorialTechnology

मोबाइल से पैसे कैसे ट्रांसफर करें

Share Now

हेलो सभी का, हमारे Hindi Top वेबसाइट पर आप सभी का स्वागत है। कैसे हे आप सभी ? हम आशा करते है आप और आपके परिवारजन हमेशा स्वस्थ और खैरियत रहे। आज हमारे पोस्ट में हम आपको मोबाइल से पैसे कैसे ट्रांसफर करें ( mobile se paise kaise transfer kare ) इसकी पूरी जानकारी हमारे इस आर्टिकल में बताएंगे। इस आधुनिक काल में सब कुछ डिजिटल हो चूका है, जबसे भारत में नोटबंदी का एलान किया गया उसके बाद से सारे ट्रांसक्शन्स लोगो ने ऑनलाइन कर दिया है। वैसे साल 2010 से ही ऑनलाइन पेमेंट्स का इस्तेमाल लोग कर रहे थे, लेकिन तब लोगो को ऑनलाइन पैसे के लेन देन उतना सुरक्षित नहीं लगता था। उस समय लोग ज्यादातर बैंक में जाकर चेक पेमेंट ही करना पसंद करते थे , लेकिन धीरे धीरे ऑनलाइन ट्रांसक्शन्स का उपयोग लोग ज्यादा करने लग गए है, अब लोग बैंक में जाकर लाइन में लगना नहीं चाहते। अगर आप एकाउंट्स क्षेत्र से तालुक रखते हो या फिर ऑनलाइन पेमेंट्स की अच्छी जानकारी रखते हो तो आपको मोबाइल से पैसे को दूसरे अकाउंट या मनी एप्प में ट्रांसफर करना आता ही होगा। लेकिन अगर आप मोबाइल के जरिये पैसे को ट्रांसफर करना नहीं जानते तो कोई बात नही, आप सही आर्टिकल पढ़ रहे है। हम आपको आसान तरीके बताएंगे जिससे आप मनी ट्रांसफर कर सकते है। आप अगर एंड्राइड फ़ोन का इस्तेमाल कर रहे है तो आपको अपने फ़ोन के प्ले स्टोर में काफी सारे एप्प्स मिलेंगे जिसका इस्तेमाल कर आप आसानी से पैसे का लेन देन कर सकते है।

मोबाइल एप्प्स में पैसे ट्रांसफर करते वक़्त कुछ महत्वपूर्ण पॉइंट्स को ध्यान रखे :

  • इन एप्प्स में अगर आप पैसे ट्रांसफर करते है , तो आपके पास आपका बैंक अकाउंट होना आवश्यक है।
  • इन बैंक अकाउंट का डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड आपके पास होना आवश्यक है।
  • आपके पास ईमेल आईडी होना भी आवश्यक है जो आपने बैंक में खाता खुलवाते वक़्त दिया था। आपकी ट्रांसक्शन्स की सारी जानकारी आपको ईमेल आईडी में मिल जाएगी।
  • आपका मोबाइल नंबर उस बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए क्यूंकि पैसे ट्रांसफर करते वक़्त आपका नंबर वेरीफाई किया जाएगा।
  • आप जिन्हे भी पैसे ट्रांसफर करेंगे , उनके पास भी वही एप्प का मौजूद होना आवश्यक है।
  • आप इन एप्प्स के जरिये सारे पेमेंट कर सकते है जैसे मोबाइल रिचार्ज , टीवी डीटूएच रिचार्ज , लाइट बिल, गैस बिल जैसे अन्य साधनो का इस्तेमाल कर सकते है।
  • एप्प डाउनलोड करने से पहले इन एप्प्स की रेटिंग और डौन्लोडस लगगभग 1 मिलियन के ऊपर का होना चाहिए , क्यूंकि यह आपके लिए सुरक्षित एप्प रहेगा।


हम आपको तीन ऐसे एप्प्स की जानकारी बताएंगे जो भारत में काफी लोकप्रिय और चर्चित है – यह एप्प है – गूगल पे, पेपाल और पेटीएम।
हमारे देश भारत में इन एप्प्स को लगभग 100 मिलियन के ऊपर के लोगो ने डाउनलोड अपने मोबाइल फ़ोन में किया है।

गूगल पे ( Google Pay )

यह एक बेहतरीन एप्प हे जिसे गूगल कंपनी द्वारा बनाया गया है। यह एप्प काफी सुरक्षित है और इसे चलाना भी काफी आसान है। यह एप्प के यूज़र्स 500 मिलियन के ऊपर है और इसका इस्तेमाल हम छोटे दुकानों से लेकर बड़े दुकानों में कर सकते है। यह एप्प आपके मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड करके इसे इनस्टॉल करना होगा। यह एप्प यूपीआई (UPI कोड ) सिस्टम पर काम करता है। इस एप्प में आपको अपना प्रोफाइल बनाना होगा जिसमे आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर , डेबिट कार्ड डिटेल्स डालना होगा। इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर और मोबाइल नंबर डालना होगा, ओटीपी के जरिये आपका नंबर और ईमेल आईडी वेरीफाई होगा। आपका गूगल पे अकाउंट बनते ही आप इसमें किसी भी दोस्त, क्लाइंट, दुकानदार, बैंक में अपने पैसे का लेन देन कर सकते है। इसके अलावा आप इसमें रिचार्ज, ऑनलाइन शॉपिंग, ट्रैन बुकिंग, फ्लाइट बुकिंग, मूवी टिकट्स, बिल पेमेंट इत्यादि जैसे ट्रांसक्शन्स सिर्फ यूपीआई कोड के जरिये आसानी से कर सकते है। इसमें आपको गूगल स्कैन कोड का ऑप्शन भी मिलेगा। इस एप्प में आप जितने पैसे ट्रांसफर करते है उतने आपको रिवॉर्ड पॉइंट्स, क्रेडिट पॉइंट्स , फ्री कूपन्स, डिस्काउंट्स, कैशबैक पॉइंट्स , कई अन्य ऑफर्स जैसे कई सारे साधन आपको इस एप्प में मिलेंगे। सबसे बड़ी बात यह एप्प हमारे प्राइवेट डिटेल्स को अपने सिस्टम में नहीं रखती और यह गूगल के तरफ से बनाया गया बहुत सिक्योर एप्प है।

पेटीएम ( Paytm )

पेटीएम एक भारतीय ईकॉमर्स शॉपिंग प्लेटफार्म है जिसका उद्घाटन साल 2010 में हुआ था। यह एप्प पहले वन 97 कम्युनिकेशन्स से जाना जाता था जो प्रारम्भ में मोबाइल और डीटूएच रिचार्ज के लिए किया जाता था। वन 97 कम्युनिकेशन्स नामक कंपनी का मुख्यालय नॉएडा में था जो बादमे बिजली, बिल भर्ती थी। यही कंपनी ने बादमे ईकॉमर्स प्लेटफार्म पर पेटीएम के नाम से साल 2012 में प्रवेश किया और फ्लिपकार्ट , अमेज़ॉन, स्नैपडील जैसे शॉपिंग साइट्स पर इजी पेमेंट ऑप्शंस के तौर पर उत्पादन कराने लगी। पेटीएम प्रीपेड, पोस्टपेड रिचार्ज, डाटाकार्ड बिल, सभी अन्य बिल्स के भुक्तान के लिए भारत के सभी राज्यों के सभी प्रांतो में सभी ऑपरेटरों के साथ काम करता है। इस एप्प के 100 मिलियन से भी ज्यादा यज़र्स है और पेटीएम की सुविधा हमे छोटे से गोल गप्पे के दूकान में भी मिल जाएगा जहा आप आसानी से पेमेंट एक मिनट के अंदर कर पाएंगे। यह एप्प को आपको प्ले स्टोर में डाउनलोड करके अपना अकाउंट खोलना होगा, जिसमे आपको ईमेल आईडी , मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट डिटेल्स, डेबिट कार्ड डिटेल्स डालना होगा। आप इसका उपयोग गूगल पे की तरह कई साधनो के लिए पूरा कर सकते है। हर रिचार्ज या बिल पेमेंट के बाद इसमें भी आपको कही सारे ऑफर्स का इस्तेमाल करने मिलेगा।

पेपाल ( PayPal )

यह एप्प एक अमेरिकन कंपनी की है जिसकी शुरुवात साल 1999 में हो गई थी। यह एप्प में विश्व में कही भी व्यवसाय या पर्सनल काम से पैसे के ट्रांसक्शन्स करने के लिए डिसाइन किया गया है। पेपाल वॉलेट बाकी अन्य ऑनलाइन पेमेंट सर्विस से बेहतर है और काफी सिक्योर एप्प है। पेपाल में आप अपना अकाउंट ईमेल आईडी के जरिये बना सकते है और अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करा सकते है। इसके बाद आपको अपना डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड डिटेल्स भरना होगा। आपको साइन अप करते समय दो अकाउंट ऑप्शंस मिलेंगे – इंडिविजुअल अकाउंट यानी हमारा पर्सनल खाता , दूसरा अकाउंट ऑप्शन हे बिज़नेस अकाउंट जहा आप अपने व्यवसाय सम्भंदित सारे ट्रांसक्शन्स दुनिया भर में कर सकते है। इस अकाउंट में आप अपने क्लाइंट को इनवॉइस भी भेजने की साधन आपको इस एप्प में मिलेंगी।

निष्कर्ष

हमें आशा है आपको हमारी दी गई जानकारी मोबाइल से पैसे कैसे ट्रांसफर करें ( mobile se paise kaise transfer kare ) काफी पसंद आई होगी। हमारे आर्टिकल को लाइक और कमेंट और शेयर जरूर करियेगा , इससे हमे और भी अच्छे पोस्ट्स को लिखने की निष्ठां मिलेगी। हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद्।


Share Now

sona arumugam

मेरा नाम सोना अरुमुगम है , पेशे से इंजीनियर👩‍💻 दिल से लेखक हुँ।❤✍ मेरे ब्लॉग सिर्फ शब्द नहीं हैं वो मेरे विचार हैं📖💫 मैं सुरत शहर से ताल्लुक रखती हूं ।

Related Articles

Leave a Reply