TutorialAppsMake Money OnlineTechnology

मोबाइल से पैसे कैसे कमाए | Mobile se Paisa kaise kamaye

Share Now

हेल्लो दोस्तों आज की हमारी टॉपिक है मोबाइल से पैसे कैसे कमाए वैसे तो बहुत सारे तरीक़ा है मोबाइल से पैसा कमाने का लेकिन आज इस पोस्ट में हम जानेंगे स्मार्ट्फ़ोन से पैसा कैसे कमाए और ऐसे बहुत सारे ऐप्स के बारे में जहाँ से पैसा कमा सकते है। जैसा की हम जानते है बहुत सारा ऐप्स  (playstore) में मौजूद होता है लेकिन ज़रूरी नहीं सारी ऐप्स जेन्यूयन हो उन में से ज़्यादातर फ़ेक भी होते है जो हमें पेमेंट सेंड नहीं करते इसीलिए आज मैं आप को बिलकुल जेन्यूयन ऐप्स बताऊँगी जहाँ से आप सेफ़ खेल के पैसा कमा सकते है और अगर आप घर बैठे सच में स्मार्टफ़ोन के ज़रिए पैसा कमाना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े उम्मीद है आप को हमारी ये लेख पसंद आएगी।

तो चलिए अब सबसे पहले जानते है मोबाइल से पैसा कैसे कमाए और उसके तरीक़ों को  

मोबाइल से पैसा कैसे कमाए 

पैसा कमाना कोई आसान काम नहीं है ख़ासकर स्मार्ट्फ़ोन से लेकिन अगर आप सही में पैसा कमाना चाहते है तो आप को सही मन लगाकर इस पर काम करते है तो आप एक्स्ट्रा पैसा कमा सकते है वैसे आप को (playstore) से बहुत सारे ऐप्स तो मिल जाएँगे और आप इन का इस्तेमाल कर के आप अपने स्मार्ट्फ़ोन से पैसा कमा सकते है लेकिन आज मैं आप की उन में से 10 तरीक़ा बताऊँगी जो की आप को काफ़ी  हेल्प करेगी पैसा कमाने में तो चलिए जानते है अब उन ऐप्स के बारे में।

1. Blogging से पैसे कैसे कमाए

अगर आप भी मोबाइल से पैसा कमना चाहते है तो ब्लॉगिंग आप के लिए बहुत अच्छा है आप बहुत बार सुने होंगे की लोग लैप्टॉप और फ़ोन की हेल्प से ब्लॉगिंग कर के अच्छा पैसा कमा सकते है और आप ब्लॉगिंग अपने मोबाइल से भी कर सकते है लेकिन आप को इस के लिए सबसे पहले खुद की वेब्सायट बनानी होंगी और अगर आप को वेब्सायट बनानी नहीं आती तो आप यूटूब की हेल्प से या फिर आप मुझसे कॉमेंट सेक्शन में पूछ सकते है  और अगर आप को वेब्सायट बनानी आती है तो आपको ऑर्टिकल लिखने के लिए नए कांटेंट ढूँढने होंगे और ऐसा कांटेंट जिस पर किसी ने ऑर्टिकल नहीं लिखे हो ताकि आप का कॉम्पटिशन कम तो हो जाए और आप जितना ज़्यादा ऑर्टिकल लिखेंगे आप का रैंक उतना ही बढ़ेगा। 

और जब आप एक बार अच्छे से इस लाइन में आ गए और ट्रैफ़िक बढ़ गयी तो फिर आप को अपने ब्लॉग में गूगल ऐड्ज़ लगा देना है और जितने ज़्यादा लोग आप की ब्लॉग देखेंगे उतना ज़्यादा आप को पैसा मिलेगा यह तक की आप इसकी हेल्प से बस महीनो की लाखों कमा सकते है। 

2. यूटूब (YouTube) चैनल बनाकर पैसे कैसे कमाए

अब आप सोच रहे होंगे यूटूब बनाने के लिए लैप्टॉप और अच्छी कैमरा होना ज़रूरी है तो आप ग़लत है अगर आप के पास अच्छी स्मार्ट्फ़ोन है फिर भी आप अपनी चैनल बना सकते है सबसे पहले आप को यूटूब बनाने के लिए आप को अपने फ़ोन से यूटूब चैनल बनाना होगा फिर आप जिस पर कांटेंट पे विडीओ बना रहे उसी से रिलेटेड आप को नाम देना होगा फिर यूटूब का एक क्राइटेरिया होता है आप को एक साल में एक हज़ार सब्स्क्राइबर चार हज़ार घंटे का वॉच टाइम और बीस हज़ार पब्लिक व्यू होना चाहिए फिर आप की क्राइटेरिया पूरी हो जाएगी और आप की चैनल मोनीतिराइज़ हो जाएगी और फिर आप के पास गूगलेस ऐड्ज़ लगाने का ऑप्शन आ जाएगा और आप को गूगल ऐड्ज़ लगा देना है फिर आप के अकाउंट्स में पैसे आना शुरू हो जाएगा।

3.Instagram से पैसे कैसे कमाए

Instagram एक ऐसा प्लाट्फ़ोर्म है जहाँ से हम बहुत सारे पेजेज़ बना के पैसा कमा सकते है अगर आप को अच्छी फ़ोटो खिचने आती हो और विडीओ बनाने आती है तो आप पेज शुरू कर सकते है आप के द्वारा ली हुई फ़ोटो देख कर और विडीओ देखकर लोग आप के पेज को फ़ॉलो करेंगे और उसके बाद आप किसी की उत्पाद की ऐड्वर्टायज़्मेंट करके पैसा कमा सकते है। 

4. फ़ेस्बुक (Facebook) के ज़रिए पैसे कैसे कमाए

आप फ़ेस्बुक पर पेज या ग्रूप बनाकर और उसमें लोगों को जोड़कर और उसमें ऐड्वर्टायज़्मेंट करके भी पैसा कमा सकते है इसके लिए सबसे पहले आप को पेज को एक अच्छा सा नाम देना होगा फिर आप उस पेज पर हर दिन कुछ रोचक जानकारी लिखे और उससे जूरी सभी जानकारी दे जिसको देख के लोग ज़्यादा से ज़्यादा जुड़े और जैसे-जैसे आप का फ़ैन फ़ालोइंग बढ़ेगा वैसे ही आप को फ़ेस्बुक के ज़रिए पैसा कमाना शुरू कर देंगे।

5. गूगल पे (GooglePay) के ज़रिए पैसे कैसे कमाए

यह एक ऑनलाइन बैंक से बैंक में पैसा भेजने का ज़रिया है और यह एक आसान तरीक़ा है जिसकी सहयाता से आप बिना कोई चार्ज दिए पैसा कमा सकते है और इसका दो तरीक़ा है पहला आप रेफ़रल  (referral) और दूसरा पैसे भेजने पर मिलने वाले कूपन से यदि आप किसी दोस्त या रिश्तेदार को अपना रेफ़रल भेजते है और वो आप के लिंक से वो गूगलपे इंस्टॉल करता है और पहली ट्रैंज़ैक्शन करता है तो आप को पैसा मिलेगा और इसी तरह आप किसी को पैसा ट्रान्स्फ़र करते है तो आप को एक कूपन मिलेगा और उसको स्क्रैच करने पे आप पैसा कमा सकते है।

6. What’s app के ज़रिए पैसे कैसे कमाए

वट्स ऐप (What’s app) के ज़रिए भी आप पैसा कमा सकते है उसके लिए सबसे पहले आपको what’s app इंस्टॉल करना होगा फिर अकाउंट बनानी होगी इसके बाद आपकी वेब्सायट या ऐप का लिंक और किसी उत्पाद का लिंक शेयर करके आप कमिशन के तौर पर पैसा कमा सकते है और इस लिंक को आप what’s app के ग्रूप्स या किसी को भी भेज के वह उन्हें उत्पाद ख़रीदने या लेख के लिए उत्साहित कर सकते है जिसके ज़रिए आप पैसा कमा सकते है।

7.पीपीदी वेब्सायट  (PPD Websites) पैसे कैसे कमाए

PPD साइट् एक ऐसा वे साइट्स है जहाँ आप किसी कांटेंट को डाउनलोड करने का पैसा देती है जैसे की आप को PPD वेब्सायट में कोई भी फाइल, फ़ोटोज़, डॉक्युमेंट, विडीओ इत्यादि अपलोड करनी होती है जहाँ से आप को उसको अपलोड करने के बाद एक लिंक मिलेगी उसके बाद आप को उस लिंक पर जाना है फिर आप उस लिंक को जितना ज़्यादा शेयर करेंगे और जितने लोग उस लिंक को डाउनलोड करेंगे तो एक PPD वेब्सायट आप को उतना कमिसन देगी।

8. ड्रीम11 (Dream11) पैसे कैसे कमाए

ड्रीम11 एक ऐसा ऐप है जहाँ आप गेम खेल कर पैसा कमा सकते है वैसे ड्रीम11 का नाम तो आप सभी ने सुना ही होगा इसकी ऐड्ज़ हमेशा टीवी पर आते रहती है जहाँ से लाखो लोग बहुत सारे इनाम और पैसा जीत सकते है तो यदि आप अपने मोबाइल के ज़रिए तो ड्रीम11 उनके लिए बेस्ट है लेकिन अगर आप इस गेम को खेलते है तो आपको क्रिकेट की अच्छी जानकारी होनी चाहिए तभी आप को अच्छी बेनेफ़िट मिलेगी तो अब हम जानते है ये गेम खेलते कैसे है सबसे पहले आप को देखना होगा ये दो टीम्ज़ के बीच मैच होता है और मैच से पहले आप को दोनो टीम के बीच आप को बेस्त प्लेअर लेना होगा फिर आप के जितने की चान्स ज़्यादा बढ़ जाति है आप की जानकारी के लिए बता दु ड्रीम11 से लोग लाखों रुपए कमाए है अगर आप अच्छे से खेलते है तो आप भी कमा सकते है। 

 9. प्ले गेम (Play Games) पैसे कैसे कमाए

आज के समय में स्मार्ट्फ़ोन तो सभी के पास होता है और आप उसमें game खेल के पैसा कमा सकते है ऐसे बहुत से गेमिंग ऐप्लिकेशन है जिस पर आप सिर्फ़ गेम खेल के पैसा कमा सकते है इन गेम में आप को थोड़ा सा दीमाग लगा के आप पैसा कमा सकते है इसके लिए आप को High score बनानी होगी इस के बाद आप जितना ज़्यादा high score बनाते है आपको उतना ज़्यादा coin (cash) मिलता है और आप Paytm में ट्रान्स्फ़र कर सकते है।

और मैं आप को कुछ ऐप्स बताऊँगी जहाँ से आप पैसा कमा सकते है और वो बिल्कुल जेन्यूयन ऐप्स है बस कुछ आप को टास्क करने होंगे 

टॉप 5 पैसे कमाने वाला गेम 

  1. Rozdhan 
  2. Taskbucks
  3. Loco Game 
  4. Must play 
  5. Ludo supreme gold
  6. Player Zon 

अगर आप को इस गेम से रिलेटेड कुछ भी पूछना हो तो आप मुझे कॉमेंट सेक्शन में पूछ सकते हो। 

10.लिंक शोर्टिंग (Link Shorting) ज़रिए पैसे कैसे कमाए

लिंक शोर्टिंग का नाम तो आप ज़रूर सूने होंगे लेकिन बिना किसी इन्वेस्टमेंट के और हार्ड वर्किंग के ऑनलाइन पैसा कामना चाहते है तो ये आपके लिए सबसे बेस्ट ऐप है।

आइए बताते है इसमें करना क्या है लिंक शोर्टिंग में आप को आपने किसी भी लिंक को शॉर्ट करके उस ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करना होता है और जितना ज़्यादा आप जा लिंक शेयर होगा और उस लिंक पे जितना ज़्यादा क्लिक होगा आप को उतना ही ज़्यादा इंकम होगा।

अगर आप फ्रीलांसिंग से पैसे कमाने चाहते हैं तो Dailyvirtualassistants.com बहुत अच्छी जानकारी यहां पर दी है

आप ने क्या सिखा

इस पोस्ट के ज़रिए आप सीखे हो मोबाइल से पैसा कामना कितना आसान है और आप इस तरीक़े को यूज़ करके पैसा कमा सकते है ऑनलाइन पैसें कमाने के तरीके तो बहुत है लेकिन इनसे पैसे कमाने में बहुत समय के बाद अच्छी अर्निंग होना भी शुरू हो जाता है। लेकिन आप को इस बात के ज़रूर ध्यान दे बस आप टाइमपास के लिए गेम खेले ऐडिक्ट ना बने नहीं तो इससे आप के रोज़ाना ज़िंदगी में कोई परेशानी ना आए मोबाइल से पैसे कामना जितना आसान है उतना ही कठिन भी आप सावधानी से और सब कुछ पता कर के खेले उम्मीद है आप को मेरी यह लेख पसंद आइ होगी अगर आप और भी इससे रिलेटेड कुछ जानना चाहते है तो आप हमारे कॉमेंट सेक्शन में पूछ सकते है। 


Share Now

Richa Raj

अपनी आँखो😍 में एक 👆🏼सपना 🙇🏼‍♀️ बसालो और उस सपने 😌को पूरा करने में अपनी 🥰जी जान लगा लो❤️पेशे से वकील👩🏻‍⚖️📝 दिल ♥️से लेखक✍🏻सपना है एक बनना है ब्लॉगर 👈🏼लिखती हूँ दिल से मेरे ब्लॉग सिर्फ़ शब्द नहीं विचार है मेरे😇 हूँ मैं बिहार🤗से लेकिन मेरे सपने छोटें नहीं बुलंद है हौसला बस साथ चाहिए आप सभी की फिर दूर नहीं मंज़िल😊

Related Articles

Leave a Reply