मेरा घर कहां है, गूगल से पूछे यह सवाल

नमस्कार दोस्तों, कैसे हैं आप ? उम्मीद करता हूँ आप अच्छे ही होंगे, अपने कभी न कभी गूगल से ये सवाल जरुर पूछा होगा गूगल मेरा घर कहां है, पता करे और मेरा नाम क्या है ? इसके आलावा और भी शयद अपने सावला किया है. क्या अपने कभी सोचा है कि ये सब गूगल कैसे बता सकते हैं आपके बारे में और आपके घर के बारे में. आगर नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं आपको बस इस अर्टिकल में लास्ट तक बने रहना है. आज आपको यहाँ पर काफी सारी नई चीजें सिखने को मिलने वाला है, तो चलिए शुरू करते हैं आज के टॉपिक बिने देरी किए
मेरा घर कहाँ है
आज के यूग टेक्नोलॉजी से इतना डेवेलोप हो गया है की अब मोबाइल से सब कुछ हो जाता है. आपको जायदा कुछ नहीं करना होता है बस आपको अपने मोबाइल में ok गूगल या हेल्लो गूगल बोल कर पूछ सकते हैं. जैसे ok गूगल मेरा घर कहां है ? यह फीचर सभी मोबाइल में उपलब्ध है लेकिन सभी लोगों को इसके बारे में जानकारी ना होने की वजह से इसका फायदा नहीं उठा पते हैं. अगर आप भी चाहते हैं अपने मोबाइल में गूगल सब कुछ बताये इसके लिए अपने मोबाइल में गूगल Asistant को डाउनलोड करना होगा अगर आप नहीं जानते हैं गूगल asistant क्या है, कैसे डाउनलोड करे और इसका सेटअप कैसे ? यही सब जानने के लिए आर्टिकल में बने रहें.
गूगल असिस्टेंट क्या है
यह गूगल द्वारा बनाया गया एक एप्लीकेशन है यानि की यह गूगल का एक प्रोडक्ट है.यह AI चालने वाला वर्चुअल मशीन है आप गूगल में कोई भी क्वेरी को सर्च करने के लिए आप टेक्स्ट को टाइप करते हैं लेकिन इसमें ऐसा नहीं है आप बोल कर कोई भी जानकरी ले सकते हैं. यह Voice कमांड पर काम करता है इसके मदद से आप अपने मोबाइल को Voice यानि आवाज से Control कर सकते हैं. यह इंग्लिश के आलावा कई सरे भाषा को सपोर्ट करता है. तो चलिए जानते इसे मोबाइल में कैसे डाउनलोड करते हैं.
गूगल असिस्टेंट कैसे डाउनलोड करे
यह एप्प कुछ मोबाइल में by default इंस्टाल रहता है पहेल से, अगर आप नही जानते हैं की आपके मोबाइल में यह एप्प इंस्टाल हे या नहीं इसके लिये अपने मोबाइल के होम स्क्रीन पर जाना हैं. अब आपको बोलना है “ok गूगल” अगर आपके मोबाइल में यह एप्प इंस्टाल है तो यह आपको रिस्पोंस देगा. नहीं है तो नहीं देगा.
अगर नहीं है तो आप इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं जिस तरह आप किसी भी एप्प को डाउनलोड करते हैं बल्कुल उसी तरह करना है.
अपने मोबाइल में Google Asistan को डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर के Search बॉक्स में टाइप करे Google Asistant
उसके बाद यह एप्प आपके सामने आ जायेगा और इसे इंस्टाल करना है. इंस्टाल करने के बाद यह आपसे कुछ परमिशन मागेगा इसे Allow करे.
गूगल Asistant कैसे Enable करे
गूगल असिस्टेंट को Enable करने के लिए अपने मोबाइल के होम स्क्रीन पर जाए यह आपको गूगल का G आइकॉन दिखेग, उस पर क्लीक करे
उस पर क्लीक करने के बाद आपको राईट साइड के कोने में आपको more का आप्शन दिखाई दे रहा है उस पर क्लीक करे उसके बाद Setting पर क्लीक करे यहाँ पर आपको गूगल असिस्टेंट की सभी सेटिंग दिखने को मिलेगा.
यहाँ पर आपको Voice के आप्शन पर क्लीक करना है उसके बाद आपके सामने एक नए इंटरफ़ेस सामने आएगा, अब आपको Voice Match के आप्शन पर क्लीक करना है इस पर क्लीक करने के बाद अपने Voice को Recognize करना होगा. उसके लिए कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा आपको ok गूगल/ hey गूगल बोलना कर next पर Click करना है.
उन स्टेप को फ़ॉलो करने के बाद आपके सामने स्क्रीन इंटरफ़ेस सामने आएगा उसमे लिखा रहेगा ‘ok Google’ is Ready यानि की आपका गूगल असिस्टेंट पूरी तरह सेटअप हो चूका है अब कोई भी सवाल पूछ सकते हैं.
अगर आप चेक करना चाहते हैं कि गूगल Asistant काम कर रहा है नहीं उसके लिए आपको मोबाइल के होम स्क्रीन पर जाना है उसके बाद आपको ‘ok google’ बोलना है या फिर आप होम बटन को कुछ सेकंड तक दबाई रखे आपके समाने एक पॉपअप इंटरफ़ेस आएगा अब आप गूगल से जो पूछना चाहते हैं वो आप पूछ सकते हैं और वो आपका जवाब भी दे देगा.
गूगल मेरा घर कहा हैं | Google Mera
यदि आप गूगल से ये पूछना चाहते हैं कि मेरा घर कहां पर है तो उसके लिये, मैंने जो ऊपर Setting बतया है उसे करना होगा. आपका घर का पता सेट है तो यह आपको बता देगा नहीं तो बताएगा “अपने घर का पता सेट नहीं है इसे गूगल asistant के सेटिंग में जाकर सेट करे” उसके नीचे आपको सेटिंग का आप्शन देखेगा उसमे लिखा रहेगा “आपकी जगहें” उस पर क्लीक करना है. उसके बाद एक इंटरफ़ेस सामने आएगा यहाँ पर आपको Home के आप्शन पर क्लिक करना है. उसमे क्लीक क्लीक करने के बाद एक बॉक्स ओपन हो जायेगा यहाँ पर अपना एड्रेस लिख कर ok करना है.अब आपकी घर का एड्रेस सेट हो चूका है जब आप गूगल से पूछेंगे की मेरा घर कहा हैं तो गूगल आपको बता देगा.
मेरा गाँव कहा है गूगल
यदि आप जनना चाहते है गूगल से आपका गाँव कहा है उसके लिए, अपने मोबाइल की होम स्क्रीन पर जाना है और आपको बोलना है, ‘ok google, मेरा घर कहां है? यदि अपने अपना एड्रेस गूगल asistant में डाला है,तो यह आपका गाँव बता देगा. अगर अपने लोकेशन नहीं दिया है तो एड्रेस सेट करने का आप्शन आयेगा एड्रेस को सेट करने के बाद आप जब चाहे गूगल से मेरा गाँव कहाँ है पूछ सकते हैं.
गूगल से अक्सर पूछे जाने वाले सावाल
गूगल से अक्सर पूछे जाने वाले सवाल की मेरे दोस्त का नाम क्या है, मैं कहां हूँ, निचे और प्रश्न दिए जो अक्सर गूगल से किए जाते है
तुम्हारा घर कहाँ है
जब आप गूगल से ये सवाल करेंगे की तुम्हारा घर कहा है तो वो जावब देगा हमारा घर तो आपके दिल में है
गूगल तुम्हारा क्या नाम है
अगर आप गूगल से पूछेंगे की गूगल तुम्हारा क्या नाम है तो जवाब देगा “मेरा सुभ नाम है Google Assitant!”
गूगल तुम्हारे पिता का नाम क्या है
इस तरह यदि आप गूगल से सवाल करेंगे तो गूगल बोलेगा “वैसे तो बड़ों का नाम नहीं लेते, लेकिन बहुत सुन्दर है उनका नाम “
अंतिम शब्द
दोस्तों, आज हमने इस आर्टिकल में जाना गूगल से कैसे पूछे मेरा घर कहां हैं, गूगल Asistant क्या है और इससे डाउनलोड कैसे करे ? उम्मीद करता हूँ आपको यहाँ कुछ न कुछ नाइ चीजे जरुर सीखनें को मिला है. अगर हाँ तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook/whatsapp में जरुर शेयर करे और हमें अपन राय कमेन्ट बॉक्स में जरुर बताए ताकि हमें भी मोटिवेट मिले जिसे हम अपना कंटेंट को भी इम्प्रूव कर पाए. अपना कीमती वक्त इस ब्लॉग पर देने के लिए अपक बहुत-बहतु धन्यवाद.