Make Money OnlineAppsTechnology

लूडो से पैसे कैसे कमाएं ( Ludo se paise kaise kamaye )

Share Now

आज की दौड़ भाग भरी दिनचर्या में हम जब थक कर घर या अपनें कंफर्ट जोन में आते है या फिर बीच में समय मिलने पर तब बहुत से लोग माइंड फ्रेश करने लिए मूवी देखते हैं या उन्हें जो सही लगता है लेकीन दुनियां में ऐसे लोग भी हैं जिन्हे गेम खेलना भी पसंद हैं अपने फ्री टाइम में और ज्यादा तर लोगों को माइंड का यूज करने वाले ही गेम को खेलना भी पसंद करते हैं। हर कोई चाहता है की अगर टाइम पास करते समय में भी कुछ पैसे मिल जाय तो क्या बात होगी, और फिर पैसा किसको ही बुरा लगता है। आज ऑनलाइन कितना कुछ है लेकिन अक्सर बहुत से लोग उस वेबसाइट की जानकारी नहीं या पता नहीं कर पाते हैं की कैसे यूज करे आप गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं। तो आज के आर्टिकल में हम आपको बताते हैं कि आप घर बैठे कैसे लूडो से पैसे कैसे कमाएं ( Ludo se paise kaise kamaye)

लूडो सुप्रीमो गोल्ड गेम ( Ludo supremo gold game )

लूडो सुप्रीमो गोल्ड गेम बहुत आसान हैं और आप इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। लूडो सुप्रीम गोल्ड इतना आसान है कि इसे हर कोई भी आसानी से खेल सकता है, लूडो सुप्रीम गोल्ड खेलकर बहुत सारेे पैसे भी कमाए जा सकते हैं, आप चाहें तो इससे डायरेक्ट कैश अपने पेटीएम में भी ले सकते हैं। इसके अलावा आप अपने बैंक अकाउंट में भी पैसे ट्रांसफर करवा सकते हैं। इसे अपने दोस्तों के साथ और आप चाहेे तो ऑनलाइन भी खेल सकते हैं, इस तरफ कहींं से भी पैसे कमा सकते हैं। तो अक गेम के बारे में तो मैंने आपको बता दिया लूडो से पैसे कैसे कमाएं

इस से पैसे कमाने लिए क्या करना होगा।

  • अपको लूडो सुप्रीम गोल्ड इंस्टॉल करना होगा।इसे आप प्ले स्टोर (Play Store) से भी डाउनलोड कर सकते हैं।
  • इंस्टॉल (install) कराने के आप आपनी (Gmail) जीमेल से लॉगिन (login) करिए।
  • अब अपको अपने लेफ्ट हैंड साइड यानी की दाएं साइड कोने में बने सेटिंग बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद लूडो सुप्रीम गोल्ड एप्स पर रेफर एंड अर्न (Refer and Earn) पर टच यानी क्लिक करना होगा।
  • यहां आप लूडो के किसी भी टूर्नामेंट में भाग ले सकते हैं,यदि आप पैसे जीत जाते हैं तो जीते हुए पैसे तुरंत अपने पेटीएम खाते भी ले सकते हैं।
  • यदि आपका दोस्त 5 गेम खेलता है तो आपको 5 रुपए मिल जायेंगे, इसके लिए आपको ये गेम अपने दोस्त को रेफर करना होगा।
  • इसके साथ ही यदि आपका दोस्त फीर से 5 गेम खेलता है तो आपको इसका डबल मिलेंगी।

विन्म्स लूडो गेम (Winmts Ludo game)

विन्म्स यह गेम हालांकि आपको प्ले स्टोर पर देखने को नहीं मिल सकता है, इसके लिए आपको डाउनलोड करने
के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। जिसके बाद आप इसे अपने फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं।

इस समय भारत में विन्म्स (Winmts) बड़ी तेजी से एक लोकप्रिय लूडो गेमिंग ऐप है। जिसमें लूडो गेम खेल सकते है। अगर आप इस ऐप को अपने दोस्त के साथ शेयर करते हैं तो इससे भी लूडो से पैसे पैसे कमा सकते हैं

  • इसके लिए आपको सबसे पहले विन्म्स ऐप (Winmts app) को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं।
  • इस ऐप को इंस्टॉल करने के बाद इसमें आपको एक नया अकाउंट क्रिएट करना होता है, इसके बाद साइन अप (Sign Up) बटन (button) पर क्लिक करके अपने नाम मोबाइल नंबर से भी साइन अप करना होता है।
  • इसके बाद आपको आपकी होम स्क्रीन में दिखाई देगा लूडो टूर्नामेंट्स (Challenges) को प्ले करना हैं और गेम जीतकर पैसा कमा सकते हैं।
  • इससे आप इससे जो भी पैसे कमाएंगे उस जीते हुए पैसे को आप अपने पेटीएम, अमेजन वॉलेट या फिर अपने बैंक अकाउंट में भी ले सकते हैं।

लूडो निंजा ( Ludo Ninja)

लूडो निंजा एक ऑनलाइन लूडो गेमिंग ऐप हैं। ये ऐप आप ऑनलाइन यानि की प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं इसके फीचर बहुत ही आसान होते हैं। इसमें आपको 1 और 4 प्लेयर वाले खेल और टाइप के नए नए प्रकार के गेम होते हैं।

  • लूडो आप अपने प्ले स्टोर से डाउनलोड करिए फिर आप इसे अपने फोन नंबर से साइन अप करिए।
  • लूडो निंजा के प्रति आपको 10 रुपए का साइनअप बोनस मिलता है, आपको सबसे ऊपर बोनस दिखाई देगा।
  • इसके बाद अब आप ऑनलाइन गेम में शामिल हो सकते हैं और खेलें साथ ही राशि में जीत सकते हैं।यह पैसे हुए राशि पूरी तरह पैसे आप अपने अकाउंट में पैसे डाल सकते हैं।
  • लूडो निंजा में आपको कैशबैक दे सकते हैं, लेकिन पहली बार ऐड मनी 5 से 10 रुपए पर आपको डबल कैश बैक भी प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप रुपए इक्कठा गेम खेल सकते हैं, यह ऐड मनी ऑफर आपके लिए अच्छा हैं।

लूडो लीग ऐप (Ludo league App)

लूडो लीग ऐप भी एक पैसे कमाने बाल लूडो गेम मार्केट में उपलब्ध हैं। जिसमें लूडो गेम खेलने पर अपको रियल कैश मिलता है। इससे आप टूर्नामेंट्स में हिस्सा ले सकते हैं, यदि आप पहली बार इसमें साइन अप करते हैं, तो 25 रूपय तक का बोनस मिलता हैं।

यदि आप इस ऐप अपने रेफरल लिंक से किसी दोस्त के साथ शेयर करते हैं तो यहां आपको पांच हजार रूपए (5,000) तक का रेफरल बोनस भी मिल जाता हैं, इस ऐप को अभी आप प्ले स्टोर से तो इंस्टॉल नहीं कर सकते इसे इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर नीचे दी गई लिंक से डाउनलोड कर पायेंगे।

इस ऐप पर आप कमाए गए पैसों को अपने मन मुताबिक किसी भी पेमेंट के जरिए अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

एमपीएल लूडो गेम (MPL Ludo game)

एमपीएल ऐप को पहली बार आप अपने मोबाइल में इंस्टॉल करते हैं तो आपको 20 रुपय तक का बोनस मिलता है। इसे आप डायरेक्ट एंड्रॉयड से या फिर इसकी ऑफिशियल वेबसाइट से भी खेल सकते हैं।

एमपीएल एक भरोसेमंद ऐप कही जा सकती है, क्योंकि स्वयं विराट कोहली (Virat Kohli) इसे स्पॉन्सर करते हैं।यही नहीं इस ऐप में आपको 40 से ज्यादा गेम्स मिलते हैं जिन ऐप्स को खेलकर आप पैसा कमा सकते हैं।

गेम को जीतने पर कमाए गए पैसों को आप डायरेक्ट अपने पेटीएम अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है।

लूडो गेम एंड्रॉयड गेम (Ludo game Android mobile)

लूडो आप एंड्रोड फोन पर गेम खेल सकते हैं। इसके लिए आपको अपने फ़ोन में इसे डाउनलोड करना होगा। ये गेम भारत में काफी लोकप्रिय है। इस गेम से आप रुपए कमा सकते हैं।इस गेम को आप अपने खाली समय में खेल से प्रयोग कर सकते हैं।

इसके लिए आप अपने एंड्रॉयड या आईओएस से डाउनलोड कर के गेम खेल सकते हैं और इससे जीते हुए पैसे को आप अपने किसी भी अकाउंट में ले सकते हैं।

निष्कर्ष

आप ने आज हमारे इस आर्टिकल से जाना कि लूडो से पैसे कैसे कमाएं ( Ludo se paise kaise kamaye) और इसमें मैंने आप को 6 ऐसे गेम के बारे में बताया जिस से आप पैसे कमा सकते है अगर कोई और गेम भी आप खलते हो तो कमेन्ट कर के हम को जरुर बताए


Share Now

Neha Tripathi

Hello friends, welcome to my blog HINDI TOP BLOG. I am neha triapthi, A part part time blogger from Uttar Predesh, India. Here at HINDI TOP BLOG I write about different types of blog who will gives you knowledge.

Related Articles

Leave a Reply