TechnologyTutorial

लेपटॉप में स्क्रीनशॉट कैसे लेते है ? |Laptop me Screenshot kaise le

Share Now

Laptop me Screenshot kaise le : मोबाइल, लैपटॉप्स और कंप्यूटर का इस्तेमाल हर कोई इस टेक्नोलॉजी की दुनिया में कर रहा है । अगर बात करे स्क्रीनशॉट्स की तो यह हमारे जीवन का एक बहुत ही अहम् हिस्सा है। अगर आप नहीं जानते स्क्रीनशॉट क्या है , तो आपके लिए यह आर्टिकल बहुत ही उपयोग होगा। इस आर्टिकल हम आपको स्क्रीनशॉट्स लेने के दो आसान तरीका बताएंगे।

स्क्रीनशॉट क्या है?

स्क्रीनशॉट आपके मोबाइल या लेपटॉप के स्क्रीन या पेज पर जो भी फोटो मौजूद है उसे कैप्चर करने का एक तरीका है। यह स्क्रीनशॉट आपके लिए बहुत उपयोगी होता है जैसे – जॉब्स में , स्कूल्ज में, बिज़नेस में आदि क्यूंकि अभी सब कुछ ऑनलाइन हो गया है। अगर आप किसी के साथ ऑनलाइन मीटिंग या ऑनलाइन क्लास ले रहे है तो आप उन्हें आपकी स्क्रीनशॉट्स दिखाकर अपनी बात समझा सकते है या खुद समझने के लिए स्क्रीनशॉट्स लेकर अपने पास रख सकते है। स्क्रीनशॉट्स को आप मोबाइल पे लैपटॉप में या पीसी में सेव कर सकते है।

आपने अक्सर मोबाइल फ़ोन्स में स्क्रीनशॉट लिया ही होगा। हर मोबाइल फ़ोन्स में स्क्रीनशॉट का ऑप्शन पहले से ही मौजूद होता है , जिसे सिर्फ क्लिक करने पर आपकी जरुरत वाली फोटो या इमेज अपने आप गैलरी में स्टोर हो जाती है।

क्या आपको लेपटॉप या पीसी में स्क्रीनशॉट लेने आता है ?

हर कोई कंप्यूटर या लेपटॉप का इस्तेमाल स्कूल, जॉब्स , बिज़नेस में करता ही है लेकिन अभी भी बहुत से लोगो को लेपटॉप में स्क्रीनशॉट लेना नहीं पता। स्क्रीनशॉट पहले से ही लेपटॉप और पीसी सिस्टम में मौजूद था पर इसके बारे में बहुत कम ही जानते है । अब ऑनलाइन क्लासेज की वजह से इसका उपयोग बढ़ गया है क्यूंकि अगर ऑनलाइन में आपको सामने वाले को समझाना है या समझना है तो आप सिर्फ एक स्क्रीनशॉट से अपनी पहल कर सकते है।

चलिए हम आपको बताते है बहुत ही आसान तरीका लेपटॉप में स्क्रीनशॉट कैसे लेते है। आपको 2 तरीके हम बताएंगे :

1.फुल स्क्रीन का स्क्रीनशॉट कैसे लेते है?

अगर आप कोई भी इमेज या फोटो जो आपके लेपटॉप स्क्रीन में है और आप फुल स्क्रीन का स्क्रीनशॉट लेना चाहते है तो आपको :

विंडोज windows button + प्रिंट स्क्रीन print screen button दोनों साथ में दबाना है जो आपको आपके कीबोर्ड में मिलेगा। इन बटन्स को क्लिक करते ही आपका स्क्रीनशॉट सेव हो जाएगा।

अभी आप अपने लैपटॉप में फाइल एक्स्प्लोरर ओपन करिये। file explorer में आपको Pictures में जाना हे। Pictures में आपको स्क्रीनशॉट्स का ऑप्शन दिखाई देगा। स्क्रीनशॉट्स में आपके सारे कैप्चर किये इमेज या फोटोज सेव रहेंगे।

Windows + prt sc → स्क्रीनशॉट फुल स्क्रीन

आप लिए गए स्क्रीनशॉट का एडिटिंग यानि उस स्क्रीनशॉट को छोटा बड़ा या कुछ बदलना चाहते है तो आप इसे कॉपी कर लीजिये फिर पेंट टूल में जाकर ctrl + v दबाइये। आप इस स्क्रीनशॉट में अपने जरुरत के अनुसार एडिट करले।

2. क्या आप पुरे स्क्रीन में से कोई एक हिस्से की स्क्रीनशॉट लेना चाहते है ?

अगर आप कोई भी एक भाग या हिस्से की स्क्रीनशॉट लेना चाहते है तो आपको snipping tool का उपयोग करना होगा जो आपके सिस्टम में मौजूद है।

पहले आप Start button में menu all button क्लिक करिये , फिर programs में जाकर Accessories पर क्लिक करिये।

Accessories में आपको snipping tool दिखाई देगा। इसी snipping tool में आपको mode ऑप्शन पर जाना हे जहा पर New बटन प्रेस करने पर चार प्रकार के ऑप्शंस मिलेंगे यानि स्निप्स मिलेंगे (फ्री फॉर्म स्निप , रेक्टेंगुलर स्निप , विंडो स्निप और फुल स्क्रीन स्निप )जिसमे आप कोई भी एक ऑप्शन अपने उपयोग के अनुसार चुन लीजिये।

menu all → programs → Accessories → Snipping Tool → Mode → New →free form snip ( फ्री फॉर्म स्निप) , rectangular snip ( रेक्टेंगुलर स्निप) , window snip (विंडो स्निप), full screen snip (फुल स्क्रीन स्निप)

आप चाहे तो शॉर्टकट बटन Windows + R दबाकर रन डायलाग बॉक्स में स्निप्पंग टूल सर्च करे तो आपके सामने यह टूल आ जाएगा।

इसमें जाकर new बटन खोलकर उसमे से अपने अनुसार ऑप्शंस क्लिक कीजिये। अब हम आपको बताते हे की कैसे हम स्निप्पिंग टूल्स से लिए गए स्क्रीनशॉट को सेव कर सकते है। स्निप्पिंग टूल के डायलॉग बॉक्स में जाकर आपको ऊपर फाइल पर क्लिक कर सेव एस पर क्लिक करना है और फिर जहाँ पर आपको यह स्क्रीनशॉट्स रखना है वह पर आप रख दीजिये।

हमने इस आर्टिकल में आपको दो तरीका बताया जिससे आप आसानी से लेपटॉप में स्क्रीनशॉट कैसे लेते है बताया। हमे आशा है जिन्हे लैपटॉप या पीसी में स्क्रीनशॉट लेने नहीं आता या इसके बारे में पता नहीं उन्हें इस आर्टिकल से लाभ हुआ हो।


Share Now

sona arumugam

मेरा नाम सोना अरुमुगम है , पेशे से इंजीनियर👩‍💻 दिल से लेखक हुँ।❤✍ मेरे ब्लॉग सिर्फ शब्द नहीं हैं वो मेरे विचार हैं📖💫 मैं सुरत शहर से ताल्लुक रखती हूं ।

Related Articles

One Comment

Leave a Reply