BiographyCricket Players Biography

ललित यादव का जीवन परिचय | Lalit Yadav Biography in Hindi

Share Now

हैलो दोस्तों स्वागत है आपका आपकी अपनी वेबसाईट Hindi Top पर जहां आज हम आपको बताने जा रहे हैं क्रिकेटर ललित यादव का जीवन परिचय ( Lalit Yadav Biography in Hindi )

इंडियन क्रिकेटर ललित यादव राइट आर्म ऑफ ब्रेक बॉलर और और वे राइट हेंड बेटींग करते हैं। साल 2020 की रणजी ट्रॉफी में ललित ने अपनी बल्लेबाजी का जो जलवा बिखेरा था, वो अब भी क्रिकेट प्रेमी के दिलों पर छाया हुआ है, अपनी धुआधार बेटिंग से ललित ने विपक्षी टीम के छक्के छुड़ा दिया थे। आगे आर्टिकल में हम और जनेंगे क्रिकेटर ललित यादव के बारे में-

ललित यादव का प्रारम्भिक जीवन ( Lalit Yadav Early Life )

ललित यादव का जन्म 3 जनवरी 1997 को दिल्ली के नजफगढ़ में हुआ था। इनके पिता का नाम जिले सिंह यादव है। इन्होंने अपने स्कूल की पढ़ाई नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग से की और उसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई के लिए दिल्ली पब्लिक स्कूल द्वारका में दाखिला लिया। ललित ने अपने कॉलेज की पढ़ाई स्वामी शारदानंद कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी से पूरी की है। ललित को ट्रेवलिंग, स्विमिंग और साईक्लींग का बहुत शौक है। इनका एक भाई भी है जिसका नाम तरुण यादव है।

ललित यादव का जीवन परिचय | Lalit Yadav Biography in Hindiजानकारी
नाम ( Name )ललित यादव ( Lalit Yadav )
जन्म तारीख ( Date of birth )3 जनवरी 1997
जन्म स्थान ( Birth place )नज़फगढ़, दिल्ली
उम्र ( Age )25 वर्ष
स्कूल ( School ) नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग
दिल्ली पब्लिक स्कूल
कॉलेज ( College )स्वामी शारदानंद कॉलेज
राष्ट्रीयता ( Nationality )भारतीय
धर्म ( Religion )हिन्दू
माता ( Mother )ज्ञात नहीं
पिता ( Father )जिले सिंह यादव
भाई/बहन ( Siblings )भाई : तरुण यादव
गर्लफ्रेंड/पत्नी ( Girlfriend/Wife )कोई नहीं
पेशा ( Occupation )क्रिकेटर
कुल संपत्ति ( Net Worth )लगभग 50 लाख रुपए
वैवाहिक स्थिति ( Marital Status )अविवाहित
ललित यादव का जीवन परिचय | Lalit Yadav Biography in Hindi

कुल मूल्य ( Net Worth )

ललित यादव की कुल संपत्ति इस समय लगभग 50 लाख रुपए है। आईपीएल 2020 में दिल्ली की टीम ने अपना बेस्ट प्राइस 20 लाख रुपए में ललित को खरीदा था और उसके बाद साल 2021 में उन्हें उसी समय बरकरार रखा गया। ललित ने आईपीएल से अभी तक कुल 40 लाख रुपए की कमाई की है।

ललित यादव के क्रिकेट करियर की शुरुआत

ललित यादव ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत दिल्ली डोमेस्टिक क्रिकेट से की थी। आईपीएल 2020 में लिस्ट यादव को दिल्ली कैपिटल के द्वारा 20 लाख रुपए में खरीद लिया गया था। इन्होंने अपना पहला मैच का डेब्यू सन् 2017 में रणजी ट्रॉफी 2017-18 से की थी। ललित ने बल्लेबाज की तरह दिल्ली की तरफ से खेला था। फिर ललित ने जनवरी 2018 में T20 2017-18 लीग के दौरान दिल्ली टीम के लिए T20 डेब्यू किया था। वहीं साल 2018 में ही ललित यादव ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हिस्सा लिया था और उनकी टीम जीत भी गई थी। 

अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने क्रिकेट को अपना करियर बनाने का निश्चय किया। ललित यादव अपने बचपन में वीरेंद्र सहवाग को देखकर प्रेरित हुए थे कि उन्हें एक क्रिकेटर बनना है। उनके क्रिकेट का शौक देखकर उनके पिता ने उनका साथ दिया और उन्हें नजफगढ़ के स्पोर्ट क्रिकेट क्लब में दाखिला दिलवा दिया। ललित अपने करियर के शुरुआती दिनों में एक विकेट कीपर थे, लेकिन उनकी खराब विकेटकीपिंग के कारण कोच अमित विशिष्ट ने उन्हें बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी करने की सलाह दी, जिसके बाद उन्होंने खुद को एक आक्रामक बल्लेबाज के रूप में विकसित किया। ललित यादव के करियर के शुरुआती दिनों में उन्हें निराशा ही हाथ लगी पर उन्होंने हार नहीं मानी और खेल के प्रति अपने जुनून को बनाए रखा।

डोमेस्टिक T20 टूर्नामेंट में ललित ने एक मैच में दो बार ओवर में छह छक्के लगाए। ललित यादव को दिल्ली कैपिटल टीम ने आईपीएल की नीलामी के दौरान खरीद लिया था। इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में ललित यादव को दिल्ली कैपिटल्स के द्वारा ₹2000000 में खरीद लिया गया था। इन्होंने IPL 2020 के शुरू होने से पहले अपने साथी केपिटल के साथियों मोहित शर्मा, ऋषभ पंत और इशान्त शर्मा के साथ अभ्यास कर रहे थे।

सोशल मीडिया ( Social Media )

आप क्रिकेटर ललित यादव को उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी फॉलो कर सकते हो – @lalityadavlamba

लव लाइफ

ललित यादव की शादी नहीं हुई है, वे अभी तक अविवाहित है। उनकी कोई गर्लफ्रेंड भी नहीं है और वे किसी को डेट भी नहीं कर रहे हैं।

निष्कर्ष

उम्मीद है आपको हमारा आज का आर्टिकल ललित यादव का जीवन परिचय ( Lalit Yadav Biography in Hindi ) पसंद आया होगा। अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आता है तो हमारी पोस्ट पर लाइक, कमेन्ट कर सकते हैं और शेयर भी कर सकते हैं। हम इसी तरह आपके लिए अलग-अलग विषयों पर आर्टिकल लाते रहेंगे, आपका एक लाइक हमारे लिखने और नये आर्टिकल को बटोरने में हमारी सहायता करेगा। इसी तरह अंत तक हमारी पोस्ट पर बने रहने के लिए धन्यवाद।


Share Now

Related Articles

Leave a Reply