Celebrities BiographyBiography

kriti Sanon Biography in Hindi | कृति सेनन का जीवन परिचय

Share Now

आज बात बॉलीवुड की उस एक्ट्रेस की जिसने कभी एक्ट्रेस बनने के बारे मे कभी सोचा ही नहीं बचपन में भी सिर्फ अपनी पढ़ाई को ही लेकर सजग रहने वाली लड़की आज बॉलीवुड की एक राइजिंग एक्ट्रेस हैं जिसने न सिर्फ अपने लुक्स बल्कि अपने एक्टिंग से भी लोगों का दिल जीता हैं। जानते हैं हम किसकी बात कर रहे हैं हम बात करे रहें हैं एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) की जिन्हे आज बॉलीवुड में बतौर एक्ट्रेस पहचाना जाता हैं। अपनें कैरियर की शुरुवात में ही इन्होंने ऐसा काम किया की साल भर में इनकी एक फिल्म तो इनकी जरुर देखने को मिलती हैं। जानते हैं इन्होंने कभी नहीं सोचा था की को एक एक्ट्रेस बनेगी लेकिन शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था तभी तो आज ये लाखों दिलों पर राज कर रही हैं तो आइए जानते हैं कृति सेनन के जीवन परिचय ( kriti Sanon Biography in Hindi ) के बारे में वो अनसुनी कहानी जिसे शायद ही आपने कभी सुना हों।

kriti Sanon Biography in Hindi

kriti Sanon के जानकारी sort में निचे दी गई है

बिंदु (Points)जानकारी (Information)
नाम (Name)कृति सेनन
अन्य नाम ( Nick Name)कृति
जन्म तारीख (Date of birth)27 जुलाई 1990
आयु (Age ( 2021 )31 वर्ष
जन्म स्थान (Place)दिल्‍ली
पिताराहुल सेनन
मातागीता सेनन
स्कूल (School)1) दिल्ली पब्लिक स्कूल
2) आर के पुरम, दिल्ली
कालेज (College)जेपी सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, नोएडा, उत्तर प्रदेश
शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)B.Tech इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार में
काम (Occupation)अभिनेत्री
नागरिकता (Nationality)भारतीय
धर्म (Religion)हिन्दू
वैवाहिक स्टेट्स (Relationship Status)अविवाहित
इन्स्टाग्राम अकाउंट (Instagram Account)https://www.instagram.com/kritisanon

कृति का जन्म और परिवार

कृति (Kriti) का जन्म 27 जुलाई 1990 को दिल वालों की दिल्ली में हुआ था। इनके पिता का नाम राहुल सेनन हैं जो की पेशे से एक चार्टेड अकाउंटेंड रह चुके हैं। कृति की माता का नाम गीता सेनन हैं ये पेशे से दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर रह चुकी हैं। कृति की एक बहन भी हैं जो इनकी तरह बॉलीवुड का हिस्सा हैं इनका नाम नुपुर सेनन हैं, नुपुर ने हाल ही में अक्षय कुमार के एक म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी हैं।

कृति का बचपन और एजुकेशन

कृति काफी वेल सेटल (well settled) फैमिली से थी, और इनके माता पिता दोनों ही सर्विस करते थे तो इनकी परिविश भी काफी ओपन माइंड सेट के साथ हुई थी। जानते हैं कृति बचपन से ही पढ़ाई में काफी अच्छी रही हैं, वो आपनी क्लास में हमेशा अच्छे मार्क लेकर आती थी। इनकी स्कूलिंग दिल्ली पब्लिक स्कूल (Delhi public school) आरके पुरम से पुरी की थी। अपनी स्कूलिंग पुरी करने के बाद कृति ने जेपी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, नोएडा से इलेक्ट्रॉनिक और टेली कम्युनिकेशन (electronics and telecommunication) में बीटेक (B. tech) से अपनी ग्रेजुएशन पुरी की हैं।

जब दोस्त और बहन ने प्रोत्साहित (encourage) किया मॉडलिंग के लिए

स्कूलिंग टाइम से ही कृति को एक्टिंग या मॉडलिंग में कोई खास इंट्रेस्ट नहीं था, लेकिन कॉलेज में आने के बाद कृति अपने कॉलेज में होने वाले कुछ फंक्शन में पार्टिसिपेट किया करती थी। एक बार कृति की एक फ्रेंड ने उनकी एक फोटो को देख के कहा की तुम्हे एक बार मॉडलिंग में जरुर ट्राई करना चाहिए उन्होंने अपनी दोस्त को कोई खास रिएक्टिंग तो नहीं दिया लेकिन अपनी बहन को बताया उनकी बहन ने उन्हें समझाया की एक बार तो आपको जरुर ट्राई करना चाहिए साथ ही इनकी दोस्त ने भी फिर क्या कृति ने दिल्ली में ही हो रही मॉडलिंग कंपटीशन (competition) पार्टिसिपेट (participate) किया हालाकि उन्हें कृति को सराहना तो जरूर मिली लेकिन उन्हें कोई खास अवार्ड नही मिलते थे।

इसी बीच इनकी ग्रेजुएशन पुरी हो चुकी थी, अब इनके पास दो ऑप्शन (option) थे या तो ये कोई जॉब कर लें या फिर ये मॉडलिंग में अपना कैरियर बना लें काफी सोच विचार करने के बाद कृति ने डिसीजन (decision) लिया कि वो मुंबई जाएंगी और मॉडलिंग में ही अपना कैरियर बनाएंगी।

मुंबई पहुंच मिला एडवरटाइजमेंट ( advertisement ) और मिल गया पहला ब्रेक

कृति ने जब मुंबई जाने का फैसला किया तो उन्हें कोई खास अनुभव नहीं था न ही किसी से कोई खास पहचान थी। लेकिन इसके बावजूद कृति ने अपनें आप को साबित किया और काफी मेहनत के बाद उन्हें एडवर्टिमेंट एजेंसी में काम करने का मौका मिल गया। इसके बाद ही धीरे धीरे इनको बहुत से बड़े एडवरटाइजमेंट एजेंसी में भी काम करने का मौका मिलना शुरू हो गया था। कृति ने क्लास अप (close up), विवेल (Vivel), अमूल (Amul), सैमसंग (samsung), हिमालयस (Himalayas) बाटा (Bata) जैसे बड़े ब्रांड ऐड में नजर आई थी।

इसके साथ ही इन्होंने अपनी मॉडलिंग भी जारी रखी जिसमे कृति को वेल लाइफस्टाइल इंडिया फैशन वीक सेलिब्रेट (well lifestyle India fashion week) चेन्नई इंटरनेशनल फैशन वीक (Chennai international fashion week) जैसे अवॉर्ड्स मिले। बस इसी के बाद इनको साल 2014 में आई साउथ की फिल्म नेनोक्काडिन (Nenokkadine) में साउथ के सुपर स्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) के साथ काम किया था। इस फिल्म को सुकुमार (sukumar) ने डायरेक्ट किया था। इसी फिल्म के बाद कृति बॉलीवुड की नजरों में आई साथ ही इनकी एक्टिंग को भी काफी तारीफ मिली थी।

जब कृति ने किया बॉलीवुड में डेब्यू

अपनी साऊथ फिल्म के बाद ही इनकी साल 2014 में दूसरी फिल्म आई हीरोपंती (Heropanti) जिसमें कृति के साथ फिल्म के हीरो टाइगर श्रॉफ (tiger Shroff) ने भी अपना कैरियर बॉलीवुड में शुरू किया था। यह फिल्‍म इनकी हिट गई थी, जिसके बाद कृति सेनन की फैन फॉलोइंग कॉफी तेजी से बढ गई और कृति रातों रात एक राइजिंग एक्ट्रेस के तौर पर उभर कर सामने आई। इस फिल्म के लिए फिल्म फेयर (Filmfare) की तरफ से कृति को बेस्ट फिमेल डेब्यू बॉलीवुड अवार्ड (best female debut Bollywood award) भी मिला था।

साल 2015 में इनकी दूसरी साऊथ की फिल्म दोंचे (Donche) आई इससे बाद साल 2016 में फिल्म दिलवाले (Dilwaale) इस फिल्म में कृति सेकंड लीड एक्ट्रेस इन्होने इस फिल्म में वरुण धवन (Varun Dhawan), शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और काजोल (kajol) ने भी काम किया था। साल 2017 में बरेली की बर्फी। इसके बाद फिल्म राब्ता की फिर अर्जुन पटियाला लुका छुपी हाउसफुल 4 जैसी मूवीज में अपनी शानदार एक्टिंग और अपनी काबलियत से लोगों का दिल जीत लिया। कृति ने बॉलीवुड मे ऐसी जगह बनाई की आज लोगो के जुबान पर हैं हाल ही में डिज्नी हॉटस्टार ओटीटी पर रिलीज हुई फ़िल्म मिमी (Mimi) लोगों को बहुत पसंद आई थी इस बार इन्होने अपने लीग से हट कर कुछ अलग रोल प्ले किया था।

कृति की लव लाइफ

कृति की लव लाइफ की बात करें तो कृति का नाम गौरव अरोड़ा के साथ जुड़ चुका हैं। कहते हैं कि कृति ने इनको डेट भी किया हैं। गौरव के बात करें तो वो एक मॉडल है और साथ ही एक एक्टर भी रह चुके हैं। हालाकि कृति या गौरव ने कभी भी इस पर ऑफिसियल बात नहीं की है।

कृति का नाम दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के साथ भी जुड़ चुका हैं। कहते हैं दोनो साल 2017 में आई फिल्म राब्ता में साथ काम किया था जिसके बाद दोनो के लिंकअप की खबरें काफी उड़ी थीं। हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई हैं कह पाना मुश्किल हैं।

फिलहाल कृति सिंगल है और अपने जीवन में बहुत खुश, उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था की उन्हें लॉयल लड़के बहुत पसंद हैं, लेकीन आज कल लॉयल लड़के मिलते कहां हैं मुझे जैसे ही कोई लॉयल और मेरे जैसा लड़का मिलेगा आपको जरुर बताऊंगी।

खैर कृति अपने फिल्मी कैरियर में बहुत व्यस्त हैं आने साल में उनकी बहुत सी फिल्मे आने वाली हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म है शहजादा (Shehzada) जो इसी साल यानी साल 2021 में 24 नवंबर ( November ) को रिलीज़ होने वाली हैं।

निष्कर्ष

हम ने आप को बताया की कृति सेनन के जीवन परिचय ( kriti Sanon Biography in Hindi ) के बाते में उम्मीद है आप को यह जानकी पसंद आई होगी


Share Now

Neha Tripathi

Hello friends, welcome to my blog HINDI TOP BLOG. I am neha triapthi, A part part time blogger from Uttar Predesh, India. Here at HINDI TOP BLOG I write about different types of blog who will gives you knowledge.

Related Articles

Leave a Reply