Tutorial

कौनसी फिल्में चल रही हैं कैसे जाने आज कौन सी मूवी लगी है

Share Now

Hindi Top के सभी पाठकों को मेरा नमस्कार! अपने खाली समय में अधिकतर आप लोगों को मूवीज देखना पसंद होगा | मूवीज का क्रैज़ लोगों के बीच उस समय से है जब उनके घरों में TV तक नहीं हुआ करते थे लेकिन आज के समय में ये बहुत आसान हो गया है| आपको इसके लिए बस Google पर जाकर सर्च करना होगा की आज कौन सी मूवी लगी है या आज कौनसी फिल्में चल रही हैं तो आपको ढेरों सर्च रिजल्ट्स मिल जाएगा इसके साथ ही आप घर बैठे ही मूवी टिकट ऑनलाइन बुक कर सकते हैं, तो आइए जानते है हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से की आज कौनसी फिल्में चल रही हैं

2022 में आने वाली नई फिल्मों के नाम

साल 2022 में आने वाली नई मूवी कौन सी आई है और आने वाली फिल्मो के नाम

आने वाली फिल्मो के नाम रिलीज डेट
KGF Chapter 214 April 2022
लाल सिंह चड्डा14 April 2022
राम सेतु 24 October 2022
राधे श्याम14 January 2022
बच्चन पांडे4 March 2022
ब्रहमास्त्र9 September 2022
आदिपुरुष11 August 2022
शमशेरा18 March 2022
मेजर 11 February 2022
अटैक 28 January 2022
गंगूबाई कठियावाड़ी 18 February 2022
भूल भुलैया 2 25 March 2022
मैदान 3 June 2022

कौन सी फिल्में चल रही है

ऐसी कई सारे Apps है जिनकी हेल्प से आप ये जान सकते हैं की थेयटर्स में आज कौन सी मूवी लगी है इसके साथ ही आप Online Movie Ticket भी बुक कर सकते हैं | नीचे हमने आपको उनमें से कुछ Applications और Website के बारे में बताया है-.

सबसे आसान है Google पर जाकर सर्च करना

Google पर जाकर अगर आप आने वाली फिल्मों से लेकर कौनसी फिल्में चल रही हैं ये सर्च करेंगे तो आपको कई सारे रिजल्ट्स मिल जायेंगे यह सबसे आसान तरीका है सिनामघरों में कौनसी फिल्में चल रही हैं पता लगाने का और उसके अलावा काफी Website और Application जिसके बारे में हमने बताया है

Movie Ticket booking एप्लीकेशन से पता लगाना

इन मूवी टिकट बुक करने वाली Application की मदद से भी आप पता लगा की अभी कौनसी फिल्में चल रही हैं । नीचे हम। आपको 12 ऐसे Apps और Website बता रहें है जो मूवी टिकट बुक करने में काम आते हैं

  • Book My Show
  • Paytm
  • Ticket Please
  • Chal Cinema
  • PVR cinemas
  • AGS cinemas
  • SPI cinemas
  • Easy Movies
  • Just Tickets
  • Ticket4u
  • Ticket News

Book My show से मूवी टिकट कैसे बुक करें

Book My Show एक ऐसा Android application है जिससे आप घर बैठे ही या कहीं से भी Online टिकट बुक कर सकते हैं। इसके साथ यह आपको सभी सिनेमाघरों में लगने वाली फिल्मों के बारे में बता देगा।

  • सबसे पहले अगर आपके फोन या कंप्युटर में इस App को डाउनलोड करें और एप्प को ओपन करके रजिस्टर करके लॉगिन करें|
  • अगर आप रजिस्टर न करेना चाहें तो इस ऑप्शन को skip कर दें, इसके बाद अपना Region सिलेक्ट करके अपनी City और Location Choose करें |
  • Ticket ऑप्शन के आने के बाद latest movies की लिस्ट आपको दिख जाएगी, इस लिस्ट में से अपनी पसंद की मूवी चुन कर बुक वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और venue, theater ओर समय select करें |
  • इसके बाद आपको कितनी टिकट बुक करनी है यह choose करें और Available seat पर जाकर seat सिलेक्ट करें |
  • अब अपना मोबाईल नंबर या email address जो भी आप डालना चाहे Enter करें और अपना Ticket type select करें|
  • और आखिर में जाकर Payment ऑप्शन Select करें|

इन आसान steps को फॉलो करके आप Book My Show से अपनी movie ticket बुक कर सकते हैं |

Paytm से मूवी टिकट कैसे बुक करें

Paytm एक ऐसा app है जिससे आप सभी तरह की payments कर सकते हैं साथ ही इस App के जरिए आप मूवी टिकट भी बुक कर सकते हैं| इसके लिए आपके फोन में Paytm App का होना जरूरी है-

  • Paytm App को open करें ओर Ticket Booking वाले Section में जाए |
  • Movie टिकट वाले ऑप्शन पर जाए, यहां आपको थिएटर में लगी हुई Movies के Option दिखेंगे|
  • अपनी पसंद की मूवी choose करके Book Now पर क्लिक करें|
  • अब यहाँ आपको दिन और तारीख select करना है इसके बाद मूवी के शो का टाइम सिलेक्ट करें और Seat का चयन करें |
  • Book ticket पर क्लिक करें ओर Make payment के ऑप्शन पर जाकर पेमेंट करें |

नई मूवी कौन सी आई है कैसे पता करे

इन सब के अलावा आप OTT (Over the Top) Platform से भी आप ये पता लगा सकते हैं की कौन सी मूवी लगी है, इसके अलावा आप इन OTT platforms पर मूवीज के अलावा web series और कई shows भी देख सकते हैं | बस आपको इन app को इंस्टॉल करके लॉगिन करना होता है और subscription लेना होता है| कुछ फेमस OTT platforms –

  • Netflix
  • Disney+Hotstar
  • SonyLiv
  • ZEE5
  • Amazon Prime
  • ALTBalaji

आज कौन सी मूवी रिलीज हुई है कैसे पता करे

वर्तमान तारिख में रिलीज हुई मूवी आपको Google, मूवी टिकट booking Websites और OTT platforms से पता लगा सकते हैं, साथ ही ये एप्प आपको समय समय पर नोटिफ़िकेशंस भी देते रहते हैं जिससे आपको updates मिलती रहती है |

अभी सिनेमाघरों और OTT पर आपको ये फिल्में देखने को मिलेंगी

  • पुष्पा
  • 83
  • स्पाइडर मैन
  • सिंग 2
  • द किंग्स मैन

निष्कर्ष

हमारी आज की पोस्ट में हमने आपको बताया की कौनसी फिल्में चल रही हैं जिस पर हमने जानकारी प्रदान करने का प्रयास किया है| आशा करती हूँ की ये पोस्ट आपको पसंद आई होगी, Hindi Top इसी तरह आपके लिए और भी कई विषयों पर Informative आर्टिकल्स लाता रहेगा तब तक के लिए नमस्कार दोस्तों !


Share Now

Kajal kori

मेरा नाम काजल कोरी है,मैं एक हिन्दी कंटेन्ट राइटर हूँ और मुझे लिखने का शौक है|

Related Articles

Leave a Reply