Celebrities BiographyBiography

katrina kaif Biography in Hindi | कैटरीना कैफ जीवन परिचय

Share Now

कैटरीना कैफ जो कभी अपने रिलेशनशिप या कभी अपने फिल्मों के लिए न्यूज में बनी रहती हैं, लेकिन आज बात करेंगे उनके कैरियर के बारे में उनके जीवन के बारे में कि कैसे वो इंडिया और इंडिया आने से पहले वो कहां रहती थी। जानेंगे की कैसे बॉलिवुड में एंट्री करने के लिए उन्होनें हिंदी की क्लास ली और अपनी हिंदी को अच्छी की ताकि वो इंडियन फिल्मों में काम कर सके और इतना ही नही उन्होंने तो साउथ इंडियन फिल्मों में भी काम किया है। इसके साथ ही जानेंगे कि क्या सच में उन्होंने विक्की कौशल से सगाई की है या महज सिर्फ अफवा हैं। तो चलिए जानते है katrina kaif Biography in Hindi.

कैटरीना कहां की रहने वाली हैं

कैटरीना का जन्म 16 जुलाई 1984 को हांगकांग में हुआ था। कैट के पिता कश्मीरी मूल के थे जिनका नाम मोहम्मद कैफ हैं। इनके पिता के पास ब्रिटेन की नागरिकता प्राप्त है, और ब्रिटेन में ही ये एक बिजनेसमैन है। इनकी माता (mother) का नाम सुजैन तुरकुट्टी (turquotte)। कैटरीना की माता ब्रिटेन में वकील और सामाजिक कार्यकर्ता (social worker) हैं, इन्होने बहुत सी जगह अपना एनजीओ (NGO) खोल रखा है, इसके अलावा इन्होने भारत में भी एक चैरिटेबल ट्रस्ट “रिलीफ प्रोजेक्ट्स इंडिया” के नाम से चलाती हैं। जो औरतों और बच्चियों के लिए काम करता है। कैटरीना कुल 6 बहन और 1 भाई हैं। ये जब छोटी थी तो तभी इनके माता पिता का तलाक हो गया था। इनकी मां ने सभी बच्चों की अकेले परवरिश की है।

कैटरीना का शुरुवाती जीवन

कैटरीना की मां का एनजीओ होने की वजह से इन्हे कई बार जापान, लंदन और चीन में रहना पड़ा है। इनका जन्म तो हांगकांग में हुआ लेकिन पालन पोषण हवाई में हुआ है। बात करें अगर इनके पढाई को तो बार बार जगह बदलने की वजह से इन्होने घर पर ही पढाई की इनको इनकी मां और ट्यूशन टीचर्स ने पढ़ाया हैं। 14 वर्ष की उम्र से ही कैट ने मॉडलिंग करनी शुरु कर दी थी। अपने करियर को नया आयाम देने के लिए इन्होने लंदन का रुख किया।

कैटरीना का मॉडलिंग करियर

बहुत कम ही लोग जानते होगें कि कैटरीन ने एक इंटरनेशनल मॉडल हैं। जब कैट 14 साल की थी तो इन्होने हवाई में एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट में पार्टिसिपेट किया और जीत गई इन्होने ने तभी मन बना लिया की वो एक मॉडल बनेगी। लंदन जाने के बाद कैटरीना ने अपनी मेहनत के दम पर मोडलिंग के अपनी पहचाना बनाई इन्हे पहला असाइनमेंट ज्वेलरी का मिला था, इसके बाद वो बतौर प्रोफेशनल मॉडल के तौर पर, कैट फ्रीलान्स एजेंसी के साथ जुड़ गई और लंदन फैशन वीक का हिस्सा बन गई। इन्होंने लंदन में ही कई एडवरटाइजिंग कंपनी के साथ बतौर मॉडल के रूप में काम किया है।

कैटरीना को जब बॉलिवुड में मिला पहला ब्रेक

प्रोफेशनल मॉडल के तौर पर कैटरीना को एक अच्छी पहचाना मिल चुकी थी। एक बार कैटरीना लंदन में एक शो में रैंप वॉक कर रही थी, उसी शो के आखिर में उनकी मुलाकात फिल्म मेकर कैजाद गुस्ताद से हुई और उन्होनें कैटरीना को उसी समय उनके लुक्स की तारीफ करते हुए एक फिल्म का ऑफर दे दिया कैट ने भी इसके हां कर दिया। कैजाद ने कैटरीना को अपनी फिल्म “बूम” में बतौर लीड रोल कास्ट किया था, और इस फिल्म में कैट के अलावा अमिताभ बच्चन गुलशन ग्रोवर जैकी श्रॉफ पद्मा लक्ष्मी जैसे कलाकार थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाया ही नहीं और पुरी फ्लॉप साबित हुई लेकिन यह फिल्म इस फिल्म से कैटरीना के करियर की शुरुआत हो गई थी। बूम फिल्म साल 2003 में आई थी।

उन्हे इंडिया से भी मॉडलिंग और एडवरटाइजिंग के ऑफर आ रहे मिलने लगे थे, उन्होनें इसके लिए हां कर दिया। इंडिया आने के बाद इन्होंने मॉडलिंग का भी काम शूरू कर दिया था और साथ ही साउथ की फिल्मों में काम किया करती थी। साल 2004 में उन्होंने मल्लीस्वरी और 2005 में फिल्म पेडगु में काम किया था।

फिल्म इंडस्ट्री में काम पाने के लिए लिया हिंदी क्लास का सहारा

कैट की पहली फिल्म के बाद उन्होंने सरकार में अभिषेक बच्चन की प्रेमिका की छोटी सी भूमिका में नज़र आईं थी। लेकिन शुरुवात में उनका विदेशी होना कई निर्माता- निर्देशकों को नहीं भाता था, क्योंकि वो सही से हिंदी नहीं बोल पाती थी। फिल्म इंडस्ट्री में काम पाने के लिए कैट ने हिंदी क्लास ज्वाइन की ताकि वो सही से हिंदी बोल पाएं

सरकार ने छोटा रूल उन्होनें किया जरूर था लियोन इस फिल्म की बदौलत बड़े बड़े निर्माता-निर्देशकों का ध्यान अपनी ओर खींचा। कैट को सही मायने में पर पहचान मिली साल 2005 में आई फिल्म मैंने प्यार क्यों किया से, मैंने प्यार क्यों किया में कैटरीना और सलमान की जोड़ी हिट साबित हुई। सलमान के साथ कैट की जोड़ी को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। इस फिल्म के साथ ही कैटरीना की सफलता का सिलसिला शुरू हो गया। इसके बाद तो फिल्मों मिलने पर उनके कैरियर को और ऊंचाई मिली।

कैटरीना के कैरियर की हिट फिल्में, जिनसे मिली उनको पहचाना

कैट ने साल 2007 में नमस्ते लंदन, वेलकम साल 2008 में सिंह इज किंग, साल 2009 में दे दना दन 2011 में मेरे ब्रदर की दुल्हन में इनके अभिनय को काफी सराहा गया था। इन फिल्मों के अलावा भी इन्होंने काफी हिट फिल्मे दीं जैसे हमको दीवाना कर गये, वेलकम, अजब प्रेम की ग़ज़ब कहानी।

कैटरीना की Love लाइफ

हल्की सी हंसी चुलबुलापन और परियों जैसी सुंदरता कैटरीना की लोकप्रियता को और भी बढ़ाता है। ये पहली बार रिलेशनशिप में सलमान खान के साथ आई, सलमान से नजदीकियों से इनको एक अच्छी पहचान मिली थी।रणवीर कपूर के साथ भी इनका नाम जुड़ा है। इन दोनों ने एक दुसरे को डेट तक किया है।

क्या कैट की सगाई विक्की के साथ हुई है।

खैर अब कैटरीना का नाम विक्की कौशल के साथ जोड़ा जा रहा है। इन्हे कई मौकों पर साथ देखा गया है। लेकिन पुछने पर दोनों चुप्पी साध लेते हैं। कुछ समय पहले इन दोनों की सगाई की खबरे सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, कहा जा रहा थी इन दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है। पर बाद में दोनों ने साफ किया कि ऐसा कुछ भी नहीं हैं।

कहा जा रहा था कि ये खबर केवल इनको सुर्खियों में लाने के लिए यह खबर इन दोनों में से किसी एक के पीआर या मैनेजर्स ने फैलाई थी। इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि कटरीना या विकी में से कोई एक अपने रिलेशनशिप को आगे ले जाना चाहता है, और शायद इसलिए यह खबर फैलाई गई थी। हालांकि कटरीना और विकी दोनों ने ही अभी तक अपने रिलेशनशिप पर कुछ भी नहीं बोला है।

खैर ये तो पता नहीं की कौन हैं इन दोनों में जो अपना रिलेशनशिप बताना नहीं चाहता लेकिन ये तो सच है की दाल में कुछ काला जरुर है।

लेकिन ये भी सच है कि कैटरीना ने हमेशा अपने प्रोफेशन को अपनी पर्सनल लाइफ से अलग रख लगातार कामयाबी हासिल कर रही हैं।

यह भी पढ़े – katrina kaif Biography in Hindi 

कैटरीन की अपकमिंग फिल्में कौन सी हैं।

कटरीना कैफ की अगली फिल्म रिलीज होने के लिए तैयार है, लेकिन कोविड 19 के चलते लेट हो रही है इस फिल्म का नाम है “सूर्यवंशी” इसके अलावा ये “फोन भूत” की शूटिंग भी कंपलीट कर चुकी हैं। और अभी कैट फिलहाल सलमान खान को फिल्म “टाइगर 3” की शूटिंग के लिए रूस गई हैं।

कैटरीन से जुडे इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स।

  • कैटरीना कैफ को उनकी तेलुगु मूवी के लिए 75 लाख रुपए मिले थे जो उस समय वहां की सबसे ज्यादा फीस थी।
  • कैटरीन तुरकुट्टे ये इनका असली नाम है जो कि ये अपनी मां का सरनेम इस्तेमाल करती हैं।
  • बूम शूटिंग के दौरान फिल्म की प्रोड्यूसर आएशा श्रॉफ ने इनका नाम कैटरीन तुरकुट्टे j turquotte)से कैटरीन काजी कर दिया ताकि भारत ने लोगों को बोलने में आसानी रहे लेकिन कैट ने फिर अपने पापा का सरनेम यूज करते हुए अपना नाम कैटरीन कैफ रख लिया।
  • कैटरीन को धर्म में काफ़ी यकीन और विश्वास है। कैट कोई भी फिल्म आने से पहले सिद्धीविनायक मंदिर मुंबई के माउंट मैरी चर्च और अजमेर की दरगाह शरीफ में जाती हैं।
  • कैटरीन को आप आप यहां कई सालों से देख रहे हैं लेकिन उनके पास भारत की नागरिकता नहीं है और वो वीसा के आधार पर भारत में रह रही हैं और इंडस्ट्री में काम कर रही हैं।
  • क्या आपको ये पता है कि कैटरीना ने सबसे ज्यादा फिल्में अक्षय कुमार के साथ की हैं।
  • कैटरीन कैफ को अभी तक कुल 25 अवॉर्ड्स मिल चुके हैं।
  • कैटरीन अपनी कमाई से अपनी मां के एनजीओ में मदद करती हैं।

आप ने क्या जाना

katrina kaif Biography in Hindi के बारे में हम ने आप को जो भी बताया है आप हम को कमेंट कर के जरुर बताए कि कैटरीना कैफ जीवन के बारे में आप क्या नही जानते थे.


Share Now

Neha Tripathi

Hello friends, welcome to my blog HINDI TOP BLOG. I am neha triapthi, A part part time blogger from Uttar Predesh, India. Here at HINDI TOP BLOG I write about different types of blog who will gives you knowledge.

Related Articles

Leave a Reply