Celebrities BiographyBiography

kapil Sharma Biography in Hindi | कपिल शर्मा का जीवन परिचय

Share Now

हेलो दोस्तों, हमारे Hindi Top वेबसाइट पर आप सभी का हम तहे दिल से स्वागत करते है। क्या आप मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के बारे में जानते है ? भारत में इनके बारे बहुत ही कम लोग होंगे जिन्हे कपिल शर्मा के बारे में ज्ञात नहीं है , तो चलिए आज हम आपको हमारे वेबसाइट पर कपिल शर्मा का जीवन परिचय ( kapil Sharma Biography in Hindi ) के बारे में बताते है ।

kapil Sharma Biography in Hindi

तो चलिए जानते है बिंदु (Points) और जानकारी (Information)

बिंदु (Points)जानकारी (Information)
नाम (Name)कपिल शर्मा
निक नेम  (Nick Name)टोनी, कप्पू , कॉमेडी किंग
जन्म ( Date of Birth )2 अप्रैल 1981
जन्म स्थान (Birth Place)अमृतसर, पंजाब, भारत
उम्र (Age )41 साल (साल 2021 में )
गृह नगर (Hometown)अमृतसर, पंजाब, भारत
शिक्षा (Education )स्नातक
राशि (Zodiac)मेष राशि
नागरिकता (Citizenship)भारतीय
धर्म (Religion)सिख
लम्बाई (Height)5 फीट 9 इन्च
वजन (Weight)80 किलो
शारीरिक माप (Body Measurements)छाती: 40 इंच
कमर: 
34 इंच
बाइसेप्स: 
12 इंच
आंखो का रंग (Eye Colour)काले
बालों का रंग (Hair Colour)काले
पेशा (Occupation)कॉमेडियन, अभिनेता, गायक, निर्माता
गर्लफ्रेंड के नाम (Girlfriends)गिन्नी चतरथ
वैवाहिक स्थिति Marital Statusविवाहित
शादी की तारीख (Marriage Date )12 दिसंबर 2018
शादी का स्थान (Marriage Place)जालंधर, पंजाब

कपिल शर्मा कौन है

कपिल शर्मा भारत के स्टैंड उप कॉमेडियन, टेलीविज़न होस्ट, अभिनेता और उच्च स्तर के कॉमेडियन है। कपिल शर्मा फोर्ब्स इंडियन सेलिब्रिटी लिस्ट में टॉप 100 में अपनी जगह बना चुके है। कपिल शर्मा सोनी टीवी में “द कपिल शर्मा शो” होस्ट करते है और यह शो में हर क्षेत्र के सेलिब्रिटीज शामिल होते है, यह सेलिब्रिटीज इनके शो के जरिये ही अपना फिल्म प्रमोट करते है और सारे सेलिब्रिटीज इनके शो में आने की इच्छा जाता चुके है, और यह शो टीवी जगत में TRP रेटिंग में पहले स्थान पर कई सालों से विराजमान है।

कपिल शर्मा का जन्म

कपिल का जन्म 2 अप्रैल 1981 में अमृतसर शहर, पंजाब में हुआ था। इनके पिता का नाम जीतेन्द्र पुंज था जो की पंजाब में पुलिस हेड कांस्टेबल की नौकरी करते थे। साल 2004 में इनके पिताजी कैंसर की बिमारी के कारण चल बसे। इनकी माता का नाम जनक रानी है जिन्हे आपने कई बार टेलीविज़न स्क्रीन कपिल शर्मा के शोज में देखा होगा। कपिल को अपनी माता से काफी लगाव है इसलिए वह जहां भी रंगमंच पर चढ़ते है वहा अपनी माता को उनके शोज में जरूर ले जाते है। कपिल शर्मा का एक बड़ा भाई अशोक है और एक छोटी बेहेन पूजा भी है। उनके पिता के गुजर जाने के बाद उनकी नौकरी कपिल के बड़े भाई अशोक को मिल गई, पिता के निधन के बाद दोनों भाइयो ने घर की जिम्मेदारी उठाली। कपिल ने अपने शहर में एक पीसीओ में काम करना शुरू कर दिया था। बाद में इन्होने यह नौकरी छोड़ दी और मुंबई में अपना करियर बनाने आ गए। शुरुवाती दौर पर कपिल को फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में काफी ऑडिशंस दिए लेकिन हर जगह उन्हें रजेक्शन्स का काफी सामना करना पड़ा था।

कपिल शर्मा का विवाह

कपिल शर्मा का विवाह उनकी प्रेमिका गिन्नी चतरथ से हुआ हैं, और दोनों के दो बच्चे है एक बेटी और एक बेटा जो की हाल ही में उन्हें हुआ था।

कपिल शर्मा का करियर ( kapil Sharma real life story in Hindi )

कई सारे ऑडिशंस में रिजेक्ट होने के बाद कपिल ने साल 2007 में कई सारे हास्य कलाकारों के साथ “द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज” शो में अन्य प्रतियोगिता के साथ अपनी प्रतिभा दिखने के लिए शामिल हुए और इस शो को इन्होने ही जीता। इन्हे इनाम पे 10 लाख की राशि गिफ्ट दी गई थी और यही से इनकी करियर की शुरुवात हो गई। इसके बाद उन्होंने कई सारे शोज किये जिन्हे उन्होंने अपने प्रतिभा से जीता।

साल 2010 में कपिल ने कॉमेडी सर्कस का शो जो उस समय काफी चर्चे में था, उस शो में शामिल होकर लोगो को इतना हसाया की धीरे धीरे उस शो की टीआरपी को कपिल ने काफी बढ़ा दिया। कॉमेडी सर्कस साल 2007 में आई और यह शो के जज थे रोहित शेट्टी और अर्चना पुराण सिंह और इसमें हास्य कलाकार में कई सारे आर्टिस्ट थे लेकिन मुख्य आर्टिस्ट थे कृष्णा अभिषेक और सुदेश लाहिरी जिन्होंने इस शो पर तीन साल तक राज किया था और यह शो हर घर में लोग देखने लग गए थे।

साल 2010 में कपिल शर्मा के एंट्री ने शो को एक दूसरे लेवल अप कर दिया जहा दूसरे आर्टिस्ट फीके पद गए थे और इसके बाद कपिल को झलक दिखलाजा 6 शो होस्ट करने का मौका भी मिला। साल 2013 में कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल आई जो 2013 से 2016 तक चली। यह शो टीआरपी के रेस में तीन साल तक आगे रही और कपिल के करियर को एक अच्छे मुकाम तक पहुंचा दिया । इस शो के अलावा कपिल को अब टीवी से फिल्मो में भी ऑफर्स मिलने लगे और उन्होंने कई सारे बॉलीवुड अवार्ड शोज भी होस्ट की है। कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल कई विवादों में गिरी और बंद कर दी गई।

साल 2017 में यही शो दूसरे नाम से फिर आई और इसका नाम रखा गया “द कपिल शर्मा शो”। यह शो भी काफी हिट रही और हर साल इस शो के नए सीजन टेलीविज़न पर आते रहते है।

साल 2015 में कपिल की पहली मूवी “किस किसको प्यार करें” आई, यह एक कॉमेडी फिल्म थी, पर यह फिल्म सिर्फ हिट हुई और इस मूवी को ओवरआल 3 स्टार रेटिंग मिली। इसके बाद साल 2017 में इनकी दूसरी फिल्म फिरंगी आई जो कुछ विवादों में घिर गई और रिलीज़ नहीं हो पाई।

कपिल शर्मा का नेट वर्थ कमाई

कपिल शर्मा को टीवी शो के लिए पैर एपिसोड 80 लाख से 1 करोड़ की फीस मिलती है। एक फिल्म के लिए कपिल 2 से 3 करोड़ तक की राशि चार्ज करते है और ब्रांड विज्ञापन के लिए इन्हे 1.5 करोड़ तक की फीस मिलती है। कपिल शर्मा की वार्षिक कमाई लगभग 100 मिलियन तक का है। कपिल का घर मुंबई में स्थित है और इसे इन्होने 8 करोड़ देकर खरीदी है, और इनके पास महंगी गाड़िया जैसे मर्सिडीस बेंज और वॉल्वो एक्सेसि 90 ब्रांड की कार शामिल है।

कपिल शर्मा कॉन्ट्रोवर्सीज

ट्विटर कंट्रोवर्सी – कपिल शर्मा काफी विवादों के शिकार बने है, सबसे पहला विवाद था जब कपिल ने महाराष्ट्र के सरकार के खिलाफ यानी बीएमसी के ऊपर रिश्वत मांगने का निशाना साधा था।उस वक़्त कपिल ने सीधे नरेंद्र मोदी को ट्वीट करके लिखा “क्या यही हे अच्छे दिन , में समय से अपना टैक्स सरकार को भरता हु तो अब मुझे पांच लाख रिश्वत भी देनी होगी। यह ट्वीट के बाद उन्हें कई परेशानियों को अपने गले लगा लिया।

सुनील ग्रोवर संग लड़ाई – जब यह दोनों अपने अन्य आर्टिस्ट के साथ वर्ल्ड टूर से लौट रहे थे, तब दोनों में काफी बड़ा झगड़ा हुआ और तब से सुनील ग्रोवर ने इनका शो “द कपिल शर्मा शो को ” गुस्से में अलविदा कह दिया। उस समय सुनील ग्रोवर का इस शो में किरदार गुत्ती का था जो काफी लोकप्रिय हुआ करता था। कपिल को अपने बुरे बर्ताव के लिए सुनील ग्रोवर से काफी बार माफ़ी मांगी थी लेकिन सुनील न ही उनके शो में वापस आए और न ही उनसे बात की है। यह विवाद काफी दिनों तक सुर्खियों में रहा।

कपिल शर्मा की पसंदीदा चीज़े कौन सी है

अगर आप इनके बहुत बड़े फैन है तो आपको हम इनके कुछ पसंदीदा चीज़ो के बारे में बताएंगे

पसंदीदा खानाकुलवा, राज़मा चावल
पसंदीदा जगहलंदन
पसंदीदा अभिनेताअक्षय कुमार
पसंदीदा अभिनेत्रीदीपिका पादुकोणे
पसंदीदा खेलक्रिकेट
पसंदीदा गायकगुरुदास मान
पसंदीदा कारमर्सिडीस

निष्कर्ष

हमें आशा है आपको हमारी दी गई जानकारी कपिल शर्मा का जीवन परिचय ( kapil Sharma Biography in Hindi ) पसंद आई हो, आप हमारे पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर करियेगा। हम इसी तरह आपके लिए और भी नए और जानकर आर्टिकल्स अपने हिंदी टॉप वेबसाइट पर लाते रहेंगे। हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद्।

कपिल शर्मा से जुड़े कुछ FAQs

कपिल शर्मा कोनसे राज्य से है

कपिल शर्मा पंजाब राज्य से है और इनकी बोली पंजाबी है।

कपिल शर्मा अपने शो में किस सेलिब्रिटी को लाने की इच्छा जताते है

कपिल शर्मा ने अपने शो में कई बार प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को अपने शो में लाने की इच्छा जताई है।


Share Now

sona arumugam

मेरा नाम सोना अरुमुगम है , पेशे से इंजीनियर👩‍💻 दिल से लेखक हुँ।❤✍ मेरे ब्लॉग सिर्फ शब्द नहीं हैं वो मेरे विचार हैं📖💫 मैं सुरत शहर से ताल्लुक रखती हूं ।

Related Articles

Leave a Reply