Celebrities BiographyBiography

kangana Ranaut Biography in Hindi | कंगना रनौत का जीवन परिचय

Share Now

बॉलीवुड में अपने दम पे अलग पहचान बनने वाली कंगना को आज हर कोई जानता हैं। कंगना रनौत को बॉलिवुड में भी एक बेबाक लेडी माना जाता हैं, क्यों कि वो अपने विचारों को बहुत ही बेबाकी और खुले तौर पर रखती हैं। आज कंगना भले ही बॉलिवुड में अपनी अलग पहचान बनाई हो लेकिन इसके पीछे इन्होंने बहुत मेहनत की है अपने परिवार वालों से लड़ी और घर छोड़ अपना करियर फिल्मों में बनाने चली गई उन्होंने बहुत संघर्ष किया हैं। अपको पता कंगना के पापा उनको डॉक्टर बनना चाहते थे लेकिन 12th क्लास में फेल हो जाने के बाद कंगना ने अपना करियर फिल्मों की तरफ बनने के लिए कर लिया। कंगना आज अपनी एक्टिंग के अलावा मॉडलिंग भी करती नजर आती हैं। तो आज के आर्टिकल में हम कंगना रनौत का जीवन परिचय ( kangana Ranaut Biography in Hindi ) बताएंगे कि उनका शुरुवती जीवन कैसा रहा फिल्मों में कैरियर बनने के लिए उन्होंने ने क्या क्या किया और आज कैसे वो इतनी बेबाकी से अपनी बात सबके सामने रखती हैं साथ ही उन से जुड़ी कुछ इंट्रेस्टिंग जानकारी आपको बताएंगे।

कंगना रनौत का जीवन परिचय ( kangana Ranaut Biography in Hindi )

निचे आपको कंगना रनौत के बिंदु (Points) और जानकारी (Information) दी हुई है

बिंदु (Points) जानकारी (Information)
नाम (Name)कंगना अमरदीप राणावत
अन्य नाम ( Nick Name)अरशद ,ओ टी ए (वन टैक एक्टर) (One Take Actor)
जन्म तारीख (Date of birth)23 मार्च 1986
आयु (Age ( 2021 )34 वर्ष
जन्म स्थान (Place)भाम्बला, हिमाचल प्रदेश, इंडिया
राशि (Zodiac Sign)मेष (Aries)
स्कूल (School)डी.ए.वी स्कूल , चंडीगढ़
कालेज (College)ऐलाइट स्कूल ऑफ माडलिंग
काम (Occupation)एक्टरेस, माडल
कास्ट (Caste)राजपूत
नागरिकता (Nationality)भारतीय
धर्म (Religion)हिंदू
हॉबी (Hobbies)कुकिंग, रीडिंग, राइटिंग, योग
बुरी आदत (Bed Habits)ड्रिंकिंग
वैवाहिक स्टेट्स (Relationship Status)अविवाहिक
ट्विटर पेज (Twitter Page)Account Suspend
फेसबुक पेज (Facebook Page)https://www.facebook.com/KanganaRanaut
इन्स्टाग्राम अकाउंट (Instagram Account)https://www.instagram.com/kanganaranaut
बॉयफ्रेंड्स (Boyfriend)आदित्य पंचोली (एक्टर), अध्ययन सुमन (एक्टर), अजय देवगन , निक्लोस लेफ्फ़ट्री (ब्रिटिश डॉक्टर), रितिक रोशन (एक्टर)

कंगना का जन्म और उनका परिवार

अपको पता ही होगा कि कंगना हिमाचल प्रदेश की रहने वाली हैं, इनका जन्म 23 मार्च 1987 को हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के पास भांबला में हुआ था, इनके पिता का नाम अमरदीप रानौट जो की पेशे से एक बिजनेस मैन हैं और इनकी माता का नाम आशा रानौट जो की पेशे से एक स्कूल टीचर थी। इसके अलावा इनके दादा प्रशानिक सेवा में थे। इनका बचपन मनाली में बीता है, ये संयुक्त परिवार में पली बढ़ी हैं। कंगना की एक बहन भी हैं जिनका नाम रंगोली हैं और का एक भाई है।

कंगना का बचपन और शिक्षा

कंगना की स्कूल की कोई खास जानकारी नहीं है लेकिन इतना पता हैं कि इन्होंने अपने स्कूल की पढाई 12th क्लास में ही छोड़ दी थी। कंगना का बचपन से ही मन मॉडलिंग और एक्टिंग के लगता था, वो अपने स्कूल में भी होने वाली सभी फंक्शन में पर्टिसिपेंट करती थीं। इनके पिता को कंगना का मॉडलिंग करना बिल्कुल भी पसंद नही था, इनके पिता चहते थे कि वो बड़ी होकर डॉक्टर बने, लेकिन 12th क्लास में प्री एग्जाम में फेल होने के बाद उन्होंने अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी।

कंगना बचपन से ही बहुत बेबाक थी, उनका कहना था कि जब पापा उनके भाई के लिए बड़ी कार उनके लिए छोटी गुड़िया लाते थे तो वो उनसे लड़ जाया करती थी। तो उनका कहना था कि वो बचपन से ही बहुत बेबाक रही है।

कंगना की प्रमुख फिल्मों के नाम

इन्होंने बहुत सी फिल्में में काम किया पर जो फिल्में बहुत हिट रही उनकी लिस्ट इस प्रकार है

वर्षफिल्म का नाम
2006Gangster
2008Fashion
2011Tanu Weds Manu
2013Krrish 3
2014Queen 
2015Tanu Weds Manu 2 
2017Simran
2019Manikarnika: The Queen Of Jhansi
2019Judgementall Hai Kya 
2020Panga

कंगना का शुरुवती कैरियर और कैसे बनी एक्ट्रेस

12th क्लास में फेल होने के बाद कंगना ने अपना करियर फिल्मों में यानि एक्टिंग में बनने का कर लिया इनके पिता इसके लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं थे, लेकिन इनकी मां का सपोर्ट इन्हें हमेशा से इनके साथ रहा है। इन्होंने 16 साल की उम्र में घर छोड़ कर चंडीगढ़ चली गई, जहां इन्हें दिल्ली जाने के लिए थिएटर में काम करने की सलाह दी गई।

दिल्ली में कंगना एलीट मॉडलिंग एजेंसी में काम करना शुरू किया था, जहां उन्होंने कुछ समय तक एक मॉडल के रूप में काम किया बाद में वह अस्मिता थिएटर ग्रुप में शामिल हो गई और थिएटर के निर्देशक अरविंद गौड़ के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग ली थी।

इसके आलावा कंगना ने गिरीश कर्नाड के तलतंडा के रक्षा कल्याण सहित कई प्ले यानी कि नाटकों में भाग लिया और उन्हें ऑडिशंस से काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली जिससे कंगना को मुंबई जाने के लिए प्रेरित किया इसके बाद इन्होंने मुम्बई में ही आशा चंद्र के ड्रामा स्कूल में चार महीने की एक्टिंग के कोर्स में दाखिला लिया था।

इसके साथ ही इंडिया हैबिटेट सेन्टर का हिस्सा बनी और काफी समय तक काम किया था। उनका पहला प्ले गिरीश कर्नाड का था जिसका नाम रक्त कल्याण था।

शुरुवती समय में काफी स्ट्रगल किया

कंगना का कहना है कि शुरुवात में उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा था, उन्होंने B ग्रेड की फिल्म की जहां आज भी उनके साथ लांच होने वाली हीरोइन कर रही हैं अच्छी फिल्में करने के बाद भी और वो आज इस समय इस मुकाम पर हैं। उन्होंने ये भी बताया कि स्ट्रगल के समय उन्हे कई बार सिर्फ ब्रेड या रोटी अचार खाकर ही दिन गुजानरे पड़ते थे।

इसकी वजह थी कि उन्होंने अपने पिता से कोई भी आर्थिक सहायता नहीं मिली और वो उनसे कोई मदद लेना चहती थी कारण था कि उनके पिता नहीं चाहते थे की वो फिल्मों में काम करें। इसके बाद दोनों के रिश्तों में खटास आ गई थी। साल 2007 में कंगना की तीसरी फिल्म लाईफ इन ए मेट्रो आई थी जिसके बाद इनके घरवालों ने कंगना से फिर से बात करना शुरू किया था, शायद उन्हें लगने लगा था कि उनकी बेटी कुछ कर ही जाए।

साल 2005 में डायरेक्टर अनुराग बासु ने कंगना को एक कैफे में काफी पीते हुए स्पॉट किया, उनके लुक्स से प्रभावित हुए और उन्हे फिल्म का ऑफर दे दिया था।

कंगना ने 2006 की थ्रिलर फिल्म गैंगस्टरके साथ अपने करियर की शुरुआत की थी। इसी फिल्म यानी गैंगस्टर के लिए ही इन्हें बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस के फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया था। फिल्म की सक्सेस के बाद उन्हें बॉलीवुड में मीना कुमारी की तरह ट्रेजडी क्वीन कहा जाने लगा था।

मौजूदा समय में कंगना कि एक फिल्म की फीस लगभग 11 करोड़ रूपए हैं, आज कंगना अपने दम पर फिल्मों को हिट करवाना जानती हैं।

कंगना ने चार बार जीता है नेशनल अवार्ड

अपको बता दें कि कंगना बॉलीवुड की उन चुनिंदा एक्टर्स में से एक हैं जिन्हें 22 साल की उम्र में नेशनल अवार्ड मिल चुका है। इसके अलावा उन्हें 4 बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिल चुका है।

कंगना लव लाइफ

कंगना की लव लाइफ की बात करें तो वो इस मामले में हमेशा फेल रही हैं, बात करें अगर इनके पिछले रिलेशन की तो शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन के साथ कंगना की रिलेशनशिप ने खुब खबरें बनाएं, क्योंकि अध्ययन ने उनपर मारपीट और काला जादू करने का भी आरोप लगाया था। इसके अलावा कंगना रनौत और ऋतिक रोशन ने एक दूसरे को ब्लैकमैल और मानिसक रुप से परेशान करने के आरोप लगाए थे।

कंगना का घर

क्वीन में मिली नाम और शौरत के बाद कंगना ने मनाली में ही 10 करोड़ की जमीन खरीदी थीं। इसके बाद इनकी लग्जरी प्रॉपर्टी को तैयार करने में करीब 4 साल का समय लगा था, बताया जा रहा है कि इस लैविश हाउस में 8 कमरे और टॉप ग्लास रूफ डिजाइन किया गया था, इसकी कुल कीमत करीब 30 करोड़ है और इसके अलावा कंगना के पास मुंबई में भी अच्छा खासा घर है।


Share Now

Neha Tripathi

Hello friends, welcome to my blog HINDI TOP BLOG. I am neha triapthi, A part part time blogger from Uttar Predesh, India. Here at HINDI TOP BLOG I write about different types of blog who will gives you knowledge.

Related Articles

Leave a Reply