जिओ का मालिक कौन है ? और जिओ की स्थापना कब हुई ?

रिलायंस जियो की शुरुवात 5 सितंबर 2016 को लॉन्च हुई थी। सिर्फ 83 दिन में 5 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हो गए थे। और करीब एक साल में 13 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हो गाए थे। जियो तेज़ी से आगे इसलिए आगे बड़ा क्यों की इसका डाटा स्टार्टिंग से ही सस्ता था, और साथ ही इसके ऑफर भी अच्छे दिए थी। तो आज के आर्टिकल के हम आपको जियो से जुड़ी सारी जानकारी बताएंगे। जानेगे जिओ का मालिक कौन है ? और जिओ की स्थापना कब हुई ?
जियो की शुरुवात कैसे हुई?
जियो की शुरुवात 5 सितंबर 2016 को हुई थी। एक कार्यक्रम के दौरान जब मुकेश अंबानी से पूछा गया कि आपको ये जियो का आइडिया कैसे आया, तो उन्होंने बताया की आइडिया उनकी बेटी ईशा को आया था। इसके बारे में उन्होंने एक किस्सा भी सुनाया की ये आइडिया कैसे उनकी बेटी की दिमाग में आया।
उन्होंने ने बताया की बात 2011 की है जब उनकी बेटी ईशा अमेरिका की येल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करती थी और छुट्टियों में कुछ दिन के लिए घर आई थी। उसे यूनिवर्सिटी में उन्हें अपना कोर्स वर्क सबमिट करना था, और इन्टरनेट अच्छे से काम नहीं कर रहा था। तो उन्होंने कहा कि- पापा, हमारे घर का इंटरनेट कितना बेकार है।
जिसके बाद उन्हें ये सोचा की क्यों न वो एक ऐसा करें की जिससे हर इंसान के पास एक अच्छा इन्टरनेट मिले और वो भी एक किफायती दाम के साथ फिर क्या उन्होंने इस आइडिया पर काम किया और 2016 में जियो भारत में आ गया।
जियो जब लॉन्च हुई, तब टेलीकॉम मार्केट में 12 कंपनियां का दौर हुआ करती थीं, और अब सिर्फ 5 ही बचीं हैं,उनमें भी बीएसएनएल और एमटीएनएल तो सरकारी हैं।
Jio का मालिक कौन है ? ( Jio ka Malik kon hai. )
अपको जानकारी होगी ही की जियो ( Jio) एक टेलिकॉम कंपनी है, जिसके मालिक मुकेश अंबानी (mukesh amabni) है। इसके अलावा अंबानी भारत के सबसे अमीर आदमी है। वे अच्छे व्यवसायी के तौर पर भी जाने जाते हैं और यह हमने जिओ की कामयाबी से देख लिया है, और साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर होने के साथ हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट (Harun global rich list) 2021 में 8वां स्थान प्राप्त कर लिया है। मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति पिछले एक साल में 24% बढ़कर 83 अरब डॉलर हो गई है। लिस्ट के अनुसार 6.09 लाख करोड़ रुपए के करीब पहुंच गई।
जियो कम्पनी का पूरा नाम क्या है? ( Jio Full Form in Hindi )
Jio Full Form in Hindi : ज्वाइंट इंप्लीमीटेशन ऑपर्च्युनिटीज (Joint Implementation Opportunities) इसका पूरा name हैं। इसके अलावा जियो भारत को छोड़कर करीब 9 और देशों में भी काम करता है, जिसमें यूएस, यूके, चाइना और सिंगापुर ( US, UK, China and Singapore) प्रमुख हैं।
5G को लेकर जियो की तैयारी क्या है?
हाल ही में खबर आई की 5G की टेस्टिंग अब भारत में शुरु होने वाली है, और एक से दो साल के अंदर हमें 5G की स्पीड मिलने लगेगी यह 5G नेट की स्पीड काफ़ी अच्छी और क्लियर होगी।
तो जियो कंपनी 5G नेटवर्क पर एंट्री मार रही है। इतना ही नहीं, इसके लिए कंपनी द्वारा एक 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने की उम्मीद भी है, जो मुकेश अंबानी के 2G-mukt-Bharat (2जी मुक्त भारत) के लक्ष्य को पूरा करने में मदद करेगा।
जियो, जिसने खुद को भारत की टॉप दूरसंचार कंपनियों में से एक के रूप में स्थापित किया है, और हाल ही में 40 करोड़ ग्राहकों को पार करने वाली पहली प्रोवाइडर भी बन गई है।
पिछले कुछ महीनों में कंपनी ने फेसबुक (facebook) और गूगल (Google) जैसी कंपनियों से भारी मात्रा में फंड भी प्राप्त किया है और अब, जब 5G लॉन्च होगा, तो हम काफी अच्छे विकास की उम्मीद कर सकते हैं।
जियो से जुड़े इंटरस्टिंग (interesting) फैक्ट्स?
हम सब जानते है कि पहले के समय यानी जियो से पहले भारत में मोबाइल फोन से बात करने के लिए काफी पैसे खर्च करने पड़ते थे क्योंकि आइडिया (Idea) एयरटेल (Airtel) जैसे की देश की बड़ी टेलिकॉम कंपनी ने इंटरनेट और कॉल की रेट काफी अधिक कर रखी थी।
हालांकि कॉल करने के लिए लोग बैलेंस डलाने से पीछे नहीं हटते थे लेकिन इंटरनेट डाटा पैक डलवाने के लिए लोग दस बार सोचते थे क्योंकि इसकी कीमत काफी अधिक होती थी। इसी के कारण देश में इंटरनेट यूजर की संख्या काफी कम थी, लेकिन जियो के आने के बाद आज देश में लगभग लोगों के पास स्मार्ट फोन है और इन्टरनेट का इस्तेमाल कर रहें हैं।
रिलाइंस जियो कम्पनी (Reliance Jio Company) ने अपने इस प्रोजेक्ट पर लगभग 15 खरब रूपए खर्च किये है। इतना बड़ा निवेश 20 वर्षो में एयरटेल (Airtel), आइडिया (Idea) और वोडाफोन (Vodafone) ने भी नहीं किया।
रिलायंस जियो (Relience Jio) भारत के 22 जोनो में ब्रॉडबैंड स्पेक्ट्रम (Broadband Spectrum) जीतने वाली पहली फर्म है।
रिलायंस जियो (Reliance Jio) का 100% वोल्ट (VoLTE) नेटवर्क दुनिया का सबसे बड़ा नेटवर्क है। जिसमे लाइट (LTE) के ऊपर वायस कॉल (Voice Call) किया जा सकता है।
रिलाइंस जियो युवाओं की कम्पनी है, इस कम्पनी में काम करने वाले लोगो की औषत आयु लगभग 30 वर्ष ही है।
निष्कर्ष
आप को हम ने इस आर्टिकल में यह बताया कि जिओ का मालिक कौन है और जिओ की स्थापना कब हुई. अगर आप जिओ से Related कोई और प्रश्न करना चाहते है तो आप हम को कमेंट कर के बता सकते है.
जिओ कंपनी कौन से साल में लॉन्च हुई थी
जिओ कंपनी 2016 से साल में लॉन्च हुई थी
जिओ फुल नाम क्या है
जिओ का फुल नाम Joint Implementation Opportunities (ज्वाइंट इंप्लीमेंटेशन अपॉर्चुनिटी) है