Jio ने किया काफी सस्ता रिचार्ज, सिर्फ 10 रु में इस्तमाल कर सकते हैं ये सारी सर्विसेस

आपने Jio का 10 रु वाला कभी रिचार्ज करने की कोशिश की है? कंपनी 10 रु का टॉप-अप ऑफर दे रही है. इसमें यूजर्स को टॉक टाइम मिल रहा है, जिसका इस्तमाल करके आप काफी सर्विस used कर सकते हैं. आइए देखते हैं 10 रुपये में कंपनी क्या क्या देगी आप को.
भारतीय टेलीकॉम इंडस्ट्री में पिछले सालों में तेजी से काफी बदलाव हुए हैं. कभी 4 रु में आने वाला छोटा रिचार्ज अब सिर्फ हमारी सोच में रह गया है. अब कोई भी कंपनी इतना छोटा रिचार्ज नही देती है. हालांकि, कंपनियां 10 रुपये का रिचार्ज ऑफर कर रही है, लेकिन आप लोगो का यही सवाल है कि 10 रु में मिलता क्या है. अगर आप Jio का सिम used कर रहे हैं तो आपको पता ही होगा कि कंपनी आप को 10 रु का टॉप-अप ऑफर कर रही है.
Jio का 10 रु का रिचार्ज
Jio के 10 रु का रिचार्ज करने पर आप को मिलता है 7.47 रुपये का टॉक टाइम. इस रु की मदद से आप डेटा, कॉलिंग और एसएमएल तीनों सेवाओं को यूज कर सकते हैं.