जन्मदिन क्यों मनाया जाता है

आजकल तो सभी लोग अपना जन्मदिन मनाते हैं लेकिन वो शायद ये नहीं जानते हैं कि जन्मदिन क्यों मनाते हैं और सबसे पहले जन्मदिन कहां मनाया गया था तो दोस्तों इस लेख के माध्यम से आज हम जन्मदिन क्यों मनाया जाता है इसके बारे में विस्तार से जानेंगे
सबसे पहले Birthday जर्मनी में मनाया गया था । जर्मनी के लोगों का मानना था कि सभी एक साथ इकट्ठे होकर के शोर करते हैं तब बुरी आत्माएं भाग जाती है वह बुरी आत्माओं को भगाने के लिए ऐसा करते थे यहीं से बर्थडे मनाने की शुरुआत हुई थी ।
इसके अलावा Birthday यानी कि janmdin मनाने की प्रथा यूनान में भी थी यूनान में लोग बर्थडे केक काटकर बनाते थे उस समय cake क्रीम के नहीं होते थे बल्कि आटे के बने हुए होते थे ।
जन्मदिन क्यों मनाते हैं
जन्मदिन यानी की Birthday मनाने की प्रथा आज से करीब लाखों करोड़ों साल पहले से ही है आज हम जो Birthday मना रहे हैं वह आधुनिक युग का बर्थडे है जो कि प्राचीन समय में भी Birthday यानी कि janmdin मनाया जाता था । बर्थडे मनाने की शुरुआत सबसे पहले देवताओं से हुई थी क्योंकि देवताओं का Birthday हम आज भी मनाते हैं । देवताओं का Birthday हम आज त्यौहार के रूप में मनाते हैं और हम देख भी सकते हैं जैसे कि रामनवमी का त्यौहार हम बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं क्योंकि रामनवमी के दिन भगवान राम का जन्म हुआ था । अब आप कृष्ण जन्माष्टमी को ही देख लीजिए । कृष्ण जन्माष्टमी के दिन भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ था । उनकी याद में हम भगवान श्री कृष्ण का जन्मदिन कृष्ण जन्माष्टमी के दिन मनाते हैं ।उसके बाद में धीरे-धीरे सभी मनुष्यों ने Birthday मनाना शुरू कर दिया होगा और यह पड़था चल गई और आज सभी अपना जन्मदिन मनाते हैं । तो आप को पता लग गया होगा कि जन्मदिन क्यों मनाया जाता है
जन्मदिन मनाने का इतिहास
इसके पीछे कोई ना कोई कहानी जरूर जुड़ी हुई है पर हम इसे क्यों मनाते हैं इसके पीछे हमारा क्या फायदा है शायद इसके बारे में किसी ने नहीं सोचा होगा
बहुत सारे लोग तो देखा देखी करके ही बर्थडे मनाते हैं क्योंकि बाकी लोग भी तो बर्थडे मनाते हैं और वह सालों से ऐसा करते आ रहे हैं इसलिए हम भी बर्थडे मना रहे हैं पर इसके पीछे कोई सकारात्मक पहलू या फिर कोई नकारात्मक पहलू है या अभी नहीं इसके बारे में कोई नहीं जानता है।
बर्थडे( Birthday ) में मोमबत्ती ही क्यों जलाई जाती है
क्या आपने कभी सोचा है कि बर्थडे में मोमबत्ती ही क्यों चढ़ाई जाती है आपने बहुत सारी बर्थडे पार्टियां मनाई होगी और आपने बहुत सारी बर्थडे पार्टियों में भाग भी लिया होगा और आपने वहां पर देखा होगा कि जब भी किसी का बर्थडे मनाया जाता है तो बर्थडे पार्टी में केक के साथ मोमबत्ती जलाई जाती है जन्मदिन पर मोमबत्तियां बुझाने का रिवाज क्या आपने कभी गौर किया है कि मोमबत्ती ही क्यों जलाई जाती है कभी दीपक या फिर अन्य चीजें क्यों नहीं चलाई जाती है इसके पीछे क्या कारण है कि बर्थडे पार्टी में मोमबत्ती जलाई जाती है।
जन्मदिन पर मोमबत्ती क्यों बुझाई जाती है
जन्मदिन पर मोमबत्ती बुझाने का रिवाज यूनान से आया था । यूनानी लोग देवताओं को खुश करने के लिए और देवताओं को प्रसन्न करने के लिए मोमबत्ती जलाते थे ।
यूनानी लोगों का मानना था कि जब मोमबत्ती का धुआं देवताओं तक पहुंचता है तब देवता खुश होते है । उसके बाद में धीरे-धीरे आम आदमी भी मोमबत्ती जलाने लगा और एक रिवाज की तरह बन गया ।
जन्मदिन पर केक क्यों काटा जाता है
जन्मदिन पर केक काटने का रिवाज ग्रीक नामक संस्कृति से आया था ग्रीक के लोग ही Janmdin पर cake काटते थे । लेकिन यदि आज के आदमियों की बात की जाए तो आज के युग में ऐसा माना जाता है कि cake के काटने की शुरुआत जर्मनी से हुई थी ।
Janmdin पर केक इसलिए काटा जाता है क्योंकि इसी दिन हमारा जन्म हुआ था और इसी दिन से हमारे नए साल की शुरुआत भी होती है । यानी कि जब हमारा एक जन्मदिन आ करके जब दूसरा जन्म दिन आता है तब हमारा दूसरा साल शुरू हो जाता है और हम दूसरे साल की खुशहाली के लिए जन्मदिन मनाते हैं ।
जन्मदिन का महत्व
जब हमारा जन्मदिन आता है यानी कि बर्थडे आता है तब हमारा Birthday है यह याद दिलाता है कि हमारा 1 साल भी चुका है और यह नया साल आ चुका है । नए साल में हमारे कर्तव्यों को और हमारे लक्ष्यों को याद दिलाता है यही हमारे janmdin का महत्व होता है ।
क्या जन्मदिन मनाना जरूरी है
Janmdin मनाना जरूरी भी है और नहीं भी जरूरी है यह सब आप पर निर्भर करता है कि आप Birthday मनाना चाहते हो या फिर नहीं मनाना चाहते हो ।
इसके साथ ही janmdin मनाना पैसों पर भी निर्भर करता है यदि आप अमीर परिवार से या फिर family से हो और आप हर साल मनाते हो तब आप janmdin मना सकते हो ।
भारत में ऐसे बहुत सारे परिवार हैं जो कि Birthday नहीं मनाते हैं और बहुत सारे ऐसे भी परिवार हैं जिनमें बहुत सारे व्यक्तियों को तो अपने janmdin पता भी नहीं है कि उनका birthday कब आता है ।
Janmdin मनाना कोई जरूरी नहीं होता है यह तो बस आप पर निर्भर करता है यदि आप खुशी मनाना चाहते हो जशन बनना चाहते हो और लोगों को दिखाना चाहते हो तो आप janmdin मना सकते हो । यदि आप लोगों को अपने janmdin के बारे में बताना चाहते हो तो भी आप Birthday मना सकते हो यही कारण होते हैं जन्मदिन मनाने के ।
निष्कर्ष
हमे आशा है कि आप को हमारे द्वारा जन्मदिन से से जुङी जो जानकारी दिया जा रहा हैं। जन्मदिन क्यों मनाया जाता है वो सही लगेगा अगर आपको सही लगता है तो आप हमारे पोस्ट पर कमेंट कर सकते हैं और शेयर भी कर सकते हैं।इसी तरह हमेशा आपके लिए अच्छे और जानकार आर्टिकल हमारे Hindi Top वेबसाइट पर लाते रहेंगे। आपका एक लाइक हमारे लिखने और नए आर्टिकल को बटोरने में हमारी सहायता करेगा। इसी तरह हमारे पोस्ट में हमारे साथ अन्त तक जुड़े रहने के लिए धन्यवाद |