Jacqueline Fernandez Biography in Hindi | जैकलीन फर्नांडिस का जीवन परिचय

बॉलीवुड में आपने लुक्स और डांस से लोगों के दिलों में जगह बना चुकी जैकलीन फर्नाडीज (Jacqueline Fernandez) एक बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस हैं। जानते हैं, जैकलीन ने बॉलीवुड में कदम रखने से पहले एक जर्नलिस्ट थी। श्री लंका में जर्नालिस्ट बनने से पहले वो ऑस्ट्रेलिया में अपनी पढ़ाई पूरी की और वहीं काम के तौर पर कुछ शो भी होस्ट किया करती थी, लेकिन मिस श्री लंका बनने के बाद इनकी किस्मत ही पलट गई और फिर ये बॉलिवुड में डेब्यू कर और आज भी यहां रह कर ये काम कर रही हैं। चाहे बात इनकी डांसिंग की हो या फ़िर लुक्स सबमें ये कहर ढाती हैं, तो आज के आर्टिकल में हम आपको जैकलीन फर्नांडिस का जीवन परिचय ( Jacqueline Fernandez Biography in Hindi ) के बारे में बात करेगे बॉलिवुड में कैरियर शुरु करने से लेकर हर वो बात बताएंगे जिनकी जानकारी शायद ही आपको इसके साथ ही हम आपको इनके शुरुवाती जीवन के बारे में भी जानकारी देंगे।
Jacqueline Fernandez Biography in Hindi
आपको Jacqueline Fernandez के बारे में बिंदु (Points) और जानकारी (Information) दी हुई है
बिंदु (Points) | जानकारी (Information) |
नाम (Name) | Jacqueline Fernandez |
अन्य नाम ( Nick Name) | जैकी |
पिता ( Father’s Name ) | एलायॉय फर्नांडेज़ (श्रीलंकन) |
माता ( Mother’s Name ) | किम (मलेशियन और कनाडियन) |
भाई और बहन (Brother’s and Sister) | चार भाई-बहन हैं जिसमें से वे सबसे छोटी |
जैकलिन फर्नांडीज की लम्बाई : | 170cm, 5 फुट 7 इंच, 5’7” |
जैकलिन फर्नांडीज की आँखों का रंग : | गहरा भूरा |
जैकलिन फर्नांडीज के बालों का रंग : | काला |
जन्म तारीख (Date of birth) | 11 अगस्त 1985 |
आयु (Age ( 2021 ) | 36 वर्ष |
जन्म स्थान (Place) | मनामा, बहरैन |
स्कूल (School) | Sacred Heart School, Bahrain |
कालेज (College) | University of Sydney, Sydney |
शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification) | Graduate in Mass Communication |
काम (Occupation) | अभिनेत्री, मॉडल, रेस्तुरांतर |
नागरिकता (Nationality) | श्रीलंकन |
धर्म (Religion) | इसाई धर्म |
वैवाहिक स्टेट्स (Relationship Status) | Unmarried |
ट्विटर पेज (Twitter Page) | https://twitter.com/asli_jacqueline? |
फेसबुक पेज (Facebook Page) | https://www.facebook.com/AsliJacquelineFernandez |
इन्स्टाग्राम अकाउंट (Instagram Account) | https://www.instagram.com/jacquelinef143/ |
जैकलीन का जन्म और परिवार
बहुत ही कम लोगों को ये जानकारी होंगी की जैकलीन का जन्म बहरीन में हुआ था। इनकी डेट ऑफ बर्थ है 11 अगस्त 1985। इनके पिता का नाम ऐल्यार फार्नेडिज हैं जो कि पेशे से एक बिजनेस मैन हैं और इनकी मां का नाम किम फर्नाडीज हैं। जब तमिलों और सिंघलियो के बीज युद्ध हुआ तो इनके पिता बरहीन रहने चले गए थे, इनकी मां शादी से पहले एक एयर होस्टेस थी।
इनकी मां मलेशियन और पिता श्रीलंका से थे। इनके फादर बिजनेस मैन के साथ साथ श्री लंका में म्यूजिशियन भी थे। जैकलीन के चार भाई बहन हैं जिनमें से वो सबसे छोटी हैं इनकी बड़ी बहन का नाम गेराल्डिन वॉकर और दो बड़े भाईयो का हैं वॉरेन फर्नाडीज और रयान फर्नाडीज।
जैकलीन की एजुकेशन और स्टार्टिंग कैरियर
जैकलीन बहरीन में ही पाली बढ़ी हैं, इन्होने अपने स्कूल की पढ़ाई सेक्रेड हार्ट स्कूल स्कूल, बहरीन से की थी। जैकलीन बचपन से ही टैलेंटेड थी वो अपने स्कूल में ही ये एंकरिंग किया करती थी, और यही से इन्हे बहरीन के एक टीवी शो में भी होस्टिंग करने का मौका मिला जब ये केवल 14 साल की थी।
अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद जैकलीन सिडनी, ऑस्ट्रेलिया चली गई, जहां इन्होने सिडनी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया और अपनी ग्रेजुएशन मास कम्युनिकेशन में कंप्लीट किया। अपनी ग्रेजुएशन कंप्लीट होने के बाद जैकलीन ने वर्क करना शुरु किया जिसके बाद इनको बहरीन में ही कुछ टीवी शो में एंकरिंग का मौका मिला। वैसे बहुत ही कम लोगों को जानकारी होगी की जैकलीन एक स्ट्रीट रेसर भी थी, वो अपने कॉलेज के दिनों में अपनी फ्रेंड के साथ स्ट्रीट रेस में पार्टिसिपेट किया करती थी और जीतती भी थी।
कुछ समय बाद इनके फादर अपनी पूरी फैमिली के साथ वापस श्री लंका आ गए, जैकलिन को एंकरिंग और होस्टिंग में ही कैरियर बनना था तो इन्होंने अपने कैरियर को नया आयाम देने के लिए श्री लंका के एक न्यूज़ चैनल में बतौर न्यूज रिपोर्टर और एंकर के तौर पर काम करना शुरु किए
जब 2006 में बनी मिस श्री लंका और पलट गई किस्मत
जैकलिन ने अपने काम के साथ एक्ट्रेस बनने की चाह जगी क्यों कि लोग उनकी खूबसूरती की बहुत तारीफ करते थे, लोग इन्हें अक्सर मॉडलिंग करने की भी सलाह दिया करते। इनके लुक्स भी एक मॉडल जैसे ही थे। तो फिर क्या था क्या था इन्होने श्री लंका में कुछ ब्यूटी पेटेंस में पार्टिसिपेट किया और इसी के बाद मिस श्री लंका के शो में पार्टिसिपेट लिया और साल 2006 का मिस श्री लंका का खिताब भी अपने नाम कर लिया। खिताब जितने के बाद जैकलिन ने मॉडलिंग लाइन में आने का निर्णय लिया, जैकलिन ने अपने जीवन में एक नए कैरियर की शुरुवात की और एक मॉडलिंग के तौर पर काम करना शुरू कर दिया।
मॉडलिंग के साथ ही मिस श्री लंका का खिताब जितने के बाद जैकलीन को उनकी कंट्री में काफी फेमस हो गई थी, उन्हें एक म्यूजिक एल्बम में भी काम करने का मौका मिला श्री लंका के हिट कमर्शियल संथुस और बाठिया के विडियो सांग में इनको काम करने को मिला इस वीडियो का टाइटल था “ओ साथी” और यह गाना 2007 में रिजिल हुआ था।
एक मॉडलिंग कॉन्ट्रैक्ट की वजह आई भारत और पलट गई किस्मत
साल 2007 जब जैकलीन को उनकी मॉडलिंग कॉन्ट्रैक्ट की वजह से भारत आना पड़ा उन्होंने भारत में मॉडलिंग शुरु कर दी और मॉडलिंग के दौरान ही जैकलीन को रितेश देशमुख के अपोजिट अलादीन से अपना बॉलिवुड में डेब्यू किया था जो साल 2009 आई थी, लेकिन एक इंटरव्यू में उन्होने बताया कि वो फिल्म लंदन ड्रीम्स से डेब्यू करनी वाली थी लेकीन इस फिल्म को खत्म करने में ज्यादा समय लग रहा था और जैकलिन को कुछ मॉडलिंग प्रोजेक्ट भी करनी थी इसलिए उन्होने इस फिल्म को छोड़ दिया और अलादिन मूवी से डेब्यू किया।
बॉलिवुड में नाम पाने के लिए की कड़ी मेहनत
बॉलिवुड में हर किसी का अपना स्ट्रगल होता है, ऐसा नहीं है कि उन्होने कोई स्ट्रगल नहीं किया उन्होने ने भी बहुत कुछ सहा हैं। उनके दिए एक मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जैकलिन ने बताया कि जब उन्होंने भारत में मॉडलिंग के साथ एक्टिंग में काम करना शुरू किया तो लोग उनसे कहते कि आप अपनी नाक की प्लास्टिक सर्जरी करवा लो, और अपना नाम बदल कर मुस्कान रख लो, तुम्हारा नाम बहुत अंग्रेजी वाला है, लेकिन जैकलिन ने ये सब शांति से सुना उन्होंने बताया कि उन्होने सोच लिया था कि वो जैसी हैं वैसी ही रहेंगी चाहे उन्हें कोई कुछ भी कहे। उन्होंने ये भी बताया की मेरी लैंग्वेज में इंग्लिश टच होने ने कारण लोग मेरा मजाक भी बनाते थे।
लेकीन उन्होंने अपने भारत में रहते हुए और अपने आप को साबित करने के लिए हिंदी भाषा सीखी। जैकलिन को हिंदी के अलावा इंग्लिश तो आती ही है साथ उन्हें स्पेनिश, फ्रैंच और अरबी भी आती है।
जैकलिन को बॉलिवुड में एक एक्ट्रेस के तौर पर पहचान मिली थी फिल्म किक 2 से जहां इनकी दमदार एक्टिंग ने इन्हे इंडस्ट्री में एक पहचान दिलवाई।
जानते हैं एक इंटरव्यू में जैकलिन ने बताया कि एक्टिंग उन्होंने सिर्फ शौक के लिए करनी शुरू की थी लेकिन जब शुरू तो उन्होंने बताया कि इसके लिए भी आपको बहुत मेहनत करने की जरूरत होती हैं, आपको अपने लुक्स से लेकर अपनी भाषा पर भी काम करना आना चाहिए।
बॉलिवुड के अलावा जैकलीन टीवी के रिएलिटी शो झलक दिखला जा के 9 सीजन में भी जज के तौर पर नज़र आ चुकी हैं।
जैकलिन की लव लाइफ
जैकलिन की प्रोफेशनल लाइफ पर खबरे बनती हैं उतनी खबरे उनकी लव लाइफ की है कहा जाता है जब वो बॉलिवुड में आई थी अरब के राजकुमार राशिद अली खलीफा को डेट कर रही है दोनो की कई फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। लेकिन साल 2010 में उनका ये रिश्ता टूट गया।
रिश्ता टूटने की वजह माना जाता है साजिद खान को जन उन्हें हाउसफुल मूवी मिली उसी के बाद दोनों में नजदीकियों बड़ने लगी थी। लेकिन साल 2013 आते आते इनका भी ब्रेकअप हो गया वजह जैकलिन साजिद के पाजेसिव नेचर से परेशान थी। वैसे इनका नाम सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ भी जुड़ा लेकिन कोई ऑफशियल स्टेटमेंट इन दोनों की तरफ से नहीं दी हैं।
फिलहाल जैकलिन का इस एक साउथ इंडिया के बिजनेस मैन के साथ जुड़ा हैं जिनका नाम किसी को पता नहीं हैं और ये व्यक्ति इनका मिस्ट्री ब्वॉयफ्रेंड हैं, मीडिया की माने तो वो अक्सर जैकलिन से मिलने उनके जुहू स्थित घर पर भी आते हैं, हालाकि ये कौन है किसी को भी खबर नही हैं।
निष्कर्ष
आज के आर्टिकल में आप ने पढ़ा जैकलीन फर्नांडिस का जीवन परिचय ( Jacqueline Fernandez Biography in Hindi ) के बारे में यह आर्टिकल आप को काफी पसंद आया होगा हम Celebrities Biography के बारे में आर्टिकल लेकर आते रहते है तो आप हमारे ब्लॉग को फॉलो कर सकते है