IQOO Z6 5G भारत में हो गया लॉन्च, जानिए Processor, Specification और IQOO Z6 5G Price in India

नमस्कार दोस्तों, स्वागत करता हूँ आपका मेरे इस ब्लॉग पर आज हम इस आर्टिकल में जानने वाले हैं IQOO Z6 5G Smartphone Price, Specification, Processor और Launch Date के बारे में.
आजकल मार्केट में कई सारे मोबाइल उपलब्द है और मोबाइल कम्पनी भी जल्दी-जल्दी मार्केट में नए मोबाइल को लाँच करते हैं उसी तरह 16 मार्च को IQOO Z6 5G लॉन्च कर दिया गया है कुछ लोग थे जो इस फ़ोन को कई देनो से इंतजर कर रहे थे, लेकिन अब उनका इंतिजार खत्म हो गया है.
दोस्तों, इस आर्टिकल में हम जानने वाले हैं कि इस फ़ोन में हमें नया क्या देखने को मिलता है और IQOO Z6 5G में क्या स्पेसिफिकेशन दिया गया है. तो इसके बारे में जानने के लिए इस आर्टिकल को लास्ट तक जरुर पड़े और हम यहाँ ये भी जानने वाले कि इस फ़ोन की सेल्लिंग कब से शुरू होने वाला है, तो आये जानते हैं इसके बारे में बिना देरी किए
IQOO Z6 5G Details.
IQOO Z6 5G SPECIFICATIONS | IQOO Z6 5G ( 4GB + 128 ) | IQOO Z6 5G ( 6GB + 128) | IQOO Z6 5G ( 8GB + 128 ) |
---|---|---|---|
Key Specs | RAM 4 GB Processor Qualcomm Snapdragon 695 Rear Camera 50MP+2 MP+2MP Front Camera 16 MP Battery 5000 mAh Display 6.58 inches | RAM 4 GB Processor Qualcomm Snapdragon 695 Rear Camera 50MP+2 MP+2MP Front Camera 16 MP Battery 5000 mAh Display 6.58 inches | RAM 4 GB Processor Qualcomm Snapdragon 695 Rear Camera 50MP+2 MP+2MP Front Camera 16 MP Battery 5000 mAh Display 6.58 inches |
Display | Display IPS LCD Screen Size 6.58 inches (16.71 cm) Resolution 1080 x 2408 pixels Aspect Ratio 20:9 | Display IPS LCD Screen Size 6.58 inches (16.71 cm) Resolution 1080 x 2408 pixels Aspect Ratio 20:9 | Display IPS LCD Screen Size 6.58 inches (16.71 cm) Resolution 1080 x 2408 pixels Aspect Ratio 20:9 |
Design | Height 164 mm Width 75.8 mm Thickness 8.2 mm Weight 185 grams Colors Dynamo Black, Chromatic Blue | Height 164 mm Width 75.8 mm Thickness 8.2 mm Weight 185 grams Colors Dynamo Black, Chromatic Blue | Height 164 mm Width 75.8 mm Thickness 8.2 mm Weight 185 grams Colors Dynamo Black, Chromatic Blue |
Battery | Capacity 5000 mAh Type Li-Polymer Removable No Quick Charging Yes, Fast, 18W USB Type-C Yes | Capacity 5000 mAh Type Li-Polymer Removable No Quick Charging Yes, Fast, 18W USB Type-C Yes | Capacity 5000 mAh Type Li-Polymer Removable No Quick Charging Yes, Fast, 18W USB Type-C Yes |
Storage | Internal Memory 128 GB Expandable Memory Yes, Up to 1 TB Storage Type UFS 2.1 USB OTG Yes | Internal Memory 128 GB Expandable Memory Yes, Up to 1 TB Storage Type UFS 2.1 USB OTG Yes | Internal Memory 128 GB Expandable Memory Yes, Up to 1 TB Storage Type UFS 2.1 USB OTG Yes |
IQOO Z6 5G फ़ोन कैसा है
iqoo z6 phone को 16 मार्च में लॉन्च किया गया है और यह 5G smartphone है इस फ़ोन को दो कलर क्रोमैटीक ब्लू और डायनेमो ब्लैक में पेश किया गया है. iqoo z6 एंड्राइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित Funtouch os 12 पर काम करता है. इस फ़ोन में पीछे साइड में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है और इसमें ओक्टा कोर प्रोसेसर क्वालकॉम snapdragon 695 soc दिया गया है.
यदि आप ज्याद गेमिंग करते हैं तो यह फोन आपके लिए अच्छा साबित होने वाला है क्योंकि इमसे 5000 mAh दिया गया है और इसके वजन की बात करे तो यह 187 ग्राम है इसमें फिंगर लॉक फ़ोन के राईट साईट वोलुएम बटन पर दिया है. अगर हम इकसे कनेक्टिविटी की बात करे तो इसमें ब्लूटूथ वर्जन 5.1, usb टाइप सी, 4g ltem,5g, wifi 802.11ac, 3.5mm jack hedphone और gps, a-gps सुपोर्ट दिया गया है.
IQOO Z6 5 Mobile Display
सबसे पहले मैं आपको यहाँ इसके डिस्प्ले के बारे में बताऊंगा इस फ़ोन में 6.58 इन्च का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है, इसमें resolution की बात करे तो 1,080*2,408 पिक्सेल है और इसके रिफ्रेश रेट की बात करे तो 120Hz दिया गया है साथ ही 420 Hz टच सैपलिंग भी दिया है इसमें आप कोई भी इमेज या विडियो को किसी भी इंगले से देखते हैं तो आपको बहुत क्वालिटी देखने को मिलता है.
IQOO Z6 5G Mobile Camera
किसी भी फ़ोन में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले चीज होती है, कैमरा तो इसके बारे में भी थोडा डिस्कस कर लेते हैं. IQOO Z6 5G फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है इसमें 50 मेगापिक्साल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है इसके आलावा बोकेह कैमरा 2 मेगापिक्साल दिय दिया है और मैक्रो शूटर 2 मेगापिक्साल दिया गया है और इमसे सेल्फि और विडियो कालिंग के लिए फ़ोन के सामने में 16 मेगापिक्साल का सेंसर कैमरा दिया गया है. जहा तक मुझे लगता है इसमें कैमेरा के लिए अच्छा feature दिया गया है क्योंकि सामने से आप बहुत ही कूल सेल्फि ले सकते हैं.
iQoo Z6 Battery & Charging
इस फ़ोन में आपको नॉन-रिमूवेबल बैटरी देखने को मिलता है जो की 5,000 mAh का है और यह 18W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है अगर आप इस फ़ोन को हेवी यूज़ करते हैं तो यह एक दिन या डेड दिन तक जरू जाएगी और यदि आप इसे हलके यूज़ करते हैं तो बैटरी लगभग दो दिन तक जरुर जाएगी क्योंकि यह बैटरी बड़ी है जो आपको लम्बे समय तक बैटरी की बैकअप देगी अगर आप इसमें म्यूजिक को सुनते हैं तो यह 24.3 घंटे तक चार्ज रहता है, फेसबुक को चलते हैं तो 22.6 घंटे तक बैटरी रहता है और यदि आप इसमें BGMI गेम खेलते हैं तो 8.5 घंटे तक बैटरी चार्ज रहता है.
iQoo Z6 Mobile Processor
इसेक पेर्फोमांस की बात करे तो इसमें snapdragon 695 5g प्रोसेसर दिया गया है और यह 6 nm टेक्नोलॉजी प्रोसेस है इसकी cpu परफॉरमेंस 15% और GPU परफॉरमेंस 30% है. इसमें आप कोई भी गेम जैसे BGMI आप hd में खेल सकते हैं और कोई भी गेम को लम्बे समय तक खेलने पर आपका फोन गर्म नहीं होने वाला है जो अच्छी बात है.क्योंकि आजकल सभी लोग मोबाइल में गेम खेलना पसन्द करते हैं. अगर आप भी मोबाइल में ज्यदा गेम खेलते हैं, तो आप इसके साथ जा सकते हैं
iQoo Z6 Mobile Price & storage
यह फ़ोन तीन अलग-अलग प्राइस में आता है अगर आप 4 जीबी रैम+128 जीबी स्टोरेज वाला फ़ोन लेते हैं तो 13,999 रुपया है वही अगर आप 6 जीबी रैम+128 जीबी स्टोरेज मोबाइल लेते हैं तो आपको 14,999 रुपया देना होगा और यदि आप 15,999 रु का लेते हैं तो आपको 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलता है. इस फ़ोन को यदि आप खरीदना चाहते हैं तो यह फ़ोन 22 मार्च से अमेज़न सेल्लिंग शुरू होने वाला है.
IQOO Z6 5G फ़ोन कैसे ख़रीदे
इस फ़ोन का सेल्लिंग 22 मार्च से amazon पर शुरू होने वाला है आप वहाँ से ऑनलाइन खरीद सकते हैं. और आप हमारे इस ब्लॉग से सीधा भी ख़रीदे सकते है निचे हम IQOO Z6 5G के link दे देगे
IQoo Z6 कब लॉन्च हुआ था
इस फ़ोन को 16 मार्च में लाँच कर दिया है और इसके Specifications के बारे में जानने के लिए ऊपर में लिखे कुछ पॉइंट को पड़ सकते हैं, वंहा में डिटेल से सारी चीजें के ऊपर डिस्कस किया है.
IQoo Z6 फ़ोन कितने कितने का है
जैसे की मैंने में आपको ऊपर में बता चूका हूँ कि यह फ़ोन तीन अलग-अलग प्राइस में मिलती है-अगर आप 4GB+128GB का लेते हैं तो इसका प्राइस 13,999 है, इसके आलावा आप यदि 6GB+128GB का लेते है तो इसका प्राइस आपको 14,999 रुपया पड़ता है और अगर आप 8GB+128GB का लेते हैं तो आपको 15,999 रुपया पड़ता है.
क्या iQoo Z6 फ़ोन गेमिंग के लिए अच्छा है
जी हाँ, यह गेमिंग के perfect है साथ ही इसमें आप लंबे समय तक गेमिंग कर सकते हैं.
अंतिम शब्द
दोस्तों, आज हम इस आर्टिकल में जाना IQOO Z6 5G फ़ोन कैसे ख़रीदे मोबाइल के बारे में कि इसमें प्रोसेसर,कैमरा,बैटरी, स्टोरेज और प्राइस क्या है ? साथ ही इमसे हमने जाना इस मोबाइल को कब और कहाँ से खरीद सकते हैं. तो दोस्तों, उम्मीद करता हूँ आपके मेरे लेख पसंद आय हॉग अगर आप ऐसे ही मोबाइल रिव्यु/ upcoming मोबाइल के बारे में आर्टिकल को पड़ना चाहते हैं तो इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करे और हाँ दोस्तों, इस अर्टिकल को अपने फ्रेंड के साथ फेसबुक ग्रुप और Whatsapp ग्रुप में जरुर शेयर करे. आपका किमित वक्त मेरे ब्लॉग पर देने के लिए धन्यवाद!