TutorialINTERNETTechnology

IP ADDRESS क्या है | IP ADDRESS kya Hai.

Share Now

हेलो दोस्तों, कैसे है आप सब ? हमारे हिंदी टॉप वेबसाइट पर आप सबका स्वागत है। आज हमारे पोस्ट में हम “IP ADDRESS kya Hai” इस विषय में आपको पूरी जानकारी बताएंगे। क्या आप जानते है की आईपी एड्रेस क्या होता है। अगर आप इंटरनेट का उपयोग ज्यादा करते है तो आपको आईपी एड्रेस की जानकारी तो होगी और अगर नहीं पता तो हमारे इस पोस्ट को पूरा पढ़ने से आपको आईपी एड्रेस के बारे में सब कुछ समझ आ जाएगा। चलिए हम इस आर्टिकल में सारांश से आईपी एड्रेस के बारे में बताते है।

IP एड्रेस का फुल फॉर्म क्या होता है

IP एड्रेस को हम इंटरनेट प्रोटोकॉल एड्रेस ( INTERNET PROTOCOL ADRESS ) यह नाम कहा जाता है।

IP Address क्या होता है

IP ADDRESS kya Hai : जिस तरह आपको घर का एड्रेस सर्कार कानून के दर पर से नियमित तौर पर देता है, जिससे कोई भी आपके एड्रेस के जरिये आप तक पहुँच सकता है। उसी प्रकार आप उपयोग कर रहे कंप्यूटर और लैपटॉप का भी एक आईपी एड्रेस होता है जिससे आप तक कोई भी पहुँच सकता है। आईपी एड्रेस डिजिटल एड्रेस की तरह ही काम करता है, यानी कंप्यूटर से जुडी डिवाइसेस की पहचान करने और उनकी बीच में डाटा ट्रांसफर करने में मदद करवाता है। इसी एड्रेस के जरिये दो डिवाइसेस आपस में कम्यूनिकेट कर सकते है।

आधुनिक दुनिया में किसी भी डिवाइसेस को पहचान कर उससे जुड़ने का कारण यह आईपी एड्रेस करता है। उदाहरण के तौर पर जब आपने हमारा आर्टिकल ओपन किया तो आपके राऊटर वाईफाई को इसके आईपी एड्रेस से पता चल जाता है और आपको हमारे वेबसाइट तक ले आता है। जभी आप अपने फ़ोन या कंप्यूटर को इंटरनेट से कनेक्ट करते है तो आपके ISP (इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर ) के जरिये डिवाइस को एक आईपी एड्रेस जारी किया जाता है।

अपनी आईपी एड्रेस कैसे पता करें

क्या आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर का आईपी एड्रेस जानना चाहते है तो आप अपने डिवाइसेस फ़ोन, टेबलेट , लैपटॉप, कंप्यूटर, स्मार्टवॉच के आईपी एड्रेस का पता लगा सकते है। आप गूगल वेब पेज पर जाकर सर्च ऑप्शन पे जाकर “व्हाट इस माय आईपी एड्रेस” टाइप कर लीजिये। इससे आपके उपर्युक्त डिवाइस का आईपी एड्रेस आपको दर्शाया जाएगा। इसके अलावा आप whatismyipaddress.com में जाकर भी आपकी डिवाइस की आईपी एड्रेस देख सकते है और आईपी एड्रेस के करंट लोकेशन को भी इसी प्रकार ट्रेस करते सकते है।

आईपी एड्रेस को कौन मैनेज करता है

आईपी एड्रेस को मैनेज IANA ( इंटरनेट एसाइन्ड नंबर अथॉरिटी ) द्वारा किया जाता है। पूरी दुनिया में IANA के अंदर पांच रीजनल इंटरनेट रेजिस्ट्रीज में बाटी गई है :

  • ARIN (अमेरिकन रेजिस्ट्री फॉर इंटरनेट नंबर्स )
  • LACNIC (लैटिन अमेरिकन एंड कॅरीबीयन इंटरनेट रजिस्ट्री )
  • AFRINIC (अफ्रीकन नेटवर्क इनफार्मेशन सेण्टर )
  • APNIC (एशिया पसिफ़िक नेटवर्क इनफार्मेशन सेण्टर )
  • RIPE NCC (रेसेक्स आईपी एउरोपीनस नेटवर्क कोआर्डिनेशन सेण्टर )

यह पांच रेजियन्स में IANA आईपी एड्रेस के बड़े बड़े ब्लॉक्स प्रोवाइड करवाती है। यह पांच अपने अपने रीजन के लोकल रेजिस्ट्रीज, और यूज़र्स को आईपी एड्रेस असाइन करती है। प्रत्येक आईपी एड्रेस का रिकॉर्ड रखा जाता है और कड़ी रूल्स एंड रेगुलेशंस को नियमित रूप से फॉलो किया जाता है।

IP एड्रेस के कितने प्रकार है

आईपी एड्रेस दो प्रकार से होते है एक होता है प्राइवेट आईपी एड्रेस और दूसरा होता है पुब्लिक आईपी एड्रेस , और यह दोनों में काफी अंतर होता है।

प्राइवेट आईपी एड्रेस

यह आईपी एड्रेस प्राइवेट नेटवर्क्स वालो को असाइन किया जाता है। इस प्राइवेट डिवाइस के भीतर सभी डिवाइसेस एक दूसरे से कम्यूनिकेट करते है। प्राइवेट आईपी एड्रेस आपके घर या ऑफिस के नेटवर्क को सुरक्षित रखने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

पब्लिक आईपी एड्रेस

आपके डिवाइस का एक निजी आईपी एड्रेस भी होता है , जब आप उसे इंटनेट से कनेक्ट करते है तो आपके राऊटर के पब्लिक आईपी एड्रेस के माध्यम से कनेक्ट होता है। इसकी वजह से आपका निजी प्राइवेट आईपी एड्रेस छिप जाता है , यानी आपकी पब्लिक आईपी एड्रेस राऊटर द्वारा दिखाई पड़ती है।

पब्लिक आईपी एड्रेस दो प्रकार में बटा हुआ है – एक है स्टैटिक आईपी एड्रेस जो बदलता नहीं है और दूसरा होता है डाइनामिक आईपी एड्रेस जो इंटरनेट उपयोग के माध्यम से बदलता रहता है।

आईपी एड्रेस के वरशंस

आईपी एड्रेस के दो वरशंस है- IPv4 और IPv6।

  1. IPv4 – यह वर्शन 32 बिट का होता है, इसका प्रत्येक हिस्सा 8 बिट्स का होता है। इस आईपी वर्शन का रेंज 0 से 255 के बीच में रहती है। यह वर्शन इनटरनेट की शुरुवात से हुई थी और इसलिए इसमें असीमित आईपी एड्रेस नहीं बन सकते। यह वर्शन इस प्रकार से दीखता है – 192.106.254.201।
  2. IPv6 – जिस प्रकार इंटरनेट की यूज़र्स में बढ़ोतरी हुई, उसी प्रकार आईपी एड्रेस के वेर्सिओंस बन गए। यह वर्शन में असीमित आईपी एड्रेस बना सकते है क्यूंकि यह वर्शन 128 बिट्स का है और इसे 8 भागो में बट गया है। यह वर्शन कुछ इस प्रकार दीखता है।

आईपी एड्रेस को नेटवर्क साइज़ के हिसाब से 5 वर्गों में बाटा गया है

  • क्लास A – इस आईपी एड्रेस की रेंज 1.0.01 से लेकर 120.134.254.255 होती है। यह तक विशाल नेटवर्क होता है जो डिवाइसेस से संचालित किया जाता है।
  • क्लास B – इस आईपी एड्रेस की रेंज 128.1.0.1 से लेकर 191.25.255.254 तक होती है और यह माध्यम साइज़ नेटवर्क के लिए संचालित किया गया है।
  • क्लास C – इस आईपी एड्रेस की रेंज 193.0.1.1 से लेकर 223.255.254.254 तक की होती है। यह छोटे नेटवर्क के लिए बनाया गया है।
  • क्लास D – यह आईपी एड्रेस की रेंज 254.255 229.0.0.0 से लेकर 239.255.255.255 के बीच में होती है। यह नेटवर्क ग्रुप के लिए आरक्षित किया गया है।
  • क्लास E – यह रिसर्च टेक्नोलॉजी और डेवलपमेंट नेटवर्क्स के लिए आरक्षित किया गया है। इसका रेंज 240.0.0.1 से लेकर 254.255.255.254 तक के बीच की होती है।

आईपी एड्रेस से जुड़े कुछ FAQs

आईपी एड्रेस का आविष्कार किसने किया

आईपी एड्रेस का संस्करण साल १९८३ में अर्पानेट द्वारा नेटवर्क द्वारा विक्सित किया गया था।

क्या आप आईपी एड्रेस द्वारा किसी का घर का एड्रेस लगा पाते हो

आईपी एड्रेस द्वारा हम ऑनलाइन लोकेशन का पता आसानी से कर सकते है , इसके अलावा हम उस डिवाइस का मॉडल का भी पता कर सकते है।

क्या आईपी एड्रेस को छुपाया जा सकता है

आईपी एड्रेस को छुपाने के दो तरीके है – पहले है प्रॉक्सी सरवर और दूसरा है वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क

आईपी एड्रेस को रिसेट किया जा सकता है

“ipconfig /release ” कमांड टाइप करके आप अपना आईपी एड्रेस हटा सकते है और फिर “ipconfig /renew” कमांड लिखकर एंटर दबाए ,इससे आपका आईपी एड्रेस रिसेट हो जाएगा।

क्या अपना आईपी एड्रेस छुपाना अनिवार्य है

जैसा की आप जानते ही है आजकल कई सारे हैकर्स लोगो के पर्सनल इनफार्मेशन को हैक कर दुरूपयोग कर रहे है , ऐसे में अपना आईपी एड्रेस छुपाना काफी लाब्दायक होता है।

हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद्। हमें आशा है आपको हमारे आर्टिकल IP ADDRESS क्या है ( IP ADDRESS kya Hai ) से उपर्युक्त जानकारी हासिल हुई हो। आपके सुझाव हमारे इस पोस्ट्स के जरिये आप हमे हमारे इस आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन पर दे सकते है और आपसे निवेदन है की अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर कीजिये। आपका धन्यवाद्


Share Now

sona arumugam

मेरा नाम सोना अरुमुगम है , पेशे से इंजीनियर👩‍💻 दिल से लेखक हुँ।❤✍ मेरे ब्लॉग सिर्फ शब्द नहीं हैं वो मेरे विचार हैं📖💫 मैं सुरत शहर से ताल्लुक रखती हूं ।

Related Articles

Leave a Reply