इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाये | Instagram Par Like kaise Badhaye

हेलो दोस्तों, आज का दौर सोशल मीडिया का दौर है, यहाँ सब कुछ आपको इंटरनेट के माध्यम से मिलता है। आजकल सोशल मीडिया पर हर कोई एक्टिव रहता है, अपने फोटोज वीडियोस डालता ही रहता है। फेसबुक, इंस्टाग्राम , व्हाट्सप्प, टिंडर , स्नैपचैट, कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स है जिसे करोड़ों लोग रोज़ उपयोग करते है। यह सोशल मीडिया हमारे लिए जितना लाभदायक है उतना ही हानिकारक भी है। लेकिन अगर इस सोशल मीडिया को हम अगर अच्छे से इस्तेमाल करे तो हमारी ज़िन्दगी काफी आसान हो जाएगी। आज हम आपको पॉपुलर सोशल मीडिया एप के बारे में बताएंगे जो हर कोई अपने घर पर बैठकर इस्तेमाल कर रहे है – यह Apps है इंस्टाग्राम इसमें हम आपको बतायेगे की इंस्टाग्राम क्या है और इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाये
इंस्टाग्राम क्या है ?
इंस्टाग्राम एक पॉपुलर सोशल मीडिया नेटवर्किंग प्लेटफार्म है जिसके जरिए आप जान पेहचाहन के लोगो से कनेक्ट हो सकते है, फोटोज और वीडियोस शेयर कर सकते है। इस एप पर बिज़नेस भी काफी लोग कर रहे है
यह सबसे प्रचलित फैशन बेस्ड के तौर पर लॉन्च किया था लेकिन अभी हर तरह के प्लेटफॉर्म्स इसमें आ गए है। इंस्टाग्राम के द्वारा हम दोस्तों को मैसेज कर सकते है, अपने दोस्तों के फोटोज और वीडियोस को लाइक, कमेंट और शेयर भी कर सकते है। इसमें स्टोरी डालने का ऑप्शन भी है। यह स्टोरी में फोटोज और वीडियोस आप डाल सकते है जो सिर्फ 24 घंटे के लिए इंस्टाग्राम में दीखता है। यही नहीं हम लाइव वीडियोस भी शेयर कर सकते है। इंस्टाग्राम को हम छोटे यानि शार्ट फॉर्म में IG कहते है और यह इतना स्ट्रांग नेटवर्क बन चूका है की आप ऑनलाइन शॉपिंग एमेजॉन की तरह कर सकते है और अपने मन पसंद चीज़ो को घर बैठे आर्डर कर सकते है। तो हम आप क आज इस आर्टिकल मे यह भी बतायेगे कि इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाये
इंस्टाग्राम किसने बनाई
इस एप को अक्टूबर 2021 में केविन सिस्टरों और माइक क्रीगर द्वारा लॉन्च किया गया था, IOS ऑपरेटिंग सिस्टम यूज़र्स के लिए। फिर बाद में साल 2012 में, इसे एंड्राइड यूज़र्स और साल 2016 में विंडोज़ यूज़र्स के लिए लॉन्च किया गया। इस एप को लोगो ने फेसबुक से ज्यादा पसंद किया इसलिए 2012 में ही फेसबुक के मालिक मार्क जुकेनबर्ग ने इंस्टाग्राम एप को खरीद लिया।
इंस्टाग्राम को हम मोबाइल में कैसे ले
अगर आपने इंस्टाग्राम डाउनलोड नहीं की या इस एप के बारे में आपको कोई जानकारी नहीं तो हम आपको बताते है। आपके मोबाइल में प्ले स्टोर के एप में जाकर इंस्टाग्राम सर्च ऑप्शन में जाकर ढूंढिए , जैसे ही इंस्टाग्राम दिखे उसे डाउनलोड ऑप्शन में जाकर डाउनलोड कर दीजिये। इस एप को आप मुफ्त में डाउनलोड कर सकते है। फिर आपको इंस्टाग्राम अपने फ़ोन के डिस्प्ले में दिखाई देगा। इसके बाद आप इंस्टाग्राम में जाकर अपना अकाउंट खोल सकते है। इसमें आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी डालकर अपना अकाउंट खोलना होगा। इसके बाद आप अपने दोस्तों को कनेक्ट कर सकते है।
इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाये | Instagram Par Like kaise Badhaye
सबसे पहला स्टेप होगा की आपको इंस्टाग्राम में काफी एक्टिव रहना पड़ेगा। अगर आप इंस्टाग्राम में कोई Bussniss करना चाहते हो या अपना खुद का नेटवर्क काफी विशाल बनाना चाहते हो तो आपको Follower की जरुरत होगी क्यूंकि जितने ज्यादा Follower होंगे उतनी आपको इंस्टाग्राम पर लाइक मिलेगी, आपका नेटवर्क स्ट्रांग होगा और सबसे बड़ी बात अगर आपके पास 5000 से ज्यादा Follower है जो आपके पोस्ट्स को लाइक, शेयर करते है तो इंस्टाग्राम आपको आपके अकाउंट में पैसे भी देती है। जी हाँ आपने सही सुना, आप इंस्टाग्राम में फोल्लोवेर्स बढाकर पैसे कमा सकते हो। अगर आपके पास 10 लाख के ऊपर फोल्लोवेर्स है तो आप हर पोस्ट के लाखो में पैसे कमा सकते है।
आप Instagram के Follower बढ़ाने के लिए Follower Badhane Wala App का भी used कर सकते हो ऐसे काफी app मार्केट में है जिस से आप follower के साथ-साथ Like भी बढ़ा सकते हो
अगर आप फेसबुक के जरिए इंस्टाग्राम में अकाउंट खोलते है
आपके पास फेसबुक अकाउंट हे तो, आप जब इंस्टाग्राम में अकाउंट खोलते है तो आपको दो ऑप्शंस दिए जाते है,
- पहला ईमेल आईडी से अपना अकाउंट खोलिये जो पहले से ही आपके फ़ोन में लोग इन है
- दूसरा फेसबुक के जरिये अपना अकाउंट खोलिये
- अगर ये दोनों आपके पास नहीं है तो आप नया अकाउंट बनाइये।
ऊपर दिए गए 3 ऑप्शंस में आपको दूसरा ऑप्शन यानी “फेसबुक के जरिये अपना अकाउंट खोलिये” में जाना होगा। ऐसा करने से आपके जो भी दोस्त है फेसबुक में उन्हें एक मैसेज जाता है की आप इंस्टाग्राम में नया अकाउंट खोला है और आपको भी अपने दोस्तों का अकाउंट दीखता है। इससे आपको लोगों से कनेक्ट करना आसान हो जाता है।
Instagram अकाउंट प्रोफाइल को काफी अलग रखिये
आपको अपने अकाउंट प्रोफाइल को काफी आकर्षक बनाना है जैसे, अकाउंट में आपको अपना यूज़रनेम काफी अलग रखना है – जैसे अगर आपका नाम सोना है और आपको फोटोज खींचना बहुत पसंद है तो आप अपना यूज़रनेम “sonakhichfoto ” ऐसे कुछ वपरित नाम जो लोगो को आपकी अकाउंट की और आकर्षित करें। फिर आपकी बायोग्राफी भरे और अच्छी फोटो डालिये जिससे लोगो को आपका अकाउंट काफी पसंद आ जाए।
Instagram मे फोटोज कैसे पोस्ट करे
अगर आप फोटोज पोस्ट करना चाहते है तो हर फोटोज में हैशटैग यानि “#” इसे जरूर डालिए। उदाहरण के तौर पर अगर आप कही घूमने गए जैसे अगर आप गोवा गए अपने दोस्तों के साथ तो आप अपनी फोटो अगर पोस्ट करते है तो आपको पोस्ट के नीचे दिए गए लिखित भाग में हैशटैग्स डालना चाहिए #गोवा#, #फ्रेंड्स #, #ट्रेवल#, #बीच# ऐसे हैशटैग्स लिखने होंगे। ऐसा करने से जितने भी लोग गोवा जाकर अपनी पोस्ट करते है सबका एक पेज अपने आप बन जाता है हैशटैग्स के जरिए , इससे अनजान लोग भी आपके फोटोज को लाइक करते है और आपको फॉलो भी कर सकते है। आप अच्छे पकवान , होटल्स , या पार्टी के फोटोज भी डालते है तो हैशटैग हर पोस्ट में अपनाइये।
Instagram के अकाउंट को प्राइवेट मत रखिये
अगर आपको Follower बढ़ानी तो अपने अकाउंट को प्राइवेट मत रखिये। यह एक ऑप्शन आपको अकाउंट बनाते वक़्त मिलेगा, ऐसा करने से आपके अकाउंट के फोटोज, वीडियोस और स्टोरी को हर कोई देख पाएगा और आपके Follower की संख्या बढ़ जाएगी
Instagram अच्छी क्वालिटी फोटोज डालिए
इस एप का एक ही उसूल है “अच्छा दिखेगा तो ही बिकेगा “, कोशिश बनाए रखिए की काफी अच्छी क्वालिटी के फोटोज या वीडियोस आप इंस्टाग्राम में डाले।
अपने Instagram अकाउंट का प्रचार करिये
आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को यूट्यूब, ट्विटर, फेसबुक, व्हाट्सप्प एप्स में खूब प्रचार करना होगा , इससे आपके दोस्त, रिश्तेदार, ऑफिस या व्यवसाय के दोस्तों को आपके अकाउंट के बारे में पता चलेगा।
इंस्टाग्राम पर हमेशा एक्टिव रहिये
अगर आप ज्यादा एक्टिव नहीं रहे तो आपके Follower घट सकते है क्यूंकि आजकल हर कोई कुछ नया और अलग देखना चाहता है आपको अगर अपने फॉलोवर्स का दिल जीतना है तो आपको रोज़ एक या दो पोस्ट डालनी ही होगी , इससे आपके फॉलोवर्स आपसे हमेशा प्रेरित रहेंगे। आप तरह तरह के पर्यटन फोटोज वीडियोस ,नए नए पकवान, यानि आप रोज़ भरी ज़िन्दगी में जो भी नया और अलग करते है, उन्हें आप पोस्ट करिये , इससे इंस्टाग्राम के पेज में भी आपका अकाउंट अनजान लोग देख पाएंगे और आपको फॉलो करेंगे
Instagram मे दुसरो के एकाउंट्स को फॉलो करिए
आप जितने भी अन्य एकाउंट्स पसंद आए उन सारे इंस्टाग्राम एकाउंट्स को लाइक और फॉलो करे, बदले में वो भी आपको फॉलो कर सकते है। इससे भी आपके Follower की संख्या बढ़ जाएगी।
आप ने क्या सिखा
आप ने आज सिखा की आप कि इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाये वो बिना किसी पैसे लगाये आशा करते है हमारे ये टिप्स और जानकारी आपके लिए लाभदायक होंगी। यह टिप्स आप फॉलो करके देखिये आपके Follower में जरूर बढ़ोतरी होंगी। हमारे इस आर्टिकल में हमारे साथ अंत तक जुड़ने के लिए धन्यवाद्।