इंस्टाग्राम पर आईडी कैसे बनाएं | Instagram Par ID Kaise Banaye

आज कल तो लोग सोशल मीडिया का बहुत प्रयोग करते हैं, अक्सर हमारे भूले बिछड़े दोस्त लोग भी यही मिल जाते हैं और तो और ना जाने कितनी सोशल मीडिया के ऐप भी हैं जैसे Facebook, Twitter, LinkedIn इन्हीं में से एक है Instagram सोशल मीडिया। अक्सर लोगों को भी इच्छा होती हैं कि ये साइट मुझे भी इस्तेमाल करनी चाहिए क्यों कि मेरे दोस्त भी करते हैं या फिर शायद मुझे इस साइट से कुछ नया सीखने को मिलेगा तो चलिए आज जानते हैं इंस्टाग्राम के बारे में और इसकी आईडी कैसे बनती हैं ( Instagram Account Kaise Banaye ) –
इंस्टाग्राम एक तरह का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जैसे कि Facebook होता है ना कुछ-कुछ वैसा ही, कई लोग इसे यूथ यानी युवा का पीढ़ी का मीडिया भी कहते हैं इसमें आप अपनी पिक (Photo) को अपलोड करते हैं, स्टोरी डालते और हां अगर आप अपनी तरफ से भी कुछ विडियो ( Video) बना के पोस्ट करते हैं तो ये उन्ही लोग को दिखेगा जिनसे आप एड करते हैं या जो लोग आपको फॉलो करते हैं, और आप अपनी आईडी को भी प्राइवेट या पब्लिक भी कर सकते हैं। और छोटी वाली वीडियो वो टिक टॉक जैसा भी बना सकते हैं जिसे इंस्टाग्राम में रील कहते हैं।
इंस्टाग्राम पर आईडी कैसे बनाएं –
अब इंस्टाग्राम के बारे में तो जान लिया अब जान लीजिए आईडी कैसे बनती हैं।
- प्ले स्टोर ( Play Store ) से सबसे पहले Instagram ऐप डाउनलोड करिए आप हमारे लिंक पर क्लिक कर भी सीधा प्ले स्टोर ( Play Store ) में जा सकते हो
- ऐप डाउनलोड होने के बाद ओपन करिए नीचे Sign up वाले ऑप्शन पर क्लिक करिए
- अगर आप Facebook से Connect करके Instagram को चलाना चाहते हैं। तो आप फेसबुक वाले ऑप्शन पर क्लिक करे। अगर Facebook नहीं है तो Email id या Phone Number नीचे ऑप्शन पर क्लिक करके इंस्टाग्राम अकाउंट बना सकते हैं।
- अब यहां अपना Mobile Number या Email Address दर्ज करें।
- इसके बाद अपना नाम और पासवर्ड डालें। और Date Of Birth सेलेक्ट करके Next कीजिए।
- इसमें आप अपना यूजर नाम भी बना सकते हैं जैसे कि आप का नाम नेहा त्रिपाठी है तो आप अपना यूजर बना सकते है nehatripathi_12 या n.tripathi.12_ ऐसे करके कुछ और भी रख सकते हैं।
- अब अपनी Profile Photo सेलेक्ट करने के लिए Add a Photo पर क्लिक करके Next करे आपकी फोटो अपलोड हो जाएगी।
- सेटिंग में जाके अपने अकाउंट को प्राइवेट करना चाहते हैं तो प्राइवेट करें।
इंस्टाग्राम के लाभ
यह था इंस्टाग्राम पर आईडी बनाने का प्रोसेस ( Process )। इस ऐप में आप जल्दी किसी की प्राइवेट पोस्ट शेयर नहीं कर सकते हो जब तक आप एड ना हो। ये ऐप पूरी तरीके से आपकी प्रोफ़ाइल को प्राइवेट रखता हैं। इस ऐप में आप स्टोरी वाली जगह से फोटो क्लिक करके बिना अपलोड करें डायरेक्ट अपनी फोन के गैलरी में सेव कर सकते हैं और स्टोरी में फोटो को एडिट भी कर सकते हैं साथ ही उसमें अपना पसंदीदा गाना भी लगा सकते हैं।
इसके अलाव आप अपने पसंदीदा कलाकारों को भी फॉलो ( Follow ) करके उनके बारे में जान भी सकते हैं, इंस्टाग्राम पर आपको काफी कुछ सीखने को भी मिल सकता है, और कुछ लोग यहां अपना ऑनलाइन बिजनेस भी करते हैं। अब तो इसमें रील भी बना सकते हैं, यानी आप इस बात को समझ लीजिए कि आप अपने खाली टाइम का भरपूर प्रयोग कर सकते हैं इंस्टाग्राम को चलाने में।
नई चीजें हर कोई सीखने चहता हैं। समय के साथ हर किसी को बदलना भी चाहिए, हमेशा एक बात का ध्यान से कभी भी अंजान लोगों को अपनी आईडी में एड ना करें अपनी प्राइवेसी का पूरा ख्याल रखें अपनी फोटो भी किसी अंजान वक्ती को ना भेजे, इंटरनेट एक्सप्लोरर करने के लिए है, जहां आप हमेशा कुछ नया सीख सकते हैं। हमेशा एक बात ध्यान दे इंटरनेट का उतना ही उपयोग करें जितना जरूरी हैं।
इंस्टाग्राम का पुराना अकाउंट कैसे खोले
अगर आपने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया है या आपने अपने फोन से इंस्टाग्राम को अनइंस्टाल कर दिया है तो आप अपने रेजिस्टर्ड कीये हुए फोन नंबर या ईमेल आइडी की मदद से अपना पुराना अकाउंट खोल सकते हैं।
इंस्टाग्राम पर प्राइवेट अकाउंट कैसे बनाते हैं
सबसे पहले अपने अकाउंट की सेटिंग्स पर जाइए। यहाँ पर आपको Public और Private ये दोनों ऑप्शन दिखेंगे, आपको Private ऑप्शन पर क्लिक करना है। इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपकी id प्राइवेट हो जाएगी।
निष्कर्ष
अगर आप को हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा तो आप हमारा यह आर्टिकल शेयर करना न भूले | आप का कोई प्रश्न है तो आप comment कर के हम से पूछ सकते हो.