इंस्टाग्राम का मालिक कौन है | Instagram ka malik kaun hai

हेल्लो दोस्तों क्या आप जानते हो इंस्टाग्राम का मालिक कौन है अगर आप नही जानते हो तो हम आज अप को इस आर्टिकल में यही बताने वाले की इंस्टाग्राम का मालिक कौन है ? तो सब से पहले जान लेते है इंस्टाग्राम क्या है
इंस्टाग्राम क्या है?
इंस्टाग्राम यूजर्स को मोबाइल ऐप के जरिए फोटो और शॉर्ट वीडियो को एडिट और अपलोड करने की सुविधा देता है। उपयोगकर्ता अपने प्रत्येक पोस्ट में एक कैप्शन जोड़ सकते हैं और इन पोस्ट को अनुक्रमित करने के लिए हैशटैग और स्थान-आधारित जियोटैग का उपयोग कर सकते हैं और उन्हें ऐप के भीतर अन्य उपयोगकर्ताओं द्वारा खोजने योग्य बना सकते हैं।
उपयोगकर्ता द्वारा प्रत्येक पोस्ट उनके अनुयायियों के इंस्टाग्राम फीड पर दिखाई देता है और हैशटैग या जियोटैग का उपयोग करके टैग किए जाने पर जनता द्वारा भी देखा जा सकता है। उपयोगकर्ताओं के पास अपनी प्रोफ़ाइल को निजी बनाने का विकल्प भी होता है ताकि केवल उनके अनुयायी ही उनकी पोस्ट देख सकें।बी विशेषतों को हसील कर लिया।
इंस्टाग्राम का मालिक कौन है?
Play Store पर 1 बिलियन से भी ज्यादा Download वाला Instagram, Apple ऐप स्टोर पर भी मिलियन में अपनी संख्या पार कर चुका है। ऐसे में सभी को यही जानना है कि आखिर Instagram का मालिक कौन हैं। लेकिन उससे पहले यह जानना जरुरी है कि आखिर Instagram को सुरुआत में बनाया किसने है। तो आपको बता दे कि Instagram की वेबसाइट और इसके ऐप का निर्माण अमेरिका केरहने वाले Kevin Systrom और Mike Krieger ने किया था।
हालांकि प्रारंभ में इसे कंप्यूटर प्रोग्राम के तौर पर शुरू किया गया था तथा इसका नाम बर्बन रखा गया। लेकिन बाद में केविन को जब इंटरनेट पर फोटो शेयर करने वाली वेबसाइट की जरुरत महसूस हुई तो उन्होंने बर्बन ऐप में कई परिवर्तन किए और 6 अक्टूबर 2010 में इसे लॉन्च कर दिया। इसकी बढती लोकप्रियता को देखते हुए करीब 100 करोड़ डॉलर की डील में इसे फेसबुक और WhatsApp के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने इसे खरीद लिया। ऐसे में आप यह कह सकते है कि Instagram के मालिक फेसबुक के CEO मार्क जुकरबर्ग है।
इंस्टाग्राम का इतिहास –
आपको बता दे कि इंस्टाग्राम के संस्थापक और वर्तमान में इसके CEO केविन सिस्टरोम को बचपन से ही टेक्नोलॉजी में रूचि थी। 30 दिसम्बर 1983 को जन्में केविन ने कंप्यूटर साइंस के स्टूडेंट रहे। इसके साथ ही उन्होंने मैनेजमेंट साइंस और इंजीनियरिंग प्रोग्राम जैसे सब्जेक्ट में भी अपनी पढ़ाई कि। 2006 में उन्होंने अपनी डिग्री पूरी करने के बाद गूगल में असोसिएट प्रोजेक्ट मैनेजर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की। केविन ने 3 साल तक गूगल में, जीमेंल, गूगल कैलेंडर, डॉक्स आदि पर काम किया। इसके बाद उन्होंने Nextstop.com नामक स्टार्टअप में काम करना शुरू किया। अपने खाली समय में केविन ने एक फोटो शेयर करने वाले प्लेटफ़ॉर्म पर काम शुरू किया। जिसे उन्होंने बर्बन नाम दिया।
इंस्टाग्राम की एक नई शुरुआत –
अपने दोस्तों से मिले अच्छे रिस्पोंस को देखने के बाद उन्होंने उन्होंने इस प्रोग्राम के लिए निवेश कंपनी की तलाश शुरू कर दी। केविन की मेहनत रंग लाइ और बेसलाइन और एंडरसन हर्वित्ज नामक कंपनी ने बर्बन में 5 लाख डॉलर का निवेश किया। बर्बन के प्रोग्राम को आगे बढाने के लिए केविन ने अपने फ्रेंड माइक को अपने स्टार्टअप बर्बन का कोफाउंडर बना दिया। लेकिन बर्बन पर काम करते हुए केविन और माइक को काफी परेशानी आई। जब बर्बन स्टार्टअप नहीं चल रहा था तो केविन ने फोटो शेयरिंग पर ध्यान देना शुरू किया। इसके बाद केविन ने फोटो शेयरिंग के लिए फिल्टर्स के साथ में अपना ऐप बनाया। इस ऐप को पहले सिर्फ आईफोन के लिए बनाया गया। बाद में केविन ने अपने दोस्त माइक के साथ इसपर कई हफ्तों तक काम किया और 6 अक्टूबर 2010 को Instagram लॉन्च हो गया।
इंस्टाग्राम की सफलता –
बर्बन नाम से शुरू हुए प्रोग्राम को केविन ने Instagram के नाम से लॉन्च किया। जहां केविन ने इंस्टाग्राम नाम इंस्टेंट और टेलीग्राम के नाम को मिलकर रखा। रिपोर्ट की माने तो Instagram अपने 24 घंटो के अन्दर ही 25 हजार से अधिक बार डाउनलोड कर लिया गया था। यह ऐप लोगों के बीच अपने नए फीचर के चलते लोकप्रिय हुआ। इस ऐप की लोकप्रियता आम लोगों के बीच इतनी हो गई थी कि इसने 9 महीने में 7 मिलियन यूज़र्स के आंकड़े को भी पार कर लिया। यह ऐसा वक्त था जब कई बड़ी हस्तियों ने Instagram को ज्वाइन कर लिया था।
इंस्टाग्राम लोकप्रियता देखकर फेसबुक के सीईओ मार्क ज़ुकेरबर्ग ने इसे खरीदने का प्लान बनाया। इंस्टाग्राम को खरीदने के लिए ट्विटर जैसे बड़े नाम भी लिस्ट में थे। खबरों की माने तो ट्विटर के सीईओ ने इंस्टाग्राम को खरीदने के लिए करीब 500 मिलियन डॉलर का ऑफर दिया था। लेकिन फेसबुक ने बाजी मरते हुए 1 बिलियन डॉलर में इंस्टाग्राम को खरीद लिया।
इंस्टाग्राम के बारे में अक्सर पुचे जाने वाले सवाल –
इंस्टाग्राम किसका है
इंस्टाग्राम के संस्थापक और सीईओ केविन सिस्ट्रोम का जन्म 30 दिसंबर 1983 को Holliston, मैसाचुसेट्स, संयुक्त राज्य अमेरिका में हुआ था। इस तरह केविन Systrom एक अमेरिकन नागरिक है और इनके ऐप इंस्टाग्राम को खरीदने वाले मार्क ज़ुकेरबर्ग भी अमेरिका के रहने वाले है। ऐसे में इंस्टाग्राम अमेरिका देश की कंपनी है।
इंस्टाग्राम कौन से देश की कंपनी है
इंस्टाग्राम किस देश की कंपनी है? इंस्टाग्राम फेसबुक के अधीन काम करती हैं, फेसबुक मुख्यत अमेरिका की कंपनी हैं। इंस्टाग्राम के संस्थापक और सीईओ केविन सिस्ट्रोम अमेरिकन नागरिक है। और इंस्टाग्राम को खरीदने वाला मार्क ज़ुकेरबर्ग अमेरिकन नागरिक है।
इंस्टाग्राम का जन्म कब हुआ
इंस्टाग्राम का जन्म 6 October 2010 को हुआ
इंस्टाग्राम को किसने बनाया है
आपको बता दे कि इस सोशल मीडिया साईट और अप्प को अमेरिका देश के रहने वाले केविन सिस्ट्रॉम और उनके सहयोगी माइक क्रेगेर द्वारा बनाया गया था।
इंस्टाग्राम का सीईओ कौन है
इंस्टाग्राम के नए सीईओ के तौर पे अड्डाम मोस्सेरी को नियुक्त किया गया है