इंफीनिक्स किस देश की कंपनी है . इंफीनिक्स का मालिक कौन है ?

इंफीनिक्स किस देश की कंपनी है : क्या आप बता सकते है इस टेक्नोलॉजी की पीढ़ी में आप सबसे ज्यादा किसका उपयोग करते है , तोह बिना गूगल किये आपका उत्तर होगा मोबाइल फोन। मोबाइल फोन हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चूका है। सुबह उठते ही हम सबसे पहले मोबाइल फोन चेक करते है और रात को सोने से पहले हम मोबाइल फोन देखकर ही सोते है।
क्या आपने इंफीनिक्स कंपनी के बारे में सुना है? अगर नहीं तो यह आर्टिकल में हम आपको इस कंपनी की पूरी जानकारी देंगे। आज का दौर है मोबाइल फ़ोन्स का और इंफीनिक्स भी एक स्मार्टफोन कंपनी है जो मोबाइल फ़ोन्स बनाती है।
इंफीनिक्स का मालिक कौन है
इंफीनिक्स कंपनी का मालिक zhu zhaojiang है। साल 2013 में दो कंपनियां – सागेन वायरलेस और ट्रांशन होल्डिंग ने मिलकर इस चायनीस स्मार्टफोन कंपनी बनाई।
इंफीनिक्स किस देश की कंपनी है |Infinix kis desh ki company hai
इंफीनिक्स कंपनी हांगकांग बेस्ड स्मार्टफोन कंपनी है जिसका निर्माण हुआ साल 2013 में। इसे हम चाइनीस कंपनी कह सकते है और इस कंपनी का मुख्यालय शेन्ज़ेन चीन में स्थित है। इस कंपनी का डेवलपमेंट सेण्टर फ्रांस और कोरिया में है यानि इस फ़ोन की रिसर्च और डिजाइनिंग फ्रांस में होती है।
इस कंपनी का निर्माण हुआ सागेन वायरलेस और ट्रांशन होल्डिंग्स नामक कंपनियों से जो इंफीनिक्स की पैरेंट कंपनी है। । इन मोबाइल फ़ोन्स की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स पाकिस्तान, बांग्लादेश, हॉंककॉंग , चीन, कोरिया , इंडिया में है और यही नहीं करीबन एशिया के हर भाग के अलावा और भी ३० देशो में जैसे अफ्रीका , मिडिल ईस्ट, बांग्लादेश, मोरोको, केन्या, नाइजीरिया, इजीप्ट , ईरान और अल्जीरिया में इस मोबाइल फ़ोन ने अपनी पहचान बना ली है।
इस मोबाइल फ़ोन का सबसे पहले मैन्युफैक्चरिंग यूनिट बना पाकिस्तान में। आज के इस दौर में अपने बिज़नेस को एक ही जगह पर गड़ाए रखना बहुत ही कठिन है , वो भी मोबाइल फ़ोन्स ऐसा बिज़नेस है जिसमे साल दर साल नए नए टेक्नोलॉजी हर साल बदलती रहती है और ये ही नहीं करीबन 1000 मोबाइल कंपनियां इस बिसिनेस के रेस में दौड़ रही है। ऐसे में यह कंपनी काफी उभरकर आई है कुछ ही सालों मे। इस कंपनी ने इन्वेस्टमेंट के तौर पर कोई कसर नहीं छोड़ी हैं और नए नए स्ट्रेटेजीज अपनाकर आगे बढ़ रही है।
इंफीनिक्स कंपनी का हेडक्वार्टर हॉन्गकॉंग, पेरिस और फ्रांस जैसे शहरों में है। साल 2017 में इंफीनिक्स मोबाइल ने इजीप्ट के मार्किट शेयर्स को उठाकर तीसरा स्थान पाया ह। सबसे पहले आता है सैमसंग और दूसरे स्थान पर है हुवाई मोबाइल फ़ोन कंपनी। साल 2018 में इंफीनिक्स कंपनी ने नाइजीरियन मार्किट पर अपने फ़ोन्स को आकर्षित किया और वहां के प्रसिद्ध गायक डेविड अडडेजी अडेलेके के साथ अनुमोदन इंडोर्समेंट डील साइन की और उन्हें इस कंपनी का अम्बेसडर घोषित किया। 25 जून , 2020 में इंफीनिक्स कंपनी ने नई इंफीनिक्स 1 नामक अपनी पहली स्मार्ट टीवी उतारी नाइजीरियन मार्किट मे।
अभी हाल ही में साल 2020 में इस कंपनी ने स्मार्ट टीवीस को हमारे इंडियन मार्किट में उतारा है। इस स्मार्ट टीवी के दो मॉडल है 32 इंच और 43 इंच स्क्रीन और मॉडल का नाम infinix x1 स्मार्ट एंड्राइड टीवी रखा है। क्या आप जानते है हमारे इंडियन सुपर लीग को स्पोंसर करने वाली भी यही कंपनी है।
साल 2021 मई में अभी हाल ही में इंफीनिक्स कंपनी ने अपनी दिशा लैपटॉप्स की और भी बढ़ाई है यानि इन्होने INbook x1 सीरीज के लैपटॉप्स को नाइजीरिया, इजीप्ट और इंडोनेशिया मार्किट में उतारा है।
इंफीनिक्स कंपनी के सीईओ कौन है ?
इंफीनिक्स कंपनी के ग्लोबल सीईओ है बेंजामिन जिआंग , इसके अलावा हर देश में इनके अलग सीईओ है जहा इस कंपनी के मार्किट स्थित है। क्या आपको भारत के सीईओ की खबर है? हमारे भारत के इंफीनिक्स कंपनी के सीईओ है अनीश कुमार जिन्होंने बहुत बड़ी कंपनियां जैसे सैमसंग और टाटा के साथ काम किया है।
हमारे भारत में इंफीनिक्स मोबाइल फोन ने साल 2016 के बाद हमारे मार्किट में अपनी जगह बना ली। यह फोन साल 2016 के बाद भारत के मार्किट में खूब चर्चित हो उठी थी ।
इंफीनिक्स मोबाइल में क्या खास बात है ?
इंफीनिक्स स्मार्टफोन्स में आपको 10 से 6 GB रैम और 128 GB स्टोरेज कैपेसिटी मिलेंगी । इसमें आपको कई प्रकार के रंग मोबाइल फ़ोन्स मिलेंगे जैसे – लाल ,सफ़ेद , ब्लैक ,ब्लू ऑप्शंस मिलेंगे और यही नहीं आपको 50000 maH बैटरी मिलेगी।
आपको हम इंफीनिक्स के प्रोडक्ट लिस्ट भी बताते है
- इंफीनिक्स नोट 10 PRO
- इंफीनिक्स नोट 10
- इंफीनिक्स हॉट 10s
- इंफीनिक्स 10 T
- इंफीनिक्स 10 I
- इंफीनिक्स नोट 8
- इंफीनिक्स I
- इंफीनिक्स हॉट 10 play G35
- इंफीनिक्स हॉट 10 play G25
- इंफीनिक्स स्मार्ट HD
- इंफीनिक्स हॉट 10
- इंफीनिक्स हॉट 10 Lite
- इंफीनिक्स जीरो 8
- इंफीनिक्स नोट 7
- इंफीनिक्स नोट 7 lite
- इंफीनिक्स स्मार्ट 5
- इंफीनिक्स हॉट 9
- इंफीनिक्स हॉट 9 play
- इंफीनिक्स S5 pro
- इंफीनिक्स S5
- इंफीनिक्स S5 LITE
- इंफीनिक्स हॉट 8
- इंफीनिक्स hot 8 LITE
- इंफीनिक्स स्मार्ट 4।
यह मोबाइल मॉडल्स सिर्फ हमारे देश में लॉन्च किये प्रोडक्ट्स है बाकि दूसरे देशो में और भी अन्य मॉडल्स चल रहे है।
क्या इंफीनिक्स की हमारे देश की मार्किट में गिरावट हुई है ?
इस कंपनी ने साल 2019 तक बहुत अच्छा बिज़नेस किया , लेकिन पिछले साल से काफी चायनीस प्रोडक्ट्स के उपयोग में भारी गिरावट आ गई है। आप जानते ही होंगे की कोरोना के चलते हमारे ही देश को नहीं काफी अन्य देशो की आर्थिक स्थिति काफी बिगड़ गई है। कोरोना में सर्कार ने भी चायनीस प्रोडक्ट्स का बहिष्कार करने का आदेश दिया और हमें आत्मनिर्भर होने के लिए सलाह दी। आत्मनिर्भर यानि हमें अपने बनाए चीज़ो जैसे मेड इन इंडिया के प्रोडक्ट्स उपयोग करने की सलाह दी। इसके बाद से कई चायनीस प्रोडक्ट्स को हमारे देश में बैन कर दिया गया। इसी के चलते इंफीनिक्स कंपनी में भी काफी गिरावट आई और मार्किट में काफी मोबाइल फ़ोन्स “मेड इन इंडिया” के नाम से लॉन्च हुई । इस साल इंफीनिक्स फ़ोन्स की डिमांड थोड़ी फिर से रफ़्तार पकड़ी है।
निष्कर्ष
आपने इस आर्टिकल में जाना – इंफीनिक्स मोबाइल फोन का मालिक कौन है। इंफीनिक्स किस देश की कंपनी है । इंफीनिक्स कंपनी के सीईओ कौन है। इस स्मार्टफोन कंपनी में क्या खास बात है। इस कंपनी के प्रोडक्ट लिस्ट। इस कंपनी में क्या सच में गिरावट हुई।
हमें आशा हैं आप सभी को इस आर्टिकल से इंफीनिक्स कंपनी की काफी जानकारी मिली होगी। हमारे इस आर्टिकल में हमारे साथ बने रहने के लिए धन्यवाद्।