Celebrities BiographyBiography

HUMA QURESHI Biography in Hindi | हुमा कुरैशी का जीवन परिचय

Share Now

हेलो दोस्तों, कैसे है आप सभी? आज हमारे Hindi Top वेबसाइट पर आप सभी का स्वागत है। आज हमारे पोस्ट में हम आपको हुमा कुरैशी का जीवन परिचय “HUMA QURESHI Biography in Hindi” इस टॉपिक पर पूरी जानकारी बताएंगे। क्या आप हीरोइन हुमा कुरैशी के बारे में जानते है ? हर कोई फ़िल्मी जगत यानी फिल्मो को देखना पसंद करता है और हम सबका कोई न कोई पसंदिता अभिनेता और अभिनेत्री रहा है। अपने पसंदिता एक्टर्स के जीवन के बारे में जानना हर कोई पसंद करता ही है। अगर आप बॉलीवुड मूवीज देखते होंगे तो आपको जरूर इनके बारे में पता ही होगा और अगर आप हुमा के बहुत बड़े फैन है तो आप सही पोस्ट पढ़ने आए है । इन्होने कई सारी फिल्मो में अच्छी अदाकारा की भूमिका निभाई है, सिर्फ हिंदी ही नहीं, साउथ फिल्में और हॉलीवुड फिल्मो में भी इन्होने कई सारी फिल्मो में काम किया है। आज इन्ही की जीवन परिचय के बारे में हम आपको पूरी जानकारी बताएंगे।

हुमा कुरैशी का जीवन परिचय

हुमा कुरैशी का जन्म 28 जुलाई साल 1986 में शहर दिल्ली में मुस्लमान परिवार में हुआ था। इनके पिता का नाम सलीम कुरैशी है जो की सलीम रेस्टॉरेंट के मालिक है और इनके पास 10 रेस्टॉरेंट है जिसका नाम “सलीम” है। इनकी माता का नाम अमीना कुरैशी है जो कश्मीरी है। हुमा कुरैशी के तीन भाई है – साकिब सलीम जो की बॉलीवुड में एक अभिनेता है, और नीम कुरैशी और हसीं कुरैशी है।

हुमा ने दिल्ली के गार्गी कॉलेज से अपनी इतिहास में होनोर्स डिग्री प्राप्त की है। पढाई के बाद में, उन्होंने थिएटर ग्रुप में दाखिला ले लिया और इसी के चलते वह मुंबई शहर आ गई।

हुमा कुरैशी टेलेविज़न करियर

हुमा की शुरुवात टेलीविज़न से साल 2008 में हुई थी , इसके लिए उनका कहना है की उन्होंने कई सारे ऑडिशंस दिए जिसके बाद उन्हें विज्ञापनों में रोले मिल गया था। इसके बाद उनके हाथ एक फिल्म ‘जंक्शन’ लगी जिसमे उन्हें हीरोइन की भूमिका निभानी थी , लेकिन यह फिल्म कभी बन नहीं पाई। फिर उन्हें हिंदुस्तान लीवर कंपनी का विज्ञापन करने के लिए 2 साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया और टीवी में आने का मौका मिला। इसके बाद उन्हें सैमसंग ब्रांड मोबाइल फ़ोन का एडवर्टाइस्मेंट मिला और यह एड उन्हें अमीर खान के साथ करने का मौका मिला। बस इस विज्ञापन की वजह से उन्हें कई फिल्मो के ऑफर्स मिलने लग गए थे। इसके बाद निर्देशक अनुराग कश्यप ने उन्हें अपनी मूवी में कास्ट करने के लिए सोचा और हुमा के साथ तीन फिल्म साइन कर लिया।

हुमा कुरैशी की फ़िल्मी करियर

अनुराग कश्यप की फिल्म मिलने से पहले उन्होंने फिल्मो में आने के लिए काफी स्ट्रगल किया था कई सारे ऑडिशंस देने के बावजूद कोई न कोई वजह से उनके हाथ कोई फिल्म नहीं लग पाती थी। उसी दौरान उन्हें एक तमिल फिल्म “बिल्ला 2” के ऑडिशन में 700 लोगो में हुमा का ऑडिशन कामयाब रहा। लेकिन फिल्म में भी बाद में काफी इश्यूज आती रही जिसकी वजह से उन्होंने यह फिल्म को अलविदा कह दिया। इसके बाद अनुराग कश्यप की मूवी “गैंग्स ऑफ़ वास्सेपुर” में उन्हें बतौर अभिनेत्री का रोल मिला और इस फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने हीरो का रोल किया और यह फिल्म साल 2012 में बनी थी । इस फिल्म ने हुमा की ही नहीं बल्कि नवाज़ुद्दीन की भी किस्मत बदल कर रख दी थी। यह फिल्म उस साल सबसे सफल फिल्म में से एक रही। इसके बाद उन्हें फिल्म जगत में बतौर अभिनेत्री अपना लिया गया था। “गैंग्स ऑफ़ वासेपुर” के बाद उन्हें इसी फिल्म के दूसरे भाग में कास्ट किया गया था। इसके बाद इनकी तीसरी फिल्म भी अनुराग कश्यप के डायरेक्शन में बनी “लव शव दे चिकन खुराना”। यह मूवी में उनके हीरो यानि नायक कुणाल कपूर थे। साल 2013 में उन्हें इमरान हाश्मी के साथ फिल्म मिली और यह फिल्म “एक थी डायन” में इनकी एक्टिंग को सराहा गया था। इसके बाद इन्होने कई फिल्मे जैसे शॉर्ट्स, डी डे ,डेड इश्किया और बदलापुर जैसे फिल्मो में दमदार एक्टिंग की थी। बाद मे जॉली एलएलबी 2 में अक्षय कुमार की बीवी का रोल किया था। इसके अलावा उन्होंने मराठी फिल्म “हाईवे”, मलयालम फिल्म “वाइट” और तमिल फिल्म “काला” जैसे अलग अलग भाषाओ वाली फिल्मो में काम किया था।

हुमा कुरैशी की हिट फिल्में

गैंग्स ऑफ़ वास्सेपुर 1
गैंग्स ऑफ़ वास्सेपुर 2
डी डे
बदलापुर
जॉली एलएलबी
एक थी डायन

हुमा कुरैशी की कॉन्ट्रोवर्सीज

हुमा ने अपनी पर्सनल लाइफ को काफी प्राइवेट रखा है लेकिन फिर भी एक अभिनेता को कही न कही लिंक किया ही जाता है। इनकी पहली लिंक उप की खबरें साल 2013 में आई थी जहां इनका नाम अनुराग कश्यप से जोड़ा गया था। उसी समय निर्देशक अनुराग और उनकी पत्नी कल्कि के डाइवोर्स की खबरें काफी चर्चित हुई थी। हुमा को इनके डाइवोर्स की प्रथम वजह बताई गई थी।

इसके बाद साल 2016 में इनकी लिंक अप की खबरे सलमान खान के छोटे भाई सोहैल खान से की गई थी जब यह दोनों एक मैच के दौरान साथ नज़र आए थे, और यह खबर उस साल काफी सुर्खियों में चली थी।

साल 2020 में दूसरी स्ट्रग्ग्लिंग अभिनेत्री पायल घोष ने निर्देशक अनुराग कश्यप को यौन शोषण का आरोप लगाया था और उनके बयान में उन्होंने हुमा कुरैशी का नाम भी लिया था। पायल घोष का कहना था की अनुराग कश्यप रोल के बदले लड़कियों से गलत हरकते करते थे और यही उन्होंने हुमा कुरैशी के साथ भी किया था। लेकिन हुमा ने बाद में अनुराग कश्यप पर लगे आरोपों को गलत करार दिया और उन्हें अपना अच्छा दोस्त और मेंटर कहा।

हुमा कुरैशी के पसंद और नापसंद

अगर हुमा आपकी पसंदिता अभिनेत्री है तो आप इनके पसंद नापसंद के बारे में जरूर जानना चाहते होंगे न, तो चलिए इनके इंटरव्यूज में दिए गए जानकारी हम आपको बताते है :

हुमा के पसंदिता अभिनेता यानी एक्टरशाहरुख़ खान और रणबीर कपूर
पसंदिता खानाबिरयानी , सुशी , शामी कबाब, गलौती
पसंदिता फिल्मकागज़ के फूल (1959) , ॐ शांति ॐ (2007) , टाइटैनिक (1997)
पसंदिता परफ्यूमडेज़ी बाई मार्क जैकब्स
पसंदिता कपडेजारा

हुमा कुरैशी की कुल संपत्ति

हुमा कुरैशी ने काफी कम समय में और काफी मेहनत से बिना कोई गाड़फाथेर के अपने लिए एक मुकाम बनाया है। आज भी इन्हे कई फिल्मो में करैक्टर रोल्स के लिए लिए जाता है और हॉलीवुड में भी इन्होने हाली में मूवी “आर्मी ऑफ़ द डेड ” में गीता नाम का किरदार निभाया था और इस फिल्म में इनके किरदार को काफी सराहा भी गया है। इनकी ab तक की कुल संपत्ति लगभग 23 करोड़ के आस पास है और इन्हे यह सिर्फ फिल्मो से कमाई हुई रक्कम है। प्रत्येक फिल्म के लिए हुमा को 2 से 3 करोड़ फीस मिलती है।

हुमा कुरैशी से जुड़े कुछ FAQs

हुमा कुरैशी से जुड़े प्रश्न जिसके उतर निचे दिय गये है

हुमा कुरैशी के बॉयफ्रेंड का नाम क्या है

इनके बॉयफ्रेंड है मुद्दस्सर अजीज जो की फिल्मो के निर्माता है।

हुमा कुरैशी कोनसे धर्म की है

हुमा इस्लाम धर्म की है।

क्या हुमा कुरैशी शादीशुदा है

जी नहीं उनकी अभी तक शादी नहीं हुई है।

हमारे आर्टिकल हुमा कुरैशी का जीवन परिचय “HUMA QURESHI Biography in Hindi” को पढ़कर आपको कैसा लगा? आपके मूल्यवान कमैंट्स आप हमे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स पर जरूर बताइये और हम यह भी जानने में इच्छुक है की आपको हुमा जी किस कारण पसंद है। हमारे आर्टिकल से आपको अगर उचित जानकरी मिली हो तो प्लीज एक लाइक कर दीजियेगा और हमारे पोस्ट को शेयर भी करियेगा। हमारे आर्टिकल से अंत तक जुड़ने के लिए आपका बहुत धन्यवाद्। एक और नए पोस्ट के साथ हम हाज़िर होंगे।


Share Now

sona arumugam

मेरा नाम सोना अरुमुगम है , पेशे से इंजीनियर👩‍💻 दिल से लेखक हुँ।❤✍ मेरे ब्लॉग सिर्फ शब्द नहीं हैं वो मेरे विचार हैं📖💫 मैं सुरत शहर से ताल्लुक रखती हूं ।

Related Articles

Leave a Reply