यात्रा

हरिद्वार में घूमने की जगह की जानकारी – Haridwar Tourist Places In Hindi

Share Now

Haridwar Mein Ghumne Ki Jagah In Hindi: यदि आप हरिद्वार की यात्रा पर जाने का सोच रहें हैं तो आपको हरिद्वार में घूमने की अच्छी जगह कौन-कौन सी है इसके बारे में जरुर पता होना चाहिए हम आपको इस आर्टिकल में हरिद्वार में स्थित घूमने की जगहों की पूरी जानकरी देने जा रहें हैं। हरिद्वार उत्तराखंड राज्य की पहाड़ियों के बीच में बसा हुआ एक प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है। हरिद्वार को हिंदुओं के सात पवित्रतम स्थानों (सप्त पुरी) में से एक माना जाता है।

पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान शिव ने इसी स्थान पर अपनी जटाओं को खोलकर गंगा नदी को मुक्त किया था। गौमुख से 253 किलोमीटर तक बहने के बाद गंगा नदी पहली बार हरिद्वार में गंगा के मैदान में प्रवेश करती है, इस कारण की वजह से हरिद्वार को इसके प्राचीनतम नाम गंगाद्वार से भी जाना जाता है ।

पौराणिक कथाओं के अनुसार मन जाता है कि उज्जैन, नासिक और प्रयागराज के साथ हरिद्वार भी उन चार पवित्र स्थलों में से एक माना जाता है, जहाँ रामायण की कथा के प्रचलित पक्षी गरूड़ के घड़े से अमृत की बूंदें गिरी थीं। इस कारण ही हरिद्वार में प्रत्येक 12 वर्ष होने पर कुंभ मेले का आयोजन किया जाता है। आइये जानते हैं हरिद्वार में घूमने और देखने की जगह कौन-कौन सी जगह हैं

हरिद्वार में घूमने की प्रमुख जगह

वैसे हरिद्वार में घुमने की काफी जगह है। की आप अगर 2-3 दिन लगातार भी घूमते तो भी आप का पूरा हरिद्वार नही घूम सकते हो। तो इसलिए हम आप को हम वो जगह बताने वाले है। जो की आप पुरे एक दिन में भी यह सब जगह कवर कर सकते हो। अगर आप पहली बार हरिद्वार आये हो। या आप जाने की सोच रहे हो तो यह आर्टिकल आप की काफी हेल्प करने वाला है

हर की पौड़ी हरिद्वार में घूमने की प्रमुख जगह

हर की पौड़ी, हरिद्वार के पांच मुख्य पवित्र स्थलों में से एक है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, यह माना जाता है कि इस स्थान पर भगवान शिव और भगवान विष्णु प्रकट हुए थे । तब से यह स्थान भी पवित्र माना जाता है।

हर की पौड़ी
हर की पौड़ी

हर की पौड़ी, इस स्थान को ब्रह्म कुंड के नाम से भी जाना जाता है, इसका निर्माण राजा विक्रमादित्य ने अपने भाई, ब्रिथरी की याद में करवाया था। प्रत्येक बारह वर्षों होने पर यहां, प्रसिद्ध मेला, कुंभ मेला, इस स्थान पर आयोजित किया जाता है।

हरिद्वार स्थित यह पवित्र स्थल हर की पौड़ी गंगा आरती के लिए काफ़ी मशहूर है। हर की पौड़ी उसी स्थान पर है जहां दिव्य अमृत कुंभ से गिरा था। इस घाट पर स्थित दो प्रसिद्ध मंदिर गंगा मंदिर और हरिचरण मंदिर लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र हैं।

चिल्ला वन्यजीव अभ्यारण्य हरिद्वार में घूमने की एक बहुप्रसिद्ध जगह

हरिद्वार में स्थित पर्यटन स्थलों में घूमने के लिए चिल्ला वन्यजीव अभ्यारण्य एक बहुत ही अच्छी जगह है गंगा नदी के पूर्वी तट पर स्थित यह चिल्ला वन्यजीव अभ्यारण्य 249 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है। इस वन्यजीव अभ्यारण्य की स्थापना 1977 में की गई थी |

चिल्ला वन्यजीव अभ्यारण्य
चिल्ला वन्यजीव अभ्यारण्य

चिल्ला वन्यजीव अभ्यारण्य हरिद्वार से मात्र 10 किलोमीटर की दूरी पर ही स्थित है। इस अभ्यारण्य में बहुत से जानवर मौजूद हैं जैसे हाथी, बाघ, भालू और बहुत बड़ी संख्या में हाथी और कई अलग किस्मों के पक्षी हैं। इस अभयारण्य की यात्रा का सबसे अच्छा महीना नवंबर और जून के बीच का होता है। यहां पर्यटकों के लिए हाथी की सवारी के साथ ही वन्यजीव सफारी की भी व्यवस्था है।

मनसा देवी माता मंदिर हरिद्वार, उत्तराखण्ड में एक बेहतर टूरिस्ट प्लेस

मनसा देवी माता मंदिर हरिद्वार के मुख्य टाउनशिप से 2.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। शिवालिक पहाड़ियों पर बिल्वा पर्वत के ऊपर स्थित, मनसा देवी का यह मंदिर उत्तर भारत में काफी मशहूर है मनसा देवी वासुकी नाग की पत्नी थीं और इस मंदिर को माता का घर भी कहा जाता है।

मनसा देवी मंदिर में आने वाले सभी भक्तों को एक पवित्र धागे को पवित्र पेड़ से बांधना पड़ता है। यह धागा सभी भक्तों की मनोकामनाओ को पूरा करने के लिए पेड़ पर बांधा जाता है। एक बार जब भक्त की मनोकामना पूरी हो जाती है, तो उन्हें वहां जाकर उस पवित्र धागे को खोलना भी पड़ता है। मनसा देवी माता का यह मंदिर पर्वत पर काफ़ी ऊंचाई पर स्थित है इसलिए निचले स्टेशन से यहां सिर्फ़ केबल कार या रोपवे द्वारा ही मंदिर तक जा सकते हैं ।

हरिद्वार में घूमने का प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट क्रिस्टल वर्ल्ड

क्रिस्टल वर्ल्ड को हरिद्वार का ‘बेस्ट एंटरटेनमेंट डेस्टिनेशन’ माना जाता है। गंगा की पावन भूमि में 18 एकड़ के भूस्थल पर फैले क्रिस्टल वर्ल्ड वाटर पार्क में 18 से भी अधिक रोमांचकारी जल की सवारी का आनंद उठा सकते हैं। कई अन्य खेलों और गतिविधियों के अलावा यहां अत्याधिक प्रसिद्ध 5 डी वाटर राइड भी उपलब्ध है। यह प्रसिद्ध पार्क को निजी शादी अथवा पार्टियों और अन्य कार्यों की मेजबानी करने के लिए भी मशहूर है। आप अपने परिवार के साथ यहां काफ़ी अच्छा समय व्यतीत करने जा सकता है।

भारत माता मंदिर हरिद्वार का टूरिस्ट डेस्टिनेशन

इस मंदिर को मदर इंडिया टेम्पल के नाम से भी जाना जाता है। इस प्रसिद्ध मंदिर की स्थापना स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि ने द्वारा की गई थी। 1983 में इस मंदिर का उद्घाटन तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी के द्वारा गया किया था। सप्त सरोवर में स्थित इस मंदिर में हर साल बड़ी संख्या में भक्तगण आते हैं।

भारत माता मंदिर 180 फीट ऊंचा है और इसमें आठ मंजिले है। इस मंदिर का प्रत्येक तल देवताओं की पौराणिक कथाओं जुड़ा हुआ है। भारत माता मंदिर उन सभी देशभक्त स्वतंत्रता सेनानियों को भी समर्पित है, जिन्होंने देश की स्वतंत्रता में बहुत योगदान दिया है ।

निष्कर्ष

हम ने आप को ऊपर वो सब हरिद्वार में घूमने की जगह बता दी है। आप जिसको एक दिन में आराम से घूम सकते हो। अब हम यात्रा से जुड़े आर्टिकल लेकर आयेगे। जिस से आप कोई भी यात्रा करते हो तो पहले उसकी जानकारी हमारे ब्लॉग से ले सकते हो।

हरिद्वार में घूमने की 5 जगह के नाम कौन से है?

हरिद्वार में घूमने में वो 5 जगह जो हम एक दिन में घूम सकते है।

  1. हर की पौड़ी
  2. चिल्ला वन्यजीव अभ्यारण्य
  3. मनसा देवी माता मंदिर
  4. पिकनिक स्पॉट क्रिस्टल वर्ल्ड
  5. भारत माता मंदिर

हरिद्वार में घूमने के लिए सब से जादा लोग कौन सी जगह जाते है?

हरिद्वार में घूमने के लिए सब से जादा लोग हर की पौड़ी जाते है|


Share Now

Priya Kumari

I'm a content writer with a passion for writing fresh and engaging contents that can influence others. Specialized in writing SEO friendly and plagiarism free articles. I am an experienced and professional content writer, well trained in various tasks including article writing, web content, blog writing.

Related Articles

Leave a Reply