Google Update, Google Search, Google Ads, and Bing Dec 2022 in Hindi

Hello दोस्तों कैसे हो आप सभी, आप को सब से पहले में यह बता दू की पिछले महीने में आप के लिए Google Update Series में ब्लॉग नही लिख पाया लकिन हम इस महीने फिर से न्यू साल के में पहली Google Update Series का ब्लॉग लेकर आया हु जैसा की आप सब अगर हमारे पहले ब्लॉग फॉलो किया होगा तो आप को समझ में आ गया होगा लकिन जो अभी न्यू है उनको बता दू हम हर महीने 1 ऐसा ब्लॉग लेकर आते है जिसमे google से जुड़े जो भी अपडेट हर महीने आते उसको एक ही ब्लॉग में कवर करते है ताकि आप को अपडेट देखने के लिए अलग अलग प्लेटफार्म पर ना जाना पड़े तो जादा टाइम ना लेते हुए शुरू करते है इस साल का पहले month का ब्लॉग तो शुरू करते है
Google Update Jan 2022 In Hindi
December के महीने में Google Update 2021 में बड़ी अपडेट देखने को मिली जिसमे सभी अपडेट को डिटेल्स में आप को बताया है तो आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा रीड करे
1th December 2021 Google Update
December के पहले दिन 1 जनवरी को google का हम 1 अपडेट देखने को मिला
Google Started Rolling our First Update to Product Reviews Update
गूगल ने प्रोडक्ट रिव्यूज का एक नया वर्ज़न रोल OUT करना शुरू किया है इससे पहले Apple 2021 ONE में गूगल ने प्रोडक्ट रिव्यूज अपडेट लॉन्च की थी जो एफिलिएट्स sites पर focus थी। और ये जो प्रोडक्ट रिव्यूज Algorithms थी उसमें पहला Major Update अब 1 December से Roll Out करना शुरू किया गया है
Product Reviews Update ऐसी वेबसाइट्स की क्वॉलिटी को चैक करती है जो किन्हीं Products के रिव्यू को, उनके Experience को, शेयर करने के बहाने से बेचने की कोशिश करते हैं लाइक Affiliated Websites. Google ने काफ़ी लंबी चौड़ी Guidelines publish की थी की Affiliates Websites को किस तरह के Reviews Post करने चाहिए। साथ ही जिन Websites पर Low Quality Reviews दिखाई दिए उनकी rating और traffic काफ़ी down हो गया था।
Now, जिन Websites ने अपने content को ठीक या Improve किया है Google Guild lines के हिसाब से Content को सही किया है, Reviews को सही किया है उन्हें इस 1 December पर Update के बाद अपनी Rank और traffic दोनों में Improvement देखने को मिलेगा।
Google ने इसके साथ दो और Advice दी है :-
- अपने Review या यूजर Experience को सही साबित करने के लिए Proof दीजिए like, Video, Audio या कोई भी Blog Link जिस पर आपने अपना review experience बहुत detail में share किया हो।
- एक Product को एक Seller को Link करने की जगह कई सारे Sellers को लिंक करिए जिससे Audience के पास Choose करने के option हो।
Google Official Link – https://bit.ly/3r7GPHc
2th December 2021 Google Update
2 दिसम्बर को 2021 में google का एक और अपडेट देखने को मिला
Google Announced Shopping integration with Prestashop
2 December को Google ने Prestashop Plateform के साथ shopping integration को announce कर दिया। इससे पहले Google WooCommerce के साथ integration announce कर चुका है।
Google के Search Results पेज पर आते है Shopping Search Results। ये शॉपिंग search results Ad हुआ करते थे यानी की आपको अपना प्रोडक्ट दिखाना है तो आपको Google merchant center नामक account बनाना होता था और Ad run करने होते थे। साल 2020 में जब COVID आया तब Google ने इस shopping feed में Ad के साथ फ्री प्रोडक्ट listing को भी जगह देना शुरू कर दिया। ये facility पहले US में launch हुई थी और उसके बाद पूरी दुनियां में आ गई पर अभी आपको अपने products के लिए merchant center account बनाना होता है और फिर अपनी product feed को जोड़ना होता है। पर merchant account को बनाना और product feed को जोड़ना एक normal business के लिए बेहद confusing process है इसलिए Google ने integration नाम का एक campaign चालू किया और जितने भी major platforms है जहां पर e-commerce या product वाली वेबसाईट बनती है उनके साथ collaboration करके सीधे product feed को merchant center में plug करने का इंतज़ाम कर दिया गया। तो अगर आपकी website Shopify में है तो आप merchant center में अपने product को खेल सकते है। WordPress में हैं तो अपने WooCommerce में भी Google ने सेंध लगा दी है। GoDaddy, square etc. जितने भी टाईप के platform है उनमें Google ने integration देने का इंतज़ाम कर लिए हैं और integration के नाम पर सबको merchant center में product feed बनाने का आसान तरीका दे दिया। Corporate announcement, political party ke announcement की तरह होती है जिनमें जैसा लिखा होता है, जैसे सब कुछ जानता की भलाई के लिए होता है इसलिए development को समझना जरूरी है।
Google Official Link – https://bit.ly/31QAhUP
3th December 2021 Google Ads Update
3 दिसम्बर को ही google ads का एक और अपडेट आया
Google Ads API Changes Announced
3 December, को Google Ads API में कुछ changes announce किए गए हैं। Google Ads API अब recommendation, performance max., Keyword planner को support करेगी। इन API को use करके Agencies और companies अपने लिए internal tool बनाती हैं। Third party कंपनीज़ subscription base tool प्रोवाइड करती हैं तो ऐसे tools अब से अपने users को Google Ads की recommendation दिख जायेगी। अपना credit जोड़ कर performance max campaign बनाने की facility दे पाएगी और keywords planner को use करने की facility दे पाएंगे।
Official Link – https://bit.ly/3fiQ7KO
6th December 2021 Google Content Update
6 December को भी Google का एक ही अपडेट आया जिसके बारे में आप को निचे बताया गया है
Political Content Policy Update Announced by Google
6 December, को Google Ads ने political campaign के लिए अपनी policies को update किया है। Policy Ad campaign पर normal Ads campaign से अलग policies apply होती है। इन policies पर जो changes announce हुए है वो 15 February, 2022 से effect में आ जायेंगे। अभी तक political content policies सिर्फ political campaign पर ही लागू होती थी लेकिन अब ये पॉलिसी किसी भी ऐसे product या services के Ads पर लगेगी जिसमें politicians का नाम या फोटो या कुछ भी एड किया जा रहा है। So, अगर कल को कोई अपने प्यारे नेताजी की फोटो वाली t-shirt, टोपी या कोई भी अन्य product बेचना चाहते हैं तो उसे इस political content policy को फॉलो होगा और अगर कोई फॉलो नहीं करते हैं तो उसका account बिना किसी warning के suspend हो सकता हैं। ये तो था पहला change, दूसरा change जो announce हुआ है, वो ये है की Ads कहां दिखाया जा सकता है। So, अभी तक ऐसा होता था की मान लीजिए आपने अपने account को political Ads दिखाने के लिए verify करा लिया है तो यहां India में Ads को सिर्फ़ India में ही दिखा सकते थे। अब 15 February के बाद से आप अपने Ads को India के बाहर भी दिखा सकते हो लेकिन सिर्फ़ अपनी party के लिए। लाइक, अगर आपने अपना account India में तगड़ी विकास पार्टी के नाम पर verify कराया है तो आप तगड़ी विकास पार्टी का Ad India में भी दिखा सकते है और America में Trump का Ad नहीं चलवा सकते। इसके अलावा political Ads campaign चलाने के लिए जो account का verification होता है उसके rules भी चेंज किए गए हैं लेकिन ये सब अलग-अलग countries के लिए अलग-अलग है। आप political content policy को पढ़े या न पढ़े लेकिन politicians की marketing को आपको ज़रूर पढ़ना चाहिए। दुनियां का हर businessman पहले अपना product दिखाता है और फिर customers से पैसे मांगता है। वहीं politicians बोलता है की तुम पहले vote दो फिर मैं आपको future में product दिखाऊंगा और वो भी किसके पैसे से होगा..? आपके ही पैसों से। सोचो कल को एक कार company Ad चलाने लग गई की मैं बहुत बढ़िया कार market में launch करूंगा। चलो, सब मिलकर loan लेकर पहले ही मुझे पैसे दे दो, तो लोग उसे पागल कहेंगे लेकिन politicians की Ad में it make Complete Sense.
Official Link – https://bit.ly/3zReLMb
7th December 2021 Google Extensions Ads Update
7 December को google ads का एक अपडेट आया
Google Ads launched Image Extension for Desktop ads
7 December को Google ने desktop Ads में Image Extensions को भी लॉन्च कर दिया। मोबाईल में ये already available था So, अगर आप कोई ऐसा Ads campaign run कर रहे हैं जिसमें images हैं तो मोबाईल Ads के लिए तो automatically desktop पर भी दिखाई देने लगेगी।
Official Link – https://bit.ly/31Oplqz
8th December 2021 Microsoft Update
8 December को Microsoft का एक अपडेट देखने को मिला
Microsoft launched the ethical shopping hub in the UK
8 December को Microsoft ने UK में ethical shopping hub launch किया। Ethical shopping hub buyers को eco-friendly products को खरीदने का मौका देता है फिलहाल ये सिर्फ़ UK में desktop पर और सिर्फ़ fashion related products के लिए available है but slowly worldwide mobile पर और ज्यादा categories की लिए भी launch किया जा सकता है। अगर आपको अपनी Google Search console ने news section में कम impression दिखाई दे रहे हैं suddenly तो घबराने की ज़रूरत नहीं है। Google news section में जो websites का impression data होता है उसको रिकॉर्ड करने का system 9th December 2021, को थोड़ा-सा tune किया है जिससे data और भी ज्यादा accurate होगा but वो number में कम दिखाई देगा। आपकी site के impression कम नहीं हुए हैं बस reporting की method change हुआ है उसमें फर्क आया है also अगर आप client की site पर काम कर रहे हैं तो वो client नहीं मानने वाला है।
Official Link – https://bit.ly/3Gk7kzC
9th December 2021 YouTube update
9 December को YouTube ने एक और New Feature Launch
Youtube Announced Places Mentioned
9 December 2021, को ही YouTube ने places mentioned in this video नाम का नया feature launch होने के बाद अगर किसी Video में location को mention किया जाता है तो वो video को नीचे places mentioned में दिखाई देने लगेगा। 10 December को Google ने local search के दिखाने का तरीका बदल दिया जो की देखने में अच्छा लग रहा है।
10th December 2021 Google Business Update
10 तारीख को google ने बिज़नस प्रोफाइल में अपडेट किया
Google launched a new layout for Google Business Profile Results
10 December को google ने Business Profile दिखने का तरीका बदल लिया
13 को Google search Console ने एक न्यूज़ दी
13th December 2021 Google search Console Update
Google admitted redirect errors in Google search console
13 December 2021, को Google search console ने twitter पर announce किया की internal issue की वजह से Google search console ने काफ़ी सारे redirect issues को दिखाना शुरू कर दिया था उसके e-mails भी shoot हुए थे।
14th December 2021 Google Update
14 December को google ने एक बहुत ही अच्छा अपडेट देखने को मिला
Google Search Console Changed Rich Result type object reporting
14 December 2021, को Google ने Google Search Console में Rich Results Type की Reporting में Change किया है इसकी वजह से आपके सारे type के search console में review objects थोड़े कम दिखाई दे सकते हैं। जो चेंज Google ने किए हैं वो ratings type से review type को बाहर करने का है। Rating और reviews को हम आपस में mix करते रहते है लेकिन आप ध्यान से देखो तो ratings का मतलब 1, 2, 3, 4, 5 स्टार देना होता है जबकि review का मतलब होता है की स्टार के अलावा text, image, video आदि डालते है। अभी तक Google सिर्फ़ स्टार रेटिंग्स देने वालों को भी review rating में जोड़ लेता था but अब से स्टार rating देने वालों को review में जगह नहीं मिलेगी उसे review नहीं माना जायेगा, उस review को accept होने के लिए text होना जरूरी है।
Official Link – shorturl.at/kBOS5
15th December 2021 Google Update
15 को एक और अपडेट google का आया
GA4 and GSC property linking announced
15 December 2021, को Google ने announce कर दिया के अब से GA4 में ये अब आया है। 16 December को Google ने reveal किया की 30 November से 8 December तक locals से Google update चल रही थी इतनी बड़ी बात company casually बताना भूल गई। Now, Google ने अपनी तरफ से कोई खास information नहीं दी है, इन updates से काफ़ी सारे well established businesses, पुरानी listing भी इन updates से negatively affect हुई है।
16th December 2021 Google Listing Update
16 December को google इस महीने का सब बड़ा अपडेट देखने को मिला
Google made Belated announcement of Local search update
एक बड़ा चेंज जो इन Updates में Google ने किया है वो ये कि किसी खास listing के affecting area को कम करना। Suppose, अगर कोई listing update के पहले 15 km के radius में रैंक कर रही थी तो इसका Area Google ने घटाकर 10 km से 12 km कर दिया,अगर कोई listing कम area में दिखाई देगी तो कम leads आएंगी।
17th December 2021 Bing Update
17 ko Bing का इस महीने Travel अपडेट देखने को मिला
Microsoft launched travel experience
17 December 2021, को Bing ने Travel Experience नाम का एक hub launch किया है जो user की किसी पीएल की trip plan करने में help करेगा। आपको सिर्फ प्लेस का नाम सर्च करना होगा Microsoft Bing आपको hotel, ticket की जानकारी बता देगा। यहां Bing आपको link नहीं दे रहा है बल्कि service providers के साथ tie-up करके aggregator की तरह better deal देने की कोशिश भी करेगा। Official link – shorturl.at/gxESU
28th December 2021 Google Update
28 को google का इस महीने का लास्ट अपडेट देखने को मिला
Google Search Console Change Product Entity
28 December 2021, को Google ने announce कर दिया है की उन्होंने Google search console में product entity से related जो skip my data की रिपोर्ट होती है उनको एक्सेस करने के तरीके में थोड़े change किए हैं तो आपको अपनी site के search console dashboard में product से related reports में errors और warnings के नंबर में change दिखाई देगा। Basically अभी तक काफ़ी सारी जो errors होती थी उसे warning में count किया जाएगा तो आपको errors कम दिखाई देंगी और warnings ज्यादा दिखाई देंगी। Errors को तुरंत fix करना ज़रूरी होता है जबकि warnings को आप थोड़ा ignore कर सकते है।
Official Link – shorturl.at/ivzJN
निष्कर्ष
आप को हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा हम कमेन्ट कर के जुरूर बताये और अगर आपने अभी तक हमारे ब्लॉग को फॉलो नही किया है तो फॉलो कर ले क्यों आने वाले हर महीने में हम एक ब्लॉग लेकर आते है जिसमे google के सभी अपडेट होते है