TutorialTechnology

गूगल पे से पैसे कैसे ट्रांसफर करें | Google Pay se Paise kaise Transfer kare

Share Now

इस इंटरनेट के दौर ने हमें कई सारे सुविधा दिए है जहा हम घर बैठे अन्य ट्रांसक्शन्स की लेन देन बैंक द्वारा कर सकते है। पहले बैंक द्वारा बैंकिंग करना उतना आसान नहीं था, इसमें पेसो की लेन देन करते करते हमे काफी समय लग जाता था, लेकिन आज कई सारे एप्प्स आ चुके है जिसमे हम सिर्फ मिंटो में अपने पैसे ट्रांसफर कर पाते है। पहले हमे बैंको में जाकर लाइन लगानी पड़ती थी लेकिन आज हम बैंको में सिर्फ आवश्यक जरूरतों के लिए ही बैंक में जाते है। आज हम आपको ऐसे ही एक एप्प के बारे में बताएंगे जो की उपयोग करने के लिए भी काफी आसान है और काफी सेक्यूर यानि सुरक्षित है। गूगल द्वारा लॉन्च किया यह एप्प है जो भारत में लगभग 500 मिलियन यूज़र्स इस्तेमाल कर रहे है। यह एप्प लगभग हर छोटे दूकान से लेकर बड़े मॉल तक आपको कॅश डिपार्टमेंट में गूगल पे मनी ट्रांसफर का सुविधा मिल जाएगा। अगर आप इस एप्प का उपयोग करना नहीं जानते या आपने यह एप्प के बारे में हाली ही में जाना है तो यह पोस्ट पढ़कर आपको गूगल पे से पैसे कैसे ट्रांसफर करें ( Google Pay se Paise kaise Transfer kare ) पूरी जानकारी मिल जाएगी।

अनुक्रम

गूगल पे एप्प क्या है

गूगल पे एप्प एक यूपीआई आधारित सिस्टम है जो की हमे सारे प्रकार के ऑनलाइन पेमेंट्स करने की सुविधा प्रदान करता है जिसमे हम फण्ड ट्रांसफर, डीटूएच और लाइट बिल ट्रांसफर, मर्चेंट पेमेंट या डिजिटल पेमेंट आदि जैसे ट्रांसफर कर सकते है।

गूगल पे से हम कितने पैसे भेज सकते है

हर एप्प में प्रत्येक दिन का ट्रांसक्शन लिमिट है या एक दिन में आप एक उपर्युक्त राशि का लेन देन कर सकते है। गूगल पे में भी यह टर्म्स एंड कंशन्स लागू है, आप गूगल पे से एक दिन में 1 लाख रूपए तक का ट्रांसक्शन्स कर सकते है।

गूगल पे एप्प का उपयोग करने के लिए किन चीज़ो का होना आवश्यक है

Google Pay का उपयोग करने के लिए हम को 4 चीजो की जरुरुत होगी है

गूगल पे को मोबाइल में कैसे डाउनलोड करें

  • आपको अपने फ़ोन के प्ले स्टोर में जाकर गूगल पे सर्च करना होगा।
  • गूगल पे डाउनलोड करने के बाद आपको इसे डाउनलोड करना पड़ेगा और फिर इनस्टॉल करना होगा।
  • अप्प इनस्टॉल करने के बाद आपको रेफरल कोड में नंबर UQ737 जरूर एंटर करें जिसमे आपको 21 रूपए मिलेंगे।
  • गूगल पे एप्प खोलने के बाद आपको अपना अकाउंट खोलना होगा इसके लिए आपको ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर की आवश्यकता पड़ेगी और यह आपके बैंक अकाउंट खाते से लिंक होना चाहिए।

आपके गूगल पे अकाउंट से पैसे कैसे ट्रांसफर करें

गूगल पे से आप चार तरीको से अन्य बैंक या अन्य अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते है :

बैंक अकाउंट से कैसे पैसे ट्रांसफर कर सकते है

  • सबसे पहले अपना गूगल पे अकाउंट पर जाकर new payment पर जाकर क्लिक करें।
  • बादमे बैंक ट्रांसफर आइकन पर जाकर क्लिक करें।
  • जिस बैंक अकाउंट में आप पैसे भेजेंगे उसकी जानकारी आपको भरनी पड़ेगी।
  • आपके क्लाइंट का बैंक अकाउंट नंबर, IFSC कोड, अकाउंट होल्डर का नाम यह डिटेल्स आपको भरनी होगी।
  • इसके बाद आप अपने क्लाइंट को उपर्युक्त राशि भेज सकेंगे।
  • पैसे भेजते वक़्त आपको ग्रांट लोकेशन परमिशन का ऑप्शन मिलेगा जिसे आपको एक्सेस करना होगा।
  • मिंटो में आपके पैसे ट्रांसफर अपने क्लाइंट को कर दिए जाएंगे।

मोबाइल नंबर द्वारा गूगल पे से पैसे कैसे ट्रांसफर किया जा सकता है

  • मोबाइल नंबर द्वारा आप तभी पेमेंट कर पाएंगे जब आप एक निश्चित यूज़र हो।
  • सबसे पहले New Payment पर क्लिक करें, फिर आपको फ़ोन नंबर का आइकॉन शो करेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • अब आपको अपने क्लाइंट का नंबर भरना होगा , फिर आपको पे ऑप्शन पर क्लिक करके जितने पैसे सेंड करना है उतना भरदे। आप जभी किसी को गूगल पे करते है तो आपसे यूपीआई पिन अवश्य पूछी जाएगी, यह यूपीएआई चार अंको की होती है। यह आपको अपने अकाउंट के सेटिंग्स में जाकर सेट अप करना होगा।

यूपीआईडी द्वारा पैसे कैसे ट्रांसफर करें

  • सबसे पहले गूगल एप्प में जाकर New Payment पर जाकर क्लिक करें।
  • आपको तीसरा आइकन यूपीआई आईडी पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आप अपने क्लाइंट को उपर्युक्त राशि भेज सकते है।
  • पे ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको 4 अंको वाला यूपीआई आईडी पूछा जाएगा और पिन डालते ही आपका पैसा ट्रांसफर हो जाएगा।

स्कैन QR कोड द्वारा पैसे कैसे ट्रांसफर करें

ऑनलाइन Payment करने के लिए सबसे आसान और अच्छा तरीका है, इसमें आपको कोई नंबर डालना नहीं पड़ता आप सिर्फ अपने गूगल पे में जाकर QR कोड स्कैन करले, आपको अपने आप सामने वाले की डिटेल्स मिल जाएंगी फिर आप पेमेण्ट आसानी से कर सकते है।

QR कोड का सबसे ज्यादा उपयोग पेट्रोल पंप, जनरल स्टोर्स, मॉल, फ़ूड सेण्टर, शॉपिंग इत्यादि जगहों पर आप स्कैन करके पैसे आसानी से ट्रांसफर कर सकते है।

गूगल पे कस्टमर केयर नंबर या हेल्पलाइन नंबर क्या है

गूगल पे में ट्रांसक्शन करते वक़्त आपको कोई भी धुविद्या हो, कोई शिकायत करनी हो या फिर कोई हेल्प चाहिए तो यह सर्विस आपको कस्टमर केयर सर्विस फ्री देती है जहा आप अपने ट्रांसक्शन्स से जुड़े कोई भी बात का समाधान पा सकते हो। गूगल पे हेल्पलाइन या कस्टमर केयर नंबर है – 18004190157, यह नंबर टोल्फ फ्री है जो आपको 24 Hours घंटे सर्विस प्रोवाइड करती है।

गूगल पे वॉलेट

गूगल पे सर्विस आपको वॉलेट भी प्रदान करता है, जिसमे आप अपने बैंक अकाउंट से पैसे ऐड करके रख सकते है, आप पेमेंट या ट्रांसफर कर सकते है कर सकते है।

निष्कर्ष

हमारे आर्टिकल में हमे आशा है आपको पूरी जानकारी मिली होगी। अगर आपको हमारा गूगल पे से पैसे कैसे ट्रांसफर करें ( Google Pay se Paise kaise Transfer kare ) आर्टिकल पसंद आया हो जरूर लाइक, शेयर और कमेंट करियेगा। हम आपके लिए और भी नए और जानकार पोस्ट हमारे Hindi Top वेबसाइट पर लेते आएँगे। हमारे आर्टिकल में अंत तक हमारा साथ देने के लिए आप सभी का धन्यवाद् करते है। और निचे कुछ प्रश्न के उतर दिए है जो आप की काफी मदद करेगे

गूगल पे इस्तेमाल करने के क्या फायदे है

यह उपयोग करने में बाकी एप्प्स के मुकाबले काफी आसान है और यह एप्प आपको कई सारे कैशबैक ऑफर्स , कूपन्स, वाउचर्स, क्रेडिट पॉइंट्स, रिवॉर्ड पॉइंट्स, डिस्काउंट्स जैसे अन्य साधन आपको देता है और गूगल द्वारा नियमित एक बेहतरीन एप्प है।

क्या गूगल पे इस्तेमाल करना सुरक्षित है

यह एप्प आपकी जानकारी और डाटा को काफी सुरक्षित रखता है और यह एप्प क़ानूनी तौर सरकार द्वारा कोई भी कंडीशंस का उल्लंघन नहीं करता है। इस एप्प में डबल सिक्योरिटी सिस्टम का उपयोग किया है जहा आपकी डाटा को काफी सिक्योर तरह से स्टोर किया जाता है।

गूगल पे में कोनसे पेमेंट्स हम कर सकते है

इस एप्प द्वारा हम, बैंक ट्रांसफर, प्रीपेड और पोस्टपेड मोबाइल रिचार्ज, डीटूएच रिचार्ज, गैस बिल पेमेंट, लाइट बिल पेमेण्ट, ट्रैन बुकिंग, बस बुकिंग, फ्लाइट बुकिंग, मूवी टिकट बुकिंग, ऑनलाइन शॉपिंग जैसे फैशन, इलेक्ट्रॉनिक्स , किचन यूटेंसिल्स, कॉस्मेटिक, जैसे कही सारे साधन हम गूगल पे से कर सकते है। आपके जितने ट्रांसक्शन्स होंगे उतने आपके गूगल अकाउंट में रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे।


Share Now

sona arumugam

मेरा नाम सोना अरुमुगम है , पेशे से इंजीनियर👩‍💻 दिल से लेखक हुँ।❤✍ मेरे ब्लॉग सिर्फ शब्द नहीं हैं वो मेरे विचार हैं📖💫 मैं सुरत शहर से ताल्लुक रखती हूं ।

Related Articles

Leave a Reply