Tutorial

गूगल मेरी शादी कब होगी | Google Meri Shaadi kab hogi

Share Now

हेल्लो दोस्तों, में आप के सामने एक और interesting topic लेकर आई हु, काफी लोग तो ऐसे है दुनिया में सिर्फ यही जानना चाहते है की मेरी शादी कब होगी तो अब आप गूगल से भी यह पूछ सकते है की गूगल मेरी शादी कब होगी तो मे आप को यही आज बताने वाली हु की आप गूगल से कैसे पता करे की गूगल मेरी शादी कब होगी

गूगल मेरी शादी कब होगी

यह प्रश्न काफी लोग गूगल से करते है की गूगल हमारी शादी कब होगी। अगर आपका सवाल गूगल के लिए है तो इसका तात्पर्य है की या तो आपने गूगल से मज़ाक में ये सवाल किया, या तो आपको शादी जल्दी करनी है , या फिर आपकी शादी में किसी प्रकार की रूकावट आ रही है। आप हमारे इस आर्टिकल में अंत तक रहिएगा क्यूंकि हम आप की इस दुविधा से आपको थोड़ी राहत देने की कोशिश करेंगे।

शादी कब करनी चाहिए ?

हमारे सामजिक अपेक्षाओ के अनुसार शादी 30 साल की उम्र तक होनी चाहिए , क्यूंकि इसके बाद बच्चे ,घर खरीदना , प्रमोशन यह सारी जिम्मेदारियां आ जाती है। शादी एक ऐसी गठबंधन हे जिसमे आपको मानसिक , शारीरिक रूप से तैयार होना आवश्यक है और यह ही नहीं आपको आर्थिक स्थिति से और जिम्मेदारी निभाने की क्षमता रखनी होगी, तभी आप शादी के लिए पूरी तरह से तैयार हो सकते है। लेकिन यह सबके बावजूद अगर आपकी शादी में दिक्कतें आ रही है तो आपको बता दे इसका कारण है की आपकी शादी के राशि गृह में दोष है।
अगर आप 30 वर्ष के ऊपर है , और किसी न किसी वजह से आपकी शादी में अड़चन आ रही है तो आप हिन्दू मान्यताओं के अनुसार पंडित को अपनी कुंडली दिखा सकते है। 30 वर्ष से ऊपर भी बहुत से लोग शादी कर रहे है पर आपके कुंडली में शादी किस वर्ष में होगी यह आप कुंडली दिखाकर शादी के योग का पता कर सकते है।

कुंडली देखा कर पता करे की शादी कब होगी

कुंडली का सातवा घर बताता है की आपकी शादी किस उम्र में होगी और आपको उपर्युक्त दिशा का भी पता लगता है। अगर आपके कुंडली में मंगल, राहु , केतु में से कोई एक यदि सातवें घर में हो तो शादी में काफी देर हो सकती है। जितना अशुभ गृह सातवे घर में होगा उतना अधिक वक्त लगेगा। अगर मंगल, शनि ,राहु , केतु सब अगर मिलाकर एक साथ अगर सातवे या आठवे घर में हो तो आपकी शादी को काफी देर हो सकती है।

हर धर्म में लड़कियों और लड़को की शादी वय तिस से पहले हो जाए तो अच्छा माना जाता है लेकिन अगर 30 वय के बाद भी आपकी शादी में अड़चन आ रही है तो आप तो परेशान होते ही है , साथ में आपके रिश्तेदार भी आपको पूछ पूछ कर काफी परेशान कर देते है।

अगर आपके कुंडली से आपको पता लगता है आपके शादी में विलम्ब क्यों हो रहा है तो आप पंडितजी जिन्होंने आपको कुंडली में दोष बताया , आपको गृह दोष करने का उपाय भी वहीँ बताएंगे या फिर आप प्राचीन काल से अपनाये गए दादी के नुस्के आजमा सकते है। इस दोष से सिर्फ आप ही नहीं गुजर रहे , काफी लोगो की शादी में बाधाएं आती है ,लेकिन पुराने ज़माने के हमारे पूर्वजों ने कई उपाय ऐसे बताए है जिसमे वह दावा करते है की इन समस्याओ को टालने के लिए हम आपको कुछ प्राचीन टिप्स बताएंगे जो आपके शादी में बैठे दोष को कम कर दे।

1. अपने दोस्त या सहेली की शादी में शामिल होकर टोटका करना

इसका मतलब है की अगर आप लड़के है और आपके मित्र के शादी में शामिल होते है तो आप अपने मित्र की पहनी हुए सेहरा को एक बार पेहेन ले और यदि आप लड़की है तो अपने सहेली के शादी में शामिल होकर अपनी सहेली दुल्हन के सर से अपने सर को टकराइये, इससे आपके शादी करने का योग काफी बढ़ जाएगा ।

2. सूर्य देवता की पूजा करें पूरी श्रद्धा से

अगर आपकी कुंडली में सूर्य दोष है तो आपको हर रविवार को सूर्य की पूजा करनी चाहिए और सूर्यदेवता के लिए व्रत भी रखनी चाहिए। इस से आपके कुंडली में सूर्य दोष की दशा कम हो जाएगी।

3. दुर्गा माता को मन्नत चढ़ाना

दुर्गा माता रानी शक्ति का प्रतिक है। आपको 5 रविवार को मातारानी के लिए व्रत रखना होगा , इसके बाद आप हर बुधवार और शुक्रवार को दिया और फूल चढ़ाइएगा , आपकी सारी दोष का प्रकोप कम हो जाएगा। जैसे ही आपकी शादी की बात बनती है आप मातारानी को 5 मन्नत चढ़ाइये , इससे आपकी शादी में कोई भी अड़चन नहीं आएगी।

4. मंगल दोष

अगर आपके कुंडली में मंगल का दोष काफी ज्यादा है तो आप अपने पास एक चांदी का सिक्का जिसमे देवी माता का चित्र बना हो , अपने साथ रखिये हमेशा , इससे आपके राशि में बैठा यह दोष हट जाएगा और आपकी शादी का रास्ता निकट आ जाएगा।

5. शनि भगवन की पूजा

अगर आपके कुंडली में शनि दोष है , तो आप हर शनिवार को शनि भगवन की पूजा करें या उस दिन आप गरीबो को खाना , या कपडे दान करिये, और आप शंकर भगवान् का नाम भी जपिये ” ॐ नमो नमः। इससे शनि भगवन प्रसन्न होंगे और आपका शनि दोष कम होगा। दूसरा तरीका आप शनिवार के दिन शंकरजी को तिल चढ़ाइये जिससे आपका दोष कम हो जाएगा।

6. शिवजी – पार्वतीमा की पूजा

अगर आपके शादी के कुंडली में सातवे स्थान पर बैठे सारे दोषो को कम करना चाहते है तो आप शिवजी और पार्वतीजी दोनों की एक साथ पूजा करें। इससे आपके शादी का योग काफी बढ़ जाएगा।

7. गाय को भोग चढ़ाइये

हमारे संस्कृति में आज भी आपने देखा होगा कई लोग गौमाता की पूजा करते है और इन्हे भोग चढ़ाते है। ऐसा करने से आपकी समस्या काफी हद तक काम होगी।

8. किसी स्त्री की शादी में जाकर गुप्तदान करना

किसी कन्या जिसे आप नहीं जानते , आप जाकर गुप्तदान कर लीजिये और इसकी सुचना किसी से मत करना , इससे आपके शादी करने के रास्ते खुल जाएंगे

ऐसे कई सारे टिप्स है जिनमे से कोई आप अपना सकते है। यह सारी उपाय किसी किसी को बेबुनियाद लगेगी पर हम आपसे कहना चाहते है “मानो तो भगवन और न मानो तो चमत्कार” हमें जिसने बनाया है हमारे भगवान् पर हम अगर आँख मूंदकर विश्वास रखेंगे तो अवश्य हमें विकल्प मिलेंगी। यह सारी उपाय हम हमारे प्राचीन काल से अपनाते आ रहे है , हमें यकीन है की आपको हमारी आर्टिकल से अवश्य लाभ होगा और आप के लिए दुआ करते है की अगर आप शादी को लेकर काफी चिंतित है तो आपकी मनोकामनाए जल्दी पूरी हो आप को गूगल से यह प्रश्न करना ही ना पड़े गूगल मेरी शादी कब होगी और आप हमेशा खुश रहे, यह हमारी दुआ है आपके लिए।

आप ने क्या सिखा

आशा करते है हमारी आर्टिकल आपको पसंद आया हो और आप ने हमारे इस आर्टिकल से काफी सिखने को मिला हो और आप अब कभी गूगल से यह प्रश्न न करे गूगल मेरी शादी कब होगी. हमारा एक और आर्टिकल है जिसमे मे हमने यह बताया है आप गूगल से यह कैसे पूछ सकते है की मेरा नाम क्या है गूगल तो आप हमारा वो आर्टिकल पढ़ सकते हो


Share Now

sona arumugam

मेरा नाम सोना अरुमुगम है , पेशे से इंजीनियर👩‍💻 दिल से लेखक हुँ।❤✍ मेरे ब्लॉग सिर्फ शब्द नहीं हैं वो मेरे विचार हैं📖💫 मैं सुरत शहर से ताल्लुक रखती हूं ।

Related Articles

Leave a Reply