TechnologyAppsTutorial

गूगल मेरा नाम क्या है | Google Mera Naam Kya Hai?

Share Now

Google Mera Naam Kya Hai : क्या आप भी अपना नाम गूगल से बोलते हुए सुनना चाहते है ये कौन नहीं चाहेगा आधिकांश व्यक्ति कही ना कही गूगल का इस्तेमाल करते ही है अगर गूगल आपके कामो को आसान बना दे गूगल आपके नाम लेने के साथ-साथ आप के कहने पर कुछ भी सर्च कर दे या किसी को भी फ़ोन मिला दे यह हर कोई चाहेगा अगर आप भी चाहते है की गूगल मेरा नाम क्या है ( Mera naam kya hai ) बताए, तो यह लेख आपको काफ़ी मदद करने वाला है। तो आइए जानते है

गूगल से अपना नाम पूछने के लिए सबसे पहले आप को गूगल ऐप प्लेस्टॉर से डाउनलोड करना होगा ओर उसके बाद गूगल को अपना नाम बताना होगा।

किसी का नाम पुकारना या आप के आवाज़ के मुताबिक़ फ़ोन में कुछ ऐक्टिविटी करना यह गूगल असिस्टेंट ही करता है यह गूगल का ही एक प्रोडक्ट है जो voice controlled smart assistant है इसे (Ok Google) के नाम से जाना जाता है क्यूँकि (Ok Google) असिस्टेंट का voice कंट्रोल है।

गूगल असिस्टेंट Text और Voice दोनो तरह के input को स्वीकार करता है और आप चाहे तो गूगल असिस्टेंट से बोल सकते है की गूगल मेरा नाम क्या है ( Mera naam kya hai ) या असिस्टेंट ऐप्लिकेशन में जाकर लिख सकते हो और यहाँ से आपने फ़ोन में कुछ कामो को बोल कर पूरा कर सकते है।
आइए जानते हैं कि गूगल को अपना नाम कैसे बता सकते है।

यह भी पढ़े – गूगल एडसेंस क्या है

गूगल को अपना नाम कैसे बता सकते है।

  1. सबसे पहले आपको गूगल असिस्टेंट को अपने फोन में इनेबल कर लेनी है और उसके बाद गूगल असिस्टेंट को ऑन कर देने है
  2. गूगल असिस्टेंट ऑन करने के बाद आपको गूगल से पूछना है गूगल मेरा नाम क्या है
  3. इसके जवाब में गूगल आप से कहेंगे कि गूगल को आपका नाम नहीं पता है और गूगल आपसे आपका नाम पूछेंगे या आपको गूगल से पूछना है गूगल मेरा नाम बदलो।
  4. इसके बाद गूगल आपसे आपका नाम पूछेगा जिसके बदले में आपको अपना नाम गूगल को बताना है और इसके बाद गूगल सेव करने के लिए आपसे परमिशन लेगा।
  5. आपको सेव कर लेने हैं और इसके बाद आप जब भी गूगल से अपना नाम पूछेंगे तो गूगल आपको आपका नाम बताएगा।

गूगल असिस्टेंट कैसे इस्तेमाल करें?

Step-1 – सबसे पहले आप प्ले स्टोर से गूगल असिस्टेंट डाउनलोड करें डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।

Step-2 – गूगल असिस्टेंट डाउनलोड करने के बाद आपको गूगल को कहना है गूगल मेरा नाम बदलो? जिसके बदले में गूगल असिस्टेंटआपको उत्तर देगा कि “ठीक है मैं आपको क्या कह कर बुलाऊं ”

Step-3 – इसके बाद आपको अपना नाम गूगल को बताना होगा यहां मैंने अपना नाम गूगल को रोहित बताया है आप नीचे तस्वीर में देख सकते हैं। नाम बताने के बाद गूगल आपको कं फर्म करने के लिए पूछेगा तो आपको हां कहना है हां पर क्लिक करना है।

Step-4 – बस आपका काम पूरा हो चुका है इसके बाद आप जब भी गूगल से पूछेंगे कि गूगल मेरा नाम क्या है तो गूगल आपको आपका नाम बताएगा।

गूगल असिस्टेंट के फीचर्स क्या है?

गूगल असिस्टेंट के बहुत से नए नए फीचर जोड़े गए हैं इसके बारे में काफी लोगों को मालूम नहीं होता है और वे इसका उपयोग भी नहीं कर पाते हैं आज मैं आपको गूगल असिस्टेंट के सारे फीचर्स के बारे में बताऊंगा जिससे कि आपको गूगल असिस्टेंट को इस्तेमाल करने में आसानी हो।

  • गूगल असिस्टेंट की सहायता से आप गूगल से कोई शायरी या चुटकुला सुन सकते हैं।
  • गूगल की मदद से आप किसी को मैसेज भी कर सकते हैं और इसके लिए आपको अपना फोन छूने तक की जरूरत नहीं पड़ेगी आपको सिर्फ गूगल वॉइस ऑन करके कहना है कि गूगल मैसेज करो और गूगल आप से पूछेगा कि आपको किस को मैसेज करनी है उसके बाद आपको नाम बताने है और उसके बाद गूगल आप से पूछेगा कि क्या मैसेजकरनी है इसके बाद आपको जो भी मैसेज करनी है वह बोल देनी है गूगल उसे जिसे आप भेजना चाहते हैं उसे भेज देगा।
  • जिस तरह आप दूसरे नंबर पर मैसेज कर सकते हैं उसी तरह आप गूगल असिस्टेंट के सहायता से किसी भी नंबर पर कॉल भी लगा सकते हैं और इसके लिए आपको फोन को छूने का भी जरूरत नहीं है आपको बस बोलते जाना है और गूगल आपके लिए कॉल भी लगा देगा।
  • आप गूगल से आज का तापमान मौसम का हाल बहुत ही आसानी से जान सकते हैं आपको बस गूगल से पूछना है कि गूगल आज का मौसम कैसा है और गूगल आपको आज के मौसम की पूरी जानकारी देगा।
  • आप गूगल से अपने पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें भी कर सकते हैं अगर आप घर में बैठे -बैठे बोर हो रहे हैं तो गूगल आपके लिए एक अच्छी असिस्टेंट साबित हो सकती है।
  • गूगल असिस्टेंट के और भी बहुत से फीचर्स है जिससे आप धीरे-धीरे गूगल असिस्टेंट को इस्तेमाल करते वक्त जान जाएंगे।

गूगल से आप और भी की प्रश्न कर सकते जिसकी हम एक एक एक कर के बात करेगे

गूगल कौन से कपड़े पहने?

आप गूगल असिस्टेंट के मदद से यही पूछ सकते हैं कि आपआज कौन से कपड़े पहने गूगल असिस्टेंट इस प्रश्न का जवाब आपके इलाके के तापमान के आधार पर देगा अगर आपके इलाके में तापमान बहुत अधिक है तो आपको गूगल टॉप या छोटे कपड़े पहनने की सलाह देगा।

अगर आपके इलाके में भारी या फिर ठंड होने वाली तो गूगलआपको लंबे कपड़े पहनने की सलाह देगा इस तरह से आप गूगल से पूछ सकते हैं कि गूगल कौन से कपड़े पहने।

गूगल मेरा राशिफल क्या है?

गूगल असिस्टेंट की मदद से आप गूगल से अपने राशिफल के बारे में पूछ सकते हैं।इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल को आपको अपनी राशि के बारे में बताना होता है ताकि गूगल आपकी राशि को अपनी डेटाबेस में रखसके और इसके बाद जब भी आप गूगल सपने राशि के बारे में पूछे तो गूगल आपको जवाब दे सकें ।

इसके लिए आपको गूगल से बस पूछना होगा कि गूगल मेरा राशिफल क्या है? इसकेबाद गूगल आपके राशि के आधार पर इंटरनेट के माध्यम से आप के राशिफल के बारे में बता देगा।

गूगल असिस्टेंट की मदद से कॉल कैसे करें ?

आप गूगल असिस्टेंट की मदद से कॉल भी कर सकते हैं बसआपको गूगल असिस्टेंट ऑन करके यह बोलना होगा की “google call name” नाम के जगह पर आप बस उस व्यक्ति का नाम लेंगे जिसे आप कॉल करना चाहते हैं जैसे कि Google call Richa इसके बाद गूगल आपको Riddhi के नंबर को बताएगा जो आपके मोबाइल पर सेव है।

अगर Richa नाम से दो नंबर आपके मोबाइल में सेव है तो आपको गूगल पूछेगा आप कौन से नंबर पर कॉल करना चाहते हैं फिर आपको नंबर को चुनना होता है और उसके बाद गूगल उस नंबर पर रिद्धि को कॉल लगा देता है।

गूगल असिस्टेंट की मदद से मैसेज भी कर सकते हैं।

आप गूगल असिस्टेंट की मदद से मैसेज भी कर सकती हैं इसके लिए आपको गूगल को सिर्फ यह निर्देश देना होगा कि “google message name” नाम के जगह पर बस उस व्यक्ति का नाम जिसे आप मैसेज करना चाहते हैं।

उसके बाद गूगल आपको यह पूछा कि आप किसके द्वारा मैसेजकरना चाहते हैं s.m.s. के द्वारा या व्हाट्सएप और अगर आपके मोबाइल में और भी कोई मैसेजिंग ऐप है तो गूगल आप से उसके बारे में पूछेगा कि आप किसके द्वारा मैसेज करना चाहते हैं।

फिर आपको उसे Choose (Messaging App) करना होता है और फिर आपको उस मैसेज को बोलना है जो कि आप उस व्यक्ति को भेजना चाहते है

गूगल असिस्टेंट की मदद से आप अपने आसपास के local events के बारे में पूछ सकते हैं?

आप गूगल असिस्टेंट के मदद से अपने आसपास के होने वाले कार्यक्रमों के बारे में भी जान सकते हैं जैसे कि आप गूगल असिस्टेंट से पूछसकते हैं कि गूगल अभी सिनेमा हॉल में कौन सी मूवी लगी है।

गूगल आपके सवाल का जवाब आपके आसपास के इलाकों की सिनेमा हॉल की जानकारी जुटाकर आपको देता है या फिर आप गूगल से पूछ सकते हैं कि गूगल हमारे आस पास अभी कौन से प्रोग्राम होने वाले हैं, गूगलवे सारी आसपास के प्रोग्राम की जानकारी देगा जो कि इंटरनेट पर उपलब्ध है।

गूगल असिस्टेंट की मदद से आप समाचार जान सकते हैं?

गूगल असिस्टेंट से आज का समाचार जाने के लिए बस आपको गूगल असिस्टेंट फोन करना होगा और उससे पूछना होगा गूगल आज का समाचार क्या है?

उसके बाद गूगल आपके आसपास के इलाके और आपके देश की बड़ी-बड़ी समाचार को आपको बता देगा जैसे गूगल से पूछेंगे गूगलआज भारत और पाकिस्तान के मैच का हाल क्या है? तो गूगल आपको इसकी जानकारी बहुत ही विस्तार से देखा

गूगल इंटरनेट के माध्यम से यह बताएगा कि अभी तक इंडिया पाकिस्तान के बीच में कितना रन हुआ है। और कितने विकेट हुए हैं। इंडिया को जीतने के लिए कितने रन चाहिए। Match से संबंधित हर संभव जानकारी आपको गूगल उपलब्ध कराएगा।

Conclusion ( google mera naam kya hai )

आज हमने जाना कि हम गूगल से अपना नाम कैसे कहलवा सकते हैं जिससे कि जब भी आप गूगल से पूछें कि गूगल मेरा नाम
क्या है ( Mera naam kya hai
तो इसके बदले में गूगल असिस्टेंट आपको आपका नाम बताएं।

दोस्तों गूगल असिस्टेंट के बहुत सारे फीचर्स है लेकिन इन सारे फीचर्स के बारे में आपको तभी पता लगेगा जब आप गूगल असिस्टेंट को
अपने दैनिक जीवन में इस्तेमाल करना शुरू करेंगे।

गूगल असिस्टेंट हमारी इंटरनेट चलाने की तरीका को बहुत हद तक आसान कर देती है हमें बस अपनी आवाज की सहायता से सवाल
पूछना है और गूगल असिस्टेंट हमें आवाज की मदद से हमारे द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देंगे। यहां तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।


Share Now

Yogesh Sharma

नमस्कार दोस्तों, में योगेश शर्मा, Hindi Top का Digital Marketing Author & Co-Founder हु. अगर में अपनी बात करता हु तो मेरे Digital Marketing में 2 साल का experience है. मेरे को Digital Marketing की New Update दखने में और दुसरो को सिखाने में बड़ा मजा आता है. आप Hindi Top के साथ बने रहो आप रोज नई-नई चीजो को सिख्नते रहोगे!

Related Articles

Leave a Reply