गूगल हिंदी इनपुट टूल्स कैसे डाउनलोड करे ( How to download Google Hindi input tools )

हेल्लो दोस्तों आज का हमारा टॉपिक है गूगल हिंदी इनपुट टूल्स कैसे डाउनलोड करे आपकी काफ़ी मदद कर सकता है हिंदी भाषा में कुछ भी लिखने के लिए. इसे हम गूगल हिंदी कीबोर्ड या गूगल हिंदी टाइपिंग टूल के नाम से भी जानते हैं. आप चाहे तो दुनिया के किसी भी कोने में क्यूँ न हो, हिंदी / देवनागरी लिपि में कुछ लिखने के लिए आप ज़रूर से गूगल हिंदी इनपुट टूल का इस्तमाल आसानी से कर सकते हैं आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की गूगल ने इस टूल Google Hindi Input का इस्तेमाल कुछ वर्षों से बंद कर दिया है यही कारण है की इसे आप उनके अफ़िशल साइट पर नहीं देख सकते हैं. लेकिन हाँ आप चाहें तो बहुत से ऐसे उपाय हैं जिसके द्वारा आप गूगल हिंदी इनपुट टूल का इस्तमाल हिंदी में कुछ लिखने के लिए कर सकते हैं इस विषय में पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे. उम्मीद है आपको हमारी यह लेख ज़रूर पसंद आएगी। तो सबसे पहले हम जानते है गूगल हिंदी इनपुट टूल्स क्या है?
गूगल हिंदी इनपुट टूल्स क्या है? (What is Google Hindi input tools?)
गूगल इनपुट एक ऐसा टूल है जिसकी मदद से आप बहुत सी भारतीय भाषाओं में कम्प्यूटर में टाइपिंग कर सकते है यह टूल मुख्य रूप से ट्रैन्स्लेशन में भी काम करता है गूगल हिंदी इनपुट टूल्स गूगल इनपुट टूल्स का एक हिस्सा भी है जिस में आप केवल हिंदी भाषा लिख सकते है कोई लेख लिख सकते या और भी बहुत कुछ इस टूल को गूगल के द्वारा तैयार किया गया है ये टूल आप कई तरह से इस्तेमाल कर सकते है आप इसे ऑनलाइन भी इस्तेमाल कर सकते है ऑफ़्लाइन भी कर सकते है और तो और ये टूल बिल्कुल मुफ़्त है इसमें कोई पैसा नहीं लगता है इस्तेमाल करने के लिए और हम गूगल हिंदी इनपुट टूल्स को बड़े ही आसानी से इस्तेमाल कर सकते है इंडिया में हिंदी पढ़ना लोग ज्यादा पसंद करते हैं तो आज कल चाहे वह Facebook, Twitter, Google plus या अन्य कोई Platform हो वहां भी हिंदी का ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है। लेकिन हिंदी को PC पर लिखना इतना आसान नहीं है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है Google Hindi Input Tools एक ऐसा Hindi typing tool है जिसकी मदद से कोई भी जिसे बिल्कुल भी हिंदी टाइप करना नहीं आता हो आसानी से टाइप कर सकता है। यह गूगल का बहुत अच्छा हिंदी टाइपिंग सॉफ़्ट्वेर है जो आसानी से इंग्लिश से हिंदी में ट्रैन्स्लेट कर देता है। यही कारण है कि इंडिया में खासतौर से जो ब्लॉगिंग करते है उनके लिए यह बहुत ही बढिया टूल है। इस टूल को यूज़ में लाने के लिए आपको आपने कम्प्यूटर,लैप्टॉप या फ़ोन में इंस्टॉल करना पड़ेगा। तो अब हम जानते है गूगल हिंदी इनपुट टूल किनके लिए ज़्यादा महत्वपूर्ण है
गूगल हिंदी इनपुट टूल किनके लिए ज़्यादा महत्वपूर्ण है।
यदि कोई ऐसा वक्ति है जिसे हिंदी लिखने नहीं आता है लेकिन उसे कोई अर्टीकल हिंदी में लिखनी है या फिर किसी का कोई ब्लॉग है और वह हिन्दी में अर्टीकल लिखना चाहता है तो गूगल का यह टाइपिंग टूल उनके लिए बहुत हेल्प्फ़ुल होगा। ऐसा नहीं है कि इस टूल का यूज आप ब्लॉगिंग करने में ही यूज़ कर सकते हैं बल्कि आप इसका इस्तेमाल करके अन्य काम भी कर सकते है जिनमें हिंदी लिखने की जरूरत पड़ती हो।आज के समय देखा जाये तो हिंदी ब्लॉगिंग करने वाले ज्यादा से ज्यादा बलोग्गेर्स गूगल हिंदी इनपुट टूल्स का यूज करते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि इस टूल की मदद से आप हिंदी के साथ इंग्लिश में भी लिख सकते हैं। इतना ही नहीं कि इससे आप इंग्लिश से हिंदी में लिख सकते हैं बल्कि यदि आप इंडिया के किसी भी स्टेट से आते है तो आप उसी भाषा में इस टूल की मदद से लिख सकते हैं, क्योंकि यह गूगल इनपुट टूल्स करीब 22 भाषाओं को सपोर्ट करता है जैसे- Amharic, Arabic, Bengali, Persian, Greek, Gujarati, Hebrew, Hindi, Kannada, Malayalam, Marathi, Nepali, Oriya, Punjabi, Russian, Sanskrit, Serbian, Sinhala, Tamil, Telugu, Tigrinya एवं Urdu.
तो अब आप लोग समझ ही गए होंगे की यह कितना महत्वपूर्ण है। तो अब हम जानते है गूगल हिंदी इनपुट टूल्स कैसे इंस्टॉल करे
गूगल हिंदी इनपुट टूल्स कैसे इंस्टॉल करे (How to install Google Hindi input tools in )
इससे पहले की हम आपको कम्प्यूटर में इसे इंस्टॉल करने के बारे में बताये, ये बता देना चाहते हैं की फ़ोन के लिए (Play Store) में इसका ऐप मौजूद है आप इसे अपने फ़ोन में इंस्टाल करके हिंदी में टाइपिंग कर सकते हो।
अब आपको इसे कम्प्यूट या लैप्टॉप में इसे इंस्टॉल करने के बारे में बता रहे हैं. पहले इसको गूगल इनपुट की वेब्सायट से डाउनलोड कर सकते थे लेकिन कुछ समय पहले से गूगल ने इसे अपने अफ़िशल साइट से हटा दिया है अभी यहाँ सिर्फ क्रोम इक्स्टेन्शन पे ही मौजूद है. इसकी साइट में आपको ऑनलाइन टाइपिंग टूल मिल जायेगा लेकिन ये आपके सिस्टम में ऑफ़्लाइन नही हो पायेगा.
मेरे पास हिंदी इनपुट टूल्स का ऑफ़्लाइन वर्ज़न है सबसे पहले आप इसे डाउनलोड करे मेरे पास हिंदी इनपुट टूल्स का ऑफ़्लाइन वर्ज़न है सबसे पहले आप इसे डाउनलोड करे
https://www.mediafire.com/file/sgqf0zb7oicx17o/GoogleInputToolsHindi.exe/file
अब डाउनलोड कर लेने के बाद हमें इंस्टॉल करना होगा. इसके लिए आप इसपर डबल क्लिक कीजिय

अब आपको यहाँ रन पर क्लिक करना है इसके बाद इंस्टॉल होना शुरू हो जायेगा।
अब कुछ समय बाद ये इंस्टॉल हो जायेगा हो सकता है की आपके विंडोज़ में कुछ पर्मिशन के लिया कहा जाये इसको हाँ कर देना है अब आपको फ़िनिश पर क्लिक कर देना है इसके बाद इसके कम्प्यूटर में ये सक्सेस्फ़ुली इंस्टॉल हो जायेगा।

अब आपके कंप्यूटर के Bottom bar के राइट साइड में इंग्लिश और हिंदी सलेक्ट करने का ऑप्शन आने लगेगा. जब आपको हिंदी में टाइपिंग करना होगा, इसमें हिंदी को सलेक्ट करके आसानी से हिंदी में टाइपिंग कर सकते हो।इस तरह से आप गूगल इनपुट की मदद से आसानी हिंदी में टाइपिंग कर सकते हो आपको बता दु की आप हिंदी और English को सलेक्ट करने के लिए Windows+Space key या Alt+Sift का use कर सकते हो।
Google Hindi Keyboard इस्तेमाल करने के लिए बहुत सारे उपाए
यहाँ पर ऐसे बहुत से उपाय बताए गए हैं जिनका इस्तमाल कर आप Google Hindi Keyboard का उपयोग कर सकते हैं अपने Windows, Mac, Chrome, Android, या किसी दूसरे operating system में।
1. Online Google Input Tools/Google Hindi Keyboard
यदि आप Google हिंदी इनपुट टूल ऑनलाइन का उपयोग करना चाहते हैं, तो आपको नीचे दिए गए लिंक को बुकमार्क करना होगा.
https://www.google.com/intl/hi/inputtools/try
2. Google Input Tools Chrome Extension
क्रोम एक बहुत ही प्रसिद्ध ब्राउज़र है और काफ़ी ट्रेंड पर है आप चाहें तो नीचे के लिंक पर दिए गए Google हिंदी कीबोर्ड क्रोम एक्सटेंशन को स्थापित कर सकते हैं
https://www.google.com/inputtools/chrome/index.html
Google Input Tools Chrome Extension यूज़र को allow करते हैं पूर्वनिर्धारित कीबोर्ड शॉर्टकट का इस्तमाल करने के लिए और साथ में उनके अपने shortcuts create करने के लिए वो भी “Keyboard shortcuts” setting page के माध्यम से।
3. Google Input Tools for Chrome OS
आप में से बहुतों को शायद ये बात न हो लेकिन Chrome OS भी काफ़ी प्रसिद्ध है Chrome OS के लिए भी Google Input Tools उपलब्ध है।
4. Google Indic Keyboard for Android
ऐंड्रॉड users आसानी से Google Indic Keyboard install कर सकते हैं Google Play store से. आप कोई भी भारतीय भाषा टाइप कर सकते हैं इस कीबोर्ड का इस्तमाल कर हिंदी में टाइप करने के लिए आपको हिंदी भाषा का चुनाव करना होगा।
5. Google Hindi Keyboard for Windows
यहाँ पर आपके सुविधा के लिए मैंने दोनों Google Input Tools और Google Hindi Input Tools की लिंक प्रदान की हुई है इनपर क्लिक कर आप आसानी से अपने सुविधा के अनुसार इनका इस्तमाल कर सकते हैं.
https://drive.google.com/file/d/1fKKZ5qaCey1ci-j9CXd34prt5wbcvV36/view
https://drive.google.com/file/d/17jyiFhGvhpIxcR5YanWgaEbW5ac_Fqp_/view
निष्कर्ष
आज हमने इस आर्टिकल में ये जाना की कैसे आप Google Hindi Input Tools Download कर उसका इस्तमाल कर सकते हैं और ये कितना महत्वपूर्ण है यह एक बहुत ही अच्छा टूल है अपने PC (Windows और Android में इस्तमाल करने के लिए इसके ज़रिए आप कोई भी regional languages में आसानी से लिख सकते हैं और भी बहुत कुछ में Use कर सकते है।