गूगल एडसेंस क्या है | Google AdSense kya hai.

डिजिटल मार्केटिंग ( Digital Marketing ) जिसे आम जन की भाषा में ऑनलाइन मार्केटिंग भी कहते हैं। कितनी तेजी से प्रगति कर रही और साथ ही मार्केटिंग यानी की कहा जाए तो आपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए ऑनलाइन मार्केटिंग के नए नए तरीके आ रहे हैं इसी में से एक है गूगल एडसेंस ( Google AdSense ) जो की गूगल द्वारा ही दिया जाता हैं। इसमें एक व्यापारी के साथ उन ऑनलाइन वोल्गर, ब्लॉगर को भी फायदे होते हैं। आज लोग घर बैठे आसानी से ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। नहीं समझ आया तो आर्टिकल को पूरा पढ़ कर के समझ सकते हैं। Google AdSense kya hai.
गूगल एडसेंस क्या है
देखिए गूगल एडसेंस एक ऐसी कंपनी है जहां आप अपनी वेबसाइट को रजिस्टर कर के पैसे कमा सकते हैं। फिर चाहे आप विडियो बनाते हों यानी वोल्गर हों या फिर आर्टिकल लिखते हो यानी की ब्लॉगर हों, चलिए अब जानते हैं की गूगल एडसेंस क्या हैं यानी की इसकी परिभाषा।
गूगल एडसेंस एक विज्ञापन कम्पनी के तौर पर जानी जाती हैं। ये उन वेबसाइट पर ऐड्स लगती हैं जिनपर लोग विजिट करते हों। ये फोटोज वीडियो और लिंक के माध्यम से किसी ब्लॉगर ( Blogger ) के पेज पर या किसी यूट्यूबर यानी वोल्गर की वीडियो पर ऐड लगती हैं, जो भी कम्पनी अपना एडवरटाइजमेंट लोगों तक पहुंचाना चाहती हों उनके विज्ञापन (advertisement) को वेबसाइट पर उपलब्ध करवाती है।
आसान शब्दों में जैसे की मान लीजिए एक ब्लॉगर की वेबसाइट हैं जिस पर लोग विजिट करते हो एक अच्छी संख्या में या भी कोई यू ट्यूबर की वीडियो पर। अब जब लोग इनकी वीडियो को देखें तो गूगल खुद से इनकी वीडियो या वेबसाइट पर कम्पनी के द्वारा दिए गए विज्ञापन गूगल एडसेंस इनकी वेबसाइट पर उपलब्ध करवाती है, जो आपको अक्सर देखने को मिलते होंगे विडियो के बिच में या फिर किसी वेबसाइट पर आर्टिकल पढ़ते समय।अब मान लीजिए किसी को वो विज्ञापन पसंद आया और उसने लिंक ओपन किया या उस वीडियो एडवरटाइजमेंट को देखते हैं या ओपन करते हैं तो उस ब्लोगर और वोल्गर को पैसे मिलते हैं, लेकिन इसके लिए आपको गूगल एडसेंस पर अपना अकाउंट बनाना होगा।
गूगल एडसेंस कैसे काम करना है
सबसे पहले ये समझिए की जो साइट पर ऐड यानी की विज्ञापन डालते हैं उन्हें प्रकाशर (पब्लिशर) कहते हैं। और जिसका ऐड हमे दिखता हैं उन्हें विज्ञापनकर्ता कहा जाता हैं।
अब ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए मतलब ये समझ लीजिए कि आप में से ऐसे बहुत से ऐसे लोग होंगे जो नए ब्लोगर या वोल्गर बने होंगे ऐसे में आप पैसे कमाने के लिए डायरेक्ट किसी कम्पनी से तो नहीं जुड़ सकते हैं इसके लिए आपको काफी मेहनत के साथ इंतजार करना पड़ेगा ऐसे आप अपनी वेबसाइट को गूगल एडसेंस पर रजिस्टर करा कर अपना अकाउंट बना सकते हैं और गूगल ऐडसेंस आपकी वेबसाइट को देख कर उसमें ऐड लगाना शुरु कर देगा और जो भी आपके आर्टिकल्स को पढ़ते हुए उस पर क्लिक करेगा और जितनी अगल अलग लोग क्लिक करेंगे उतनी बार आपके पैसे की वैल्यू बढ़ेगी।
गूगल एडसेंस पर अकाउंट कैसे बनाएं
हमने ये तो समझ लिया की गूगल एडसेंस क्या हैं ( Google AdSense kya hai. ) और कैसे काम करता है। तो चलिए अब जानते हैं की गूगल एडसेंस पर अकाउंट कैसे बनाएं अगर आप इससे अपनी वेबसाइट पर ऐड लगवा के पैसे कमाना चाहते हैं, तो आपको ये भी जानना आवश्यक है की गूगल एडसेंस तक कैसे पहुंचे।
आपको गूगल एडसेंस ( Google AdSense ) की वेबसाइट पर जाना हैं फिर साइन अप करना है साइन आप आप अपने गूगल अकाउंट से करना हैं। इसके साथ ही आपको एक फॉर्म भरना होगा।
जिसमे आपको अपनी वेबसाइट का नाम दर्ज करना होगा। जिसके बाद पूछी गई जानकारी दर्ज करने के बाद आपका अकाउंट क्रिएट हो जायेगा।
आपको ध्यान देने वाली बात ये हैं की आप जो भी जानकारी दर्ज करेंगे उसे बहुत ध्यान से भरें क्यों की एक भी गलती होगी तो आपको समस्या हो सकती हैं। इसलिए आप अपने अकाउंट से लेकर फोन नंबर और एड्रेस सब एक जगह लिख के फिर दर्ज करें।
एक बात जो ध्यान देने वाली है की गूगल एडसेंस आपको तभी पेमेंट करेगा जब आपके अकाउंट में 100$ (दस डॉलर) इकट्ठा हों जाएगा। मतलब की आपकी ऑनलाइन लाइन कमाई यानी की गूगल एडसेंस द्वारा कमाई 100$ हो जायेगा तभी वो आपको पे करेगा क्यों की गूगल 100$ से कम पे नही करता है।
गूगल एडसेंस आपकी वेबसाइट पर एडवरटाइजमेंट उपलब्ध करवाकर आपकी मुश्किलें आसान बनाता हैं। ऐसे में आपको को भी अपनी पूरी मेहनत करनी हैं क्यों की आपके आर्टिकल जितने ज्यादा लोग पढ़ेंगे तो आपके वेबसाइट पर उस हिसाब से एडवरटाइजमेंट उपलब्ध होंगे।
आपको अपने कांटेट पर भी फोकस करना होगा और अपने कीवर्ड पर भी ध्यान देना होगा ताकि कोई भी अगर अपके कंटेंट से रिलेटेड आर्टिकल्स सर्च करें तो आपकी वेबसाइट भी उस लाइन पर उपलब्ध हो। गूगल एडसेंस ऑनलाइन विज्ञापन के अच्छी वेबसाइट जिसका फायदा एक व्यापारिक को तो है ही साथ ही एक ब्लॉगर और वोल्गर को भी हैं।
निष्कर्ष [ Google AdSense kya hai ]
आप को अब पूरी जानकरी मिल गई है की google adsense kya hai. अगर आप का अब भी कोई प्रश्न है. तो आप comment कर सकते हो. आप हमारे Blog Hindi Top को Follow कर सकते हो.