TutorialTechnology

Gmail Kya Hai | जीमेल क्या है

Share Now

ये एक फ्री ईमेल सर्विस है, तो इसका इस्तेमाल हम इलेक्ट्रोनी मैसेज भेजने के लिए करते हैं। आज कल लगभग ऑफिस वर्कर्स या ऑफिसर, और एक व्यापारी (business men) भी इसका यूज करते हैं, क्यों की इसको लोग एक प्रोफेशनल तरीका मानते हैं। इसका इस्तेमाल बिल्कुल सुरक्षित (safe) माना जाता है। इसमें लोग मैसेज के अलावा आपने डॉक्यूमेट्स भी शेयर करते हैं। इससे आपकी निजी यानी पर्सनल चीजे शेयर नहीं होती हैं। क्यों की अगर आप कही अपना पर्सनल डाटा शेयर किए बिना ही मैसेज या संपर्क बनना चाहते हैं तो Gmail को आप एक उत्तम तरीका मान सकते हैं। तो आज के आर्टिकल में हम आपको जीमेल क्या है ( Gmail kya hai ) बताएंगे की आखिर ये क्या है कैसे काम करता है, और बहुत से लोग ये भी जानना चाहते हैं की जीमेल और ईमेल में अंतर क्या है।

जीमेल (G-mail) क्या है, और कैसे काम करता हैं? 

जीमेल का पूरा नाम, गुगल मेल (Google mail) है।जीमेल एक फ्री ईमेल सर्विस है, यानी ये की  आप आसानी से घर बैठे कोई भी संदेश यानी मैसेज किसी भी व्यक्ति को भेज सकते हैं। आप संदेश के साथ फोटो, डॉक्यूमेंट, फाइल को अटैच करके भी भेज सकते हैं। जीमेल (Gmail) को गूगल (google) ने 1 अप्रैल 2004 को रिलीज किया था। 

शुरुआत समय की बात करें तो जीमेल (Gmail) की स्टोरेज कैपेसिटी यानी स्टोर करने की क्षमता 1GB थी। पर आज आप इसमें 15 GB तक के डाटा में स्टोर करे के रख सकते हैं। आप गूगल ड्राइव को यूज करके इसके स्टोरेज  क्षमता को और बढ़ा सकते हैं। जीमेल एंड्रॉयड ऐप  (Android app) में  मौजूद है,2014 में ही गुगल ने इसे एड्रॉयड स्मार्ट फोन में लॉन्च कर दिया था जिसके बाद से लोग इसे डायरेक्ट अपने मोबाइल फोन से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा कंप्यूटर में ब्राउजर(Browser) या गुगल से आप सीधे जीमेल में लॉगिन (Gmail Login) कर सकते हैं।2019 तक 1.5 बिलियन (अरब) लोग जीमेल का इस्तेमाल करते हैं।

यह भी पढ़ें – Yahoo kya hai.

ईमेल (E-mail) क्या होता है?

जीमेल तो समझ लिया अब जानते हैं की ईमेल (E-mail) क्या होता हैं। ईमेल का फूल फॉर्म, इलेक्ट्रॉन मेल होता है। जीमेल (G-mail) से ही हम ईमेल को भेजते हैं। ईमेल को आप एक प्रोसेस यानि की एक प्रक्रिया कह सकते हैं। इसी से आप इन्टरनेट होने पर, किसी को भी मैसेज भेज सकते है। इस प्रक्रिया को हम ईमेल कहते है।

जीमेल (G-mail) और ईमेल (Email) में अंतर  (difference)।

जीमेल क्या है और ईमेल समझ लिया तो इन दोनों का अंतर भी अपको समझ आ ही गया होगा अगर नहीं आया तो एक उदहारण (example) से और समझ लीजिए, जब भी आप जीमेल को ओपन करेंगे तो फिर उसके बाद आप जो भी मेल (mail) किसी भी प्रारूप () में भेजते हैं तो उसे ईमेल (email) ही कहा जाएगा।

जीमेल में अकाउंट कैसे बनाएं और मेल कैसे भेजें? (How make Gmail account in Hindi)?

जीमेल (G-mail) अकाउंट बनने के लिए आप आपने फोन से या कंप्यूटर से भी बना सकते हैं। इसके लिए आपको जीमेल पर जाना है, उसके बाद अप से जो भी इन्फॉर्मेशन यानी जानकारी पूछे भरिए, और सारी जानकारी भरने के बाद आपका अकाउंट वेरिफाई हो जायेगा यानी बन कर तैयार हो जायेगा। अब बात आती है की इससे अगर मेल यानी ईमेल कैसे भेजा जाय तो इसके लिए इन स्टेप्स को फॉलो करिए। सबसे पहले आपके सामने एक पेज ओपन होगा जब आपका अकाउंट बनकर तैयार हो जायेगा।

इसे इनबॉक्स (inbox)  कहते हैं जहां अपको ईमेल मिलेंगे। तो इसी पेज पर अपको नीचे पेन की आकृति दिखेगी जहां आप टच करिए 
इसके बाद जो दूसरा पेज ओपन होगा यहां आपको टू (to) दिखेगा जहां पर आप जिसको भी मेल करना हैं, उसकी मेल आईडी भरिए इसके बाद सब्जेक्ट (subject) यानी विषय भरिए फिर कंपोज (Compose) मेल मे जो भी लिखना वो या तो उपर एक अटैच का साइन होगा उसपे क्लिक कर के भी फाइल या जो भी अपलोड करना है करिए बस अब मेल को भेज दीजिए।

इमेल आईडी (Email id) होने के लाभ।

इमेल आईडी होने के बहुत से लाभ हैं उन्हे हुई जानना चाहिए अपको- ईमेल आईडी (ID) से हम किसी के भी पास उसकी ईमेल आईडी पर कोई भी डॉक्यूमेंट फाइल मैसेज भेज सकते हैं। इसका  इस्तेमाल हम अपने कॉन्टेक्ट के रूप में कर सकते हैं जैसे कि अगर आप किसी को अपना कांटेक्ट आईडिया नंबर नहीं देना चाहते हैं, तो उसकी जगह आप अपनी ईमेल आईडी दे सकते हैं, जिससे कि आप को आपकी ईमेल आईडी होने से कोई भी अपको कांटेक्ट कर सकता है।

आज लगभग सभी बिजनेस करने वाले लोग अपने कस्टमर से  ईमेल आईडी  की मदद से जुड़े हैं ज्यादातर ऑनलाइन बिजनेस करने वाले लोग
ईमेल आईडी से भी आप अपने बिजनेस को बढ़ा सकते हैं।अगर आपके पास बहुत सारी ईमेल आईडी है, तो उन पर आप अपने बिजनेस से संबंधित ईमेल भेज कर अपने बिजनेस को बढ़ा सकते हैं।एक उदाहरण से समझिए जैसे अपको अगर हमारा आर्टिकल अच्छा लगा और आप हमसे कुछ कहना या सुझाव या जुड़े रहना चाहते हैं तो आप कमेंट  बॉक्स (comment box) में अपना मेल आईडी भरकर हमें बता सकते हैं, ऐसे हम एक दूसरे से संपर्क बना सकते है।

निष्कर्ष

हम आप को आज जीमेल क्या है ( Gmail kya hai ) पूरी जानकारी बताई है आप को हमारी यह जानकारी कैसी लगी हम को कमेन्ट कर के जरुरु बताये


Share Now

Neha Tripathi

Hello friends, welcome to my blog HINDI TOP BLOG. I am neha triapthi, A part part time blogger from Uttar Predesh, India. Here at HINDI TOP BLOG I write about different types of blog who will gives you knowledge.

Related Articles

Leave a Reply