TechnologyMake Money Online

घर बैठे पैसे कैसे कमाएं 7 तरीके जानिए हिंदी में

Share Now

स्टूडेंट हो या फिर ग्रहणी हर कोई पार्ट टाईम जॉब करना या फ़िर कुछ ऐसे लोग भी जिनको एक फुल टाइम नौकरी की जरूरत हैं। हर कोई चाहता है की उसे उसकी जानकारी और समय के अनुसार जॉब मिल और वो जॉब अगर घर बैठे हो तो क्या कहना और हम सबको एक बात तो जरूर पता ही है की आज ऑनलाइन कितना कुछ है लेकिन अक्सर बहुत से लोग उस वेबसाइट की जानकारी नहीं या पता नहीं होता है की कैसे यूज करें उसका तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी और विश्वसनीय वेबसाईट्स के बारे में बताएं जिनका उपयोग करके आप Ghar Baithe Paise kaise kamaye.

1. ब्लॉगर जॉब घर बैठे पैसे कैसे कमाएं

कई ऐसे लोग हैं जिनको लिखना बहुत पसंद होता हैं, फिर चाहें वो विचार हो या आर्टिकल्स के फ्रॉम या फिर कोई नई जानकारी हों। ऐसे लोग अपने इस लिखने की कला को भी अपना प्रोफेशन बना सकते हैं। क्यों की आज की डेट में डिजिटल साइट पे ऐसी बहुत सी ऑनलाइन कंपनियां हैं जिनको एक कंटेंट राइटर की जरूरत होती हैं। अगर आप उन तक नहीं पहुंच सकते तो आप खुद का एक ब्लॉगिंग साइट क्रिएट कर सकते हो. जैसे की वर्डप्रेस या ब्लॉगपोस्ट के मध्यम से आपनी साइट बना सकते हैं। ऐसे में आपको थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी ताकि आपकी साइट पे ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ें और फिर ऐसी कम्पनी से कांटेक्ट कर सके जिनको विज्ञापन की जरुरुत हैं ऐसे में आप उनकी साइट की लिंक अपने कंटेंट में जोड़ेगे जिनसे आपकी साइट पर आने वाले लोग उनकी साइट पर पहुंच सके ऐसे करने से वो आपको को कुछ धनराशि यानी की पेमेंट भी करेंगे इससे आप दोनों को ही फायदा होगा।

2. Meesho App से घर बैठे पैसे कैसे कमाएं

Meesho एक ऑनलाइन बिजनेस ( Business ) ऐप हैं। इसे ऐसे समझते हैं Meesho एक ऑनलाइन रीसेल वेबसाइट हैं जिसे हम डिजिटल मार्केटिंग करने वाली मोबाइल एप्लीकेशन भी कह सकते हैं। यह ऑनलाइन ऐसी साइट है जहां भारत की ही जो होल सेल की कंपनी हैं वो अपना सामान इस एप्लीकेशन पर लेकर आती हैं और जहां आप अपना अकाउंट बना के इस वेबसाइट से किसी भी समान का लिंक अपने किसी भी दोस्त को दे सकते हैं जिनको भी आपके द्वार दिया गया लिंक से उस वेबसाइट कोई भी प्रोडक्ट पसंद आता है और वो ले लेता हैं तो आपको कमीशन मिल जायेगा, लेकिन अपको इस वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए एक लंबा समय देना होगा लेकिन एक बार इसमें अपना टाइम इन्वेस्ट किया तो ये वेबसाइट आपको अच्छा मुनाफा भी देगी।

3. Internshala (इंटरशाला) घर बैठे पैसे कैसे कमाएं

ये एक ऐसी वेबसाइट जो ज्यादा तर उन स्टूडेंट्स के लिए जो पार्ट टाईम जॉब करना चाहते हैं, । इसका ऐप अपको प्ले स्टोर पर भी मिल जायेगा जहां से आप डाउनलोड कर सकते हैं, ये वेबसाइट आपको जॉब के साथ इंटर्नशिप भी प्रोवाइड करवाती हैं आपके प्रोफ़ेशन के अनुसार यानी की आपका जिसमें भी इंटरेस्ट हो। ऐप डाउनलोड करने के बाद इसमें आप अपनी ईमेल आईडी से लॉगिन करिए अपनी एजुकेशन क्वालिफिकेशन फील करिए साथ ही साथ अपनी डिटेल फील करिए जिससे आपका इस वेबसाइट में खुद ही रिज्यूम बन जायेगा इसके बाद आप अपनें इंट्रेस्ट के अकॉर्डिंग अपना प्रोफ़ेशन सेट कीजिए अब आपको आपकी सेट किए हुए प्रोफेशन के अनुसार इंटर्नशिप या जॉब मिलेगी जो भी जॉब या इंटर्नशिप आपको पसन्द आए आप क्लिक करिए उसमे जानकारी दी होती है की इस स्किल के मेंबर्स हमें चहिए फिर अप्लाई किया जिसके बाद अगर उनको आपका रिज्यूम अच्छा लगेगा तो वो अपको खुद मैसेज करेंगे।

इसमें आप अपने स्किल के अकॉर्डिंग पैसे कमा सकते हैं जैसे की अपको टीचिंग करनी, या आप एक कॉन्टेटे राइटर है,ब्लॉगर, डिजिटल मार्केटिंग जैसी भी जॉब या इंटर्नशिप आप करना चाहें आप यहां कर सकते हैं। खास बात ये है की आप जिस भी जगह इंटर्नशिप करेंगे वहां से अपको सर्टिफिका भी मिलेगा जो एक स्टूडेंट्स होने के नाते आपको काम आयेगा।

4. अफिलिएट मार्केटिंग घर बैठे पैसे कैसे कमाएं

अगर आप एक ब्लॉगर हैं तो आप अफिलिएट मार्केटिंग ( Affiliate Marketing ) करके जॉब हासिल कर सकते है जिससे आपकी इनकम अच्छी हो सकती हैं। अफिलिएट मार्केटिंग जो है वो डिजिटल मार्केटिंग का ही एक प्रकार है। जिसके अंतर्गत कोई व्यापारी अपने व्यापार को बढ़ावा देने के लिए किसी ब्लॉगर या वेबसाइट से संपर्क कर के अपने प्रॉडक्ट या बिजनेस का लिंक देता है। अब वो ब्लॉगर या वेबसाइट अपने आर्टिकल में व्यापारी द्वारा दिए लिंक को लगाता है ताकि पढ़ने वाले लोग उस लिंक को क्लिक करें और वेबसाइट पर पहुंचे ऐसे में उस ब्लॉगर को व्यापारी द्वारा या मान लीजिए कोई दूसरा ब्लॉगर ही आपनी साइट को प्रमोट करना चाहता है तो वह भी इस अफिलिएट मार्केटिंग का सहारा ले सकते हैं। ऐसे में अफिलिएट मार्केटिंग कर के एक अच्छी अमाउंट कमा सकता हैं।

Read More – Affiliate Marketing क्या है ?

5. डाटा एंट्री ( Data Entries ) घर बैठे पैसे कैसे कमाएं

हमरे देश के आधे से अधिक लोग ऑनलाइन समय व्यतीत करते है इसीलिए डिजिटल मार्केटिंग का क्रेज धीरे धीरे बहुत तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में डिजिटल मार्केटिंग करने वाली कंपनियों को डाटा एंट्री करने वाले लोगों की आवश्यकता होती है ऐसे में आप ऑनलाइन सर्च करके डाटा एंट्री के तौर पर काम कर सकते हैं बस आपको कंप्यूटर की अच्छी समझ होनी चाहिए।

6. सोसल मीडिया मार्केटिंग घर बैठे पैसे कैसे कमाएं

अगर आपको सोशल मिडिया का बहुत अच्छा ज्ञान है साथ ही आपके पास क्रिएटिव दिमाग हैं और इसके साथ आपके पास डेस्टोप या लैपटाप है तो आप घर से ही सोसल मीडिया मार्केटिंग ( Social Media Marketing ) मैनेजर या उनके मेनेजमेंट का हिस्सा बन के काम कर सकते हैं। सोसल मीडिया मार्केटिंग मैनेजर का काम भी जान लीजिए क्या होता इनका मुख्य काम है सोशल मीडिया की जितनी भी साइट्स हैं वहां पर कम्पनी को डिप्रेशन करना तथा लोगों की नजर मिलाना और साथ ही मार्केट में और कंपनियों से आगे निकलने में काम करना होता है अगर आप इस लाइन में बेहतर प्रदर्शन करते है तो आपको एक फुल टाइम नौकरी के साथ अच्छा अमाउंट ( Amount ) भी मिल सकता हैं।

7. वीडियो क्रिएटिंग से घर बैठे पैसे कैसे कमाएं

अगर आप एक कैमरा फ्रेंडली व्यक्ति है और अपको वीडीयो बनना पसन्द हैं तो आप अपना खुद का एक यूट्यूब चैनल ओपन कर सकते हैं। अपको जिसमें भी इंटरेस्ट हो यानी की अगर आप कुकिंग अच्छी करते हो या फिर डांस, टीचिंग या फिर पर्सनेल वॉल्ग या फिर एक एजुकेशनल चैनल अपनी सुविधा के अनुसार ओपन कर सकते हैं। बस फर्क इतना है की अपको इसमें एक लंबा समय देना होगा अपनी पहुंच लोगो तक बनानी होगी इसमें सक्सेस जरूर हैं बस आपका कंटेंट लोगों तक पसंद आना जरूरी हैं।

आज ऑनलाइन जॉब्स की कमी नहीं हैं लेकीन अपको ध्यान से और पूरी साइट की अच्छे से जानकारी लेके तभी विश्वास करने की जरुरी हैं।

निष्कर्ष [ Ghar Baithe Paise kaise kamaye.]

अब आप को पता लग गया होगा की Ghar Baithe Paise kaise kamaye. अगर आप का कोई भी प्रश्न है तो हमारे Facebook Page पर जा कर हम से प्रश्न कर सकते है


Share Now

Yogesh Sharma

नमस्कार दोस्तों, में योगेश शर्मा, Hindi Top का Digital Marketing Author & Co-Founder हु. अगर में अपनी बात करता हु तो मेरे Digital Marketing में 2 साल का experience है. मेरे को Digital Marketing की New Update दखने में और दुसरो को सिखाने में बड़ा मजा आता है. आप Hindi Top के साथ बने रहो आप रोज नई-नई चीजो को सिख्नते रहोगे!

Related Articles

Leave a Reply