Biography

गौतम अडानी का जीवन परिचय | Gautam Adani Biography In Hindi

Share Now

गौतम अडानी का नाम आज के समय में भले ही सुर्खियों में रहता है। लेकिन उनका परिवार इन सब से दूर रहता है। आज हम आपको देश के सबसे अमीर शख्स के बारे में बताते हैं। जो उनकी जिंदगी और लाइफस्टाइल की वजह से चर्चा में रहते हैं। जानते है गौतम अडानी का जीवन परिचय

Gautam Adani Biography In Hindi

पूरा नाम (Real Name)गौतम शांतिलाल अडानी
जन्मदिन (Birthday)24 जून 1962
पिता का नाम (Father)शांतिलाल अदानी
माता का नाम (Mother)शांता अदानी
भाई का नाम (Brother )विनोद अदानी
बहन का नाम (Sisters)नाम ज्ञात नहीं
पत्नी का नाम (Wife )प्रीति अदानी
बेटो के नाम (Son )करण अदानी एवं जीत अदानी
जन्म स्थान (Birth Place)अहमदाबाद, गुजरात, भारत
उम्र (Age )59 (साल 2022 में )
स्कूल (School )शेठ चिमनलाल नगीनदास विद्यालय स्कूल,
अहमदाबाद, भारत
नागरिकता (Citizenship)भारतीय
गृह नगर (Hometown)अहमदाबाद, भारत
धर्म (Religion)जैन धर्म
जाति (cast )बनिया
राशि (Zodiac)कर्क राशि
लम्बाई (Height)5 फ़ीट 6 इंच
वजन (Weight )85 किग्रा
आँखों का रंग (Eye Color)काला
बालो का रंग ( Hair Color)काला
पेशा (Occupation)अदानी समूह के अध्यक्ष, संस्थापक

अदानी ग्रुप की स्थापना

अदानी ग्रुप की स्थापना गौतम अदानी ने की थी गौतम अडाणी का शुरुआती जीवन आसान नहीं था। शुरूआती दौर में गौतम अडाणी ने में दो साल तक डायमंड सॉर्ट महिंद्रा ब्रॉस में नौकरी की। इसके बाद उन्होंने झावरी बाजार से अपना बिज़नेस शुरू किया ।

आज के समय में हिंदुस्तान के सबसे अमीर व्यक्त्यों में उनका नाम शुमार होता है। फोर्ब्स मैग्जीन के अनुसार, अदानी ग्रुप के चेयरपर्सन गौतम अदानी कुल 10 अरब डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं और अहमदाबाद के अरबपतियों में उनका नाम शुमार हैं।

अदानी ग्रुप की देश में कंपनी

आज के समय में अदानी ग्रुप को देश की सबसे बड़ी एक्सपोर्ट कंपनियों में गिना जाता है। उनका जन्म अहमदाबाद में हुआ था और वो एक निम्न मध्यम वर्गीय परिवार से हैं उनके परिवार में कुल सात भाई-बहन थे।

इससे पहले की उनकी पढ़ाई लिखाई पूरी होती उनकी रोजी-रोटी का सवाल आ गया। नतीजा यह हुआ कि कॉलेज की पढ़ाई के बाद उन्होंने गुजरात यूनिवर्सिटी में बीकॉम के लिए एडमिशन तो ले लिया, लेकिन उनकी पढ़ाई आगे बढ़ नहीं पाई।

ये बात है सन् 1980 के दशक की । उस समय अडानी अहमदाबाद शहर में अपने बचपन के साथी मलय महादेविया के साथ स्कूटर पर पीछे बैठ लोगों को देख जाया करते थे।

इस दोस्ती की एक खास वजह यह है कि अडानी की कमजोर इंग्लिश लेकिन महादेविया की अच्छी इंग्लिश भी रही। बाद में अडाणी के यह मित्र उनके बिजनेस पार्टनर हो गए।

अडानी भारत के कामयाब उद्योगपति

अडानी भारत के उन कामयाब उद्योगपतियों में एक हैं, जिन्होंने फर्श से सीधा अर्श पर पहुंचने की ‘अरबपति कामयाबी’ हासिल की है। आर्थिक स्थिति खराब होने से ही उनके पिता अहमदाबाद स्थित पोल इलाके की शेठ चॉल में रहते थे।

आज के समय में उनका कारोबार पूरी दुनिया के कोयला व्यापार, खनन, तेल एवं गैस वितरण, बंदरगाह, मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक, बिजली उत्पादन तक फैला हुआ है।

इस समय वह लगभग दस अरब डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं। अडाणी के पास देश की सबसे बड़ी एक्सपोर्ट कंपनी है। उन्होंने अपना खुद का बीचक्रॉफ्ट जेट और हॉकर जेट खरीदा था।

उनको यह सारी कामियाबी महज साढ़े तीन दशक में हासिल हुई है। अडानी ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के लिए 35 हजार करोड़ के निवेश का एलान किया है।

अडाणी की पत्नी प्रीति पेशे से डेंटिस्ट हैं और साथ ही अडानी फाउंडेशन की हेड भी। और इनके दो बेटे करण व जीत हैं।

अडाणी का देश के बाहर हालात

देश के बाहर भी कई मोरचों पर उनके सामने कठिन हालात आज भी बने हुए हैं। उनको ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में सबसे बड़ी कोयला खदान करीब 16.6 अरब डॉलर की लागत वाली कोयला खदान से खनन का अवसर मिला,

जिसके लिए उन्हें ऑस्ट्रेलिया सरकार ने लगभग एक अरब डॉलर का कर्ज भी दिया था लेकिन कोयला खदान का यह प्रोजेक्ट विवादों में आ गया।

ऑस्ट्रेलिया के पर्यावरणवादी कहने लगे कि ये प्रोजेक्ट पर्यावरण के लिए नुकसानदायक है। इस प्रोजेक्ट पर केंद्रित विवाद आज भी थमा नहीं है। इसी तरह मध्य प्रदेश में उनका एक हीरा खदान का प्रोजेक्ट भी आजकल मीडिया में बहुत सुर्खियों में है। बताया जा रहा है कि अडानी ग्रुप और अरबपति अनिल अग्रवाल के नियंत्रण वाले वेदांता रिसोर्सेज ग्रुप मिलकर 59 हजार करोड़ के इस डायमंड प्रोजेक्ट के लिए बिड लगाने वाले हैं।

अडाणी ग्रुप इस क्षेत्र में करेगा निवेश, 5,700 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट के लिए किया है आवेदन

अडाणी समूह की कंपनी ने मुंबई महानगर में बिजली डिस्ट्रीब्यूशन कारोबार को बढ़ाने के लिये लाइसेंस को लेकर आवेदन किया है। अडाणी समूह का इस क्षेत्र में विस्तार को लेकर जरूरी बुनियादी ढांचा तैयार करने में अगले पांच साल में लगभग 5,700 करोड़ रुपये के निवेश करने का लक्ष्य है।

समूह ने यह जानकारी दी है

समूह सार्वजनिक क्षेत्र की महाराष्ट्र विद्युत वितरण शाखा के साथ नये क्षेत्रों में प्रतिस्पर्धा करने के लिये एक नया बिजली नेटवर्क स्थापित करेगा।

हर शहर के विभिन्न अखबारों में यह ख़बर शनिवार को छपे विज्ञापन में अडाणी इलेक्ट्रिसिटी नवी मुंबई ने कहा कि उसने सूचीबद्ध मूल कंपनी अडाणी ट्रांसमिशन के साथ नवी मुंबई, पनवेल और ठाणे जैसे जिले और मुंबई महानगर के कुछ क्षेत्रों में वितरण लाइसेंस को लेकर महाराष्ट्र विद्युत विनियामक आयोग से संपर्क किया है।


Share Now

Yogesh Sharma

नमस्कार दोस्तों, में योगेश शर्मा, Hindi Top का Digital Marketing Author & Co-Founder हु. अगर में अपनी बात करता हु तो मेरे Digital Marketing में 2 साल का experience है. मेरे को Digital Marketing की New Update दखने में और दुसरो को सिखाने में बड़ा मजा आता है. आप Hindi Top के साथ बने रहो आप रोज नई-नई चीजो को सिख्नते रहोगे!

Related Articles

Leave a Reply