Free Fire ka Malik kaun hai | फ्री फायर का मलिक कौन है

हेल्लो दोस्तों , आज में आप को बताने वाली हु की फ्री फायर का मलिक कौन है ( Free Fire ka Malik kaun hai ) और फ्री फायर गेम क्या अगर आप को इन सभी प्रश्न का उत्तर चाइये तो हमारा यह आर्टिकल को जरुर पढ़े
फ्री फायर गेम एक बेटल रॉयल गेम है। ब्राज़ील और ताइवान के बाद भारत में खेले जाने वाला प्रसिद्ध गेम है। पब्जी गेम के बाद फ्री फायर गेम को काफी लोगो ने पसंद किया। साइज में छोटा होने की वजह से यह गेम ज्यादातर स्मार्टफोन में चल जाता है और यह भी वजह हो सकती है इस गेम के पॉपुलर होने के पीछे।
गरेना फ्री फायर गेम क्या है ?
फ्री फायर गेम को गरेना फ्री फायर या फ्री फायर या फ्री फायर बैटलग्राउंड भी कहा जाता है। यह एक एक्शन-एडवेंचर बैटल रॉयल गेम है जिसके अंदर 50 प्लेयर्स एक साथ व्यक्तिगत या टीम के साथ खेलते है। यह एक सर्वाइवल गेम भी है जो अंतिम तक बचा रहता है वो गेम को जीत जाता है।
फ्री फायर गेम 2019 में दुनिया में सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला गेम रह चुकी है और इसके पॉपुलर होने की वजह से 2019 में फ्री फायर गेम को गूगल द्वारा सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय वोट गेम का पुरस्कार मिल चुका है।
फ्री फायर गेम की रूपरेखा क्या है ?
यह 10 मिनट का एक खेल होता है जिसमें आपके साथ 49 खिलाड़ी मौजूद होते है, यानि की 50 खिलाड़ी इस खेल को खेलते है। खेल शुरू होता है आपको किसी आइलैंड/द्वीप पर हवाई जहाज से छोड़ा जाता है, आप उस द्वीप पर कहीं भी उतर सकते है पैराशूट की मदद से जहाँ आपका मन करे। द्वीप पर उतरते ही आपको हथियार और मेडिकल किट की लूट करने के साथ खिलाड़ियों से छुप कर रहना होता है और कोई खिलाड़ी आपके पास आता है तो उसे मारना होता है।
समय के साथ-साथ आपका सुरक्षा घेरा छोटा होता रहता है जिसकी वजह से आपको जहाँ सुरक्षा घेरा कम हो रहा है वहाँ से हट कर उस छोटे वाले घेरे की ओर जाना होता है, जहाँ आपको आपका प्रतिद्वंदी दिखे तो उसे मारते हुये आगे बढ़ना होता है।
सबसे अंतिम आप सुरक्षित रहते है तो आप यह खेल जीत जाते हो। खेल जीतने पर फ्री फायर बूयाह लिखा संदेश आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित करता है।
इसमें बहुत सारे मैप्स होते है, जिसमें अलग-अलग प्रकार के द्वीप मौजूद होते है। बस खेल सबमें एक ही रहता है।
फ्री फायर किस देश का गेम है ?
गरेना फ्री फायर गेम को गरेना नाम की एक कंपनी द्वारा प्रकाशित किया गया है और गरेना एक सिंगापोरियन गेम डेवलपर और पब्लिशर कंपनी है, इसलिए गरेना फ्री फायर गेम भी सिंगापुर का ही गेम है।
फ्री फायर का मालिक कौन है ?
फ्री फायर का मालिक का नाम फॉरेस्ट ली है। और उनके दिमाग में फ्री फायर गेम केले का विचार आया था इस तरह का खेल है के मलिक वन है वर्तमन समय में सबसे गरीब अपनी कंपनी में बताना चेयरमैन और सो के पद को संभल रहे हैं।
इस कंपनी का पहला प्रोडक्ट गरिना प्लस था जो एक ऑनलाइन गेमिंग और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है लोकप्रिय गेम में आप गेम खेलने के साथ अपने दोस्त से बातें कर सकते हैं फ्री फायर गेम से पहले गरना ज्यादा लोकप्रिय नहीं था यह अपने लोकल गेम के लिए हाय जाना जाता था लेकिन 2017 में फ्री फायर लॉन्च करने के खराब गरेना कंपनी को एक नई पहचान मिली है।
फ्री फायर को किसने बनाया ?
फ्री फायर गेम को दुनिया में काफी ज्यादा पसंद किया गया। दुनिया भर में बैटल रॉयल गेम्स बना ने की स्पर्धा चालू हो गई है जिसका फायदा सारे गेम प्रेमियों को हो रहा है। आज के समय में दुनिया में एक से बढ़ कर एक बेहतरीन गेम्स बन रहे है चाहे वो मोबाइल गेम हो या PC गेम्स।
यह गेम 111 डॉट्स स्टूडियो द्वारा बनाया गया और गरेना द्वारा प्रकाशित यानि पब्लिश किया गया है। इसका बीटा वर्ज़न 20 नवंबर 2017 को रिलीज़ किया गया था तथा 4 दिसम्बर 2017 को आधिकारिक तौर पर एंड्रॉइड और आईओएस मोबाइल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया था। अब तक इसे 500 मिलियन+ लोगों ने अपने मोबाइल में डाउनलोड कर चुके है। हाल ही मैं इसे सबसे अच्छा एक्शन गेम का अवार्ड भी मिल चुका है।
फ्री फायर के फाउंडर कौन है ?
फ्री फायर गेम के फाउंडर फॉरेस्ट ज़ियाओडोंग लि है। जिन्हे फॉरेस्ट लि भी कहते है। जिन्होंने ने 2009 में गरेना की स्थापना की और 2017 में गरेना फ्री फायर गेम को बनाया। फॉरेस्ट लि एक अरबपति व्यवसायी है और इनका जन्म चीन में हुआ था। फॉरेस्ट लि ने अपनी डिग्री शंघाई जियाओतोंग विश्वविद्यालय से हासिल की है तथा स्टैनफोर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस से MBA किया है।
क्या फ्री फायर एक चीनी गेम है ?
फ्री फायर गेम को 2017 में 111 डॉट्स स्टूडियो द्वारा गरेना इंटरनेशनल लिमिटेड के नेतृत्व में बनाया गया था। गरेना कंपनी सी लिमिटेड। के अंडर आती है जो सिंगापुर में स्थित है और इसके CEO फॉरेस्ट लि है। लि का जन्म चीन में हुआ है में वे अभी के समय में सिंगापुर के परमेनेंट सिटीजन है।
फ्री फायर गेम के फाउंडर फॉरेस्ट लि चीन के है इसका मतलब यह नहीं है की फ्री फायर गेम चाइनीज है। गरेना सिंगापुर में स्थित होने की वजह से फ्री फायर गेम सिंगापुर का कहा जा सकता है। और यह गेम केवल स्मार्टफोन में ही उपलब्ध नहीं है बल्कि यह गेम PC और गेमिंग कंसोल में भी उपलब्ध है। इसके साथ ही हम आपको बता दे की फ्री फायर गेम इंडिया में प्रतिबंधित नहीं है क्युकी फ्री फायर गेम चाइनीज नहीं है।
फ्री फायर पहले आया या पब्जी ?
फ्री फायर गेम, पब्जी से पहले लौंच हो चुका था। लेकिन पब्जी के लौंच होने के बाद पब्जी ने गेमिंग के क्षेत्र में धूम मचा दी थी और पूरे सबसे अधिक खेले जाने वाले गेम्स की लिस्ट में सबसे ऊपर आ गया।
फ्री फायर गेम की शुरुआत कब हुई थी ?
2017 में फ्री फायर गेम को 111 डॉट्स स्टूडियो द्वारा बनाया गया और फिर धीरे धीरे यह गेम काफी ज्यादा पॉपुलर होने लगी। इसके छोटे साइज और बेहतरीन ग्राफिक्स की वजह से दुनिया भर में काफी ज्यादा यूजर्स ने इस गेम को डाउनलोड किया और पसंद भी किया जिसका परिणाम 2019 में बहुत बेहतरीन मिला
2019 में गरेना फ्री फायर को “2019 का सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला गेम” यानी की 2019 में सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला गेम का खिताब मिला।
निष्कर्ष ( Free Fire ka Malik kaun hai )
आप को यह तो पता लग गया की फ्री फायर का मलिक कौन है ( Free Fire ka Malik kaun hai ) और साथ ही निचे और प्रश्न के answer दिए गये है आप उनको भी एक बार देख सकते है
फ्री फायर गेम का दूसरा नाम क्या हे
फ्री फायर गेम को गरेना फ्री फायर या फ्री फायर या फ्री फायर बैटलग्राउंड भी कहा जाता है।
फ्री फायर गेम में कितने प्लेयर एक साथ खेल सकते है
यह एक एक्शन-एडवेंचर बैटल रॉयल गेम है जिसके अंदर 50 प्लेयर्स एक साथ व्यक्तिगत या टीम के साथ खेलते है।
क्या फ्री फायर एक चीनी गेम है
नही फ्री फायर एक चीनी गेम नही है