फ़्री फ़ायर एक दिन में कितना कमा लेता है

हेल्लो दोस्तों, आज का हमारा टॉपिक है फ़्री फ़ायर एक दिन में कितना कमा लेता है। तो दोस्तों आज कल इतना सारा गेम आ गया है जिस से हम काफ़ी पैसा कमा सकते है और साथ ही कुछ ऐसे गेम है जिनकी खुद की इंकम बहुत है। तो इनमें से एक गेम है फ़्री फ़ायर जो बहुत ही ट्रेंड में है काफ़ी लोग पसंद करते है इस गेम को तो चलिए शुरू करते है आज की टॉपिक उम्मीद है आप को मेरी ये लेख पसंद आएगी। तो चलिए जानते है फ़्री फ़ायर एक दिन में कितना कमा लेता है
फ़्री फ़ायर कब लॉंच हुआ था और इसका मालिक कौन है
फ़्री फ़ायर 4 दिसंबर, 2017 को ऑफिसियली Free fire एंड्रॉइड और आईओएस के लिए लांच हुआ था। फ्री फायर गेम का मालिक और भी founder Forrest li है।
फ्री फायर किस देश (COUNTRY ) का गेम है?
दोस्तों तुम में से बहुत सारे ऐसे व्यक्ति है को यह सोचते है कि FREE FIRE एक चाइनीज (CHINESE) गेम है परंतु आपकी जानकारी के लिए बता से Garena फ्री फायर एक सिंगापुर कि कम्पनी है जिसके owner Forrest li है साथ ही इस GAME को उन्होंने 111Dots studios के साथ मिलकर बनाया है ओर इस GAME को साल 2017 में ही LAUNCH कर दिया गया था परंतु उस समय यह game इतना ज्यादा FAMOUS नहीं हुआ था क्योंकि उस समय battle royal के बारे में लोग ज्यादा कुछ नहीं जानते थे। समय के साथ ही लोगो में vittal royal game का क्रेज start हो गया और लोग धीरे धीरे इस game की तरफ आकर्षित होने लग गए क्योंकि यह गेम बहुत ही कम MB का था
Free फायर बहुत ही अधिक पॉपुलर होने के कारण Garena ने free fire max को LAUNCH करने का ऐलान कर दिया जिसके अंदर आपको Free fire से भी बढ़िया QUALITY के GRAPHICS देखने को मिलेंगे ओर यह गेम अभी बिटा टेस्टिंग में चल रहा है, जैसे ही इसकी बिटा TESTING समाप्त हो जाएगी इस GAME को साल 2021 में ही LAUNCH कर दिया जाएगा।
Free fire max की FILE का साइज ios में 2GB होने वाला है ओर android में इसकी साइज लगभग 850 MB कि होगी।
FREE FIRE कितने MB का गेम है?
दोस्तो आपको बता दें कि फ्री फायर गेम अभी के समय में 689 MB का है जिसको आप गूगल या गूगल प्ले स्टोर से अपने मोबाइल में install कर सकते है। अगर आपको FREE FIRE कि पूरी की पूरी INFORMATION चाहिए तो आप हमारा यह ARTICLE पढ़ सकते है FREE FIRE के बारे में जानकारी जिसके अन्दर हमने हर छोटी से बड़ी चीज के बारे में पूरा DETAIL में समझाया है एक बार आपको यह ARTICLE जरूर पढ़ लेना चाहिए।
फ़्री फ़ायर एक दिन में कितना कमा लेता है।
फ्री फायर गेम 1 दिन में कितने रुपए कमाता है। Free Fire के फैंस और स्टूडेंट जो इस बारे में जानना चाहते है की फ्री फायर 1 दिन में कितना पैसा कमाता है? आज हम आपको फ्री फायर के इनकम या कमाई के बारे बताने वाले है। क्या आपको पता है कि Free Fire किस तरह से पैसा कमाता है और पूरे साल या एक दिन की इनकम कितनी होती है।
फ्री फायर 1 दिन में कितना पैसा कमा लेता है।ओर हम साथ में यह भी जानेंगे की आखिर फ्री फायर एक दिन में कितना पैसा कैसे कमा लेता है। Free Fire गेम पूरी दुनिया में सबसे लोकप्रिय बैटल ग्राउंड गेम में से एक है और इसे साथ ही भारत में बहुत ज्यादा पसंद किया जाने वाला मल्टीप्लेयर गेम बन गया है।
अगर बात करे की फ्री फायर गेम के भारत में कितने यूजर है तो हम आपको बता दे की पूरे दुनिया में अभी करीब 80 –85 मिलियन एक्टिव यूजर है, इंडियन गेम इंडस्ट्री लीडर्स ग्रुप के अनुसार अभी तक करीब 10% भारतीय गेमर्स है। जो डेली फ्री फायर के एक्टिव यूजर है।
फ्री फायर 1 दिन में भारत से कितना पैसा कमाता है?
हम आपकी जानकारी के लिए बता दे की भारत दुनिया का 5वा सबसे बड़ा गेमिंग मार्केट बन चुका है। और E- Sports की गेमिंग कम्युनिटी काफी तेजी से बढ़ रही है। और लोग खेलना पसंद कर रहे है। वाही भारत में भी काफी तेजी से e sports इंडस्ट्री बन रही है। जिसमे बड़े गेमिंग कंपनी की तरफ टूर्नामेंट कराए जा रहे है जिसमे Free Fire, COD, Call Of Duty, PUBG यह सभी कंपनी सामिल है।
वर्तमान में Free Fire का भारत में एक्टिव यूजर करीब लगभग 30 मिलियन से ऊपर है इस बात का अंदाज़ा लगाना बहुत ही मुश्किल है। अगर एक यूजर एक दिन में करीब 100 रुपए भी Free Fire में खर्च करता है तो 30 मिलियन US डॉलर हो जाते है यानी की फ्री फायर सिर्फ भारत से ही $30 Us डॉलर की कमाई करता है। जो कि अपने आप में बहुत बड़ी रकम होती है।
वर्ल्ड वाइल्ड फ़्री फ़ायर एक दिन में कितना पैसा कमा लेता है ?
रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा भी कहा जा रहा है की फ्री फायर के डेली एक्टर यूजर में बढ़ने का सबसे बड़ी वजह से भारत में PUBG बैन होना ही अभी फ्री फायर एक्टिव यूजर की बढ़ोतरी देखने को मिली थी। काफी भारतीय E स्पोर्ट्स लवर्स ने Free Fire को खेलना शुरू कर दिया था। अभी भी फ्री फायर गेम भारत में पॉपुलर गेम में से एक है। चलिए अब जानते है की Free Fire एक दिन में कितना पैसा कमा लेता है।फ्री फायर1 दिन में कितना पैसा कमाता है ?–
अगर बात की जाए Free Fire की वर्ल्ड वाइल्ड कमाई की तो इसमें कोई लिमिट नहीं है लेकिन की हाल ही रिलीज हुई Sensor Tower एक रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है की फ्री फायर वर्ल्ड वाइड मई 2021 में करीब $59 मिलियन US डॉलर की कमाई की है। जो अकेले यह सिर्फ मई महीने की रिपोर्ट्स है जिसमे $59 मिलियन डॉलर की कमाई की गई है। तो इस हिसाब से फ्री फायर 1 दिन की कमाई $1.9 मिलियन Us डॉलर होता है जो कि बहुत ही बड़ी रकम होती है।
फ़्री फ़ायर किस तरह से पेस कमाता है।
Free Fire गेम एक दुनिया का सबसे पॉपुलर गेम है जिसके एक्टिव यूजर भी दूसरे गेम की तुपना में सबसे ज्यादा और साथ ही इसके कमाई करने के तरीके भी अलग–अलग है जिसमे –
- In Game Store
- Sponsorship
- Collaboration
इन सभी तरीको से फ्री फायर सबसे ज्यादा कमाई करता है। इसी तरह Free Fire का सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी PUBG मोबाइल इसी तरह से कमाई करता है लेकिन फ्री का सबसे में सोर्स ऑफ इनकम game store है।
1. इन गेम स्टोर (In Game Store)
दोस्तो हम बता दे की गरेना फ्री फायर का सबसे बड़ा और मैन इनकम सोर्स इन गेम स्टोर ही है जिसमे यूजर वर्चुअल दुनिया को पूरी तरह से खतरनाक और ज्यादा स्किंस, कैरेक्टर और guns के स्किन इन सभी को बेहतर करने के लिए यूजर फ्री फायर को पैसे देकर यह सभी वर्चुअल समान खरीद सकते हैं।
2. दूसरा (Sponsorship)
गारेना Free Fire का दूसरा सबसे बड़ा कमाई का जरिए है स्पॉन्सरशिप जी हां फ्री फायर की की कंपनी Garena अलग अलग ब्रांड के साथ पार्टनेशिप कर रखा है होने वाले e Sports टूर्नामेंट के लिए जिसमे ब्रांड्स की तरफ से एडवरटाइजमेंट के लिए garena को कंपनी की तरफ से पैसे दिए जाते है।
3. Collaboration
जैसा की आपको पता है की फ्री फायर एक दुनिया एक सबसे फेमस बैटल ग्राउंड गेम है जिसकी वजह से garena समय समय पर विभिन्न संगठनों के प्रसिद्ध हस्तियों के साथ सहयोग करता है। जिसके बदले फ्री फायर की मार्केटिंग के जरिए ज्यादा इन गेम आइटम को बेच सकता है। यह भी फ्री फायर का तरीका जिसकी मदद से प्रॉफिट कमाता है।
निष्कर्ष
तो आज हमने जाना फ़्री फ़ायर एक दिन में कितना कमा लेता है और इसकी इनकम कितनी है अगर आप और अधिक जानकारी चाहते है तो हमें कॉमेंट सेक्शन में पूछ सकते है मैं पूरी कोशिश करूँगी आप को अधिक से अधिक जानकारी देने की आसा करती हूँ आप को मेरी लेख पसंद आयी होगी।
फ़्री फ़ायर कब लॉंच हुआ था
4 दिसंबर, 2017 को फ़्री फ़ायर लॉंच हुआ था।
फ्री फायर कि कमाई कितनी है
फ्री फायर गेम एक दिन में लगभग $1.9 मिलियन Us डॉलर होता है।