FM Whatsapp kaise Download karen | FM Whatsapp कैसे डाउनलोड करें

आप सब कैसे है। हमारे hindi top वेबसाइट पर हम आपका स्वागत करते है। आज हमारे आर्टिकल में हम आपको “fm Whatsapp kaise download karen” इसके बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। आप सब व्हाट्सप्प एप्प को तो जानते ही है, इस एप्प का उपयोग हमारे देश में ही नहीं लगभग हर देश के छोटे प्रांतों में इसका इस्तेमाल किया जाता है।
व्हाट्सप्प एप्प इतना पॉपुलर है की छोटे बच्चे से लेकर ज्यादा उम्र के लोग भी इसका उपयोग करते है। यह एप्प ही इस प्रकार है की हर कोई इसे काफी पसंद करते है क्यूंकि इसे चलाना काफी सरल है। व्हाट्सप्प के प्रसारित होने के बाद व्हाट्सप्प बिज़नेस को लांच किया गया और यह एप्प भी काफी चर्चित है। व्हाट्सप्प बिज़नेस में कुछ फीचर्स को जोड़ा गया है जिसमे आप बिज़नेस के माध्यम से कई लोगो से जुड़ सके। भारत में व्हाट्सप्प के लगभग 500 मिलियन उसेर्स है क्यूंकि यह एप्प बेहतरीन है जिसके वजह से इसके ज्यादा फीचर्स को पाने के लिए यूज़र्स के लिए व्हाट्सप्प ने कई मोड एप्प्स का निर्माण किया है जैसे – एफएम व्हाट्सप्प , यो व्हाट्सप्प और जीबी व्हाट्सप्प को लांच किया गया।
एफएम व्हाट्सप्प ( fm whatsapp ) क्या है ?
व्हाट्सअप एप्प में कुछ बदलाव करके इसे मोड किया गया है जिसे हम एफएम व्हाट्सप्प एप्प कहते है। एफएम व्हाट्सप्प का निर्माण किया गया फोड मक्कड़ ने जो की एक सॉफ्टवेयर डेवलपर और इंजीनियर है। एफएम का फुल फॉर्म इसलिए इन्होने रखा फोड़ मक्कड़ व्हाट्सप्प। यह एक मोड एप्प है जिसके वजह से यह आप गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर से सीधे डाउनलोड करने की अनुमति नहीं है। हम आपको इस आर्टिकल के जरिये बताएंगे की fm Whatsapp kaise download karen कर सकते है।
एफएम व्हाट्सप्प कैसे डाउनलोड करें ? | fm Whatsapp kaise download karen
एफएम व्हाट्सप्प को आप गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से डाउनलोड नहीं कर पाएंगे क्यूंकि यह इन स्टोर्स एप्प के नीतियों के कंडीशंस का उलंघन करती है क्यूंकि यह मोड एप्प है। लेकिन इस एप्प को डाउनलोड करना इतना मुश्किल काम भी नहीं है।
अगर आप एफएम व्हाट्सप्प का इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको ऑफिसियल व्हाट्सप्प को अपने फोन से अनइंस्टाल करना होगा, तभी आप एफएम व्हाट्सप्प को डाउनलोड कर पाओगे। अगर आपने ऑफिसियल व्हाट्सप्प को बिना निकाले एफएम व्हाट्सप्प को डाउनलोड किया तो आपको एरर दिखाएगा। इसलिए पहले अपना चल रहा ऑफिसियल व्हाट्सप्प को डिलीट कर दीजिये, और हाँ व्हाट्सप्प डिलीट करने से पहले अपने चैट्स को बैकप कर लीजिये। बैकअप करने का कारण है की बादमे आप अपने चैट्स और मेसेजस को रिस्टोर कर सकते है।
एफएम व्हाट्सप्प को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए प्रकरण को अपनाइये :
- स्टेप १ – पहले गूगल में जाकर “FM WHATSAPP DOWNLOAD” करके सर्च करिये।
- पहली APK वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड करिये।
- डाउनलोड फाइल को डाउनलोड करने के बाद इनस्टॉल बटन दबाइये।
- इसके बाद एफएम व्हाट्सप्प आपके फोन में इनस्टॉल आ जाएगा।
- एफएम व्हाट्सप्प को चलने से पहले आपको अननोन सोर्सेज अपने मोबाइल फोन के सेटिंग में जाकर इनेबल दीजिये।
- एफएम व्हाट्सअप को आप अभी चला सकते है कुछ नए फीचर्स के साथ।
एफएम व्हाट्सप्प कैसे चलाए
एफएम व्हाट्सप्प को आप व्हाट्सप्प की तरह ही चलाइये। इसमें आपके नंबर से लॉगिन करते ही आपके मोबाइल फ़ोन पर एक वन टाइम पासवर्ड यानि otp कोड आएगा जिसे आप डालते ही आपका अकाउंट एफएम व्हाट्सप्प पर खुल जाएगा। इसके बाद आप अपने अनुसार यूजरनाम और अपना फोटो अपडेट कर लीजिये। अगर आप अपने सिस्टम में बैकअप करना चाहते है तो कर लीजिये।
एफएम व्हाट्सप्प के फायदे
यह एप्प में आपको कई अलग फीचर्स मिलेंगे ऑफिसियल व्हाट्सअप के मुकाबले। कुछ नए फीचर्स हम आपको बातएंगे ।
हाईड लास्ट सीन – इस फीचर में आप अपना लास्ट सीन छुपा सकते है यानि आखरी बार आप ऑनलाइन कब आए यह किसी को नहीं दिखेगा।
रिप्लाई करने के बाद ब्लू टिक दिखना – यह फीचर आपको ऑफिसियल व्हाट्सप्प पर नहीं मिलेगा। अगर आप किसीको रिप्लाई करते है तो सामने वाले को ब्लू टिक नहीं दिखेगा लेकिन अगर आपको कोई मैसेज भेजता है तो आपको पढ़ने पर ब्लू टिक दिखने लगेगा।
रीड डिलेटेड मैसेज – ऑफिसियल व्हाट्सप्प में लोग आपको मैसेज करते है और कभी कभी तुरंत डिलीट कर देते है तो आपको यह डिलीट मैसेज दिखाई नहीं देता लेकिन एफएम एप्प में आपको यह फीचर में किसीके डिलीट मैसेज को पढ़ने में काफी आसानी हो जाती है।
एंटी डिलीट मैसेज – यह फीचर में आप डिलीट किये हुए मैसेज को भी बैकअप कर सकते है।
थीम – इसमें आपको थीम्स काफी अलग अलग प्रकार के सेटिंग ऑप्शंस में मिल जाएंगे। यही नहीं आप खुद की कोई थीम बनाकर डाल सकते है।
ग्रुप चैट्स – इस एप्प में अप्प 500 लोगो का ग्रुप बनवा सकते है जो ऑफिसियल व्हाट्सप्प में सिर्फ 250 लोगो का ही बना सकते है।
फोटो फीचर – एफएम एप्प में आप लगभग 60 फोटोज तक किसी को भेज सकते है।
नंबर फीचर – इस एप्प में आप बिना किसी का नंबर सेव किये कॉल और मैसेज कर सकते है।
क्या एफएम व्हाट्सप्प उपयोग करना सुरक्षित है ?
एफएम व्हाट्सअप ऑफिसियल व्हाट्सप्प के मुकाबले इतना सुरक्षित नहीं है, इस एप्प को उपयोग करने का एक मात्र कारण है इसके फीचर्स।
निष्कर्ष
हमारे इस आर्टिकल से अंत तक जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद्। हमे आशा है की आपको हमारी दी जानकारी fm Whatsapp kaise download karen पसंद आई होगी। हम इसी तरह नए नए आर्टिकल्स के साथ आपके लिए जानकारी इसी प्रकार लाते रहेंगे। हमारे hindi top वेबसाइट के जरिये आप हमसे यूँही जुड़े रहे।