Technology

Flipkart से सस्ते में ख़रीदे फ़ोन, TV, Laptop और एक्सेसरीज, प्राइस 449 रु से शुरू

Share Now

अगर आप अभी कोई न्यू स्मार्टफोन लेना हो या फिर कोई Laptop या TV, फ्लिपकार्ट पर चल रही सेल में आप Discount पर इन सभी Item को खरीद सकेंगे. Flipkart पर इनफिनिक्स डेज सेल चल रही है. यह सेल 10 मई से शुरू हुई है और 14 मई तक चलने वाली है, जिसमें आप Discount पर कई Item खरीद सकते हैं.

Flipkart के इस सेल में Citi Bank कार्ड यूज अगर आप करते है तो आप को एक्स्ट्रा बेनिफिट मिलने वाले है. अगर आप सिटी बैंक कार्ड यूज करते हो तो कंपनी 10 परसेंट का इंस्टैंट डिस्काउंट Offer कर रही है. तो चलो अब जानते है हम इस सेल में मिल रहे Discount और दूसरे Offer की Details.

जाने स्मार्टफोन पर क्या ऑफर है

Infinix Hot 11s को 9,799 रुपये में आप खरीद सकते हैं. हैंडसेट 128GB स्टोरेज, Helio G88 प्रोसेसर और Full HD+ डिस्प्ले के साथ यह phone आता है. वहीं Infinix Note 11 को आप मात्र 10,499 रुपये में खरीद सकते हो. इस स्मार्टफोन में AMOLED डिस्प्ले और 33W की fast charging मिलती है. पर अगर आप यह दोनों मोबाइल को बिना सेल के खरदने की सोच रहे तो यह आप को 10,999 रु और 11,999 में आप को मिलेगा

इसके अलावा अगर आप Flipkart की सेल से Infinix Note 11s लेते है तो आप 13,499 रुपये में खरीद सकते हैं. इस फोन में Helio G96 प्रोसेसर, 8GB RAM + 128GB स्टोरेज और 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलता है.

अगर आप भी कोई एक सस्ते 5G फोन की तलाश में हैं, और अभी तक आप को कोई सस्ता Phone नही मिला है तो आप Flipkart की सेल से सस्ता 5G Phone ले सकते है यहा पर आप को Infinix Zero 5G को खरीद सकते हैं. इस फोन को आप 15,999 रुपये में डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं. और इसमें आप को 8GB RAM + 128GB स्टोरेज मिलती है. फोन Dimensity 900 प्रोसेसर के साथ आता है.

टीवी पर भी है मिलेगा आप को अच्छा ऑफर

अगर आप भी सस्ते टीवी की तलाश कर रहे हैं, तो आप Infinix X3 Android TV खरीद सकते हैं. 32-inch स्क्रीन साइज वाले इस टीवी को आप फ्लिपकार्ट सेल में 12,499 रुपये में खरीद सकते हैं. टीवी एंड्रॉयड ओएस पर भी पर भी अच्छे से काम करता है.

वहीं आप Infinix X1 एंड्रॉयड टीवी को 15,990 रुपये की अच्छी सस्ती कीमत पर खरीद सकते हैं. इसमें ट्रूली बेजल-लेस डिजाइन और 24W का साउंड Output मिलता है. यह कीमत टीवी के 40-inch स्क्रीन साइज वाले मॉडल की है. इस पर आप को बैंक डिस्काउंट का भी ऑफर मिल रहा है.

लैपटॉप और चार्जर पर भी मिलेगे अच्छे ऑफर

Infinix INBook X1 सीरीज को आप Flipkart की सेल से खरीद सकते हैं. इस लैपटॉप की शुरुआत काफी सस्ती कीमत 29,990 रुपये से होती है. इसमें Core i3 प्रोसेसर, 8GB RAM और 256GB SSD स्टोरेज देखने को मिलता है.

इस सीरीज में आप को Core i5 प्रोसेसर वाला ऑप्शन भी है, जो 8GB RAM और 512GB SSD स्टोरेज के साथ आता है. वहीं Core i7 प्रोसेसर वाले सब से सस्ती की कीमत 50,990 रुपये है. आप Flipkart की सेल से Infinix का 10W का चार्जर भी खरीद सकते हैं. इसकी कीमत आप की 449 रुपये है.


Share Now

Yogesh Sharma

नमस्कार दोस्तों, में योगेश शर्मा, Hindi Top का Digital Marketing Author & Co-Founder हु. अगर में अपनी बात करता हु तो मेरे Digital Marketing में 2 साल का experience है. मेरे को Digital Marketing की New Update दखने में और दुसरो को सिखाने में बड़ा मजा आता है. आप Hindi Top के साथ बने रहो आप रोज नई-नई चीजो को सिख्नते रहोगे!

Related Articles

Leave a Reply