TechnologyTutorial

फेसबुक का मालिक कौन है? | Facebook kisne Banaya

Share Now

फेसबुक को आज की तारीख में हर कोई यूज करते हैं। ये एक ऑनलाइन सोशल नेटवर्किंग साइट है। जिसने अनगिनत लोगों को आपने दूर के दोस्तों, रिश्तेदारों से मिलवाया है, दुनियां भर क्या चल रहा या खुद के देश में क्या घटित हो रहा इसकी जानकारी भी आज की डेट में फेसबुक से ही मिल जाती है।आज तो लोग फेसबुक के माध्यम से आपने बिजनेस को दूसरों तक पहुंचा रहें है। इसके अलावा लोग एक दूसरों से अपने विचार व्यक्त कराने और ना जानें कितनी सारी जानकारियां हमें इस साईट से ही मिलती जा रही हैं। ये साइट ऑनलाइन एक्सप्रोल करने लिए भी अच्छी मानी जाती है बस आपको सही तरीके के साथ इस्तमाल करना आता हो।

समय के अनुसार फेसबुक ने आपने साइट पर बहुत से बदलाव किया, नए फीचर्स ऐड किए ताकि समय के साथ लोग भी अपडेट होते रहें। लेकिन क्या आप ये जानते है की भारत में फेसबुक यूजर्स की संख्या कुल 26 करोड़ के आस पास हैं।पूरी दुनिया में तो 260 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं। तो आज के लेख में हम फेसबुक से जुड़ी जानकारियां आपसे सांझा करेंगे।

फेसबुक कब बना और किसने बनाया

फेसबुक के संस्थापक यानि की इसको बनाने वाले मार्क इलियट जुकेरबर्ग है। मार्क शुरू से ही कंप्यूटर लैंग्वेज और प्रोग्रामिंग में दिलचस्पी रखते थे और ये हमेशा से ही टेक्नोलॉजी के साथ कुछ अलग करना चाहते थे। मार्क बचपन से ही होनहार थे इन्होंने छोटे पर ही ज़ुकनेट प्रोग्राम (Zucknet program) बनाया था जो की एक मैसेजिंग साइट थी। इतना ही नहीं मार्क के परिवार वाले ही घर के भीतर बातचीत करने के लिए इस प्रोग्रामिंग का इस्तेमाल किया करते थे।

इन्होंने अपने ग्रेजुएशन हावर्ड विश्वविद्यालय से की, जहां इन्होंने एक ऐसी साइट बनाने को सोचा जिसमें लोग अपने दोस्तों से बात कर सके और उनकी सूची तैयार कर सके फिर क्या मार्क जुट गए और 4 फरवरी 2004 को thefacebook.com साइट जो की इसका शुरुवाती नाम था बना कर तैयार कर दी। इसको ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने में इसने चार दोस्त डस्टिन मोस्कोवित्ज (Dustin Moskovitz), एडुआर्डो सवेरिन (Eduardo Saverin), क्रिस हफेस (Chris Hughes), और एंड्रयू मैक्लाउम (Andrew Mccollum) ने भी मार्क का साथ दिया।

Read Now – Instagram Par ID Kaise Banaye

शुरुवात में फेसबुक का नाम thefacebook.com रखा गया था और शुरवती दौर में ये केवल हावर्ड विश्वविद्यालय में उपयोग तक समिति रखी गई लेकिन धीरे-धीरे इसका विस्तार किया गया और 2004 के अंत तक इसके 1 मिलियन यूजर्स भी हो गए थे।

अगस्त, 2005 मे इसे खरीद कर Facebook.com के नाम से रजिस्टर्ड किया। सितम्बर,2006 मे यह विस्तृत रूप मे, पूरे देश के सामने आया।

2007 मे, Facebook की लोकप्रियता इतनी बढ़ गई की माइक्रोसॉफ्ट ने Facebook को खरीद कर इसके अंतर्राष्ट्रीय विज्ञानपनों के अधिकार प्राप्त इसको शामिल किया।

साल 2009 में फेसबुक ने रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया और करोड़ों यूजर्स इकट्ठा कर लिए और 2010 में कई मोबाईल और ऑनलाइन कंपनियों ने फेसबुक से जुड़ गई या कंपनियों ने इसके साथ डील कर ली।

2013-2014 में फेसबुक ने भारत सहित 40 देशों के मोबाइल सेवा कंपनियों से साथ समझौता किया और फिर फेसबुक की एक नई साइट का उपयोग मोबाइल पर ऐप के माध्यम से निःशुल्क यानी मोबाईल में फेसबुक एक ऐप के रूप में 2013-14 के बीच आया और जिसका उपयोग बिल्कुल फ्री हुआ।

आपने बढ़ते यूजर्स को देखते हुए और सुरक्षा की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से फेसबुक ने कुछ बदलाव भी किए ताकि यूजर्स की प्रोफाइल की सुरक्षा बनी रहे ताकि लोगों का विश्वास बना रहे।

आज के समय में फेसबुक एक अमेरिकन ऑनलाइन सोशल मीडिया और सोशल नेटवर्किंग पर बेस्ड मल्टीनेशनल कंपनी बन गई है।जिसने व्हाट्स ऐप और इंस्टाग्राम (Instagram) जैसे पॉपुलर Apps को भी बिलियन डॉलर की डील करके खरीद लिया है। इस तरह फेसबुक सोशल मीडिया की अवल दर्ज की कंपनी है। इसकी 70 फीसदी की कमाई तो विज्ञापन के माध्यम से होती है।

फेसबुक का यूज हम हर तरह की डिवाइस से कर सकते हैं। जिसमे इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है, वैसे भी आज की तारीख में इंटरनेट सबके जीवन का अभिप्राय बन चुका है और कोरोना काल में कुछ ज्यादा ही ये कंप्यूटर, लैपटॉप, स्मार्टफोन, टेबलेट में भी आराम से इस्तमाल किया जा सकते है।

तो अब इतना कुछ जानने के बाद आपके दिमाग में ये घूम रहा होगा की आखिर इसका असली मालिक कौन है, चलिए इसको भी जान लेते हैं।

फेसबुक का मालिक

फेसबुक के मालिक कोई और नहीं बल्कि खुद मार्क जुकरबर्ग हैं। फिलहाल वही इस कम्पनी को संभालते है साथ ही कंपनी के चेयर पर्सन और CEO के तौर पर भी काम कर रहे है।

अक्सर कम्पनी का सीईओ कोई और होता है लेकिन मार्क को नई नई चीजे सीखना बहुत अच्छा लगता हैं इसलिए वो खुद ही इस कम्पनी बतौर सीईओ काम करते हैं ताकि समय के साथ अपडेट होते रहे।

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार साल 2020 में दुनिया के सबसे अमीर लोगों में मार्क दुनिया के छठे सबसे आमिर आदमी है। जिनकी संपत्ति 66 बिलियन US डॉलर है।

फेसबुक का मुख्यालय कहा है ?

चलिए अब ये भी जान लीजिए की फेसबुक का मुख्यालय मेनलो पार्क, कैलिफोर्निया , संयुक्त राज्य अमेरिका में है और भारत की बात की जाए तो यहां इसके 5 जगहों पर ऑफिस स्थित है बेंगलुरु, गुड़गांव, मुंबई, न्यू दिल्ली।

फेसबुक को आज 16 साल हो चुके हैं और इतने सालों में ये कम्पनी अलग से उभर के आई और लोगों को एक नया आयाम दिया साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से भी सेटिंग का ऑप्शन प्रदान करती है जिससे आप अपने हिसाब से अपनी प्रोफाइल को सुरक्षित रख सकते हैं।


Share Now

Yogesh Sharma

नमस्कार दोस्तों, में योगेश शर्मा, Hindi Top का Digital Marketing Author & Co-Founder हु. अगर में अपनी बात करता हु तो मेरे Digital Marketing में 2 साल का experience है. मेरे को Digital Marketing की New Update दखने में और दुसरो को सिखाने में बड़ा मजा आता है. आप Hindi Top के साथ बने रहो आप रोज नई-नई चीजो को सिख्नते रहोगे!

Related Articles

Leave a Reply