Technology

Elon Musk की मां ने पूछा- Twitter का यह फीचर कहां है? Users बोले- अब तो सुन लो

Share Now

Elon Musk और Twitter पिछले महीने से काफी चर्चा में बने हुए हैं. Elon Musk ने Micro Blogging साइट को 44 अरब डॉलर में खरीदने की Deal है. Elon Musk की इस एंट्री के बाद से ट्विटर पर नए फीचर्स आने की उम्मीद लगाई जा रही है. ऐसा ही एक ट्विटर का फीचर है एडिट बटन. इस फीचर को लेकर Elon Musk ने पहले भी काफी बार हिंट भी दिए हैं और Twitter ने भी संकेत दिया है वह इस फीचर पर काम कर रहा है.

Elon Musk की मां ने भी मांगा ट्विटर में नया फीचर

दुनिया के सबसे अमीर आदमी और ट्विटर के होने वाले नए मालिक Elon Musk की मां Maye Musk ने भी Twitter पर एक फीचर जोड़ने की मांग की है. यह फीचर कुछ और नहीं बल्कि Edit बटन ही है.

यह बात उन्होंने इसलिए बोली थी, Maye Musk ने Twitter पर ताजमहल की एक फोटो ट्वीट की, जिसमें उन्होंने उसमे लिखा था की वो साल 2007 में ताजमहल घूमने के लिए गई थीं. लकिन उसके बाद उन्होंने ट्वीट को रिट्वीट करते हुए बताया कि वह 2007 में नहीं बल्कि 2012 में ताजमहल घूमने के लिए गई थीं. 

इसके बाद ही Maye Musk ने Elon Musk पूछा कि एडिट बटन कहां है. Maye Musk के इस एक ट्वीट पर एक user ने रिप्लाई करते हुए लिखा कि मां ने बोल दिया. अब सुन लो.

ट्विटर यूजर्स काफी लंबे समय से edit बटन की मांग कर रहे हैं, जो उम्मीद है की वो जल्द ही आप को देखने को मिल सकता है. अगर माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर एक एडिट बटन होता, तो इस ट्वीट में साल को काफी आसानी से ठीक किया जा सकता था. Report को देखे तो Edit बटन का फीचर अभी शुरुआत में सिर्फ ट्विटर ब्लू यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा, जो सब्सक्रिप्शन बेस्ड सर्विस है.


Share Now

Yogesh Sharma

नमस्कार दोस्तों, में योगेश शर्मा, Hindi Top का Digital Marketing Author & Co-Founder हु. अगर में अपनी बात करता हु तो मेरे Digital Marketing में 2 साल का experience है. मेरे को Digital Marketing की New Update दखने में और दुसरो को सिखाने में बड़ा मजा आता है. आप Hindi Top के साथ बने रहो आप रोज नई-नई चीजो को सिख्नते रहोगे!

Related Articles

Leave a Reply