Biography

Elon Musk Biography in Hindi | एलोन मस्क का जीवन परिचय

Share Now

हेलो दोस्तों ,कैसे है आप सभी ? हमें आशा है की आप और आपके परिवारजन इस कोरोना काल में स्वस्थ और खैरियत है। हमारे Hindi Top वेबसाइट पर आप सभी का स्वागत करते है। आज हमारे आर्टिकल में हम आपके लिए “एलोन मस्क का जीवन परिचय (Elon musk biography in Hindi)” के विषय पर पोस्ट लाए है। आज हमारे पोस्ट के जरिये एलोन मस्क की कहानी आपको बताएंगे जो आज के दौर में छाए हुआ है।

इस साल 8 फ़रवरी 2021 के फोर्ब्स रिपोर्ट के मुताबिक एलोन मस्क दुनिया के सबसे आमिर व्यक्ति यानि विश्व के अव्वल नंबर पर इनका नाम आया है। यह मुकाम पाना उनके लिए आसान नहीं था बल्कि इस जगह पर पहुँचने के लिए उन्होंने दिन रात एक कर दिया था। अगर आप भी अमीर बनने की जिज्ञासा रखना चाहते है तो आपको एलोन की जीवन शैली पढ़ना काफी पसंद आएगा और अमीर बनना कौन नहीं चाहता।

Elon Musk Biography in Hindi

एलोन मस्क के बारे में हमने निचे Points और Information दी हुई है

बिंदु (Points)जानकारी (Information)
पूरा नाम (Full Name)एलन मस्क
पिता (Father Name)एरोल मस्क
माता (Mother Name)मय मस्क
जन्म दिनांक (Birth)28 जून 1971
उम्र (Age)50
जन्म स्थान (Birth Place)प्रिटोरिया, त्रांसवाल, दक्षिण अफ़्रीका
होम टाउन (Hometown)बेल एयर्स, लॉस एंजेलिस, कैलिफ़ोर्निया, संयुक्त राज्य
कॉलेज/युनिवर्सिटी ( Collage/University  )क्वीन्स यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेन्सिलवेनिया
पत्नी (Wife)तालुलाहरिले, जस्टिन मस्क
संतान (Kids)7
शिक्षा (Education)बीएस और बीए डिग्री
पेशा (Occupation)उद्यमी, इंजीनियर, आविष्कारक, और निवेशक
राशि ( Star Sign )कैंसर
Instagram Profilehttps://www.instagram.com/elonmusk

एलोन मस्क का जीवन परिचय | Elon Musk Biography in Hindi

एलोन मस्क का जन्म 28 जून साल 1971 में प्रिटोरिया, ट्रांसवाल के दक्षिण अफ्रीका में हुआ था। एलोन मस्क के पिता का नाम एरोल मस्क है जो पेशे से इलेक्ट्रिक इंजीनियर और पाइलट थे और उनके माता का नाम मई मस्क था जो पेशे से आहार विशेषज्ञ थी। अपने माता पिता के डाइवोर्स के बाद एलोन अपने पिताजी के साथ रहने लगे और अपना प्रारंभिक शिक्षा अफ्रीका से की।

एलोन मस्क का वैवाहिक जीवन

साल 2000 में एलोन मस्क ने जस्टिन बिलसोन से शादी की और उनके पांच बच्चे है। इसके बाद इनका 2008 में डाइवोर्स हो गया और एलोन मस्क ने दोबारा साल 2010 में उन्होंने दूसरी शादी तालुला रियल से शादी की थी। यह शादी भी बाद में साल 2016 में टूट गई।

एलोन मस्क का प्रारंभिक जीवन

बचपन से ही एलोन को किताबी जीवन काफी पसंद था और 12 वर्षीय एलोन ने इतना ज्ञान कर लिया था की वो बोरड़ की परीक्षा में आसानी से पास हो सकते थे। उनका सबसे पसंदिता विषय कंप्यूटर था और इसी प्रोग्रम्मिंग भाषा को सीखकर उन्होंने एक गेम तैयार किया था जिसका नाम उन्होंने “blast” रखा था । यह गेम उन्होंने एक अमेरिकन कंपनी को $500 में बेच दी थी। मात्र 17 वर्ष में वह कनाडा चले गए और आगे की पढाई उन्होंने कनाडा के यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेंसिल्वेनिया से फिजिक्स की BA डिग्री प्राप्त की और व्हाटन स्कूल ऑफ़ बिज़नेस से इकोनॉमिक्स की डिग्री हासिल की।

एलोन मस्क की उपलब्धिया

साल 1995 में एलोन ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में प्रवेश किया और वहा पर उन्हें इंटरनेट के साधन के बारे में मूल जानकारी ली थी और अपने भाई के साथ मिलकर उन्होंने ZIP2 नामक कंपनी बनाई। यह उनकी पहली कंपनी थी और इसमें इनके शेयर्स 7 प्रतिशत था। साल 1999 में कॉम्पैक कंपनी ने इसे खरीद लिया और एलोन को अपनी हिस्सेदारी के अनुसार 22 मिलियन डॉलर मिले।

साल 1999 में उन्होंने अपनी दूसरी कंपनी x .com शुरुवात की जिसके जरिये हम पेसो के ऑनलाइन ट्रांसक्शन्स कर सकते है। यह कंपनी का नाम बादमे PAYPAL बना। बाद में Ebay ने PayPal को खरीद लिया और एलोन को 165 मिलियन डॉलर मिले।

साल 2003 में एलोन मस्क ने अपनी राकेट बनवाई और इस कंपनी का नाम स्पेस X कंपनी नाम था , लेकिन पहले लांच करने में यह कामयाब नहीं हो पाई। बाद मे उन्होंने नए पार्ट्स और आविष्कारकों के साथ मिलकर इस स्पेस X को दोबारा लांच किया और सफल हुए और उनकी यह राकेट स्पेस यानी अंतरिक्ष पर्यटन के लिए भी जा चुकी हे। इसका उपयोग NASA भी करती है और इनकी कंपनी स्पेस में राकेट बनाने का कार्य करती है।

एलोन मस्क की टेलसा

टेल्सा कंपनी विश्व की सबसे पहली इलेक्ट्रिकल वाहन बनाने वाली कंपनी है जो कई इलेक्ट्रिकल वाहन बनाई लेकिन यह काफी कीमती दर पर बिकने के कारण यह मार्किट में ज्यादा बिकी नहीं। एलोन मस्क ने जब इस कंपनी में प्रवेश किया तब उन्होंने इस कंपनी का Marketing Strategy बदला और सस्ते दर पर इलेक्ट्रिकल कारें आविष्कार की जो मार्किट में सबसे ज्यादा बिकी। आज वर्तमान युग में टेलसा की कारें विश्व की सबसे बिकने वाली कारें है। टेलसा द्वारा अभी ऐसे कारें बन रही है जिसमे AI की मदद से ड्राइवर सहित लोगो को यह कारें मिलेंगी।

एलोन मस्क की अब तक की कम्पनियाँ

एलोन मस्क के पास एक नहीं बल्कि 8 कंपनियां उनके नाम है। इन प्रचलित 8 कंपनियों के नाम है

  1. टेसला
  2. स्पेस X
  3. हाइपरलूप
  4. ओपन AI
  5. न्यूरालिंक
  6. द बोरिंग कंपनी
  7. ज़िप 2
  8. पेपाल

टेसला कंपनी की खासियत क्या है

टेसला एक अमेरिकन कंपनी है जो इलेक्ट्रिक से चलने वाले वाहन तैयार करती है जो की कैलिफ़ोर्निया में स्थित है। टेसला के वर्तमान उत्पादकों में काफी विशेषताए बढ़ा दी गई है ,इनमे ग्रिड स्केल, सोलार पैनल, सोलार रूफ टेल का उपयोग कर अन्य सेवाओं में इलेक्ट्रिक कार, बैटरी एनर्जी स्तोताज आदि अपनी गाड़ियों में शामिल किये है।

टेसला मोटर्स को साल 2003,1 जुलाई में लांच किया गया था और इस कंपनी का नाम कंपनी के आविष्कारक और इलेक्ट्रिकल इंजीनियर निकोला टेलसा के नाम से रखा गया है। साल 2008 में एलोन मस्क इस कंपनी के सीईओ के तौर पर काम किया। मस्क के अनुसार टेलसा कंपनी का उद्देश्य था की इलेक्ट्रिक वाहनों और सौर ऊर्जा के माध्यम से प्राप्त होने वाली स्थायी परिवहन और ऊर्जा में तेजी लाने में मदद करती है। टेसला ने साल 2009 में अपनी पहली कार रोडस्टर मॉडल का उत्पादन इसी उद्देश्य को पूरा करते शुरू किया था।

निष्कर्ष

हमारे इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने और बने रहने के लिए आपका धन्यवाद्। हमारे वेबसाइट Hindi Top पर हम इसी तरह से आपके लिए नए नए आर्टिकल्स लेते आएँगे बस आपसे निवेदन है की अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो या इसका कंटेंट आपको जानकार लगा हो तो जरूर हमारे पोस्ट को लाइक और शेयर करिए । इससे हमें नए आर्टिकल्स लिखने की प्रेरणा मिलेगी। हमारे पोस्ट ” एलोन मस्क का जीवन परिचय (Elon musk biography in Hindi) ” पर आपका सुझाव आप नीचे दिए कमेंट बॉक्स पर कर सकते है, आपका सुझाव हमारे लिए काफी मूल्यवान और कीमती है। एक बार फिर आपका धन्यवाद्।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

एलोन मस्क का जीवन परिचय के बारे में काफी प्रश्न किए जाते है इसमें से कुछ निचे दिए हुए है

एलोन मस्क की कुल संपत्ति कितनी है

2021 फोर्बेस इंडेक्स के अनुसार इस साल amazon के आविष्कारक जेफ्फ बेज़ोस को पीछे छोड़ एलोन मस्क इस साल धनि व्यक्ति में पहला स्थान ग्रहण किया है और इनकी कुल कमाई है $181 बिलियन है।

एलोन मस्क कितना टैक्स भरते है

वैसे तो अमेरिका में वेतन के अनुसार 37% भुक्कतान रना पड़ता है, तो मस्क को लगभग उनके कमाए धन अनुसार 851 मिलियन डॉलर्स का राशि जमाकरण करना पड़ा होगा ।

एलोन मस्क कैसे अरबपति बने

उनकी दोनों कम्पनियाँ स्पेस x और टेलसा के बदौलत वह बिल्लियनर बन गए और यह उनके संघर्ष और स्मार्ट वर्क का मूल कारण हम कह सकते है।

एलोन मस्क की आईक्यू लेवल कितनी है

एलोन मस्क का आईक्यू 155 है।

दुनिया के दस अमीर व्यक्ति कोण है

एलोन मस्क, जेफ्फ बेज़ोस , बर्नार्ड अर्नोल्ट, बिल गेट्स , मार्क ज़ुकेरबर्ग , ज़हाँग शंशन , वारेन बुफे, लररय पेज, सेर्गेरी ब्रिन, लररय एल्लिसन। यह है हमारे विश्व के बिल्लिओनाइरेस जिन्होंने काफी संघर्ष और हौंसले से यह मुकाम हासिल किया है और हमें इनसे काफी कुछ सीखना है।


Share Now

sona arumugam

मेरा नाम सोना अरुमुगम है , पेशे से इंजीनियर👩‍💻 दिल से लेखक हुँ।❤✍ मेरे ब्लॉग सिर्फ शब्द नहीं हैं वो मेरे विचार हैं📖💫 मैं सुरत शहर से ताल्लुक रखती हूं ।

Related Articles

Leave a Reply