Movies

Ek Villain Returns Movie Review in Hindi

Share Now

नमस्कार दोस्तो आपका स्वागत है हमारी वेबसाइट Hindi Top पर। साथियों हाल ही में डायरेक्टर मोहित सूरी के निर्देशन में बनी  फिल्म Ek Villain Returns सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म का डायलॉग ‘मेन हीरो, योर विलेन’, ‘योर विलेन, मैं हीरो’ ही सबसे ज्यादा दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। यह फिल्म Ek Villain का ही सीक्वल है। जो कि 2014 में रिलीज हुई थी। जिसके मेन लीड में रितेश देशमुख, सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्रद्धा कपूर थे। वहीं Ek villain Returns के मेन लीड में, जॉन अब्राहम,अर्जुन कपूर,तारा सुतारिया और दिशा पटानी दिखाई दे रहे हैं। आज हम दोस्तों Ek villain Returns Movie Review हिंदी में करने जा रहे हैं तो बने रहिए हमारे साथ इस आर्टिकल के अंत तक।

Ek Villain Returns की कहानी

फिल्म के ट्रेलर को जिस तरह से परदे पर दिखाया गया है। उससे Ek villain Returns की कहानी का अंदाजा लगाना बेहद ही मुश्किल है। यह फिल्म रोमांस, एक्शन से भरपूर है। इस फिल्म की शुरुआत घर में पार्टी सीन से होती है, जहां अचानक एक शख्स आ जाता है और सबको मारने लगता है।

आप फिल्म की शुरुआत से ही एक्शन देख पाएंगे। इसके बाद अर्जुन कपूर की फिल्म में एंट्री होती हैं, जहां अर्जुन कपूर एक अमीर परिवार से ताल्लुक रखते है, साथ ही बिगड़ैल भी है। उसका सिर्फ एक ही सिद्धांत है वह मरना जानता है लेकिन हारना नहीं। Ek villain Returns फिल्म में अरवी खन्ना उर्फ तारा सुतारिया आती हैं जो मशहूर होने के लिए कुछ भी कर सकती हैं। इस दौरान फिल्म में अर्जुन और तारा के बीच के रोमांस को दिखाया गया है।

Ek villain Returns की कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब जॉन अब्राहम दिशा पटानी से मिलते हैं। इसके बाद शुरू होता है फिल्म में हत्याओं का सिलसिला। कहानी का मुख्य पात्र, जो कि एक खलनायक भी है। वह उन लोगों का मसीहा बन जाता है जो एकतरफा प्यार से धोखा खा जाते हैं। हालांकि, यह खलनायक नकाब के पीछे छिपा होता है।

मोहित सूरी ने इस फिल्म में जिद की ताकत दिखाने की कोशिश की है, जो काफी सफल भी रही है। अर्जुन कपूर और जॉन अब्राहम के अलग होने के बाद भी फिल्म में सस्पेंस बरकरार होता है। इस बीच पुलिस एक खलनायक की तलाश कर रही है। इस फिल्म में दिशा पटानी विलेन या तारा सुतारिया नहीं है। तो जाहिर सी बात है कि यह विलेन जॉन अब्राहम और अर्जुन कपूर में से एक है।

इस बात को लेकर सिर्फ फिल्म में सस्पेंस बनाया गया है। कौन है ये विलेन और क्यों करता है मर्डर, इसके लिए आपको इस फिल्म को देखनी होगी। दिलचस्प बात यह है कि फिल्म के एक हिस्से में पहले विलेन यानी रितेश देशमुख की भी वापसी दिखाते‌ है।

Ek Villain Returns Movie Information 2022

Movie NameEk Villain Returns
GenreAction,Thriller
Release Date29 July 2022
StarringJohn Abraham,Arjun Kapoor,Disha Patani,Tara Sutaria
Directed byMohit Suri
Produced byShobha Kapoor ,Ekta Kapoor, Bhushan Kumar,Krishan Kumar
CountryIndia
LanguageHindi
CinematographyVikas Sivaraman
Edited ByDevendra Murdeshwar
Music ByJayesh Gandhi, Jeet Gannguli,Vishal Mishra, Mithun Sharma,Ankit Tiwari
Distributed by   AA Films
Production CompaniesT-Series, Balaji Motion Pictures

Ek Villain Returns Movie Cast and Characters:

  • John Abraham
  • Arjun Kapoor
  • J. D. Chakravarthy as Inspector
  • Disha Patani
  • Tara Sutaria

Ek Villain Returns Movie Review in Hindi

Ek Villain Returns Movie Review हम ने निचे दिए उनको आप देख सकते हो

Ek Villain Returns मे अभिनेताओं का अभिनय कैसा था

अभिनय की बात करें तो अर्जुन कपूर का काम ठीक-ठाक ही कह सकते है। दिशा पटानी ने उनके किरदार में अच्छा काम किया है। तारा सुतारिया अपनी खूबसूरती और टोन्ड फिगर से जलवा बिखेरती हैं तो वहीं जॉन अब्राहम अपना ’46 का चेस्ट’ फ्लॉन्ट करते हैं। यह पूरी फिल्म ड्रामा और मेलोड्रामा के बीच झूलती है, जो इसकी सबसे बड़ी कमजोरी है। उनके गाने भी कुछ खास नहीं हैं। अगर हम डायलॉग की बात करें, तो ठीक है। क्योंकि फिल्म में सिर्फ ‘मेन हीरो, योर विलेन’, ‘योर विलेन, मैं हीरो’ ही हो रहे हैं। कुल मिलाकर मोहित सूरी की Ek Villain Returns काफी ज्यादा बोरिंग है।

एक्शन और सस्पेंस से दर्शक का मनोरंजन किया

Ek villain Returns फिल्म में दमदार एक्शन दिखाया गया है। जॉन अब्राहम अपने एक्शन के लिए ही जाने जाते हैं। वहीं अर्जुन कपूर ने भी इस सीक्वेंस को फिल्माने में कोई कसर नहीं छोड़ी। मोहित सूरी सस्पेंस बनाए रखने में कामयाब रहे हैं।

निर्देशक का ढीलापन

‘Ek villain’ काफी सफल फिल्म रही थी। उनके गाने भी अच्छे लगते थे। फिल्म में रितेश देशमुख विलेन की भूमिका में थे। जब आप ‘Ek Villain Returns‘ देखते हैं तो रितेश को बहुत याद किया जाता है। इस फिल्म में आधे घंटे के बाद भी दर्शक के मन कई सवाल होते हैं। कैसे मिले थे गौतम और आरवी? उन्हें प्यार कैसे हुआ? वे अलग हो गये? कहानी में कुछ भी स्पष्ट नहीं है। दूसरी ओर, भैरव, जो टैक्सी चला रहा है और वह रसिका के प्यार में पागल है। मोहित सूरी ने एक साधारण सी कहानी को इतना उलझा दिया है कि आखिर तक आप समझ ही नहीं पाते कि आखिर इस फिल्म में असली विलेन कौन है।

Ek villain Returns की खामियां

Ek Villain Returns फिल्म में कई खामियां हैं जो दर्शकों को बोर करती हैं। उम्मीदों के विपरीत इस फिल्म के डायलॉग काफी बोरिंग हैं,जो कि सामान्य बोलचाल की तरह लगते हैं। इसके अलावा फिल्म में ट्विस्ट भी हो तो दर्शक इसे दूर से ही देख सकते हैं। साथ ही, सबसे बड़ी कमी फिल्मी भूमिकाएं हैं। जहां एक लड़की को अपने दिल में उतरने के लिए दूसरी लड़की का इस्तेमाल करते हुए दिखाया गया है। वह मुझे काफी नारीवादी विरोधी के रूप में प्रहार करती है। जॉन अब्राहम और अर्जुन कपूर यह देखने के लिए एक-दूसरे के साथ प्रतिस्पर्धा करने में व्यस्त हैं कि फिल्म में सबसे खराब लाइनें कौन देगा। इस फिल्म के गाने भी कोई ज्यादा खास नहीं हैं।

Ek villain Returns फिल्म क्यों देखें

Ek villain Returns फिल्म का सबसे कमजोर पहलू इसका संगीत है। पिछली फिल्म ‘Ek villain ‘ के गाने ‘तेरी गलियां’ के रिवाइज्ड वर्जन को छोड़कर फिल्म खत्म होने के बाद कोई और गाना याद नहीं है। हर बार टी-सीरीज जैसी म्यूजिक कंपनी से हिंदी सिनेमा में एक नया म्यूजिक चैप्टर लिखने की उम्मीद की जाती है, लेकिन हर बार कुछ पुराने पन्ने पलटते रहते हैं। बैकग्राउंड म्यूजिक बहुत लाउड है और सिनेमैटोग्राफी और एडिटिंग तारीफ के लिए कुछ खास नहीं है। हिंसा और देहदर्शन से खुश दर्शकों के अलावा बाकी आम जनता के लिए फिल्म में कुछ खास नहीं है। टाइमपास करने के लिए भी आपको फिल्म देखनी होगी, अपने रिस्क पर देखनी होगी।

निष्कर्ष

आजकल में हमने आपको Ek villain Returns Movie Review के बारे में संपूर्ण जानकारी दी है, साथ ही हमने अभिनेता ,डायरेक्टर, स्क्रिप्ट राइटर, डायलॉग और हमें यह मूवी देखनी चाहिए या नहीं देखनी चाहिए आदि के बारे में भी संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई है। उम्मीद है कि आपको Ek villain Returns Movie Review टॉपिक पसंद आया होगा पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ Ek villain Returns Movie Review शेयर करना न भूलें।

Ek villain Returns Movie Review से सम्बंधित प्रश्न उत्तर

Ek villain Returns Movie Review in Hindi से सम्बंधित प्रश्न के उत्तर निचे दिए हुए है

Ek Villain Returns कब रिलीज हुई थी

29 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

Ek Villain Returns के डायरेक्टर कौन थे

Ek villain Returns के डायरेक्टर मोहित सूरी थे।

Ek Villain Returns के स्टार कास्ट कौन कौन थे

Ek villain Returns के स्टार कास्ट में जॉन अब्राहम,अर्जुन कपूर,तारा सुतारिया और दिशा पटानी दिखाई देंगे।

Ek villain Returns किस फिल्म का सीक्वल है

2014 के फिल्म Ek villain है।

Ek Villain Returns का सबसे प्रसिद्ध डायलॉग कौन सा है

Ek villain Returns का सबसे प्रसिद्ध डायलॉग ‘मेन हीरो, योर विलेन’, ‘योर विलेन, मैं हीरो’है


Share Now

Yogesh Sharma

नमस्कार दोस्तों, में योगेश शर्मा, Hindi Top का Digital Marketing Author & Co-Founder हु. अगर में अपनी बात करता हु तो मेरे Digital Marketing में 2 साल का experience है. मेरे को Digital Marketing की New Update दखने में और दुसरो को सिखाने में बड़ा मजा आता है. आप Hindi Top के साथ बने रहो आप रोज नई-नई चीजो को सिख्नते रहोगे!

Related Articles

Leave a Reply