डिजिटल मार्केटिंग क्या है ? | Digital Marketing Kya hai.

कहते हैं समय बदलते देर नहीं लगती और ध्यान दें तो यह सत्य भी साबित हो रही हैं जैसे कि पहले हम सामान लेने के लिए बाजार जाया करते थे, लेकिन अब हमारे हाथ में ही बाजार हैं। जब से हमारे जीवन आधुनिकरण हुआ तब से हमारे जीवन में बहुत से बदलाव आए हैं। फिर चाहे वो फोन हो, कंप्यूटर हो या फिर लैपटॉप इसने हमारे कार्यों को प्रगति तो दी ही हैं साथ ही लोगों डिजिटलीकरण के प्रति उत्साह भी जगाया है, क्यों की अगर हमें देश के कोनो से कोई भी वस्तु जैसे कपड़े, खाने की चीजे चाहिएं होती हैं तो सब ऑनलाइन मिल जाती हैं। एक कारण यह भी है कि हमें जब किसी चीज की जानकारी चाहिए होती है तो हम सबसे पहले ऑनलाइन ही सर्च करते हैं, इसलिए आज की डेट में लोग अपने व्यापार को देश विदेश तक पहुंचाने और आप तक पहुंचने के लिए लोग डिजिटल मार्केटिंग का सहारा लेते हैं।तो फिर आज के आर्टिकल में हम अपको बताते हैं कि Digital Marketing kya Hai. ( डिजिटल मार्केटिंग क्या है? )
डिजिटल मार्केट आखिर क्या होता है?
जब हमसे बहुत से लोग अपने व्यापार को एक नया आयाम देना चाहते हैं और आप तक आसानी से अपने प्रोडक्ट पहुंचाना चाहते हैं तो वो अपने व्यापार यानी बिज़नस, प्रोडक्ट और सेवाएं डिजिटल यानी ऑनलाइन चैनलों के माध्यम से मार्केटिंग करते हैं तो उसे डिजिटल मार्केटिंग कहते हैं। यह वेबसाइट, सोशल मीडिया, मोबाइल ऐप, जैसे प्लेटफार्म के माध्यम से संभव हो पाता है।
आज देश के लगभग लोग अपने व्यापार को बढ़ावा देने के उद्देश से डिजिटल मार्केटिंग का सहारा ले रहे हैं और फिर हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी डिजिटाइजेशन पर जोर पर जोर दिया ताकि देश के हर परिवार से एक सदस्य को डिजिटलाइजेशन की जानकारी हो।
Digital Marketing के प्रकार
Digital Marketing को हम कई तरीको से कर सकते है. में आप को उस सभी के नाम बताने वाला हु. जिस के जरिए आप Digital Marketing करते हो.
1. सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (Search Engine Optimization)
डिजिटल मार्केटिंग और इंटरनेट की जो दुनिया है वो इसी तीन शब्द SEO यानी सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन पर निर्भर हैं। हर कंपनी अपने प्रोडक्ट को सबसे पहले ऑनलाइन प्रदर्शित करने के लिए SEO का सहारा लेती हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग उसके पेज को देखें। सरल शब्दों में अगर कोई व्यक्ति अपने व्यापार को लोगों तक पहुंचाना चाहता तो अपने प्रोफाइल यानी जो भी उनसे पेज बनाया तो उसमे कुछ ऐसे शब्द डालेगा जिससे आप जब कुछ ऑनलाइन सर्च करें तो अपको सबसे पहले दिखे।
2. ईमेल मार्केटिंग (Email Marketing)
ईमेल का नाम तो हमसे बहुत से लोगों ने सुना हैं लेकिन कुछ लोगों को लगता होगा कि क्या ईमेल से भी मार्केटिंग की जा सकती है जी हां करी जा सकती है। ईमेल से मार्केटिंग करने के लिए आपको लोगों के ईमेल आईडी और नाम चाहिए होता है अब वो ऐसे संभव है की अगर आप ब्लॉग या वेबसाइट चलते हैं तो तो आपको अपने वेबसाइट पर न्यूजलेटर विजिट लगाना होगा या फिर जो भी वेबसाइट pr विजिट करते है तो कॉमेंट करने की सुविधा देनी होगी जिससे आपके पास ईमेल आईडी की लिस्ट तैयार हो जाएंगी अब आप इन ईमेल पे अच्छी सी और आकर्षक मेल लिख के ईमेल करिए।
इससे आपके विजिटर तो बढ़ेंगे ही साथ ही आपके व्यापर को काफी लोग जानेंगे इसके अलावा आप अपने ऑफर्स भी लोगों तक पहुंचा सकते हैं।
3. यूट्यूब चेनल (YouTube Channel)
यू ट्यूब तो सभी लोग जानते हैं। ये एक ऐसा प्लेटफार्म है जो डिजिटल मार्केटिंग में अहम योगदान देता है। अक्सर लोग तस्वीर को देख कर संतोष नहीं होते हैं, ऐसे में आप यू ट्यूब पर अपना चैनल बना के लोगों को जानकारी दे सकते हैं, या फिर अगर आपका बजट अच्छा तो किसी अच्छे यू ट्यूबर से कॉन्टेक्ट कर अपना प्रोडक्ट भेज कर, उसके द्वारा भी आम लोगों तक अपनी पहुंच बना सकते हैं। वो आपके प्रॉडक्ट लिंक को अपने चैनल पर डालेंगे और इच्छित लोग आपके वेबसाइट तक पहुंच जाएंगे।
4. अफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing)
अफिलिएट मार्केटिंग डिजिटल मार्केटिंग का ही एक प्रकार है। जिसके अंतर्गत कोई व्यापारी अपने व्यापार को बढ़ावा देने के लिए किसी ब्लॉगर या वेबसाइट से संपर्क कर के अपने प्रॉडक्ट या बिजनेस का लिंक देता है। अब वो ब्लॉगर या वेबसाइट अपने आर्टिकल में लिंक को इस प्रकार से लगाएगी की पढ़ने वाला व्यक्ति उस लिंक को क्लिक करें और कंपनी के पेज पे पहुंचे। जब वह व्यक्ति उस बिजनेस वाली साइट पे साइन अप करता या कुछ खरीदता है तो उस ब्लॉगर और वेबसाइट को पैसे मिलते हैं। इससे आप आसानी से लोगों से जुड़ते हैं और आपके पेज पर काफी लोग आते भी हैं।
5. पे पर क्लिक (Pay Per Click )
ये एक ऐसा माध्यम है, जिसके द्वारा आप काम बजट में भी अपने कम्पनी का प्रचार कर सकते हैं ताकि आपके पेज पर लोग आए। पे पर क्लिक को ऐसे समझते हैं जैसे हम जब भी गूगल पर क्लिक करते हैं तो अक्सर हमें वो चीजे तो मिलती ही हैं साथ साइड में कुछ ऐड (adds) देखने को मिलते हैं तो जब भी हम उस लिंक को क्लिक कर के उस कम्पनी की साइट पे जाएंगे तो उस कंपनी को भुगतान करना पड़ेगा। पर याद रहे अगर कोई व्यक्ति उस लिंक को क्लिक नहीं करता है तो आपकी कंपनी की तरफ से कोई भुगतान नहीं किया जायेगा।
6. एप्स मार्केटिंग (Apps Marketing)
आज कल सभी के हाथ में स्मार्ट फोन है, और स्मार्ट फोन तो 80% ऐप्स ( Apps ) से ही चलता है। इसलिए बड़ी बड़ी कंपनियां अपनी पहुंच आसन बनाने के लिए ऐप्स बना के आम जन तक पहुंच रही हैं।इंटरनेट पर ऐप्स बनाकर लोगों तक पहुंचाने और उस पर अपने उत्पाद का प्रचार करने को ऐप्स मार्केटिंग कहते हैं । यह डिजिटल मार्केटिंग का बहुत ही उत्तम रस्ता है।
निष्कर्ष [Digital Marketing Kya hai ?]
आप को अब पता लग गया होगा कि डिजिटल मार्केटिंग क्या है? अगर आप को Digital Marketing के बारे में जानना है. तो आप हमारे और Articles को Read कर सकते हो. आप को यह जानकारी कैसी लगी हम को comment कर के जरुर बताना और हमारे इस Articles को शेयर करना न भूले.