BiographyIndian Epics Biography

धिरेंद्र शास्त्री का जीवन परिचय | Dhirendra Shastri Biography in Hindi

Share Now

हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सब हम उम्मीद करते हैं कि आप अच्छे होंगे दोस्तों आज के इस लेख में हम बात करने जा रहे हैं बागेश्वर महाराज धीरेंद्र शास्त्री का जीवन परिचय (Dhirendra Shastri Biography in hindi)

बागेश्वर महाराज धीरेंन्द्र शास्त्री कौन है?

आजकल सोशल मीडिया पर चारों तरफ धीरेंद्र शास्त्री बागेश्वर महाराज का नाम चारों तरफ चर्चे में छाया हुआ है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिरकार विरेंद्र शास्त्री का नाम इतना क्यों छाया हुआ है तो जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं ज्यादातर लोग देवेंद्र शास्त्री को हनुमान जी का अवतार भी मानते हैं।

धीरेंद्र कृष्ण अपने चमत्कारों के लिए देश भर में जाने जाते हैं। माना जाता है कि जो भी बागेश्वर धाम में अपना आवेदन करता है, बाबा उसकी सारी समस्याओं को एक कागज पर लिखकर उसका समाधान बताते हैं। कई लोग इसे अपना चमत्कार मानते हैं ।तो कई लोग इसे सिर्फ अंधविश्वास मानते हैं। लेकिन बहुत से ऐसे लोग हैं जो बागेश्वर धाम धिरेंद्र शास्त्री के काफी आस्था और विश्वास रखते हैं क्योंकि बहुत से लोगों की इच्छा भी वहां जाकर पूर्ण हुआ है।

धीरेंद्र शास्त्री का जीवन परिचय

पूरा नामधीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
मशहूरबागेश्वर धाम से
प्रशिद्ध नामबालाजी महाराज, बागेश्वर महाराज, धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री
जन्म4 जुलाई 1996
जन्म स्थानगढ़ा गाँव ,छतरपुर जिला (मध्य प्रदेश)
आयु27 साल
धर्महिन्दू
पिता का नामरामकृपाल गर्ग
माता का नामसरोज गर्ग
दादाजी का नामभगवान दास गर्ग
भाईशालिग्राम गर्ग
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
शैक्षिक योग्यताकला वर्ग से ग्रैजुएशन (B.A)
पेशा /व्यवसायकथावाचक,सनातन धर्म प्रचारक, दिव्य दरबार, यूट्यूब चैनल
धीरेन्द्र शास्त्री जी के गुरुजगद्गुरु रामभद्राचार्य
इनकम3 से 4 लाख प्रतिमाह
नेट वर्थ19.5 करोड़

बागेश्वर धाम धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का जन्म और परिवार

दोस्तों बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री का जन्म 4 जुलाई 1996 को मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गढ़गंज गांव में हुआ था। जानकारी के लिए आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के छतरपुर में ही भगवान हनुमान को समर्पित प्राचीन मंदिर बागेश्वर धाम स्थित है। गढ़ा गांव धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का पैतृक गांव है।

उनके दादा पंडित भगवान दास गर्ग ने चित्रकूट के निर्मोही अखाड़े से दीक्षा प्राप्त की थी। इसके बाद ही धीरेंद्र शास्त्री जी के दादाजी ने बागेश्वर धाम का जीर्णोद्धार करवाया जो वर्तमान में बहुत लोकप्रिय है। दादाजी पंडित भगवान दास गर्ग इसी स्थान पर दरबार लगाया करते थे।

धीरेंद्र शास्त्री के पिता रामकृपाल गर्ग कोई काम नहीं करते थे, वे नशे के आदी थे। उनकी माता सरोज गर्ग परिवार में गृहिणी हैं। शालिग्राम गर्ग धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई हैं, जो स्वयं बागेश्वर धाम के प्रति समर्पित हैं।  

धीरेंद्र शास्त्री का प्रारंभिक शिक्षा

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गढ़ा गांव के ही एक सरकारी स्कूल से पूरा किया उसके बाद  उन्होंने 12 साल के उम्र से ही बागेश्वर धाम में अपना प्रवचन देना शुरू कर दिया था।ऐसा माना जाता है कि हनुमान जी की कृपा बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री पर है जिसके कारण उन्होंने इतनी सिद्धियां प्राप्त किया है ।

बागेश्वर महाराज वीरेंद्र शास्त्री का आय

बहुत लोग सोचते होंगे कि धीरेंद्र शास्त्री का  मासिक आमदनी कितना होता है ।कुछ सूत्रों के अनुसार धीरेंद्र कृष शास्त्री की मासिक आमदनी 3  से 4 लाख  महीना होता है। उनकी नेटवर्थ 19.5 करोड़ रुपए है।  वीरेंद्र शास्त्री का अपना यूट्यूब चैनल भी है उनका अपना बेबसाइट भी  है जिस पर जाकर आप धिरेंद्र शास्त्री बागेश्वर बाबा के बारे में सभी प्रकार की जानकारी ले सकते हैं।

बागेश्वर महाराज धीरेंद्र शास्त्री को मिल चुका है ये सभी पुरस्कार

  • संत शिरोमणि
  • लंदन की विश्व पुस्तक
  • यूरोप की विश्व पुस्तक

धीरेंद्र शास्त्री पर लगाए गए आरोप 

जैसा कि हम सभी जानते हैं अगर कोई लोग ज्यादा अच्छा करने लगता है या आगे बढ़ने लगता है तो लोग उसे बुरा भी करते हैं और उन पर कई तरह के आरोप भी लगाते हैं इसी तरह धीरेंद्र शास्त्री पर भी काफी आरोप लगाए जा रहे हैं। इन दिनों बागेश्वर धाम या बालाजी सरकार श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर नागपुर में अंधविश्वास फैलाने का आरोप कुछ दिनों से लगाया जा रहा है। संत अविमुक्तेश्वरानंद ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर निशाना साधा है। उन्होंने बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री पर अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाया है।

धीरेंद्र शास्त्री का पूरा नाम क्या है?

 धीरेंद्र शास्त्री का पूरा नाम धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री है।

धीरेंद्र शास्त्री का जन्म कब और कहां हुआ था?

धीरेंद्र शास्त्री का जन्म 4 जुलाई 1996 को मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गढ़गंज गांव में हुआ था

धीरेंद्र शास्त्री के माता पिता का क्या नाम है?

धीरेंद्र शास्त्री के पिता का नाम रामकृपाल गर्ग और माता का नाम  सरोज गर्ग है।

निष्कर्ष

दोस्तों इस लेख में हमने आपको बागेश्वर महाराज धीरेंद्र शास्त्री के जीवन परिचय (Dhirendra Shastri Biography in hindi) के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दिया है हम उम्मीद करते हैं कि अगर आपने इस लेख को शुरू से अंत तक पढ़ा होगा तो आपको धीरेंद्र शास्त्री के जीवन परिचय (Dhirendra Shastri Biography in hindi) के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त हो गई होगी तो दोस्तों आप हमारे इस लेख को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करिएगा।


Share Now

Arti Jha

मेरा नाम आरती झा है । मै बिहार मुजफ्फरपुर की रहने वाली हूं।मैं पेशे से से एक हिंदी लेखक हुँ ।

Related Articles

Leave a Reply